एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ ek aankh se dekhana muhaavare ka arth – समान दृष्टि से देखना ।

दोस्तो अगर कोई इस संसार मे सभी को समान दृष्टी से देखता है और किसी को भी बडा या छोटा नही मानता तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । समान दृष्टी से  देखने का अर्थ यह नही की सभी लोग आकर  मे ‌‌‌समान है बल्की छोटे बडे मै जो पैसो का अंतर होता है उसके लिए है ‌‌‌क्योकी आज जिसके पास पैसे है वह बडा हो जाता है और उसके लिए सब कार्य जल्दी होते रहते है

एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

याहा तक की अगर भगवान की पूजा भी करनी है तो उसे पहले करने देगे । जबकी गरीब को पूजा करने का अवश्सर बहुत देर के बाद मे मिलता है क्योकी उसके पास पैसे नही है । जब इन दोनो मे कोई भेदभाव न हो और सभी एक ही समान ‌‌‌हो तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।

एक आँख से देखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || ek aankh se dekhna use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌सभी लोगो को एक आँख से देखकर मुकाबला कराओ तब पता चलेगा तुम्हे ।

जज सभी को एक आँख से देखकर फेसला सुनाते है ।

हिंदु धर्म के लोग सभी को एक आँख से देखते है ।

बाढ आने पर महेश ने सभी को एक आँख से देखा और सभी को बराबर बराबर भोजन दिया ।

एक मा अपने सभी बच्चो का एक आँख से देखती है ।

एक आँख से देखना मुहावरे पर कहानी ||  ek aankh se dekhna story on idiom in Hindi

प्राचिन समय की बात है एक गाव मे एक सेठ रहता था जो बहुत ही धनवान था उसके पास सब कुछ था यानि उसके पास धन दोलत की कोई कमी नही थी । उसके पास गाव का आधा हिस्सा था और वह उस पर फसल उगा कर पैसे कमाता था । अनेक लोग तो सेठ के पास काम करते थे और वे सेठ से जब भी मदद मागते ‌‌‌सेठ उन्हे कभी भी मना नही करता था ।

सेठ के पास बहुत धन था और वह लोगो को ऐसे ही देता रहता था । सेठ सभी लोगो को ऐक समान समझता था । वह किसी को भी छोटा बडा नही मानता और हर किसी को अपने पास बेठा लेता था । इसी कारण से गाव के लोग सेठ को बहुत मानेते थे । यहा तक की गाव के लोग जो भी कोई काम करते तो वे सेठ ‌‌‌से पूछते और फिर उस काम को करते थे ।

सेठ सभी लोगो के दिलो मे बस चुका था । अगर सेठ के पास कोई मदद मागने के लिए आ भी जाता था तो वह उसे खाली हाथ नही जाने देता था । चाहे वह अमीर हो या गरीब सभी लोग सेठ के पास आते थे । ‌‌‌एक बार की बात है सेठ के गाव मे लोगो की फसल नष्ट हो गई क्योकी उस समय बारीस इतनी तेज हुई की लोगो की फसल पानी के साथ बह गई और लोगो के माकन भी पानी के साथ बह गए ।

उस समय गावो मे किसी के पास इतने पक्के मकान नही थे जो ‌‌‌बारीस का सामना कर सके । उस समय तो अगर थोडी सी बारीस आ जाती तो लोगो के घरो मे ‌‌‌पानी पडने लग जाता था  और उस समय तो बहुत तेज बारीस हुई थी । जिनके कारण लोगो के पास जो भी खाने को था वह सब पानी के साथ बह गया था ।

तब सेठ लोगो के पास आया और कहा की आप लोगो की इस हालत को देखकर मै भी बहुत दुखी हूं । पर आप लोग भुखे नही रहोगे आप लोगो की मदद मै करुगा और आपको खाना भी दुगा । यह सुनकर ‌‌‌लोगो मे जान आई तब सभी लोग बोलने लगे की सेठ जी आप ही हमारे सहारे हो और आप ही हमारे अन दाता हो ।

तब सेठ ने अपने पास से खाने का ‌‌‌समान सभी के लिए बराबर बराबर कर कर देता गया और सभी लोग ‌‌‌समान लेते गए । इसी तरह से सेठ उन लोगो की मदद करने लगा था । ‌‌‌कुछ दिन बाद लोग बोले की चलो हम अपने खेतो मे जाकर ‌‌‌फसल वापस लगाते है और सभी लोगो ने ऐसा ही किया ।

सेठ के पास तो पैसे थे तो सेठ ने भी लोगो की मदद करने के लिए ‌‌‌अपने खेतो मे काम करा लिया और सभी को बाराबर पैसे दे दिए जिससे सब लोगो को खाने को मिल गया था । इस तरह से सेठ सभी लोगो को ऐक आँख से देखकर मदद करता रहा । ‌‌‌इसी तरह से जब लोगो के खेतो मे फसल हो गई तो सेठ ने उन लोगो से कहा की इस बार मै आप लोगो की फसल खरीद लूगा और वह भी शहर के भाव से ज्यादा रुपयो मे ।

एक आँख से देखना मुहावरे पर कहानी

‌‌‌तब गाव के सभी लोग ने सेठ को ही फसल ‌‌‌दी और सेठ ने गाव के लोगो को फसल के हिसाब से पैसे दे दिए । पर सभी लोगो का भाव एक ही लगया था किसी को भी पैसे कम ‌‌‌नही दिए और किसी को ज्यादा नही दिए । इसी तरह से जब भी लोगो को किसी चिज की जरुरत होती तो सेठ सभी लोगो को एक आँख से देखकर ही उसकी मदद करता था फिर चाहे वह आदमी दुसरे गाव का क्यो न हो । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे ।

एक आँख से देखना मुहावरे पर निबंध || ek aankh se dekhna essay on idioms in Hindi

‌‌‌साथियो आज के समय मे एक आँख से देखने वाले लोगो की सख्या बहुत ही कम है क्योकी आज अगर सरपंच के पास ही कोई काम लेकर जाए तो वह पहले उस आदमी का काम करता है जो उसके निकट है । अगर कोई उसके निकट रहता है या कोई उसा दोस्त है तो वह पहले उसके लिए काम करता है और फिर अन्य लोगो ‌‌‌मे से किसी किसी के लिए काम करा देता है और किसी के लिए नही कराता है ।

इसी तरह से एक आँख से देखने वाले बहुत ही कम मिलते है । एक आँख से देखने का अर्थ है सभी लोगो को एक समान देखकर उसकी मदद करना किसी को ज्यदा नही किसी को कम नही देना । जैसे सरपंच का ही उदहारण ले लेते है अरग सरपंच ऐसा हो ‌‌‌जो सभी को समान दृष्टी से देखकर उसकी मदद करता है तो ऐसे सरपंच को एक आँख से देखने वाला कहते है ।

इसी तरह से एक उदहारण और लेते है जैसे एक मां अपने सभी बच्चो को बराबर बराबर चिज बाटकर देती है किसी के साथ भेदभाव न कर कर किसी को कम नही देती उसी तरह से कार्य करने वाले के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

एक आँख से देखना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of ek aankh se dekhna in Hindi

दोस्तो आपको बता दे की इस मुहावरे के बारे में हमने पहले ही बहुत कुछ बता दिया है । मगर आपको समझ में नही आया है तो आपको बता दे की एक आँख से देखना एक मुहावरा है और इसका अर्थ होता है समान दृष्टि से देखना ।

और आपको पता होगा की आज के समय मे बहुत से लोग ऐसे है जो की गरीबी अमीरी का भेदभाव अपने अंदर रखते है तो आपको बता दे की ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग नही किया जा सकता है ।

इस मुहावरे का प्रयोग वहां पर किया जाएगा जो सभी को एक जैसा समझता हो । जैसे की एक ईश्वर की बात करे तो वह सभी को एक समान समझते है और उसी तरह से कोई व्यक्ति हो जो की अमीरी गरीबी का भेदभाव नही रखता है और न ही जात पात का भेदभाव रखता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए कहा जाता है की वह तो सभी को एक आंख से देखता है ।

तो इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ आप समझ सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।