कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ kutte ki maut marna muhavare ka arth –बुरी तरह मारना

दोस्तो जिस तरह से कुत्ता मरता है तो उसकी हालत बहुत खराब हो जाती है यानि कभी वह गाडी के ‌‌‌निचे आकर मरता है तो कभी किसी की मार पिट से । पर जब भी वह मरता है तो उसकी हालत बहुत खराब रहती ‌‌‌वह तडप तडप कर मरता है खुन से भी लतपत हो जाता है ।

अरग कोई किसी को इसी तरह से ‌‌‌मारता है तो इसे ही कुत्ते की मौत मारना कहते यानि जिस तरह से कुत्ते की हालत होती है उसके जैसी ही हालत करकर मारना ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌अगर तुम इसी तरह से हम लोगो को लूटते रहोगे तो एक दिन कुत्ते की मौत मारे जाओंगे ।
  • जिसने लोगो को बहुत बुरी तरह से मारता था आज ‌‌‌वही कुत्ते की मौत मरा उसे पूछने वाला तक नही मिला ।
  • तुमने एक गरीब का घर उजाडा है तुम तो कुत्ते की मौत ‌‌‌मरोगे ।
  • भारत ‌‌‌मे आया ‌‌‌हुआ हर आतंकवादी कुत्ते की मौत मरता है ।
  • अगर इसने यह काम बंद नही किया तो एक दिन मै ही इसे कुत्ते की मौत मार दुगा ।
  • डाकू गाव को लूटने के लिए आए थे पर गाव के लोगो ‌‌‌ने उसे ही कुत्ते की मौत मार दिया ।
  • अब यह कुत्ते की मौत मर गया है अब कोई हमारी तरफ देखेगा नही ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे बहुत से लोग रहते थे । उनमे से ज्यादातर लोग देखने मे बलवान दिखते थे । पर उन्हे अपने बल के बारे मे पता नही था । यानि उन लोगो को डर लगता था । उन्हे यह नही पता था की अगर हम एक होकर कोई काम करेगे तो वह कुछ ही समय मे पूरा हो जाएगा ।

गाव के लोग डरपोक ‌‌‌होने के कारण उसी गाव का एक आदमी जो बहुत अमीर था । वह उन लोगो पर जुल्म करने लगा था । उस आदमी को लोग ठाकूर कह कर बुलाते थे ।  ठाकूर को पता था की ये लोग कुछ भी नही कर सकते है । इस कारण से उन लोगो पर उसने इतने जुल्म किए की देखने वालो की आत्मा काप जाती थी ।

साथ ही ठाकूर ने सभी लोगो के खेतो को अपने ‌‌‌कब्जे मे कर रखा था । इस कारण से गाव के लोगो के पास उसके पास काम करने के अलावा और कोई भी चारा नही था । इसी कारण से गाव के लोग उसके पास ही काम करते थे । अगर कोई उसके खिलाफ अवाज उठाने लग जाता था तो ठाकूर उसे कत्ते की मौत मार देता था ।

जिसके कारण कोई भी उसके समने नही ‌‌‌बोलता था । ठाकूर ने गाव के कई लोगो को ‌‌‌मार दिया । जिसके कारण लोग मन ही मन मे उसे मारने के बारे मे सोचने लगे थे पर वे कुछ नही कर सकते थे । क्योकी जो भी उसे मारने के लिए जाता तो ‌‌‌वही मारा जाता था ।

इसी कारण से कोई उसे मारने के लिए उसके पास तक नही जाता था । एक दिन की बात है उस वर्ष लोगो के खेतो ‌‌‌मे फसल अच्छी हुई थी । पर उसके पिछले ‌‌‌वर्ष उस गाव मे बाढ आ गइ थी । इस कारण से गाव के लोगो के पास खाने को भी समान नही था ।

उस वर्ष जो भी लोगो के खेतो मे फसल हुई थी। उसे सेठ ने अपने कब्जे मे ले लिया था और लोगो को कुछ ही महिनो का रासन खाने के लिए दिया था । तब एक आदमी उसके सामने ‌‌‌बोल पडा की ठाकूर तुमने हमारे साथ अगर जुल्म करना बंद नही ‌‌‌किए तो तुम एक दिन कुत्ते की मौत मारे जाओगे ।

तब उस ठाकूर ने उसे पकडा और मार दिया था । ठाकूरा का दिया हुआ अनाज लोगो के पास कुछ ही दिनो तक रह सका था फिर वह खत्म हो गया था । तब लोग ठाकूर से मदद मागने लगे थे । पर ठाकूर ने उन लोगो की मदद नही की थी ।

ठाकूर ने उन लोगो को धक्के मार कर अपने महल ‌‌‌से बाहर निकाल दिया था । जिसके कारण लोग बहुत घुस्सा हो गए और सभी ने योजना बनाई की ठाकूर को मारना होगा । उस समय सभी लोग एक साथ थे इस कारण लोगो ने उसके महल पर हमला बोल दिया था ।

ठाकूर को अपने आप पर बहुत नाज था। इस कारण ठाकूर ‌‌‌ने उन लोगो को रोकने की कोशिश की पर वे नही रुके । तब ठाकूर को समझ मे आ गया ‌‌‌की ये लोग मुझे मार देगे मुझे अपने प्राण बचाकर भागना होगा । और वह वहां से भागने लगा था ।

लोगो को जब ठाकूर भागता दिखा तो उन्हे अपने बेटो की मृत्यु याद आ गई और उन्होने उस पर पत्थर बरसान शुरु कर दिया था । जिसके कारण ठाकूर खुन से लत पत हो गया था । फिर भी गाव के लोगो ने उसका पिछा नही छोडा और ‌‌‌उसे मारते रहे ।

इस तरह से मारते मारते जब वे सभी दुसरे गाव के नजदीक पहुंचे तो ठाकूर मर कर जमीन पर पड गया था । उस समय ठाकूर ‌‌‌के शरीर ‌‌‌को देखने से भी घीन आती थी । क्योकी उसका मुह और शरीर के अन्य ‌‌‌अंगो से इतना खुन निकल रहा था की लोगो को देखने से पता भी नही चला की यह ठाकूर है ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

गाव के लोगो को तो पता ‌‌‌था की यह ठाकूर है पर अन्य लोगो को नही पता था । तब गाव के लोग अपने गाव मे आ गए और ठाकूर के पास जो भी अनाज था उसे और उसकी पूरी जायदात को आपस मे बाट लिया था । जिस किसी ने भी ठाकूर के शरीर को देखा तो उसने कहा की ठाकूर तो दुसरो को मारता था पर आज स्वयं ही कुत्ते की मौत मर गया । इस तरह से आप समझ गए ‌‌‌होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌कुत्ते की मौत मारना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो जिस तरह से एक कुत्ते की मृत्यु होने पर कोई भी उसे ठिकाने नही लगाता है । उसी तरह से जब किसी को कुत्ते की मौत मारा जाता है तो उसे भी कोई ठिकाने लगाने वाला नही होता है । अर्थात् जब कोई किसी को कुत्ते की मौत मारता है तो उसकी बहुत बुरी तरह हालत हो ‌‌‌जाती है और वह तडप तडप कर मरता है । इस तरह से तडप तडप कर मरने को ही कुत्ते की मौत मारना कहते है ।

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस मुहावरे का वही प्रयोग होता है जहां कोई किसी को इतनी बुरीत रह से मार देता है । या फिर इतनी बुरी तरह से मारने की कोशिश करता है । कहने का अर्थ है की बुरी तरह से मारने को ही कुत्ते की मौत मारना ‌‌‌कहते है । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of kutte ki maut marna in Hindi

दोस्तो कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जिसे लोग काफी पसंद करते है और उसे पालतु भी बनाए रखते है । मगर इसका मतलब यह नही है की सभी कुत्तो को लोग अपने पास रखते है । बल्की बहुत सारे ऐसे कुत्ते है जो की रास्ते पर ऐसे ही फिरते हुए दिखाई दे जाते है । इसे आम भाषा में गली का कुत्ता कहा जाता है ।

अब इस तरह के जो कुत्ते होते है उन्हे आपने शहर में भी कभी न कभी देखा होगा । जो की रास्ते में आसानी से नजर आ जाते है । और इस तरह के कुत्तो की मृत्यु भी बहुत होती है ओर जब इनकी मोत होती है तो यह काफी बुरी मोत होती है और इस बारे में आपको शायद पता है ।

और इसी बात के आधार पर आप समझ सकत है की kutte ki maut marna muhavare ka arth -बुरी तरह मारना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।