छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ chhakke chhudaana muhavare ka arth – बुरी तरह से प्राजित करना या हरा देना

दोस्तो जब दो लोगो या फिर दो राज्य या फिर ऐसा कह सकते है किसी के बिच मे War या लडाई होती है तो उनमे से एक विजय होता है पर उनमे से एक हारता है । क्योकी लडने वाले two होते है ‌‌‌इस कारण one तो हारेगा ही पर जो प्राजित होता है वह बहुत बुरी तरह से प्राजित होता है अगर two देशो के बिच मे युद्ध होता है तो प्राजित होने वाला Country बहुत बुरी तरह से नष्ट हो जाता है । इस बुरी तरह से प्राजित होने को ही छक्के छुटाना कहते है ।

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  ||chhakke chhudaane use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌1. अपने देश को आजाद कराने के लिए भारत के लोगो ने अग्रजो के छक्कें छुटवा दिए थे ।

2. अनेक बार भारत की सेना ने युद्ध मे पाकिस्तान के छक्के ‌‌‌छुटा दिए है ।

3. राजवीर ने अपने दुश्मन के अकेले ही छक्के ‌‌‌छुटा दिए ।

4. उससे लडाई मत करना वह तो अच्छे अच्छो के छक्के ‌‌‌छुटा देता है फिर तुम तो हो ही क्या ।

class="wp-block-heading has-vivid-red-color has-text-color">छक्के छुड़ाना मुहावरे पर कहानी ||  chhakke chhudaane story on idiom in Hindi

प्राचिन time की बात है एक नगर मे बलवीर नाम का एक King रहता था । राजा के पास मे बहुत money थी और अनेक लोगो को अकेले ही पछाडने की कला भी थी । राजा के इस बल के बारे मे अनेक राजाओ को पता था इस कारण कोई भी उनके साथ युद्ध नही करता था क्योकी जो भी उनके साथ युद्ध करता वह ‌‌‌मारा जाता था ।

पर एक राजा ऐसा था जो उसका दुश्मन था वह उसे मारकर उसका राज्य लेना चहाता था । इस कारण वह उसे मारने के लिए Plan बनाता था पर सभी Plan विफल हो जाती थी । वह राजा सामने से वार तो कर नही सकता था इस करण वह दुसरे के जरीय चुपके से वार करता था । राजा के साथ अनेक soldier भी रहते थे जो राजा ‌‌‌पास किसी को आने नही देते थे ।

बलवीर राजा बहुत ही अच्छा man था वह अपने राज्य के लोगो के लिए हमेसा ही ready रहाता था जब भी उन्हे किसी चिज की जरुरत पडती तो वे बलीवर राजा के पास आकर माग लेते थे । राजा बलवीर बहुत ही दयालु था वह कभी भी किसी को मना नही करता था और लोगो की help करता था । इस तरह ‌‌‌से help करते देख कर राजा बलवीर का मंत्री बहुत ही ‌‌‌क्रोधित होता था वह बिल्कुल भी दयालु नही था ।

वह चहाता था की राजा इन लोगो के लिए अपने Money खर्च किस लिए करे । इसी तरह one day राजा के मंत्री के son से कोई अपराध हो गया था जिसकी सजा के तोर पर राजा ने उसे मार दिया । इसी का बदला लेने के लिए ‌‌‌मंत्री king को मारने की plan बनाने लग जाता था पर वह अकेला कुछ भी नही कर सकता ।

मंत्री को पता था की अगर यह किसी के साथ युद्ध लड लेगा तो सामने वाले के छक्के छुट जाएगे । इसी कारण मंत्री भी राजा पर पिछे से वार करता था । एक बार मंत्री की इस बात का राजा को पता चल गया था पर उस time मंत्री राज्य से ‌‌‌बाहर गया हुआ था । और जब मंत्री वापस आ रहा था तो मंत्री को पता चल गया था की अगर वह राजा बलवीर के राज्य मे गया तो वह उसे मार डालेगा ।

इस कारण वह राजा बलवीर के दुश्मन राजा के पास चला गया और उसके साथ हाथ मिलाकर king के राज्य के बारे मे जानकारी दे दी । उस राजा को और क्या चाहिय था उसे पता चल जाने ‌‌‌के बाद वह राजा राजा बलवीर पर हमला बोलने के बारे मे think लगा ।

मंत्री ने खुब समझाया की अगर वह उस पर सामने से वार करेगा तो राजा बलवीर कभी भी उनसे मार नही खा सकता पर राजा नही माना और मंत्री को भी साथ लेकर राजा बलवीर के राज्य पर हमला बोल दिया । हमला हो जाने के कारण राजा बलवीर ने अपनी Army के साथ ‌‌‌उनका सामना करने के लिए चले गए ।

राजा बलवीर की सेना हमेशा ही युद्ध के लिए तैयार रहती थी । राजा बलवीर को पता चल गया था की मंत्री उनके साथ मिल गया है इस कारण king ने अपनी Army को हर उस जगह पर लगा दिया था जिससे राजा और मंत्री उस पर हमला बोल सकते थे । जब राजा बलवीर के राज्य मे हमला हुआ तो चारो ‌‌‌दिशाओ से हो गया ।

राजा बलवीर बुरी तरह से चारो ओर से घिर गया था । उसे समझ नही आ रहा था की इनका सामना कैसे ‌‌‌करे पर उसने व उसकी सेना ने हार नही मानी और मंत्री व उस राजा का सामना किया । कुछ time के बाद राज बलवीर ने मंत्री व उस king के छक्के छुटवा दिए थे । तब मंत्री व वह राजा राजा बलवीर से क्षमा मागने ‌‌‌लगे थे ।

छक्के छुड़ाना मुहावरे पर कहानी Essay on idioms

राजा ने उन्हे क्षमा तो कर दिया पर अपने तहखाने मे बंद भी कर दिया था । इस लडाई मे उस राजा व मंत्री के अनेक अग बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे और वे फिर से सही नही हो सकते थे । इस तरह से राजा बलवीर ने अपने दुश्मनो के छक्के ‌‌‌छुटा दिए थे । और इस लडाई के बाद तो किसी ने भी उनसे लडाई करने ‌‌‌के बारे मे सोचा नही । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे और इस मुहावरे का भी ।

‌‌‌छक्के छुटाना मुहावरे पर निबंध || chhakke chhudaane essay on idioms in Hindi

साथियो जिस तरह से two राजाओ के बिच जब युद्ध होता है ठिक वैसे ही किसी भी two व्यक्ति के बिच या फिर दो देशो के बिच जब युद्ध होता है तो सामने वाला बहुत bad तरह से हारता है । और इसी तरह से जब Two people के बिच मे लडाई होती है तो उनमे से एक बहुत bad तरह से ‌‌‌प्राजित हो जाता है ।

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌‌‌‌ह से शुरु होने वाले मुहावरे list-1‌‌‌

स से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 ‌‌‌

अपने आप को बचाने के लिए सामने वाले से माफी मागने लग जाता है इसी को छक्के छुटाना कहते है । और इस तरह से किसी कारण व किसी के बिच मे भी लडाई हो सकती है और जब उनमे से कोई हार जाता है तो कहते है की उसने तो उसके छक्के छुटा दिए ‌‌‌।

उनमे से जिसके छक्के छुटे उसे समझ मे आ जाता है की मै इसका कुछ भी नही बिगाड सकता हूं । और अपनी प्राजित स्वीकार कर लेता है । इस तरह से आप छक्के छुटाना मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

छक्के छुड़ाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है बताइए || What is the meaning of chhakke chhudaane in Hindi

दोस्तो युद्ध में हमेशा हार और जीत चलती रहती है । मगर जो लोग युद्ध कर रहे है जैसे की आज के समय में देश की बात करे तो दो देशो के बिच मे जब भी युद्ध होता है तो हमेशा दोनो देश हार जीत के कारण से काफी अधिक परेशान रहते है । और हमेशा यही सोचते है की कही उनकी हार न हो जाए । और जिस किसी देश की हार हो जाती है उसके लिए एक ही बात कही जाती है की उस देश के तो युद्ध में छक्के छुड़ा दिए गए थे ।

दरसल यह जो छक्के छुड़ाना होता है उसका तात्पर्य उसी स्थिति से होता है जब कोई बुरी तरह से प्राजित हो जाता है या फिर बुरी तरह से हार जाता है ।

दरसल प्राचिन समय के अंदर क्या होता था की जो कोई हार जाता था उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग होता और कहता जाता की उसके तो राजा सहाब ने छक्के छुटा दिए । और यही कारण होता है की आज इस मुहावरे का अर्थ बुरी तरह से प्राजित करना या हरा देना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।