हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ himmat tutna muhavare ka arth — साहस का टूट जाना या साहस समाप्त होना ।

दोस्तो हिम्मत जो होती है वही मानव के जीवन की सबसे बड़ी ताक्त है । अगर सामने बड़ी से बड़ी मुसीबत होती है और शरीर में हिम्मत है तो कही न कही उस मुसीबत से बचा जा सकता है । मगर जब हिम्मत ही समाप्त हो जाती है या ​टूट जाता है तो मुसीबत से बचना असंभव है । तभी कहा जाता है की हमेशा हिम्मत को बनाए रखना जरूरी है ।

उसी तरह से साहस जो होता है अगर वह है तो मसुीबत का सामना किया जा सकता है और सहास न होने के कारण से मुसीबत से बचना असंभव है । अत दोनो बाते एक ही तरह की है । और इस तरह से हिम्मत टूटना का मतलब साहस के टूट जाने से होता है । यानि इस मुहावरे का अर्थ साहस का टूट जाना या साहस समाप्त होना होता है।

हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

हिम्मत टूटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग   || himmat tutna use of idioms in sentences in Hindi

1.        भारत देश के फोजी भाई की अगर हिम्मत टूट जाएगी तो भारत का बचना असंभव है तो हमे फोजी भाई की हिम्मत नही टूटने देनी है ।

2.        अगर देश की रक्षा करने वालो की ही हिम्मत टूट गई तो देश की रक्षा कैसे होगी ।

3.        लोग 10 वी कक्षा में फैल हो जाने के करण भी कलेक्टर बने हुए है और तुम एक बार 10 वी में फैल हो गई और हिम्मत टूटने की बात कर रही हो ।

4.        बेटी की मृत्यु की खबर ने मां के लिए जिने की हिम्मत टूटने का काम किया ।

5.        स्वयं के व्यापार में सफल होने के लिए हिम्मत नही टूटने देनी है ।

6.        अगर जीवन में सफल होना है तो फिर हिम्मत टूटने नही देनी है ।

7.        किसन तीन बार पुलिसकर्मी के एग्जाम में फैल आ गया मगर उसकी हिम्मत टूटी नही और अंत में वह पुलिसकर्मी बन कर ही माना ।

8.        अगर युद्ध भुमी में सेनिको की हिम्मत टूट गई तो सभी की मोत पक्की है तभी कहते है की युद्ध भुमी में कभी हिम्मत टूटने देनी नही चाहिए ।

9.        अंबानी ने एक बार कहा की अगर जीवन में बार बार असफलता मिल रही है तो भी हिम्मत टूटने नही देना है क्योकी असफलता के बाद सफलता ही मिलेगी  ।

हिम्मत टूटना मुहावरे पर कहानी  || himmat tutna story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक छोटा सा गाव हुआ करता था और वहां पर बहुत से लोग थे जो की रह कर अपना जीवन जीते थे ।

बहुत से लोग थे जो की अपने जीवन में नोकरी लगना चाहते थे और कुछ ही ऐसे थे जो की अपना अलग तरह का काम करना चाहते थे । और उनमे से ही राहुल नाम का एक लड़का था ।

 जो की मानता था की जीवन में नोकरी से ज्यादा पैसे तो व्यापार से हासिल किया जा सकता है । इस कारण से उसने नोकरी का रास्ता छोड़ कर व्यापार का रास्ता अपनाने का फैला लिया था ।

सिर खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

मचल उठना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग और कहानी

पलक झपकना का अर्थ और वाक्य

जल-भुन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दांत काटी रोटी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उसने अपने पिताजी को बताया की वह कपड़ो का एक शोरूम खोलना चाहता है। राहुल के पिता जो थे वे यह जानते थे की इस तरह के व्यापार में बहुत ही अधिक मुनाफ होता है। इस कारण से राहुल के पिता ने कहा की अगर तुम्हारा मन करता है तो तुम इस काम को कर सकते हो । मगर जीवन में सफलता इतनी आसानी से ​नही मिलने वाली है ।

इस तरह से कहने के बाद में राहुल ने कहा की मैं जीवन में सफल होने का तो वादा आपसे कर ही रहा हूं  । और इस तरह से अगले ही दिन राहुल ने प्लानीग बनानी शुरू कर दी और एक महिने के बाद में अपने पास के शहर में एक छोटी दुकान से काम शुरू कर दिया ।

राहुल ने अपने घर के लोगो को साफ मना कर दिया था की वह पांच वर्षो तक किसी को कुछ धन नही देगा । और घर के  लोग समझदार थे जिसके कारण से मान गए । एक वर्ष तक राहुल का काम धिरे धिरे ही चलता रहा । मगर दूसरे वर्ष काम कुछ तेज हुआ था ।

मगर अगले वर्ष तो पूरा का पूरा ही धीमा हो गया था । जिसके कारण से राहुल को लगा की इसमें तो फायदा नही है और इस तरह से राहुल की हिम्मत टूट गई ।

राहुल ने अपने आस पास के साथी को देखा जो की आज कोई जॉब कर रहा था और कोई कुछ अन्य काम कर कर अपने जीवन में सफल था । और उन्हे देख कर राहुल का साहस समाप्त हो रहा था ।

यह सब देखने के बाद में राहुल को उसके पिता ने कहा की बेटा स्वयं के व्यापार में सफल होना इतना आसान नही है । अगर आज ही तुम्हारी हिम्मत टूट गई तो फिर सफलता हासिल कैसे होगी । मतलब सफल होने के लिए हिम्मत टूटने मत देना और पिता की ऐसी बाते सुन कर राहुल में हिम्मत आई और वह काम में लगा रहा ।

अगर चौथे वर्ष ही राहुल की इतनी अच्छी कमाई हुई की उसने एक बड़ी दुकान ले ली और इस तरह से अब राहुल को पता चल गया की वह जीवन में सफल होने के करीब जा रहा है ।

 तब राहुल ने काफी मेहनत से काम किया और एक ही वर्ष अंदर राहुल जो था वह शहर में एक कपड़ो के शोरूम का मालिक बन गया था और इस तरह से राहुल जो था वह अपने जीवन में सफल हो जाता है ।

तब राहुल को एक बात समझ में आती है की जीवन में जो सफतला होती है वह अनेक असफतला के बाद में ही मिलती है अगर उन असफलताओ में हिम्मत टूट गई तो फिर सफल होना आसान नही होगा । इस कारण से फिर राहुल भी दूसरो को यही बात बताता था ।

हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ

जब राहुल ने शोरूम खोल लिया था तो फिर राहुल की जो कमाई थी वह सच में नोकरी से ज्यादा ही थी और इस तरह से एक व्यापार करने वाला लड़का जो था वह अपने जीवन में सफल हो गया था ।

मगर राहुल को एक बात का और पता चला की व्यापार से अच्छी नोकरी है क्योकी नोकरी जो होती है वह हमेशा के लिए होती है और एक अच्छा मान सम्मान भी मिलता है और लोग कहते है की वह नोकरी लगा हुआ है । इस कारण से राहुल ने अपने काम से बेस्ट नोकरी को माना था ।

तो इस तरह से दोस्तो कहानी से पता चलता है की जीवन में सफल होने में बहुत समय लगता है मगर इस समय का इतजार करना है और मेहनत करते रहना है एक दिन सफलता जरूर होती है ।

अगर जीवन में जॉब हासिल करनी है तो उसमें भी समय लग सकता है मगर मेहनत करते रहने से जॉब भी हासिल होती है । तो दोस्तो कहानी से हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ समझ में आया होगा की साहस समाप्त हो जाना होता है ।

अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर सकते है ।

very very most important hindi muhavare

चूड़ियां पहनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

बात का बतंगड़ बनाना मुहावारे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

पैरों तले जमीन खिसकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।