सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ

सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ sapna pura hona muhavare ka arth — इच्छा का पूरा होना ।

दोस्तो सपना वह होता है जब मानव रात को सो जाता है और सोने के बाद में जो उसे चलचित्र दिखाई देता है जिसमे वह अपने आप को अनेक तरह से देखता है तो वह सपना होता है । मतलब वास्तविक दुनिया से बहार जो सोने के बाद में दिखाई दे वह सपना है ।

मगर दूसरा सपना वह होता है जो की मानव की इच्छा से जुड़ा होता है । जैसे की किसी की जॉब लगने की इच्छा है तो वह उसका सपना है वही पर अगर किसी का व्यापार में सफल होकर खुब धन कमाने की इच्छा है तो यह उसका सपना है । तो कुल मिलकार बात है की सपना इच्छा को भी दर्शाता है ।

और सपना पूरा होने का मतलब हुआ की इच्छा का पूरा होना । यानि जो मानव की इच्छा होती है वह पूरी हो जाती है तो इसे सपना पूरा होना कहा जाता है ।

सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ

सपना पूरा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || sapna pura hona of idioms in sentences in Hindi

1.        महेशबाबू तो आज कलेक्टर बन गया लगता है अब उसका सपना पूरा हो गया ।

2.        जब मैं कलेक्टर बन जाउगा उस दिन मेरा सपना पूरा हो जाएगा ।

3.        माता पिता अपने बेटो को सफल देखना चाहते है और आज उनका सपना पूरा हो गया ।

4.        सुरज के नोकरी लगने के कारण से माता पिता ने कहा की बेटा तुम्हारी नोकरी लग गई हमारा सपना पूरा हो गया ।

5.        बेटे का विवाह सही तरह से हो जाने के कारण से संगिता ने कहा की आज मेरा सपना पूरा हो गया ।

6.        भगवान शिव के दर्शन करने की जो सपना था वह आज सपना पूरा हो गया ।

7.        अपने माता पिता को Kedarnath लेजाकर भगवान शिव के दर्शन करवा दिए तो मेरा तो सपना पूरा हो जाएगा ।

सपना पूरा होना मुहावरे पर कहानी  || sapna pura hona story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है सुरज नाम का एक लड़का हुआ करता था जो की काफी अधिक होशियार था वह पढने में मन लगाता था और जब छोटा था तो अपने माता पिता को कहता की मैं बड़ा होकर बैंक की नोकरी करूगा । और इसी तरह से कहता हुआ सूरज जो था वह बुड़ा होता रहा ।

 मगर बेटे के मुंह से यह सब सुन सुन कर माता पिता जो थे उनकी यह इच्छा होने लगी की बेटा अपने जीवन में नोकरी लग जाए । और दूसरा की उस गाव के लोगो ने अभी तक किसी तरह की नोकरी तक नही देखी थी और यही कारण था क सुरज के माता पिता कुछ अलग करने और अपने बेटे को सफल देखने के लिए उसकी नोकरी गलने की कामना करने लगे थे ।

मगर जैसे जैसे सुरज बड़ा होता गया वैसे वैसे अध्ययन कम करने लगा था जिसके कारण से माता पिता उसे बहुत समझाते की बेटा पढ लिख ले ताकी अच्छी नोकरी मिल जाए तो एक अच्छी छोकरी भी मिल जाएगी । और यह सब सुन कर सुरज कुछ नही कहता था । और जाकर पढने लग जाता था ।

मचल उठना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग और कहानी

पलक झपकना का अर्थ और वाक्य

जल-भुन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दांत काटी रोटी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मगर करीब एक घंटे के बाद में फिर से खेलने के लिए चला जाता था । इसी तर हसे वह अपना जीवन बिता रहा था । मगर  एक बार की बात है पता नही सुरज को क्या हुआ की वह अपने माता पिता से आकर कहा की आपका क्या सपना है जिसे आप पूरा करना चाहेगे ।

और यह सुन कर सुरज के माता पिता ने कहा की हमारा तो एक ही सपना है और वह यह है की तुम अपने जीवन में नोकरी लग जाओ और जिस दिन ऐसा हो जाएगा उस दिन हमारा सपना पूरा हो जाएगा ।

और अपने माता पिता की बाते सुन कर सुरज ने ठान लिया की उसे अपने जीवन में नोकरी लगना ही है और इस तरह से फिर सुरज जो था वह नोकरी की तैयारी करने लगा था ।

सुरज के माता पिता ने उसे बताया की वह बचपन में बैंक में काम करना चाहता था और इसी कारण से उसे बैंक की तैयारी करनी चाहिए । क्योकी सुरज पढा लिखा था तो उसे पता था की बैंक में नोकरी मिलना आसान काम नही है मगर फिर भी उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी ताकी जीस दिन वह पेपर देने के लिए जाए पहली बार में ही उसका नम्बर आ जाए ।

अब माता पिता ने देखा की बेटा रात के दो बजे तक पढ रहा है और यह सब काफी समय तक चलता रहा तो सुरज के माता पिता को उसके स्वास्थ्य की टेंसन होने लगी थी और इसी कारण से सुरज के माता पिता ने उसे आराम करने के लिए भी कहा ।

मगर अब सुरज नोकरी लग कर अपने माता पिता का सपना पूरा करना चाहता था तो वह दिन रात इसी तरह से अध्ययन करने में लगा रहा था । समय के साथ साथ सुरज को ज्ञान की प्राप्ती हुई और वह इसी तरह से अध्ययन से और अधिक ज्ञान हासिल करने के लिए समय देने लगा था ।

समय बितता जा रहा था और इधर सुरज जो था वह पढने में बिजी था । तभी सुरज को पता चला की उसने जब पहले बैंक की नोकरी के लिए फॉर्म भरा है उसका पेपर आ गया है तो सुरज बिना कुछ सोचे समझे पेपर देने के लिए चला गया और त्यारी पहले से ही थी तो पेपर उसके लिए आसान बन गया और वह पहली बार में ही पास हो गया था ।

हालाकी इस बारे में सुरज को पता चलने में समय जरूर लगा था । मगर पास हो जाने के बाद में सुरज तो खुश था ही मगर साथ मे माता पिता भी खुश थे और फिर सुरज के माता पिता ने सुरज को कहा की बेटा तुमने नोकरी लग गए और हमारा सपना पूरा हो गया ।

सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ

अपने माता पिता की बात सुन कर सुरज खुश हुआ और उनसे गले मिल गया । अब समय बित गया और सुरज जो था वह काम करने के लिए बैंक में जाने लगा था और इधर घर के लोग भी अपना काम करने लगे थे ।

अब समय के साथ उसका विवाह भी हुआ और वह अपने परिवार के साथ जीवन गुजारने लगा और आज वह इसी तरह से काम कर रहा है और जीवन गुजार रहा है ।

तो दोस्तो कहा जाता है की मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती है । तो आप भी मेहनत जारी रखे ।

सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है इस कहानी से समझ सकते है । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।

very very most important hindi muhavare

बात का बतंगड़ बनाना मुहावारे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

पैरों तले जमीन खिसकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।