त्राहि-त्राहि करना मुहावरे का अर्थ और मुहावरे पर बेहतरीन वाक्य में प्रयोग

त्राहि-त्राहि करना मुहावरे का अर्थ trahi trahi karna muhavare ka arth hai — बचाव या रक्षा के लिए पुकारना ।

दोस्तो यह जो त्राहि त्राहि शब्द होता है वह उस स्थिति को दर्शाता है जब मानव अपने बचाव के लिए पुकारता है या किसी तरह के संकट से रक्षा करने के लिए पुकारता है । तो इस बात का मतलब यह होता है की त्राहि त्राहि करना मुहावरे का अर्थ बचाव या रक्षा के लिए पुकारना हुआ है ।

जैसे की कोई व्यक्ति है जो किसी संकट में फस चुका है तो वह अपने बचाव के लिए किसी को पुकारता है तो इसे त्राहि त्राहि करना कहा जाता है । इसे और अच्छी तरह से समझने के लिए वाक्य देखे

त्राहि-त्राहि करना मुहावरे का अर्थ और मुहावरे पर बेहतरीन वाक्य में प्रयोग

त्राहि त्राहि करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग ||  trahi trahi karna use of idioms in sentences in Hindi

1.   कोविड 19 के चलते लोग त्राहि त्राहि करने लगे मगर किसी को बचने का तरीका नजर नही आ रहा था ।

2.   जब कोविड 19 की दवा नही बनी तो बहुत से लोग ईश्वर को याद कर कर त्राहि त्राहि करने लगे ।

3.   दुश्मनो से छुटकारा पाने के लिए त्राहि त्राहि करने से कुछ नही होगा , बल्की उनसे लड़ना पड़ता है ।

4.   जब लोग आग के बिच में फंस गए तो लोग त्राहि त्राहि करने लगे और तभी फायर मैंन ने उन्हे बचा लिया ।

5.   अक्षर लोग अपने आप को मुसीबत में फंसे देख कर त्राहि त्राहि करने लग जाते है।

6.   जब Gujarat में Cyclone Biporjoy आया तो लोग ईश्वर को याद कर कर त्राहि त्राहि करने लगे ।

7.   biporjoy तुफान के कारण से भारत के बहुत से राज्यो के लोग त्राहि त्राहि करने लगे ।

8.   चक्रवाती तुफान के कारण से लोगो को नुकसान होने लगा तो सभी त्राहि त्राहि करने लगे ।

9.   biporjoy तुफान की चपेट में बहुत सारे लोग आए और त्राहि त्राहि करने लगे , तो लोगो ने उन्हे बचाया ।

10.  रामू को बेवजह गुन्हेगार बना कर पुलिस ने पकड़ लिया तो रामू अपने चाचा को देख कर त्राहि त्राहि करने लगा ।

त्राहि त्राहि करना मुहावरे पर कहानी || trahi trahi karna story on idiom in Hindi

दोस्तो अपको पता है की अभी हाल ही के दिनो के अंदर भारत देश के अंदर बिपरजॉय तूफान का खतरा है । शायद आप कहानी पढ रहे है तो उस समय तक यह बिपरजॉय तूफान भारत से पूरी तरह से दूर जा सकता है ।

मगर आपको बता दे की इस तूफान के कारण से बहुत से लोगो को नुकसान का सामना करना पड़ा था और इसी तरह से भारत देश के एक राज्य के अंदर बिपरजॉय तूफान के कारण से कुछ लोगो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था

हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

सिर खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

मचल उठना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग और कहानी

पलक झपकना का अर्थ और वाक्य

जल-भुन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

और उन लोगो के जीवन में जब यह तूफान आया तो उन्होने ईश्वर को याद कर कर मदद भी मागी थी और त्राहि त्राहि करने लगे थे ओर ईश्वर ने उनकी पुकार को सुन कर तूफान को दूर कर दिया था  ।

दरसल भारत का एक राज्य था जहां पर कुछ लोग थे जो की रहा करते थे और उन लोगो के द्वारा अपना अपना जीवन चलाया जा रहा था । मगर तभी भारत सरकार ने घोषणा की भारत देश में तूफान का खतरा है

जिसे भारत देश ने बिपरजॉय तूफान का नाम दिया और यह जो तूफान हैवह लोगो को नुकसान न पहुंचा दे इस कारण से सभी को घर पर रहने को कहा । मगर घर पर रहने के बाद भी कुछ लोगो को इस तूफान के कारण से नुकसान का सामना करना पड़ा ।

दरसल जब यह तूफान आया था तो सभी अपने घरमें थे मगर देश के अंदर कुछ छोटे और कच्चे घर भी थे जा की गरीब लोग थे और गरीब लोगो के पास इसी तरह के घर थे ।

और तूफान के चलने के कारण से एक तो तेज हवा चल रही थी मगर इतना ही काफी नही था बल्की साथ में काफी नही था और तेज हवा के साथ साथ वर्षा भी होने लगी थी और इसी वर्षा के कारण से इतना पानी धरती पर आ​ गिरा की कुछ लोगो के घर जो थे वे पानी के साथ बहने लगे थे ।

और वहां पर करीब 15 घर ऐसे थे जो की छोटी झोपडी थी ओर वह भी पानी के साथ बह गए थे और इसके कारण से और वहां पर रहने वाले कुछ लोग जो थे वे भी पानी मे बहने लगे और उनका जो समान था वह भी पानी में बहने लगा था और इस तरह की समस्या के कारण से लोग ईश्वर को याद करते हुए त्राहि त्राहि करने लगे थे मगर ईश्वर उनकी सुनने को तैयार नही था ।

मगर भारत देश में काफी महान और मददगार लोग थे जो की समय पर लोगो को बचाने का काम करने लगे थे ओर इतने तूफान में भी लोगो को बचा लिया और अपने घर में शरण दी और यह सब देख कर उन लोगो ने कहा की ईश्वर को याद कर कर त्राहि त्राहि किया तो लोगो के रूप में  ईश्वर ने हमारी मदद कर दी ।

मगर अब नुकसान भी बहुत अधिक था जिसकी भरपाई होना इतना आसान नही था इस कारण से लोग दूखी थे और मन ही मन ईश्वर को याद करते हुए त्राहि त्राहि करने लगे थे।

त्राहि-त्राहि करना मुहावरे का अर्थ

मगर उस शहर के लोग जो थे वे भी दयालू थे और उन्होने लोगो की मदद की और कुछ सरकार ने भी मदद की होगी और इस तरह से मदद करने के कारण से लोगो के कच्चे जो मकान थे वे तो कम से कम बन गए थे । ओर यह सब होने के कारण से उन लोगो को दूख तो था मगर इतना दूख भी नही था ।

इसी तरह से अभी यह जो तूफान है वह भारत के कई राज्यो और जिलो के अंदर चल रहा है और हो सकता है की कुछ लोगो को इससे नुकसान का सामना करना पड़ रहा होगा । तो ईश्वर से हम भी उनकी हिफाजत के लिए त्राहि त्राहि करते है ।

वैसे इन सभी बातो को बताने का केवल एक ही कारण है और वह है की आप त्राहि त्राहि करना मुहावरे के अर्थ को समझ जाए की इसका अर्थ बचाव या रक्षा के लिए पुकारना होता है ।

very very most important hindi muhavare

पहाड़ से टक्कर लेना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

चूड़ियां पहनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

बात का बतंगड़ बनाना मुहावारे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

पैरों तले जमीन खिसकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।