मन में ठान आना मुहावरे का अर्थ, man mein than aana muhavare ka arth

मन में ठान आना मुहावरे का अर्थ man mein than aana muhavare ka arth –  पक्का इरादा होना या दृढ़ निश्चय कर होना ।

दोस्तो कुछ ऐसे लोग होते है जो एक बार कुछ सोच लेते है तो उसे हासिल कर कर ही मानते है । जैसे की कोई व्यक्ति यह सोच लेता है की मुझे अफसर बनकर ही रहना है । तो वह कड़ी मेहनत करेगा और जब तक वह अफसर नही बन जाता है तब तक इसी ‌‌‌तरह से अध्ययन में लगा रहता है । और यह तो आपको भी मालूम है की कुछ हासिल करने के लिए उसके पीछे लगा रहना बहुत ही जरूरी होता है । तो दोस्तो जब वह व्यक्ति दिन रात कर कर अफसर बनने में अपना जीवन लगाता रहता है तो इसे कहा जाएगा की वह अफसर बन कर रहेगा क्योकी उसने मन में ठान लिया है ।

मन में ठान आना मुहावरे का अर्थ, man mein than aana muhavare ka arth

‌‌‌यानि उसने पक्का इरादा कर लिया है या फिर दृढ़ निश्चय कर लिया है की वह अफसर बन कर ही रहेगा । तो इस तरह से दृढ़ निश्चय करना या पक्का इरादा करना ही मन में ठान आना या लेना कहा जाता है ।

मन में ठान आना मुहावरे के अन्य रूप

दोस्तो आपको पता होना चाहिए की बहुत से मुंहावरे ऐसे होते है जो की समय ‌‌‌के साथ बदल जाते है । हालाकी इसकी वजह केवल मानव होता है । क्योकी वह मुहावरे का सही तरह से उपयोग नही करता है । और गलत उपयोग करने के कारण से एक अलग दिखाई देने वाला मुहावरा बन जाता है ।

इसी तरह से मन में ठान आना मुहावरा है । असल में यह ऐसा मुहावरा नही होता है बल्की इसका सही रुप कुछ इस तरह से होगा

‌‌‌‌‌‌मुहावरे का सही रूप मन में ठान लेना

तो दोस्तो अब इस मुहावरे को कुछ इस तरह से लिखा जाने लगा है मन में ठान आना / लेना । और यह एक नया मुहावरा बन चुका है । तो आपको समझना चाहिए की मुहावरा असल में है क्या ।

‌‌‌मन में ठान आना / लेना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

  • कंचन इस बार ग्राम विकाश अधिकारी बन कर ही रहेगी क्योकी उसने मन में ठान आना / लेना है ।
  • मैंने यह मन में ठान आना / लिया है की मैं जीवन में एक अच्छा बिजनेश करुगा और खुब सारा धन कमाउगा ।
  • महेश बाबू नोकरी लगने के लिए मन में ठान आना / लेना पड़ता है तब जाकर नोकरी ‌‌‌हाथ लगती है ।
  • महेशराव इस बार जॉब लगकर ही मानेगा उसने मन में ठान आना / लिया है और दिन रात अध्ययन कर रहा है ।
  • जीवन में सफल होने के लिए मन में ठान आना / लेना ही काफी नही है बल्की उस पर कार्य भी करना होता है ।
  • मैने मन में ठान आना / लिया है की इस बार दसवी कक्षा में मैं प्रथम नम्बर पर आउगा ।

‌‌‌मन में ठान आना या लेना मुहावरे पर कहानी

दोस्तो जीवन में सफल होने के लिए मन में ठान लेना बहुत ही जरूरी होता है और इस बारे में आपको अच्छी तरह से पता होगा । क्योकी अगर आप अध्ययन कर रहे हो मन में ठान आना या लेने पर ही आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो । और आज की कहानी भी हमारी कुछ इसी तरह की है ‌‌‌जिसमें मन में ठान लेने पर जीवन में सफलता मिल जाती है ।

दरसल सावरलाल नामक एक लड़का था जो की बहुत ही अच्छी तरह से अध्ययन करता था । जब वह अपने विद्यालय में था तो उसने अपने आप को समझने में भूल कर रखी थी । वह सोचता था की मैं तो काफी कमजोर हूं । और इस कारण से वह अपने अध्ययन को इसी तरह से करता ‌‌‌रहता था ।

class 4 हिंदी मुहावरे का अर्थ और उनका वाक्य में प्रयोग

Class 3 ‌‌‌हिंदी मुहावरे और वाक्य में प्रयोग

अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth

हाथ धोकर पीछे पड़ना का अर्थ ‌‌‌और वाक्य और एक प्रसिद्ध कहानी

‌‌‌class 2 के हिंदी मुहावरे लिस्ट

कहने  का मतलब है की वह अपने अध्ययन के बारे में ज्यादा कुछ नही सोचता था । बल्की हमेशा 5 या 7 घंटे जितने भी पढने होते थे उनका अध्ययन कर लेता था और फिर मोज करता था ।

इस तरह से उसका जीवन बड़ी अच्छी तरह से चल रहा था और फिर हुआ वह दसवी कक्षा में जब तभी उसने इसी तरह से अध्ययन किया । ‌‌‌और उसे लगता की वह अपने बाकी साथियो से अध्ययन में काफी पीछे है । मगर जब उसका दसवी कक्षा का परिक्षा परिणाम आता है तो वह स्वयं भी चौक जाता है । और परिक्षा परिणाम एक बार नही बल्की बार बार देखने लग जाता है ।

क्योकी वह जहां अपने आप को बाकी के विद्यार्थीयो से काफी पीछे मानता था और उसने जीतना ‌‌‌सोचा नही था उतना अंक हासिल कर लिया था । दरसल उसके बाकी के साथियो के 85 नम्बर तक पहुंचे थे । मगर उसका 83 तक पहुंच चुका था और उसने उमीद कर रखी थी वह 70 प्रतिशत से अधिक नम्बर नही बना पाएगा ।

‌‌‌और आपकी जानकारी के लिए बता दे की वह दसवी कक्षा में तीसरे स्थान पर था । यानि तीसरा वह विद्यार्थी ‌‌‌था जिसके ज्यादा नम्बर नबे थे । इससे वह काफी खुश था । मगर कहते है ना जो अपने जीवन में जीस तरह से अध्ययन करता है वह उसी तरह से ‌‌‌काम करता रहता है ।

और इसी तरह से फिर उसने 12 वी कक्षा पास की फिर कॉलेज की और कहानी अब शुरु होती है । क्योकी वह दसवी कक्षा में जितना अच्छा अध्ययन कर रहा था उतना अच्छा ‌‌‌अब वह नही कर रहा था । मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे की वह अपने समय को भी बरबार्द नही करने वाला था । हालाकी उसने इस बारे में कभी नही बताया की वह क्या करता था ।

इसी तरह से चलते रहने के कारण से उसके घर के लोग भी उसे काफी कुछ सुनाने लगे थे । क्योकी आज के समय में अगर नोकरी नही है तो कुछ नही है और ‌‌‌यह आपको भी अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए ।

‌‌‌मन में ठान आना या लेना मुहावरे पर कहानी

और सावरलाल को भी घर के सभी सदस्य नोकरी करने के लिए कहते थे ।वे कहते थे की तैयारी कर ले वरना इसी तरह से रह जाएगा । मगर वह नही माना । मगर एक दिन पता नही उसके साथ क्या हुआ वह अगले ही दिन अध्ययन करने लगा । दिन रात अध्ययन करने में समय देने लगा ‌‌‌था ।

अगर घर में कोई काम होता था तो उसे भी नही करता था । और इसी तरह से अध्ययन करता जा रहा था । और तभी उसके कई तरह के एग्जाम आने लगे और वह देकर आता रहा । मगर किसी में उसका नम्बर नही आया । मगर वह भी हार नही मानता है । बल्की सावरलाल पहले की ही तरह अध्ययन करता रहता है ।

क्योकी समाज मे एक सोच है की अगर लड़का नोकरी नही लग रहा है तो जल्दी से उसका विवाह कर देना चाहिए । और इसी सोच के कारण से सावरलाल का विवाह कर दिया गया । मगर विवाह के एक महिने तक तो सावरलाल का समय अध्ययन में नही लगा था । बल्की एक महिने के बाद में फिर से वह इसी तरह से लगा रहा था ।

अब घर में वह इतना बड़ा हो चुका ‌‌‌था की उसे काम करने के लिए जाना चाहिए था । मगर वह नही जाता था । जिसके कारण से सभी परेशान थे । मगर जब भी कोई उससे पूछता की तुम कब का तैयारी कर रहे हो नोकरी नही लग रहेहो । तो वह एक ही बात कहता की मैंने मन में ठान आन या लिया है की मुझ जीवन में अफसर बनकर ही रहना है ।

और जब तक अफसर नही बन जाता हूं ‌‌‌तब तक इसी तरह से अध्ययन करता रहूंगा । अब आपको उसके जीवन मे 32 वर्षों के पास ले जाता हूं यानि सावरलाल अब 32 वर्षों का हो चुका था । और अब जाकर वह जॉब लग सका था । आपकी जानकारी के लिए बता दे की वह अब ग्राम विकास अधिकारी की नोकरी हासिल कर चुका है । और एक अच्छी पोस्ट पर काम कर रहा है ।

अब जो ‌‌‌भी उसे अपनी सफलता का कारण पूछता है तो वह एक ही बात कहता है की सफलता पाने के लिए पहले मन में ठान लेना या आना जरूरी होता है क्योकी जब तक आप मन में सफला पाने की ठान नही लेते हो आप सफलता नही पा सकते हो । और यह बात पूरी तरह से सत्य है ।

क्योकी सावरलाल ने मन में ठान रखा था और जब तक वह नोकरी नही लगा ‌‌‌तब तक उसने इसी तरह से अध्ययन करता रहा । तो इस तरह से दोस्तो मन में पक्का इरादा करना होता है की हमे जीवन में सफलता पानी है । आपको जो काम अच्छा लगता है उस काम में सफलता पाने के लिए ठानना होता है और फिर उस पर काम करते रहना चाहिए । चाहे कितना भी समय क्यो न लग जाए । एक समय ऐसा आता है जब आप ‌‌‌जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त कर लेते हो । तो आप यह समझ सकते हो की मन में ठान लेना या आना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

मन में ठान लेना या आना मुहावरे पर निबंध

दोस्तो आज के समय में विद्यार्थी जीवन का कोई गोल नही होता है । यानि वह अपना कोई निश्चित लक्ष्य नही रखता है । जैसे की आपको नोकरी लगना ‌‌‌है तो यह एक लक्ष्य होता है । मगर कुछ ऐसे लोग होते है उनको पता नही की जीवन में क्या करना है । अगर मजदुरी भी करनी है तो यह भी एक लक्ष्य होता है । अगर किसी तरह का बिजनेश करना है तो यह भी एक लक्ष्य होता है । तो इस तरह से लक्ष्य होना जरूरी होता है ।

मन में ठान लेना या आना मुहावरे पर निबंध

और फिर आता है अपने लक्ष्य को हासिल करने के ‌‌‌लिए दृढ़ निश्चय करना या पक्का इरादा करना । और जब तक लक्ष्य हासिल नही हो जात है तब तक उस पर काम करते रहना चाहिए । और एक दिन वह लक्ष्य आपको प्राप्त जरूर होत है ।

आप अपने आस पास के सफल लोगो का उदहारण लेकर इस बात को समझ सकते हो । और आपको बता दे की आप जब दृढ़ निश्चय करते है या फिर पक्का ‌‌‌इरादा करते है तो इसे ही मन में ठान आना या लेना कहा जाता है ।

तो दोस्तो इस तरह से हमारा मुहावरा है । जो की हमने अच्छी तरह से आपको समझाने का प्रयास किया है । अगर लेख पसंद आया तो आप निचे कमेंट में बता सकते है ।

very very most important hindi muhavare

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।