‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ pet mein dadi hona muhavare ka arthकम उम्र मे ही चतुर या चालाक होना

दोस्तो अगर कोई छोटा बालक या छोटी उम्र वाला किसी से ऐसी बाते करता है जो चतुर लोग ही करते है तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ‌‌‌। इस तरह के चुतर या चालाक ‌‌‌बालको को बाहर से देखने ‌‌‌पर हम नही बता सकते है की यह कितना चतुर है । हम तो उसके बचपने को देख लेते है  पर जब हमे उसके बारे मे पता चलता है तो हम कहते है की इसके पेट मे तो दाढ़ी है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ छोटी उम्र मे चतुर व चालाक होना होता है ।

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌‌‌‌चंद्रगुप्त जब छोटा था तब उसकी बातो को सुनकर ऐसा लगता की इसके पेट मे दाढ़ी है ।
  • साहब इसकी उम्र पर मत जाना यह दिखने मे तो छोटी व भोली लगती है पर इसके पेट मे दाढ़ी है ।
  • आपके बेटे की बाते सुनकर ऐसा लगता है की इसके पेट मे दाढ़ी है ।
  • इसकी आयु केवल 12 वर्ष है पर इसकी बातो को सुनकर हर किसी को लगने लगता है की इसके पेट मे दाढ़ी है ।

class="wp-block-heading has-vivid-red-color has-text-color">‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे किशोर नाम का एक आदमी रहता था । उस आदमी के पास धन की कोई कमी नही थी पर उसे लोगो को पहचनने मे समय लगता था कहने का अर्थ है वह लोगो को सही तरह से नही पहचान पता था की ‌‌‌कौन अपना है और ‌‌‌कौन पराया है । इसी कारण से जो भी कोई उसके पास आता तो वह उसकी मदद कर देता था । ‌‌‌

इसी तरह से वह गाव के ‌‌‌पूरे लोगो की मदद करता रहता था । जिसके कारण गाव के लोगो ने उसे ही अपने गाव का अधिकारी बना लिया और धिरे धिरे उसके पास ही हर समस्या लेकर ‌‌‌जाने लगे थे । उसे इतना कुछ नही पता था यह गाव के लोगो को भी मालूम था फिर भी वे उसके पास ही जाते थे ।

किशोर ने गाव के लोगो की ‌‌‌समस्या को सुलझाने के लिए चार लोगो को ‌‌‌और चुना और कहा की ये लोग आपकी समस्या को सुलझाने मे मेरी मदद करेगे । जिन लोगो ने उसने चुना वे लोग बुद्धिमान थे और उनमे से दो लोग तो पढे लिखे भी थे ।

जिसके कारण किशोर को उन लोगो की मदद करने मे समस्या नही आती थी । किशोर के घर मे उसकी पत्नी व बुड्डी मा ‌‌‌थी । कुछ दिनो के बाद किशोर के घर मे लडके का जन्म हुआ । जिसके कारण किशोर बहुत ही खुश था साथ ही लोग भी खुश थे ।

किशोर के घर लडके का जन्म होने के कारण उसने ‌‌‌पूरे गाव के लोगो को भर पेट खाना खिलाया । समय के साथ साथ किशोर का बेटा बडा हो गया । तब उसने ‌‌‌अपने बेटे को ‌‌‌पाढाने के लिए शहर भेजना शरु कर दिया ।

जिसके कारण वह चतुर बनता गया और साथ ही जब गाव के लोग कोई भी समस्या लेकर उसके पिता के पास आते थे तो वह भी उन लोगो की समस्या का निवारण किस तरह से होता है यह देखता रहता था । एक दिन की बात है किशोर के घर मे कुछ लोग उससे पैसे मागने के लिए आए थे उस समय किशोर का बेटा भी घर मे था ।

जब ‌‌‌किशोर उन लोगो को पैसे देने लगा तो उसके बेटे ने उससे कहा की पिताजी आप उन लोगा से ‌‌‌पहले पूछ तो लो कि वे किस काम के लिए पैसे ले रहे है । अगर वह काम अच्छा हो तब ही उन्हे पैसे देने चाहिए वरना गलत काम मे हमे बढावा नही देना चाहिए ।

उसकी ऐसी बातो को सुनकर किशोर को लगा की इसके पेट मे दाढ़ी है । तब किशोर ने ‌‌‌लोगो से सारी जानकारी ली और फिर पैसे दे दिए । इसी तरह से एक दिन गाव के लोग समस्या लेकर किशोर के पास आए थे । उस समय जो लोग किशोर की समस्या सुलझाने मे मदद करते थे उनमे से 3 लोग किसी कारण से गाव मे नही थे ।

इस कारण वे समस्या सुलझाने के लिए वहां पर नही आ सके । उस दिन उन लोगो की समस्या ‌‌‌पूरी तरह से नही सुलझी तो किशोर ने उन्हे कल आने को कहा । उसी तरह से अगले दिन भी उनकी समस्या नही सुलझी तो किशोर उन्हे कल आने के लिए ‌‌‌कहने ही वाला था की वहा पर किशोर का बेटा आया और कहा की आप लोग यही पर रहो आपकी समस्या मै सुलझाउगा ।

उसकी बात सुनकर कुछ लोग हसने लगे और सोचने लगे ‌‌‌की जब इसके पिता से यह समस्या नही सुलझी तो इससे क्या खाक सुलझेगी । पर किसी ने भी उसे कुछ नही कहा बल्की कुछ लोग तो बोले की बेटा तुम भी कोशिश करकर देख लो ।

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

उनके कहने पर उने उस समस्या को बहुत ही चतुराई से सुलझाया था । उसकी इस तरह की चतुराई को देखकर सभी लोग हैरान हो गए । तब लोगो को पता चला की ‌‌‌यह जैसा दिखता है वैसा है नही बल्की इसके पेट मे तो दाढ़ी है  ।

उस दिन के बाद जब भी कोई समस्या हो‌‌‌ती तो वह भी उसे सुलझाने मे मदद करने लगा था । इस तरह से आप पेट मे दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌पेट मे दाढ़ी होना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

‌‌‌साथियो अगर किसी कारण से किसी बालक से ऐसी बात कही जाती है जो सुनने मे ऐसा लगता है की इतना छोटा होने के कारण भी यह बडो की तरह बात कर रहा है तो इस तरह के बालको के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह के बालक कम ही देखने को मिलते है ।

क्योकी इतनी छोटी उम्र मे इस तरह के चतुर बालक का ‌‌‌मिलना आसान नही होता है । ऐसा माना जाता है की अगर कोई इस तरह का बालक हो तो उसने इस तरह ‌‌‌की बातो के बारे मे बच्पन मे ही जान लिया था यानि बच्पन से ही ऐसे बातो को जनता आ रहा है ।

सिर खुजलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर सवार होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाने दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इसी कारण से वह इतना चतुर व चालाक होता है और इसी को पेट मे दाढ़ी होना कहते है । यह मुहावारा केवल छोटी उम्र ‌‌‌के बालको के लिए ही किया जाता है यहां छोटी उम्र का अर्थ यही नही की वह केवल पाच वर्ष का हो बल्की ज्यादा से ज्यादा 15 का हो सकता है ।

साथ ही यह भी मायने रखता है की वह किसी बात मे चतुर है अगर वह बडी बातो के लिए चतुर है ‌‌‌तो उसकी उम्र कुछ ज्यादा यानि 15 हो सकती है पर छोटी बात के लिए उसका भी छोटा होना जरुरी है । इस तरह से आप पेट मे दाढ़ी होना मुहावरे का सही अर्थ समझ गए होगे ।

पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of pet me dadi hona in Hindi

दोस्तो अगर हम आज के इस युग में रहने वाले लोगो की बात करते है तो बहुत सारे लोग होते है जिनका नाम आता है । मगर जब हम ऐसे बच्चो के बारे में बात करते है जो की छोटी सी उम्र में चालाक होते है तो आपको बात दे की इस तरह के बच्चो का नाम बहुत ही कम आता है ।

अगर कोई इस तरह का बच्चा होता है तो उसके लिए एक ही बात कही जाएगी की इसके तोपेट में दाढी है । अब आपने भी इस तरह से कई बार सुना होगा । मगर पता नही चला है की आखिर ऐसा क्यो कहा जाता है ।

तो दोस्तो आपको बता दे की इस तरह से कहने के पीछे जो कारण होता है वह यही होता है की इस मुहावरे का तात्पर्य ऐसे ही बालक से होता है जो की छोटी सी उम्र में चालाक होता है ।

या फिर कह सकते है की छोटी उम्र में चतुर होता है । अब आपको भी पता है की जब मुहावरे का अर्थ ही यही होता है तो इसका वाक्य में प्रयोग तो यही पर होगा । वैसे आप कमेंट में बातना की आपने मुहावरे को सही तरह से समझा की नही ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।