ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ thaga sa rah jana muhavare ka arth – आर्श्यचकित रह जाना

दोस्तो अगर कोई किसी के बारे मे ऐसा सुन लेता है जैसा उसने कभी उसके बारे मे सोचा भी न हो या फिर कोई किसी को ऐसी बात या अन्य काम करते देख लेता है जिसके बारे मे उसने कभी सोचा भी नही था की यह ‌‌‌भी इस काम को कर सकता है । वह उसको इस तरह से देखकर आर्श्यचकित हो जाता है और इस तरह से आर्श्यचकित हो जाने को ही ठगा सा रह जाना कहते है ।

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
 ठगा सा रह जाना आर्श्यचकित रह जाना
ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentences

  • ‌‌‌जब मेने देखा की साधू बाबा लोगो को देखते देखते ही खुश कर देते है तो मै तो ठगा सा रह गया ।
  • राजेश को ‌‌अधिकारियों से अग्रेजी मे बात करते देख कर गाव के लोग ठगा सा रह गए ।
  • तुम्हारी नोकरी की खबर सुनकर हम सभी ठगा सा रह गये ।
  • लोगो ने तुम्हारे बारे मे ऐसा सोच भी नही रखा था की तुम भी इस काम को कर लोगो जब लोगो को इस बारे मे पता चलेगा तो सभी ठगा सा रह जाएगे ।
  • देखते ही देखते तुमने लोगो के मन की बात बता दी इस कारण लोग ठगा सा रह गए ।

ठगा सा रह जाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे राजेश नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे उसके माता पिता के अलावा और कोई भी नही रहता था । राजेश के पिता बहुत ही गरीब थे पर उन्होने उसे गाव मे सबसे ज्यादा पढाया था । फिर भी लोगो को लगता की राजेश को कुछ नही आता है क्योकी वह इतना पडने के बाद भी नोकरी ‌‌‌नही लगा था ।

राजेश बहुत ही सरल स्वभाव का था उसे किसी से कुछ लेना देना नही था । वह अपने रास्ते आने जाने वाला था । इस कारण वह लोगो से ज्यादा बाते भी नही करता था । राजेश के पिता की मृत्यु के बाद राजेश शहर जाकर काम करने लगा था । इस कारण गाव के लोग उसे ऐसा वैसा ही समझते थे ।

राजेश जहां काम करता ‌‌‌वहां कोई भी पढा लिखा नही था । इस कारण से राजेश को बहुत बुरा लगता की वह अनपढ लोगो के पास काम करता है । साथ ही जो लोग उसके पास काम ‌‌‌करते थे उन्हे भी यह लगा की राजेश को कुछ नही आता है यह भी हमारे जैसा ही है ।

एक दिन की बात है राजेश का सेठ उसके पास आया और उसने सभी लोगो से पूछा की आप लोगो ने अपना काम ‌‌‌कर लिया है क्या । तब सभी लोगो ने अपना काम कर लिया था ‌‌‌तब सेठ उन सभी को पैसे देने ‌‌‌लगा था । जब राजेश की बारी पैसे लेने की आई तो वह सेठ पैसो मे उपर चिने करने लगा था ।

वह सेठ सभी लोगो के पैसो को उपर निचे करता था पर राजेश पढा लिखा था इस कारण उसे पता चल गया । राजेश को पता चल जाने के कारण उसने ‌‌‌सेठ से और पैसे मागे और कहा की अगर आप मुझे पूरे पैसे नही दोगे तो मै लोगो को बता दूगा की आप पैसो मे उपर निचे करते हो ।

तब सेठ ने राजेश से कहा की तुम मुझे समझाओ की तुम्हारे रुपय है कितने । सेठ को लगा था की राजेश को हिसाब किताब आता होगा । उसने उसके बारे मे जानने के लिए ही ऐसा कहा था । तब राजेश ‌‌‌ने सेठ को पाई पाई का हिसाब बताया जिसे देखकर सेठ चकित रह गया था ।

तब सेठ ने उससे पूछा की तुम कितने पढे लिखे हो । सेठ के ऐसे पूछने पर राजेश ने उसे बता दिया था । सेठ को पता चला की राजश तो बहुत पढा लिखा है । तब सेठ ने सोचा की इसे मै अपने साथ रखूगा ‌‌‌और जो भी मुझे पैसे मिलते है ‌‌‌व मै दुसरो को पैसे देता हूं ।

उन सभी का हिसाब किताब यह देख लेगा । तब सेठ ने उसे अपने पास अच्छी सी नोकरी दे दी । जब गाव के लोगो को यह बात पता चली तो वे सभी ठगा सा रह गए । फिर भी उन्हे लगा की उसे नोकरी ऐसे ही मिल गई होगी ।

इसी तरह से एक दिन राजेश अपने गाव मे था उस दिन गाव मे कुछ अधिकारी ‌‌‌आए थे जो गाव के लोगो से कुछ बाते कर रहे थे । तब उन अधिकारियों ने गाव के लोगो से पूछा की आप लोगो मे से सबसे ज्यादा पढा लिखा है वह हमारे पास आए ।

 तब गाव के लोगो ने कहा की हम सबमे तो ऐसा कोई भी नही है तभी राजेश उन अधिकारीयो के पास चलगा गया । उस समय गाव के लोग सोच रहे थे की राजेश अपने आप को ‌‌‌तिस मार खा समझ रहा है । राजेश से ‌‌‌अधिकारी अग्रेजी मे बाते करने गले थे तो राजेश भी उन लोगो से बाते करने लगा था ।

यह सब गाव के लोगो ने देखा तो वे सब ठगा सा रह गए । क्योकी उन्होने कभी उमीद भी नही कि थी की राजेश को अग्रेजी आती है और वह भी इन अधिकारियों के जैसी । इस तरह से जब अधिकारी वहां से चले ‌‌‌गए थे तब राजेश से लोगो ने पूछा की उन्होने क्या कहा था ।

ठगा सा रह जाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

तब राजेश ने लोगो को समझा दिया था । इस तरह से फिर लोगो को पता चल गया था की राजेश बहुत ही होनहार है । इस कारण जब भी फिर कोई अधिकारी उनके गाव मे आते तो वे राजेश को आगे कर देते थे । इस तरह से गाव के लोगो को जब पता चला की राजेश की नोकरी ‌‌‌लग गई है व उसे अग्रेजी आती है तो लोग ठगा सा रह गए । इस तरह से आप समझ गए होगे ।

‌‌‌ठगा सा रह जाना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आज इस दुनिया मे हर कोई होनहार बना फिरता है और हर कोई अपने आप को ही होनहार मानता है । पर इस समय भी कुछ लोग ऐसे है जिनको आता तो बहुत है पर वे दुसरो को अहसास नही हाने देते है । इस कारण लोग उनके बारे मे सही तरह से नही जानते और ऐसा सोच बेठते है की यह तो उस काम ‌‌‌को नही कर सकता है ।

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस कारण से जब उन लोगो को पता चलता है की उसने तो इस काम को कर दिया है या फिर जिसकी हमने उमीद नही की थी उसने तो इस उससे बढ कर काम किया है । तो वे लोग ठगा सा रह जाते है । इस तरह ‌‌‌से जो लोग चकित रह जाते है उनके लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से आप समझ ‌‌‌गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

ठगा सा रह जाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of thaga sa rah jana in Hindi

दोस्तो ठगा सा रह जाना एक ऐसा मुहावरा है जिसके अर्थ के बारे में शायद आपने इस लेख में केवल जाना ही नही है बल्की इसे समझा भी है ।

अगर अब भी इसके अर्थ को समझ नही पाए है तो इसे समझने का एक उदहारण और आप कुछ इस तरह से मान सकते है । जैसे की आपको पता है की ठगा एक ऐसा शब्द है जो की ठगने की अवस्था को दर्शाता है ।

और जब कोई व्यक्ति किसी को ठग लेता है तो सामने वाले को समझ में नही आता है की आखिर क्या हो गया । और ऐसे ही जब कोई व्यक्ति किसी कारण से आर्श्यचकित रह जाता है तब होता है ।

तो इस बात का मतलब हुआ की आर्श्यचकित रह जाना भी ठगा सा रह जाने के समान हुआ है ओर यही असल में इस मुहावरे का तात्पर्य होता है । मतलब ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ thaga sa rah jana muhavare ka arth – आर्श्यचकित रह जाना होता है ।

इस मुहावरे के अर्थ से जुड़ा एक अन्य मुहावरा विडियो में

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।