दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ dang rah jana muhavare ka arth – आश्चर्यचकित होना।

दोस्तो ऐसे व्यक्ति जिससे किसी काम के करने की उमीद भी न हो और वह उस काम को कर देता है तो ऐसे लोगो के लिए कहा जाता है की उसके वह काम करने से सभी आश्चर्यचकित हो गए है । क्योकी ‌‌‌ऐसे  लोग पहले तो कुछ काम ‌‌‌करते नही है चाहे फिर उनसे कितनी बार भी कहा जाए ।

‌‌‌जब अचानक ‌‌‌ऐसे लोग काम करने लग जाते है तो जो लोग अचानक काम करते है उससे लोग आश्चर्यचकित होगे ही क्योकी लोग सोचने लग जाते है की इसे इस काम की ऐसी क्या जरुरत पड गई जो यह किसी के कहे बिना ही उस काम को करने के लिए फिर रहा है ।

दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दंग रह जाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌जब लोगो ने देखा की जादुगर ने डिब्बे मे आदमी को बंद किया था ‌‌‌और औरत बाहर निकली तो सभी लोग दंग रह गए ।
  • हमेशा ‌‌‌शांत रहने वाले आदमी ने अचानक मार पीट कर दी तो सभी दंग रह गए ।
  • जो लडका कुछ भी नही पढता था वहीं नोकरी लग गया तो गाव के सभी लोग दंग रह गए ।
  • ‌‌‌एक किसान ‌‌‌का बेटा अपने राज्य मे प्रथम आ गया तो सभी लोग दंग रह गए ।

दंग रह जाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी गाव मे महेश नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे उसकी मां के अलावा और कोई भी नही रहता था । महेश बहुत ही गरीब था  पर उसके पिता ने उसके बचपन मे बहुत ‌‌‌अच्छा खाना खिलाया था इस कारण वह जब बडा हुआ तो वह बलवान बन गया था ।

महेश को जब बाहर से देखते थे तो वह सामान्य ‌‌‌लोगो की तरह ही ‌‌‌दिखता था कहने का अर्थ यह है की वह बलवान होने के बावजूद भी उसके शरीर मे कोई फर्क नजर नही आता था । महेश बहुत ही शांत स्वभाव का लडका था । वह किसी से कुछ भी लेना देना नही रखता और जब भी गाव के लोगो ‌‌‌के बिच मे से जाता तब भी अपने काम से काम रखता था ।

लोग महेश को डरपोक समझते थे इस कारण कई लडके तो उसका मजाक ‌‌‌उडाते थे । महेश को उन लडको से भी कोई लेना देना नही था की वे मेरे बारे मे क्या सोचते है । जब वह उन लडको के पास से जाता तो वे लडके उसका मजाक उडाते रहते थे पर महेश ‌‌‌उनकी तरफ ध्यान ही नही देता था ।

इस कारण वे लडके महेश को बहुत बडा डरपोक समझते थे । गाव के पास ‌‌‌मे से एक नदी जाया करती थी । लोग उसमे से ही ‌‌‌पानी पिया करते थे और अपनी प्यास बुझाया करते थे । वहां के लोगो के पास और कोई भी साधन नही था जिससे वे पानी पी सके ।

अगर कभी उस नदी मे कुछ आ जाता तो वे लोग प्यासे ही रहते थे । और हुआ यही एक दिन उस नदी मे मगरमच्छ आ गया । गाव के लोगो को कुछ भी पता नही था की नदी मे मगरमच्छ आया है इस लिए गाव के ‌‌‌लोग पहले की तरह ही उस नदी से पानी लाते थे ।

एक दिन जब लोग उस नदी से पानी ला रहे थे तभी एक आदमी वहा पर कुछ देर बाद पानी लेने के लिए ‌‌‌गया था । उस समय कोई भी उस नदी के पास नही था । नदी मे अकेला होने के कारण मगरमच्छ ने उसे देखा और उसकी तरफ बढने लगा था ।

‌‌‌उसे नही पता था की उसकी तरफ मगरमच्छ आर रहा ‌‌‌वह तो अपनी मोज मस्ती मे पानी निकाल रहा था । तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी के अंदर जा गिरा । जब नदी मे गिर गया तो वह बाहर आने वही वाला था की मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया ।

अपनी जान बचाने के लिए उसने खुब चिलाया पर किसी को भी उसकी आवाज सुनाई नही दी थी । जब कोई ‌‌‌भी उसे बचाने के लिए नही आया तो कुछ ‌‌‌समय बाद मे उस मगरमच्छ ने उसे मार दिया । जब दुसरे दिन गाव के लोग वहां पर गए तो गाव के लोगो को नदी मे कुछ खुन व हड्डी नजर आई ।

जिससे उन्हे लगा की जरुर इस ‌‌‌नदी मे कोई मरा हुआ जानवर पड गया है । उस दिन किसी ने पानी नही निकाला । दुसरे दिन फिर जब गाव के लोग पानी लोने के लिए उस नदी की ‌‌‌ओर गए ‌‌‌तो उनमे से एक आदमी ने नदी मे कुछ देखा । जब गाव के लोगो को उसने बताया तो गाव के लोग कहने लगे की कुछ नही है तुम्हे ऐसे ही दिख गया होगा ।

उस आदमी ने एक बार भी नही ‌‌‌माना की उसे इसी तरह से कुछ दिख गया है । वह नदी की तरफ देखता रहा तभी मगरमच्छ आया तो उसने जोरे से बोला की मगरमच्छ मगरमच्छ । उसकी यह ‌‌‌आवाज सुनकर सभी लोग दंग रह गए और उनमे से एक आदमी डर कर उस नदी मे जा गिरा ।

जिससे लोग उसे बचाने ही वाले थे की उन्हे वह मगरमच्छ दिखा । मगरमच्छ को देखकर सभी लोग हेरान हो गए । लोगो ने उसे बचाने की कोशिश की तो मगरमच्छ जमीन पर आने लगा । जिससे लोगो ‌‌‌को अपने प्राण बचाकर वहां से भागना पडा ।

दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उस दिन ‌‌‌के बाद लोगो ने उस नदी से पानी लाना बंद कर दिया था । लोग कुछ दिनो तक तो पानी नही लाये जो भी घर मे था उसी से काम काडते रहे । जब घर का पानी खत्म हो गया तो सभी लोग सोचने लगे की उससे कैसे निपटा जाए । और उसी समय ‌‌‌महेश की मां बिमार हो गई ।

अब बिमार आदमी को पानी की जरुरत पडती ही और उसे भी पडी । तब महेश ने लोगो से कहा की आपके पास पानी है तो दे दो मै अपनी मा को पिलाउगा । तब गाव के लोगा ने कहा की किसी के पास भी पानी नही है सभी लोग इसी तरह से बेठे है ।

लोगो की बात सुनकर महेश निराश हो गया और अपनी मां को पानी ‌‌‌के लिए तडपते देखा तो उससे रहा नही गया और उसने सोचा की वह नदी से ही पानी लाएगा । तब वह अपने घर गया और कुछ हथियार बनाए और अपने साथ लेकर नदी की और जाने लगा ।

उसे नदी की और जाते देखकर लोगो ने उसे बहुत रोका पर वही नही माना । तब लोग भी उसके पिछे पिछे नदी की और चले गए । जब नदी नजदीक आ गई तो लोग ‌‌‌कुछ दुरी पर डट गए । महेश अकेला ही उस नदी के किनारे पर गया और पानी निकालने लगा तभी मगरमच्छ आ गया और उस पर हमला करने वाला था ।

उसे आभास हो गया तो वह भागने लगा । भागते समय वह किसी पत्थर से टकराकर वही पड गया । महेश के पड जाने पर मगरमच्छ नदी से बाहर आ गया और उस पर हमला करने ही वाला था की महेश ने ‌‌‌अपने हथियार निकाले और उस मगरमच्छ को मारा ।

मगरमच्छ कुछ घायल हुआ पर अभी भी उसने महेश का पिछा नही छोडा तब महेश ने उसके गले पर वार किया और साथ ही उसकी दोनो आंखो पर भी । जिससे मगरमच्छ अंधा हो गया तब महेश ने सोचा की इसकी तो आज मे कहानी खत्म ही करुगा । ऐसा सोचकर उसने मगरमच्छ पर अनेक वार किए ‌‌‌जिससे वह मर गया ।

दंग रह जाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

मगरमच्छ को मारते ‌‌‌हुए गाव के लोग देख रहे थे पर दुर होने के कारण उन्हे पता नही चला की मगरमच्छ मर गया है की नही । जब महेश मगरमच्छ को पकड कर गाव के लोगो की तरफ ले गया तो लोग दंग रह गए और सोचने लगे की महेश ने तो मगरमच्छ को मार दिया है और हम ही उसे ऐसा डरपोक कहते थे । ‌‌‌

गाव के जो लडके महेश का मजाक बनाते थे उन लडको ने महेश से कहा की तुमने ऐसा कैसे कर दिया । उन लडको का विश्वास नही हो रहा था की उसने मगरमच्छ को मार दिया है । इस तरह से आप इस कहानी से मुहावरे का अर्थ सही तरह से समझ गए होगे ।

दंग रह जाना मुहावरे पर निबंध || dang rah jana essay on idioms in Hindi

दोस्तो इस तरह से आपने कहानी को पढा है और इस लेख को पढा है तो आपने समझा होगा की इसका अर्थ क्या होगा ।

वैसे दोस्तो आपको बता दे की दंग रह जाना मुहावरे को कहानी से समझना आसान होता है । क्योकी आपको भी पता है की कहानी में जब महेश ने मगरमच्छ को मारा था तो लोग यह सब देख कर आश्चर्यचकित हो गए थे । क्योकी लोग जिसे डरमोक मानते थे और वह भी इतना बड़ा खतरनाक काम करने लग जाए तो भला कौन आश्चर्यचकित नही रहेगा और ऐसा जब हुआ तो लोग भी आश्चर्यचकित रह गए ।

और आप केवल इस कहानी के इस पल से समझ सकते है की आश्चर्यचकित होना ही इस मुहावरे का अर्थ है । क्योकी यही पर कहानी में दंग रह जाना मुहावरे का प्रयोग हुआ था ओर यह आप पढ चुके है ।

इस तरह से दोस्तो आप कह सकते है की आश्चर्यचकित होना ही इसका अर्थ है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।