आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ – aakaash paataal ek karana muhaavare ka arth बहुत ‌‌‌अधिक परिश्रम करना ।

दोस्तो आज के समय मे अगर कोई अपने आप को दुनिया से अलग बताना चहता है खुद की एक पहचान बनाना चहता है । जिसके लिए उनको कठोर परिश्रम करना पडता है और उस समय उसे अपने सपनो के अलावा ‌‌‌और कोई भी दिखता ‌‌‌नही है। वह शर्दी गर्मी दिन व रात हर समय अपने आप को निखारने मे लगा रहता है । ‌‌‌ऐसा करने वालो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || aakash patal ek karna use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌जब तक पुलिस आकाश पाताल एक नही करती तब तक जुर्म कम नही होगे ।

राम ने आकाश पाताल एक किया था तब जाकर वह आज वह दुनिया मे छा गया ।

मुकेश अंबानी को देश के अमीरो मे नाम लाने के लिए आकाश पाताल एक करना पडा था ।

आर्मी मे जाने के लिए राहुल ने आकाश पाताल एक कर दिया तब जाकर वह आर्मी मे भर्ती हो सका ।

‌‌‌रमेश

ने नोकरी लगने के लिए आकाश पाताल एक कर दिया तब जाकर उसे नोकरी मिली ।

आकाश पाताल एक करना मुहावरे पर कहानी ||  aakash patal ek karna story on idiom in Hindi

एक बार की बात है रणवीर नाम का एक लडका अपने गाव मे रहता था । उसके घर मे उके माता पिता के अलावा और कोई भी नही रहता था । रणवीर बहुत ही गरीब था उसके पास खाने को भी समय पर ‌‌‌मिलता था । रणवीर के पिता ने जैसे ‌‌‌तेसे कर कर रणवीर को दशवी पास कराया था ।

उसके पिता दिन ‌‌‌व रात दोनो समय काम ‌‌‌करते थे । रणवीर का पिता ‌‌‌केवल 5 घण्टे ही आराम ‌‌‌करते थे बाकी समय कुछ न कुछ काम ‌‌‌करते ही रहते थे । उसके घर मे तो कोई काम होता नही था इस कारण वह अपने गाव मे ही काम करता था । इस तरह से रणवीर के पिता ने उसे पढाया था।

जब रणवीर ने दशवी कक्षा पास कर ली तो उसके पिता ने कहा की बेटा अब ‌‌‌मै तुम्हे आग और नही पढा सकता हूं क्योकी अब मुझे काम भी कम मिलने लगा है और तुम्हे और पढाने के लिए शहर भेजना होगा । यह सुनकर रणवीर बोला की कोई बात नही पिताजी आमने मुझे इतना पढाया है यह तो बहुत अच्छी बात है ।

अगले दिन रणवीर ‌‌‌का पिता काम करने के लिए जा रहा था तब रणवीर ने कहा की पिताजी मै ‌‌‌भी आपके साथ काम करने के लिए चला जाता हूं । तब उसके पिता ने उसे भी अपने साथ काम करने के लिए ले गया । उस दिन उसका पिता काम करने के लिए जिस घर मे गया था उस घर मे सभी लोग पढे लिखे थे ।

‌‌‌उस घर के एक आदमी ने रणीवर से कहा की बेटा तुम दशवी पास कर चुके हो और आगे नही पढना चहाते तो नोकरी की तैयारी क्यो नही ‌‌‌कर लेते हो । यह सुनकर रणवीर ने कहा की किस नोकरी की तैयारी करु । तब उस आदमी ने उसे कहा की पुलिस की कर लो इसमे तुम्हारा नाम भी होगा । जब उस आदमी ने पुलिस के बारे मे रणीवर को बताया तो उसे लगा की उसे तैयारी कर लेनी चाहिए ।

तभी रणवीर काम से वापस अपने घर चला गया और अपनी मा से कहा मै पुलिस की तैयारी ‌‌‌करने के लिए शहर जाउगा । यह सुनकर उसकी मा ने कहा की बेटा शहर मे ‌‌‌तैयारी करने के लिए बहुत रुपय लगते है जो हमारे पास नही है । अपनी मा की बात सुनकर रणवीर ने अपनी मा से कहा की आप बस शहर जाने के लिए पैसे दे दो बाकी मै काम चला लूगा ।

उसकी मा ने उसे पैसे दे दिए पैसे लेकर वह शहर चला गया और वहा पर जाकर कुछ काम करने लगा । ‌‌‌काम करने से जो पैसे मिलते थे उन्हे वह बचाने लगा और दो तिन दिन के बाद वह पुलिस की ‌‌‌तैयारी के लिए किताबे ले आया । बादमे वह दिन मे काम ‌‌‌करता और रात मे पढाई करता था । इस तरह से वह काम करता रहा और साथ मे पढाई भी करता रहा ।

जब एक वर्ष के बादमे नौकरी का पेपर आया तो रणवीर उस पेपर ‌‌‌को देने के लिए चला गया और पेपर देकर सिधे ही अपने गाव चला गया । वह हर एक माह मे अपने माता पिता के पास जाता था। अगले दिन रणवीर वापस शहर आ गया और वहा पर आकर वह फिर से दिन मे काम करता और रात को दोड की तैयारी करता था ।

‌‌‌इतनी कठोर तरह से परिश्रम करने के कारण वह पुलिस वाला बन गया ‌‌‌। जब उसे पता चला की उसकी नोकरी का नम्बर इसी शहर मे आया है तो वह बहुत ही खुश हो गया । साथ ही जब रणवीर के माता पिता को पता चला की उसका बेटा नोकरी लग गया है तो उनको विश्वास नही हुआ ।

आकाश पाताल एक करना मुहावरे पर कहानी

‌‌‌नोकरी मिल जाने के कारण वह उसी शहर मे जुर्म का नास करने मे लगा और कुछ ही दिनो मे ‌‌‌उसने उस शहर से जुर्म का नामोनिसान मिटा दिया था । क्योकी उसे पता था की कोन लोग कहा पर क्या क्या करते है । जब तक वह जुर्म का नास नही किया था तब तक उसे निंद भी नही आई । इस तरह से रणवीर के पिता ने व बादमे रणवीर ने‌‌‌ आकाश पाताल एक ‌‌‌किया तब जाकर वह नोकरी लगा और ‌‌‌उसने जुर्म करने वालो को सजा ‌‌‌भी दिलाई । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

आकाश पाताल एक करना मुहावरे पर निबंध || aakash patal ek karna essay on idioms in Hindi

‌‌‌साथियो आप लोगा को यह तो पता ही होगा की आज के समय मे नोकरी लगना कितना मुश्किल काम है । उसी तरह से अपने आप को देश मे रोशन करने के लिए तो और भी ज्यादा परिश्रम करना पडता है ।  चाहे कोई भी काम क्यो न हो आज के समय मे जब तक आकाश पाताल एक नही कर देते तब तक कामयाबी नही मिलती है ।

कामयाबी किसी ‌‌‌भी कार्य मे मिल सकती है पर ‌‌‌उसके लिए दिन व रात एक कर कर उस काम पर पुरा फोक्स करना पढता है । हमारे आस पास क्या हो रहा है उससे कोई भी लेना देना नही होना चाहिए । इस तरह से जब हम मेहंत करते है तो इसे आकाश पाताल एक करना कहते है।

आज की दुनिया मे हर कोई चहाता है की उसे पुरी दुनिया ‌‌‌जाने या फिर वह नोकरी लगे इस तरह के अनेक कार्यो मे वह सफल होना चहता है । जिन लोगो को यह मुसीकल लगता है वे इसे करना छोड देते है पर जिन लोगो को इसे पाना ही होता है वे बहुत कठिन परिश्रम करते है । इसे ही आकाश पाताल एक करना कहते है । इस तरह ‌‌‌से ‌‌‌आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का तात्पर्य क्या होगा || What is the meaning of aakash patal ek karna in Hindi

दोस्तो अगर मैं कहू की आपको आकाश पाताल एक करना है तो क्या आप ऐसा कर सकते हो तो आपका उत्तर होगा नही क्योकी ऐसा करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी यानि काफी अधिक परिश्रम करना होगा और फिर भी यह हो जाएगा कहा नही जा सकता है।

तो इस तरह से आकाश ‌‌‌पाताल एक करना मुहावरे का तात्पर्य उस स्थिति से होता है जब मानव को काफी अधिक परिश्रम करना पड़ जाता है । यानि जब बहुत अधिक परिश्रम करना होता है तो इसे आकाश पाताल एक करना कहा जाता है और यह बात आपके समझ में आ चुकी है ।

‌‌‌दोस्तो आपको भी पता है की आज के समय में कोई भी ऐसा नही है जो की काफी अधिक परिश्रम करना चाहता है बल्की सभी आसानी से सब कुछ पाना चाहते है । मगर ऐसा होना आसान ही नही बल्की नाममुकिन होता है । आपको भी पता है की आज जीवन में सफल होने के लिए बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता है । अत जो बहुत अधिक ‌‌‌परिश्रम कर रहा है उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।