आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ aankh lagana muhavare ka arth – झपकी आना ‌‌‌या निन्द आना ।

दोस्तो अगर किसी को निन्द ‌‌‌आती रहती है तो उसे झपकी आना कहा जाता है । जब किसी को निंद आ जाती है जिसके कारण उसकी हानी और न जाने क्या क्या कार्य हो जाते है तो उस समय वह कहता है की मेरी तो ‌‌‌आँख लगी ही थी और यहां यह सब हो गया ।

यानि वह कहता है की मुझे तो निंद आ गई और यहां यह सब हो गया है । इस तरह इस मुहावरे से भी समझा जा सकता है की इसका अर्थ क्या है क्योकी इस मुहावरे को ध्यान से देखने पर हमे पता चलता है की जब हमारी आँख लग जाती है यानि हमारी आंखो मे निन्द आ जाती है और हम सो ‌‌‌जाते है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ निन्द आना होता है ।

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
 आँख लगना  झपकी आना ‌‌‌या निन्द आना ।
आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌जैसे ही राधेश्याम की आँख लगी उसके सारे पैसे चोरी हो गई ।
  • जनाब अगर कही जा रहे ‌‌‌हो तो ध्यान रहे की रास्ते मे आँख न लग जाए वरना आपका सारा समान चोरी हो जाएगा ।
  • इस भिड मे एक बार भी आँख लग गई तो सारा समान चोरी हो जाएगा ।
  • अभी तो मेरी आँख लगी थी और तुम आ गई ।
  • कब से कोशिश कर रही हुं की आँख लग जाए ‌‌‌और जब आँख लगी तो फोन आ गया ।

आँख लगना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

एक समय की बात है किसी नगर मे अनेक लोग रहते थे । वहां के गाव मे रोजाना ‌‌‌चोरियां हो जाती थी । इस कारण गाव के लोग परेशान हो गए और उन्होने सोचा की हम किसी को रात को पैहरा देने के लिए बैठा देते है और उसे इस काम के पैसे भी देगे ।

तब गाव के लोगो ने इस ‌‌‌बात का सहयोग देने के लिए इनकार दिया और कहा की इससे ‌‌‌तो अच्छा हम अपने अपने घरो मे ध्यान रख ले । गाव के कुछ लोग कजुस थे वे ही ऐसी बात कहते थे । उनके घर मे अभी तक कोई चोरी नही हुई थी इस कारण उन्हे समझ मे नही आया की यह जो कह रहे है ‌‌‌सही कह रहे है ।

गाव के पूरे लोग एक साथ नही हुए इस कारण किसी ने भी उस काम के बारे मे सोचा नही था । और यही कारण था की उस ‌‌‌गाव मे बार बार चोरी हो जाया करती थी । क्योकी जब भी लोगो की आँख लगती तो चोर चोरी करने के लिए उनके घर मे पहुच जाता और चोरी कर कर वापस ‌‌‌चला जाता था ।

इस तरह से जब तक वे लोग अपने पैसो और सामन को सम्भालते नही थे तब तक उन्हे पता भी नही चलता था की हमारे घर मे चोरी हो गई है । एक दिन यही हुआ गाव ‌‌‌का एक आदमी शहर से पैसे लाया था । इस बारे मे चोर को पता था इस कारण वह चोरी करने की योजना बनाने लगा था ।

जो आदमी शहर से पैसे लेकर आया था वह कहता था की मेरे घर से कोई भी चोरी नही कर सकता है । उसे क्या पता था की वह चोर किसी के घर मे भी चोरी कर सकता है । क्योकी चोर बहुत सातीर था और साथ ही उसी ‌‌‌गाव का था जिसके कारण उसे पता था की वह आदमी कब सोता है और कब पानी पिने के लिए उठता है । चोर को यह सारी बाते पहले से ही पता होती है ।

जब रात हुई तो वह चोर उस आदमी के घर गया और चोरी करने को तैयार हो गया था । तब उस चोर ने देखा की वह आदमी आराम से बैठा है और अपने पैसो की रखवाली कर रहा है । चौर ‌‌‌उसके सोने की प्रतिक्षा करने लगा और जैसे ही उस आदमी की आंखे लगी तो उस चोर ने चोरी कर ली ।

कुछ समय बाद उस आदमी की आंखे खुली तो उसे दिखा की उसके पैसे वहां से गायब हो गए है । यह देखकर वह बहुत चिलाने लगा और उसके चिलाने की आवाज सुनकर गाव के लोगो को पता चल गया की उसके घर मे चोरी हो गई । ‌‌‌

उसके बारे मे जानने के लिए सभी गाव के लोग उसके घर के बाहर जा पहुंचे तब वह आदमी कहने लगा था की आप लोग सही कह रहे थे की हमे एक चौकीदार रख लेना चाहिए । तब भी कुछ लोग नही माने और कहा की हम इसमे सहयोग नही देगे ।

जब तक गाव के पूरे लोग सहयोग नही देते तब तक गाव के लोग चौकीदार नही रख सकते थे । ‌‌‌इस कारण उन्होने भी चौकीदार नही रखा । धिरे धिरे समय बितता गया और उन सभी लोगो के घरो मे चोरी हो गई । तब जाकर गाव के लोग एक साथ हुए और बाते करने लगे की वह चोर तो बडा माहीर है आँख लगते ही चोरी कर लेता है ।

इस तरह से बाते कर कर गाव के लोगो ने फैसला लिया की हम दो चौकीदार रखेगे ताकी अगर किसी एक ‌‌‌की भी आँख लग गई तो दुसरा जागता रहेगा । इस तरह से सभी गाव के लोग एक साथ हो गए और गाव मे पहरा देने के लिए दो चौकीदार रख लिए थे ।

आँख लगना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

चौकीदार को पता था की अगर हमारी आँख लग गई तो चोरी हो जाएगी । इस कारण वे जागते रहते थे और जोर से बोलते रहते थे की जागते रहो जागते रहो । उनकी आवाज सुनकर चोर चोरी नही कर ‌‌‌सकता था । धिरे धिरे समय के साथ गाव मे चोरी होना बंद हो गया था । इस तरह से जब भी आँख लगती तो उस गाव मे चोरी हो जाती थी । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌आँख लगना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आँख लगना मुहावरे का सिधा सा अर्थ है की निन्द आना । इस कारण जब निन्द आ जाती है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की मेरी तो आँख लग गई यानि मुझे निन्द आ गई थी । ‌‌‌इस तरह से आंख सभी की लगती है ।

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

 यह मुहावरा विषेशकर उन लोगो के लिए प्रयोग ‌‌‌किया जाता है जो रात्री मे जागने की कोशिश करते है । जिस तरह से एक चौकीदार जागने की कोशिश करता है क्योकी उसे पता है की अगर ‌‌‌उसकी आँख लगी तो कुछ गलत हो जाएगा ।

इस कारण से अनेक लोग अपने आप को जगाने के लिए अलग अलग कार्य करते रहते । इस तरह से आप इस मुहावरे का कहा प्रयोग किया जाता है और इस ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या है यह सब समझ गए होगे ।

आँख लगना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aankh lagana in Hindi

दोस्तो आंख लगना एक ऐसा मुहावरा है जिसे समझने का सबसे आसान तरीका होता है । जैसे की आपको पता है की मुहावरा आंख पर लगने की बात कर रहा है तो हम इसे इसी तरह से समझेगे ।

जैसे की आपको पता है की जब आंख पर मानव के लग जाती है तो वह आंख खुल नही पाती है मतलब वह बंद रहती है । और ठिक ऐसे ही जब निंद आती है तो आंख बार बार बंद होने लग जाती है । मतलब आंख खुल नही पाती है ।

तो इसका मतलब हुआ की आंख लगना और निंद आना दोनो एक ही तरह की बाते हुई । मगर जब​ निंद आती है और बार बार आंख अपने आप बंद होती रहती है तो इसे झपकी आना भी कहा जाता है और इसका मतलब हुआ की झपकी आना और निंद आना एक जैसा ही हुआ ।

और इन सब बातो से समझ सकते है की आंख लगना मुहावरे का सही अर्थ aankh lagana muhavare ka arth – झपकी आना ‌‌‌या निन्द आना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।