रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ range hath pakadna muhavare arth – गुनाह करते हुए पकड़ना ।

दोस्तो चोर चोरी करता है, डाकू डाका डालता है और अपराधी अपराध रकता है । जो सभी गुनाह या अपराध होते है । इस तरह से जब कोई व्यक्ति अपराध या गुनाह करता रहता है और उसी समय कोई अन्य ‌‌‌उन्हे पकड़ ‌‌‌लेता है या वे पकडे जाते है तो इस तरह से गुनाह करते हुए पकड़ने को रंगे हाथों पकड़ना कहा जाता है ।

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग range hatho pakadna muhavare ka vakya mein prayog

  • कमिश्नर ने रामलाल को चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया ।
  • हमारे पास महावीर के खिलाफ कोई सबुत नही है इस कारण से हम उसका कुछ नही बिगाड सकते उसे रंगे हाथो पकड़ना होगा ।
  • अगर रामू काका ही मेरे घर मे चोरी करते है तो उन्हे रंगे हाथो पकडो फिर मैं ‌‌‌तुम्हारी बात मानुगा ।
  • जब लखवीर चंदन की लकडियो की स्मगलिंग करते हुए रंगे हाथो पकडा गया तो वह यह जुर्म अपने साथी महेश पर डालने लगा ।
  • महेश ने इतना निच काम नही किया है जो तुम बार बार उसे बुरा कह रहे हो अगर तुम सही कह रहे हो तो उसे रंगे हाथो पकड़ कर दिखाओ ।
  • रेलवे अधिकारीयो ने दुर्गाराम को रेलवे का समान बेचते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया ।
  • एक छोटे से बच्चे ने शोर मंचा कर खुशी को खुन करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया ।
  • आपने खुन किया है की नही यह तो अभी पता चल जाएगा ‌‌‌क्योकी आपको किसी ने रंगे हाथो पकड़ लिया ‌‌‌हैं ।

रंगे हाथो पकडाना मुहावरे पर कहानी range hatho pakadna muhavare par kahani

बहुत समय पहले की बात है एक गाव मे एक व्यक्ति रहा करता था । जिसका नाम दुर्गाराम था । दुर्गाराम लालची और रेलवे मे काम करने वाला व्यक्ति था और उसके घर मे उसके पिता के अलावा और कोई नही रहता था । दुर्गाराम 15 वर्ष की आयु मे ही नोकरी लग गया था ।

क्योकी उस समय नोकरी ऐसे ही दे दिया करते थे । इसके ‌‌‌अलावा दुर्गाराम पढा लिखा भी था जिसके कारण से सरकार ने उसे अच्छी पोस्ट दी । दुर्गाराम को इतनी अच्छी नोकरी मिलने पर भी वह उस नोकरी से खुश नही था बल्की बाहर के पैसे कामना चाहता था ।

जिसके कारण से वह कई बार गलत कार्य भी कर दिया करता था । यानि किसी व्यक्ति से पैसे ले लेता और समान ‌‌‌को दूसरी जगह मे भेज दिया करता था । इस तरह से समान भेजने के कारण से दुर्गाराम को खुब पैसे मिलते थे । क्योकी वह समाना गैरकानूनी होता था ।

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सफेद झूठ का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

इसके अलावा जो संपत्ति रेलवे की होती है उसे कोई नही बेच सकता है । अगर कोई बेचता हुआ पकडा जाता है तो उसे जुर्माना और सजा दोनो मिल सकती है । कुछ इस तरह से ही ‌‌‌दुर्गाराम के साथ हुआ था । यानि दुर्गाराम ने भी एक बार रेलवे की संपत्ति बेची थी ।

उस समय यह हुआ था की दुर्गाराम के घर मे पैसो की बहुत ही जरूरत चल रही थी । जिसके कारण से दुर्गाराम ने गलत तरह से पैसे कामने ‌‌‌ज्यादा शुरू कर दिए । मगर इस तरह से पैसे कमाने पर भी ‌‌‌उसकी जररूते पूरी नही हो पा रही थी । ‌‌‌तभी दुर्गाराम को मालूम पडा की उसके गाव मे पास एक स्टेशन है जो अब नही चलता है ।

उस स्टेशन मे बहुत ही उपयोगी समान पडा है अगर वह उसे किसी तरह से बेच देगा तो उसे कुछ पैसे मिल जाएगे । इस तरह से फिर दुर्गाराम ने योजना बनानी शुरू कर दी । और मोका पाते है रेलवे का वह समान बेच दिया ।

क्योकी रेलवे ‌‌‌अधिकारी बहुत ही ढिले होते है जिसके कारण से अधिकारीयो ने इस बारे मे कुछ पता नही लगाया । मगर दो वर्ष बित जाने पर उन्हे पता चला की यह काम हो गया है । साथ ही उनके कानो में बात पहुची की यह सब दुर्गाराम ने किया है ।

क्योकी अधिकारीयो के पास कोई सबुत नही था जिसके कारण से वे दुर्गाराम का कुछ नही ‌‌‌बिगाड सकते थे । तब उन अधिकारीयो ने आपस मे बात की की दुर्गाराम को जब तक रंगे हाथो नही पकडा जाता तब तक हम उसका कुछ नही कर सकते है ।

इस तरह से फिर अधिकारी दुर्गाराम को पकड़ने के लिए योजना बनाने लगे थे । तभी अधिकारीयो ने कुछ व्यक्तियो को दुर्गाराम पर नजर रखने के लिए छोड दिया था । जिसके ‌‌‌कारण से उन्हे पता चला की रेल मे कुछ ऐसा समान भी जा रहा है जा गैरकानूनी है ।

साथ ही यह भी पता चला की यह समान दुर्गाराम छुप कर भेजना है । यह जान कर अधिकारी उसका पिछा करने लगे थे । और एक दिन अचानक जब दुर्गाराम रेल मे कुछ समान डाल कर उन्हे भेज रहा था तभी पकडा गया ।

क्योकी वह कानून के खिलाफ ‌‌‌काम कर रहा था जिसके कारण से दुर्गाराम बहुत डरने लगा था । तभी उन अधिकारयो ने दुर्गाराम से सवाल जबाब शुर कर दिए थे । जिसके कारण से दुर्गाराम सही तरह से जबाब नही दे रहा था ।

तब उन अधिकारीयो ने दुर्गाराम से कहा की हमे पता है की तुम क्या करते हो और अब तुम रंगे हाथो पकडे गए हो तो बचने का कोई उम्मीद नही है । अगर तुम सही ‌‌‌हमारी बात का जबाब दोगे तो हम तुम्हारी सजा कम कर देगे । इस तरह से दुर्गाराम ने बहुत ही कम अपने कार्यकामो के बारे मे बताया ।

मगर इससे ही दुर्गाराम पर कई हजारो का जुर्माना लग गया और साथ ही उसकी नोकरी चली गई । जिसके कारण से दुर्गाराम का जीवन अब कष्ट मे चला गया । क्योकी उसके पास जिनते रूपय थे ‌‌‌वह तो सभी जुर्माने मे लग गए और नोकरी न होने के कारण से उसके पास अब पैसे नही आ रहे थे ।

 इसके अलावा उसे कोई काम भी नही दे रहा था । इस तरह से दुर्गाराम का जीवन बर्बाद हो गया । इस तरह से आपको इस कहानी से समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

रंगे हाथो पकड़ना मुहावरे पर निबंध range hatho pakadna muhavare par nibandh

साथियो एक ‌‌‌खुनी जब किसी का खुन करता है तो खुनी के हाथ खुन से रंग जाते है । और इस तरह से खुन से रंगे हाथो समेत किसी को पकडा जाता है तो आसानी से बताया जा सकता है की जरूर किसी का खुन हुआ है ।

 इस तरह से जब कोई खुनी या गुनेहगार पकडा जाता है तो उसे सजा भी आसानी से मिल जाती है । जिसके कारण से जब कभी ‌‌‌कोई व्यक्ति गलत कार्य करता हुआ पकडा जाता है जिस तरह से खुनी खुन करता हुआ पकडा गया था तो इसे रंगे हाथो पकड़ना कहा जाता है ।

क्योकी ‌‌‌गुनाह कैसा भी हो वह एक रंगे हाथो के समान होता है । जिसके कारण से ऐसा कहा जाता है । इसके अलावा ‌‌‌उपर कहानी मे बताया गया है की किस तरह से दुर्गाराम स्मगलिंग करते ‌‌‌हुए पकडा गया था तो उसके अधिकारी रंगे हाथो पकड़ने का ही उपयोग कर रहे थे ।

और साथ ही दुर्गाराम को उस समय सजा भी मिल गई थी। तो इस तरह से गलत कार्य करता हुआ पकडा जाना ही इस मुहावरे का अर्थ होता है । इस तरह से अनेक ऐसे व्यक्ति है जो रंगे हाथो पकड़ने ‌‌‌से डरते है ।

यानि वे छुपे रहते ‌‌‌है और अनेक ऐसे भी है की वे चोरी करते हुए भी आसानी से पकडे जाते है । ‌‌‌संक्षिप्त मे कह सकते है की की मुहावरे का अर्थ गुनाह या गलत कार्य करते हुए पकडा जाता ही होता है ।

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of range hath pakadna in Hindi

अगर आप टीवी देखने को शौकिन है तो आपने टीवी में कही न कही यह सुना होगा की उसे रंगे हाथो पकड़ना होगा या फिर यह कहते हुए सुना होगा की मैंने इसे रंगे हाथो पकड़ा है और ऐसे में जिस किसी को पकड़ा जाता है वह किसी न किसी तरह का गुनाह का काम ही करता है ।

जैसे की इस दुनिया में बहुत से काम ऐसे है जिन्हे करना अपराध करना माना जाता है और उन कार्यों को करने का मतलब है की गुनाह किया जा रहा है । तो अगर ऐसे कोई कार्य करता है और वह ऐसे कार्यों को करता हुआ पकड़ा जाता है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और इस बात का मतलब यह भी होता है की range hath pakadna muhavare arth – गुनाह करते हुए पकड़ना होता है और शायद आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते है ।

अगर आपने लेख को पूरी ध्यान से पढा है तो हम आपसे वादा करते है की आप इस मुहावरे को आगे कभी भूल नही पाओगे ।

very very most important hindi muhavare

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

गर्दन पर सवार होना का अर्थ और वाक्य व कहानी

घी के दिए जलाना मुहावरे का मतलब व कहानी व वाक्य मे प्रयोग

रंगा सियार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कंधे से कंधा मिलाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सावन हरे न भादों सूखे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सठिया जाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हजामत बनाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ बटाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

हक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खींचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

हवा हो जाना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ को हाथ न सूझना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हरी झंडी दिखाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हथेली पर सरसों जमाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

सुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सब धान बाईस पसेरी का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर फिरना का अर्थ और वाक्य व कहानी

सेंध लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सब्ज बाग दिखाना का मतलब और वाक्य व कहानी

सोने पे सुहागा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सांप को दूध पिलाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य और कहानी

साँप सूँघ जाना का अर्थ और वाक्य ‌‌‌में प्रयोग

घर पर मुहावरे ghar par muhavare

सूरज को दीपक दिखाना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।