डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ doobte ko tinke ka sahara muhavare ka arth – ‌‌‌मुसीबत मे थोडी सी साहयता काफी होती है

दोस्तो जब कोई किसी मुसीबत मे पड जाता है तो वह सोचता है की कास मुझे कोई एक साहरा भी मिल जाए । और इस बिच उसे ऐसा कुछ मिल जाता है जो उसके लिए बहुत फायदेमन्द ‌‌‌बन जाता है । यानि अगर उसे एक छोटा सा बालक भी नजर आ जाए तो वह उस बालक से भी आसा करने लग जाता है की यह मुझे बचाएगा । इस कारण उस व्यक्ति के लिए उस बालक का साहरा भी बहुत हो जाता है भले ही उस बालक को बचाना नही आता हो । इस तरह से डूबते को तिनके का साहरा हो जाता है ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentences

  • अगर वह लडका नही आता तो मै मर ही जाता था सच कहा की डुबते को तिनके का सहारा ही बचा लेता है ।
  • लोकडान मे वैसे ही पैसो की कमी है और आपने आकर हमारी मदद कर दि इस समय यह रमक डुबते को तिनके का साहरे ‌‌‌के समान काम करेगी ।
  • खेतो मे फसल न होने के कारण राजेश मरने ‌‌‌वाला था की गाव के मुखिया ने उसे अनाज देकर उसकी मदद कर दी उस समय डुबते को तिनके का सहारा मिल गया ।
  • ‌‌‌नदी मे डुबने ही वाला था की मुझे एक लकडी दिख गई और ‌‌‌मैने उसे पकड कर नदी पार कर ली उस स्थिती मे वह लकडी डुबते को तिनके के सहारे के समान काम ‌‌‌किया ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे अनेक लोग रहते थे । उस गाव के नजदीक एक नदी जाती थी । अगर किसी को पास के गाव मे जाना होता था तो वह उस नदी को पार कर कर ही जा सकता था । इस कारण गाव के लोग उस नदी मे से होकर दुसरे गाव मे जाते थे । नदी को पार कराने के लिए गाव मे नाव चलाने वाला रहता ‌‌‌था ।

उसके अलावा उस नदी मे नाव कोई भी नही चालता था क्योकी लोगो को डर लगता था की अगर नदी पार कराते समय हमे कुछ हो गया तो हमे बचाने वाला कोई भी नही होगा । वह अकेला नदी पार कराने वाला था इस कारण उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी और साथ ही समय समय पर उसे लोग मिलते ही रहते थे ।

अगर वह इधर ‌‌‌से उधर जाता तो उधर के लोग इधर लेकर आ जाता था । इस तरह वह कभी भी खाली हाथ नही रहता था  । इस तरह से वह अपना काम करता और अपना पेट भरता था । उसके घर मे उसकी पत्नी और दो छोटे बेटे रहते थे । इस तरह से वह आदमी अपना काम करता और लोगो की मदद भी कर देता था ।

एक बार की बात है गाव का सेठ इस गाव से उस गाव मे ‌‌‌जा रहा था । वह सेठ बडा धनवान था इस कारण उसने किसी को भी अपने साथ नही ले जाने दिया और उस नाव वाले से कहा की अगर तुम्हे ‌‌‌जितने रुपय चाहे मै वह अकेला ही दे दुगा ।

नाव चलाने वाले का फर्ज बनता है की जो उसके पास पहले आता है वह उसे नदी पार ‌‌‌करवाए । इस कारण वह ‌‌‌नाव वाला उस नदी को पार कराने के लिए ‌‌‌नाव को ‌‌‌चलानेलगा था । सेठ और नाव ‌‌‌‌‌‌चलाने वाला आदमी नदी के बिच मे पहुंच गए थे और नदी अभी बहुत लम्बी थी इस कारण नाव वाला कुछ थक गया था ।

तब सेठ ने उसे बहुत ‌‌‌सुनाया और कहा की तुम यही आराम करने के लिए मत रुक जाना पहले नदी पार करवाओ । वह किसी तरह से उसे नदी पार कराने लगा ‌‌‌था । नदी पार करते समय सेठ ने ‌‌‌देखा की ‌‌‌एक मेंढक नदी ‌‌‌को पार करने के लिए एक तिनके का साहारा लेने की कोशिश कर रहा है ।

तब सेठ ने उस नाव वाले से पूछा की यह क्या नदी के उस पार चला जाएगा । तब नाव वाले ने कहा की यह नदी पार कर लेगा क्योकी जब किसी पर बहुत ज्यादा मुसीबत आती है तो उसके लिए तिनका ‌‌‌भी लाभदायक होता है । तब सेठ को उसकी बात बिलकुल भी समझ मे नही आई थी ।

इस कारण सेठ ने कहा की ऐसा कभी हो सकता है क्या । तभी नदी का भाव बहुत तेज ‌‌‌हो रहा था और सेठ व वह नाव वाला दोनो नाव से अलग हो गए और नाव पानी के साथ बह गई थी । नाव चलाने ‌‌‌वाले आदमी का तो हमेशा नाव चलाने का काम होता था इस कारण वह तो तेरना जानता था । ‌‌‌

पर सेठ तेरना नही जानता था इस कारण उसने नाव वाले से मदद मागी तो उसने का की सेठ जी मै अकेला आपको नदी पार नही करा सकता हूं । क्योकी नदी मे पानी का ‌‌‌बहाव बहुत तेज है । नाव वाले के ऐसा कहने से सेठ को लागा की आज तो मेरा मराना तय है ।

तभी उसे एक लकडी दिखी जो नाव मे रखी थी और नाव पानी मे बह जाने के कारण ‌‌‌वह लकडी नदी मे पड गई और नदी मे तैरने लगी थी । किसी तरह से सेठ उस लकडी के पास गया और फिर उस नाव वाले से कहा तो उन दानो ने उस लकडी के साहने नदी पार कर ली थी ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

तब सेठ सोचने लगा की आज तो किसी तरह से बच गया था । तभी उस नाव वाले ने कहा की सेठ जी अगर आज वह लकडी नही मिलती तो आप जिवीन नही रहते । ‌‌‌नाव चलाने वाले की ऐसी बात सुनकर सेठ को समझ मे आ गया की डुबते को तिनके का सहारा काफी होता है क्योकी उस लकडी के सहारे ही तो मै ‌‌‌तेरकर आया हूं । इस तरह से आप भी इस कहानी से समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌ ‌‌‌डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो अगर कोई ‌‌‌डूब रहा है और अचानक उसे एक तिनका भी नजर आ जाता है तो वह उससे भी उमीद लगाकर उस नदी को पार करने की कोशिश करता है । इस मुहावरे के बारे मे एक प्रसिद्ध कहानी है जिसमे एक मेंढक नदी को पार करने के लिए एक तिनके पर बेठ जाता है और धिरे ‌‌‌धिरे वह नदी पार कर लेता है ।

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस मुहावरे का प्रयोग केवल डूबने के लिए ही नही ‌‌‌होता है बल्की इसका प्रयोग उस सभी प्रस्थितीयो मे होता है जिसमे मनुष्य को अपने जिवीत रहने की आसा न हो और अचानक उन्हे एक छोटी उमद नजर आ जाती है । चाहे फिर वह उन्हे बचा सके या नही पर वे फिर भी बच जाते है । इस तरह से ‌‌‌आप इस मुहावरे से समझ गए होगे की इसका अर्थ क्या है और प्रयोग कहा पर होता है ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of doobte ko tinke ka sahara in Hindi

दोस्तो क्या एक बंदर किसी आदमी को डूबने से बचा सकता है अगर यह पूछा जाए तो बहुत से लोग केवल कहेगे की नही ऐसा हो ही नही सकता है । मगर जब कोई सामने नजर नही आता है केवल बंदर ही सामने बैठा होता है और जो कोइ डूबता है तो वह उस बंदर से ही यह आस लगाता है की यह मुझे बचा लेगा । और अगर बंदर फिर थोड़ी सी सहायता भी कर देता है तो यह उस व्यक्ति के लिए काफी बड़ी सहायात साबित हो जाती है ।

जिस तरह से डूबते हुए व्यक्ति को एक लकड़ी का टूकड़ा बचा सकता है यह ठिक वैसे ही होता है ओर इससे पता चलता है की जब व्यक्ति मुसीबत में होता है तो उसकी अगर थोड़ी सी सहायता भी हो जाती है तो यह उस व्यक्ति के लिए काफी बड़ी सहायता होती है ओर यही इस मुहावरे का तात्पर्य है यानि सीबत मे थोडी सी साहयता काफी होती है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।