तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ teen terah karna muhavare ka arth  – तितर बितर करना ‌‌‌या बिखर जाना

दोस्तो अगर कोई किसी काम को कर रहा है या फिर किसी के पास कुछ है और उसे कोई आकर नष्ट कर देता है । कहने का अर्थ है की अगर कोई काम न होकर वह पूरी तरह से बिखर जाता है तो इस मुहावरे का प्रयोग ‌‌‌किया जाता है ।

क्योकी जिस तरह से तिन होता है और कोई उसे तेरह करता है तो उसे बहुत मुश्किल आ जाती है इस कारण जो काम बना बनाया था वह भी तितर बितर हो जाता है यानि बिखर जाता है । इसी को तिन तेरह करना कहते है ।

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
 तीन तेरह करना तितर बितर करना ‌‌‌या बिखर जाना ।
तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌जब तक बाप था तो सब उसके पास थे और उसके मरते ही सभी तिन के तेरह हो गए ।
  • श्री हनुमान जी को देखकर हर राक्षस तिन के तेरह हो जाते है ।
  • पुलिस को देखकर चोर तिन के तेरह हो जाते है ।
  • तुम तो कहते थे की तुम किसी से नही डरते और अब उसके आते ही तिन के तेरह हो गए ।
  • तुम तो इसी तरह से हर बार तिन के तेरह ‌‌‌हो जाते हो ।
  • तुम्हारे माता पिता ने तुम दोनो को एक साथ रहने को कहा था पर उन दोनो के मरने के बाद तुम दोनो तो तिन के तेरह हो गए ।
  • राजेश को देखकर हर कोई तिन के तेरह हो जाते है तो फिर तुम क्या चिज हो ।

तीन तेरह करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक ‌‌‌बुढा आदमी और एक औरती रहती थी । वे दोनो पति पत्नी थे इस कारण वे दोनो एक साथ ही अपने घर मे रहते थे । उस ‌‌‌बुढे के चार लडके थे चारो ही बहुत होसिया थे इस कारण उस ‌‌‌बुढे को कभी भी किसी चिज की कमी महुसुस नही हुई ।

वह आराम से अपने बेटो के पास ‌‌‌रहता था और उसके बेटे भी उसे और उसकी पत्नी यानि अपनी माता को सभी आराम देते थे । इस तरह से वे दोनो बहुत ही खुश थे ‌‌‌बुढे के चार मे से तिन लडके बहुत ज्यादा पढे लिखे थे इस कारण उन्हे नोकरी मिल गई थी ।

नोकरी मिल जाने के कारण वे दुसरे शहर मे अपनी नोकरी करने के लिए चले गए ‌‌‌और वही अपनी नोकरी करने लगे थे । इस तरह से ‌‌‌बुढा अपने छोटे बेटे के पास ही रहता था । पर वह जब भी अपने बेटो और ‌‌‌बहूओं को बुलाता तो वे उसके पास चले आते थे ।

इस तरह से देखकर गाव के लोग भी बहुत खुश थे पर कुछ लोग ऐसा भी बोलते थे की ‌‌‌बुढे के बेटो की नोकरी लग जाने के कारण तिनो लडके तिन के तेरह हो गए ‌‌‌। इस तरह से गाव के लोग आपस मे बाते करते थे ।

गाव मे ज्यादातर लोग तो अपने पिता के पास ही रहते थे और अगर दो या उनसे अधिक भाई होते तो वे एक साथ ही रहते थे और अपना जिवन गुजारते थे । इस कारण से जब लोग ‌‌‌बुढे को देखते थे तो उन्हे भी लगता की यह तो बहुत लकी है जिसके कारण इसे इस तरह के बेटे मिले ‌‌‌क्योकी ये हमेशा ही साथ रहते है और कभी एक दुसरे के साथ झगडते नही है ।

जब चारो भाई मे से तिन ‌‌‌शहर चले गए तो उन्हे अलग रहने की आदद पड गई थी । इस कारण वे कभी भी अपने पिता के पास नही आते थे । अगर वे उन्हे बुलाते थे तो ही वे तिनो भाई अपने पिता के पास आते थे । समय बित गया और ‌‌‌बुढे की पत्नी यानि ‌‌‌उन चारो भाईयो की मां की मृत्यु हो गई थी अब उनका पिता ही जिवीत था ।

उस ‌‌‌बुढे के पास बहुत धन दोलत व खेत थे । इस कारण जब उनके बेटो ‌‌‌को पता चला की अब वह भी मरने वाला है तो वे उसके पास आकर रहने लगे थे और उसका पूरा ख्याल रखने लगे थे । ताकी अगर वह मर जाए तो अपनी जायदाद अपने छोटे बेटे के नाम ही न कर जाए। ‌‌‌ऐसा सोच सोचकर वे तिनो भाई अपने पिता की बहुत सेवा करने गले थे ।

जिसके कारण वह ‌‌‌बुढा बहुत खुश था पर समय आने पर उसकी मृत्यु हो गई थी । अपने पिता की मृत्यु हो जाने के कारण छोटा बेटा बहुत ही दुखी था । पर तिनो भाई खुश थे वे सोच रहे थे की अब हम अपनी जायदात लेकर बेच देगे और यहां कभी भी वापस नही आएगे ‌‌‌।

जब उनके पिता को मरे कुछ दिन बित गए तो वे तिनो भाई अपने छोटे भाई से कहने लगे की हमे अब हमारा हिस्सा दे दो ताकी हम उसे बेचकर पैसे ले सके । उसके छोटे भाई ‌‌‌ने उन्हे बहुत समझाया की हम अगर इस जायदात का बटवारा नही करेगे तो आने वाले समय मे हमारे ही बेटे इस पर राज करेगे ।

‌‌‌साथ ही गावो मे नाम होगा वह अलग ‌‌‌की उस ‌‌‌बुढे के चारो बेटे अभी भी साथ रहते है । अपने छोटे भाई की बात उन्हे नही समझ मे आई और उन्होने जायदात ‌‌‌मागना नही छोटा । जब उन्हे अपना हिस्सा चाहिए था तो उनके छोटे भाई ने उन्हे उनका हिस्सा दे दिया ।

तीन तेरह करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

अपना अपना हिस्सा पा कर वे तिनो भाई अपने शहर चले गए थे । जब लोगो को इस बारे मे पता चला ‌‌‌की ‌‌‌बुढे के मरने के बाद वे तिनो भाई अपना हिस्सा लेकर शहर चले गए और सभी अलग अलग हो गए है ।

तो लोग आपस मे बात करने लगे की जब तक उनके पिता जिवीत थे । तब तक वे सभी एक साथ रहते थे पर उनके मरने के बाद सभी तिन के तेरह हो गए । इस तरह से इस कहानी से आप समझ गए होगे की किस तरह से चारो भाई तितर बितर ‌‌‌हो गए थे ।

‌‌‌तिन तेरह होना‌‌‌ या करना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो इस संसार मे ऐसे लोगो की कोई कमी नही है जो एक साथ न रहकर अलग अलग रहना पंसन्द करते है । इस कारण जब समय आता है तो वे बिखर जाते है । इसी तरह से अगर कोई काम बिखर जाता है तो इसे तिन तेरह होना कहते है ।

यह मुहावरा ‌‌‌केवल उन लोगो के लिए ही प्रयोग नही किया जाता ‌‌‌है जो अलग हो जाते है बल्की उन सभी कार्यो के लिए किया जाता है जो किसी भी कारण से बिखर जाते है । कहने का अर्थ है की मान लो की हम कोई काम करना शुरु करते है और किसी कारण से वह काम ओग न बढ कर बिखर जाता है ।

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तो उस काम के लिए कहा जाता की उसका काम तो तिन तेरह हो गया । ‌‌‌यानी वह काम पूरी तरह से ‌‌‌तितर बितर हो गया है । ‌‌‌अगर वह काम किसी के कारण बिखरा है तो उसके लिए कहा जाता है की इसने तो इस काम को तिन तेरह कर दिया है । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

तीन तेरह करना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of teen terah karna in Hindi

दोस्तो जैसा की अपने इस लेख को पढा है तो शायद आप अभी तक इस मुहावरे के बारे में सब कुछ समझ चुके होगे । अगर नही समझ पा रहे है तो इसे कुछ इस तरह से भी समझ सकते है जैसे की — आपको पता है की तीन और तेरह दो गणित में प्रयोग होने वाले अक्षर होते है ओर दोनो में काफी अंतर होता है ।

अब आप मान ले की गणित के 16 नम्बर है और आप इसे टूकड़ो में तोड़ते है और एक टूकड़ा 3 करते है और दूसरा 13 करते है तो इस तरह से टूकड़े होने पर इन दोनो में काफी अंतर हो जाता है ।

क्योंकी कहा पर 3 है और कहा पर 13 है तो इस तरह से गणित के 16 नम्बर बिखर जाते है ओर आप केवल इसी बात से समझ सकते है की ​बीखर जाना ही इसका अर्थ है ।

दरसल बिखर जाना को तितर बितर करना भी कहा जाता है और इस तरह से तीन तेरह करना मुहावरे का सही अर्थ teen terah karna muhavare ka arth  – तितर बितर करना ‌‌‌या बिखर जाना हो जाता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।