मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ maidan marna muhavare ka arth – विजय होना या सफलता प्राप्त करना ।

दोस्तो अगर कोई किसी काम मे सफलता प्राप्त कर लेता है चाहे वह कोई भी काम हो कहने का अर्थ है की जिस किसी भी कार्य मे विजय प्राप्त हो जाती है उसे मैदान मारना कहा जाता है । क्योकी ‌‌‌जिस तरह से एक योद्धा के द्वारा समय ‌‌‌पर एक मैदान पार किया जाता है उसी तरह से इस जीवन की गाडी मे भी सफलता काफी देरी से मिलती है । इस कारण से ही इस मुहावरे का अर्थ सफलता प्राप्त करना होता हे ।

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मैदान मारना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌देश को आजादी दिलाने मे भारत के लोगो ने मैदान मार लिया था ।
  • महारण प्राप्त ने कई बार युद्ध भुमी मे मैदान मारा था ।
  • गाव के सेठ ने तो सरपंच के चुनाव मे मैदान मार लिया ।
  • जब तक मैदान नही मार लेता तब तक पढाई बेकार ही मानी जाती है ।
  • अगर हर कोई मैदान मार लेता तो आज कोई भी खेतो मे हल नही चलाता ।

मैदान मारना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे बहुत से लोग रहते थे । गाव के लोग बहुत ही धनवान थे । क्योकी उस समय राजा का सासन समाप्त ही हुआ था इस कारण जो भी राजा के पास था वह उस जन्ता को मिल गया था । जिससे उस गाव के सभी लोग अमीर बन गए । गाव के लोग इतने अमीर होने के बावजुद वे अपने खेतो मे ही काम करते ‌‌‌थे ।

उस गाव मे इक्के दुक्के लोग ही ऐस थे जो कोई काम नही करते थे । गाव के लोग किसान होने के कारण अपना काम नही छोडना चाहते थे । इस कारण से वे अपने खेतो मे काम करते थे । जब उस नगर को कोई भी सभालने वाला नही था ‌‌‌जिसके कारण कुछ डाकूओ ने उस नगर पर हमला बोल दिया और उसे लूटना ‌‌‌शुरु कर दिया था ।

डाकु ‌‌‌उस नगर को लूटकर ले जाने लगे थे । जिससे जो लोग अपने पैसो पर घमण्ड करने लगे थे उन को बहुत ‌‌‌दुख हुआ । इस तरह से डाकूओ ने समय के साथ गाव मे जो भी धन था वह सब लूट ‌‌‌लिया ।

अन्य लोग जो अपने खेतो मे काम करते थे वे सोचते थे की वह धन हमारा तो है नही इस कारण अगर वह हमसे चला भी गया है तो हमे कोई भी दुख नही है । ‌‌‌सारा धन लूटने के बाद भी डाकू नही माने और धिरे धिरे गाव के लोगो की फसल भी लूटने लगे थे ।

जिससे गाव के लोग बहुत ही परेसान ‌‌‌हो गए थे । एक दिन गाव मे डाकू लोगो के घरो को लूटने के लिए आए थे पर उनको किसी के घर मे कुछ नही मिला । लोगो ने अपना सारा अनाज व पैसो को कही छुपा दिया था । कुछ भी नही मिलने के कारण डाकू क्रोध मे आ गए और गाव के कुछ लोगो को मार दिया ।

जिससे गाव के लोगो को लगा की अगर इन डाकुओ को यहां से नही भगाया तो ये ‌‌‌हमे मार डालेगे । उन लोगो को युद्ध कला तो आती थी पर वे उन से डरने लगे थे । इस कारण एक आदमी ने उन्हे समझाया की हमे एक साथ होकर उनका सामना करना ‌‌‌होगा ताकी हम उन डाकूओ को यहां से ‌‌‌भागने पर मजबुर कर दे ।

सभी लोगो को बात समझ मे आ ‌‌‌गई तो जो लोग राजा के पास सेनिक थे उनको पता था की राजा के महल मे कुछ न कुछ हथियार ऐसे मिल जाएगे जिनसे उन डाकूओ को ‌‌‌पर हमला कर देगे ताकी वे याहां से भागने पर मजबुर हो जाएगे । ‌‌‌तब लोग राजा के महल मे गए और हथियार लेकर आ गए और ‌‌‌फिर उन डाकूओ ‌‌‌के आने की प्रतिक्षा ‌‌‌करने लगे थे ।

कुछ दिनो के बाद वे डाकू उस गाव मे आए तो लोगो ने उन्हे अपने गाव मे प्रवेश करने दिया और जब प्रवेश कर गए तो उन पर हमला ‌‌‌करना शुरु कर दिया । जिससे डाकूओ के सामने वे कुछ समय तक तो कमजोर थे पर थोडे ही समय पर डाकूओ को धुल चटा दी ‌‌‌जिससे वे हार मान कर वहां से भाग निकले ।

डाकू के भागने पर सभी लोग आपस मे चिला चिला कर बात करने ‌‌‌लगे की हमने तो उन डाकूओ को भगाने मे मैदान मार लिया है । तब गाव के कुछ लोग बोले की हमे हमारे गाव की हिफाजत स्वयं ही करनी होगी उन डाकूओ का कोई भरोसा नही वे वापस भी आ सकते है ।

लोगो की बात सभी को समझ मे आ ‌‌‌गई तो गाव के बाहर कुछ लोगो को लगा दिया था । जिससे जब भी कोई राज्य की तरफ ‌‌‌आता दिखे तो उन लोगो को पहले ही पता लग जाए और फिर उनका सामना करने के लिए तैयार हो जाए ।

मैदान मारना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

इस तरह से फिर जब भी लुटेरे उस गाव मे आए तो उन्हे वहा से हार कर ही भागना पडता था । ‌‌‌तब लूटेरो को समझ मे आ गया था की हम उस गाव को नही लूट सकते है । और ऐसा सोचकर उन्होने उस गाव मे जाना बंद कर दिया था । इस तरह से गाव के लोगो ने लुटेरो के साथ युद्ध कर कर मैदान मारा था और अपने ‌‌‌जीवन की हिफाजत की थी । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌मैदान मारना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

‌‌‌साथियो जिस तरह से गाव के लोगो ने अपने गाव को बचाने के लिए मैदान मारा था उसी तरह से अगर कोई करता है तो उनके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । पर इस मुहावरे का प्रयोग केवल लडाई करने पर ही नही किया जाता बल्की जिस किसी भी काम को कर रहे है ।

उसमे जब सफलता प्राप्त हो जाती है तो उसे भी ‌‌‌मैदान मारना कहा जा सकता है । क्योकी इस मुहावरे का अर्थ ही सफलता प्राप्त करना होता है । जब युद्ध होता है तो उसमे भी तो सफलता प्राप्त होती है इस कारण से ही उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

सिर पर सवार होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाने दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हां में हां मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इसी तरह से जब कोई cm ‌‌‌का या फिर अन्य कोई ‌‌‌भी चुनाव लडता है तो जो उस चुनाव में जीत जाता है उसके लिए ‌‌‌भी इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ विजय प्राप्त होना या सफल होना ही होता है । इस तरह से इस मुहावरे का प्रयोग करना और इसका अर्थ क्या होता है इस बारे मे आप सही तरह से समझ गए होगे ।

मैदान मारना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of maidan marna in Hindi

दोस्तो आज के समय में हर कोई होता है जो की जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है । हर कोई है जो जीवन में एक अच्छी सी जॉब हासिल करना चाहता है मगर आपको भी पता है की सभी को जॉब मिलना आसान नही है । मगर इसका मतलब यह भी नही है की हम कोशिश न करे । बल्की कोशिश करनी चाहिए और सफलता प्राप्त करनी चाहिए ।

अब अगर कोई अपने जीवन में सफलता हासिल कर लेता है तो इसका मतलब है की उसने मैदान मार लिया है ।  दरसल इसका दूसरा मतलब विजय होना भी होता है । क्योकी पहले जब युद्ध में जीत हासिल होती थी तो कहा जाता था की उसने तो मैदान मार लिया और इन दोनो बात के आधार पर साफ होता है की मैदान मारना मुहावरे का सही अर्थ विजय होना या सफलता प्राप्त करना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।