घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ ghado pani padna muhavare ka arthअत्यधिक लज्जित होना

दोस्तो अगर किसी व्यक्ति की गलतियो को अगर किसी ऐसे व्यक्तियो के सामने ला दि जाए जो अच्छे हो या फिर उस व्यक्ति के अपने हो । कहने का अर्थ है की जब किसी की गलतिया ‌‌‌किसी के सामने आ जाती है तो वह अत्यधिक लज्जित हो जाते है । इस तरह से लज्जित होने को ही घड़ों पानी पड़ना कहते है ।

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌राजेश अपने ही घर मे चोरी करते पकडे जाने पर उस पर घड़ों पानी पड गया ।
  • मैने उसे अपना भाई माना था और उसने मुझे ही धोका दे दिया जब भी मै उसके बारे मे सोचता हूं तो मुझ पर घड़ों पानी पड जाता है ।
  • जब पुलिस वाला अपने अपसरो के सामने रिश्वत लेते पकडा गया तो उस पर घड़ों पानी पड गया ।
  • अपने ही घर की चुगली करते पकडे ‌‌‌जाने पर सरला पर घड़ों पानी पड गया ।
  • जब तुम पर घड़ों पानी पडेगा तब तुम्हे अपने आप समझ मे आ जाएगा की मै सही कह रहा था ।
  • अपने बेटे की करतुतो को गाव के लोगो के मुह से जानकर मुझ पर तो घड़ों पानी पड गया ।

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

एक बार की बात है किसी नगर मे एक पुलिस वाला रहता था जो बहुत ही लालची थी । इस कारण वह जब भी लोगो को देखता तो उनसे पैसे ही लेने के बारे मे सोचते रखता था । उस पुलिस वाले के घर मे उसकी पत्नी और एक बेटा रहता था । पुलिस वाले की गाव मे बहुत इज्जत थी। क्योकी गाव के लोगो को यह पता नही था की ‌‌‌पुलिस वाला लोगो से रिश्वत लेता है ।

‌‌‌इसी कारण से गाव के लोग उसे इतनी इज्जत देते थे । पुलिस वाले को भी पता था की अगर गाव के लोगो को मेरे बारे मे पता चल गया तो मेरी इज्जत नही रहेगी । इस कारण से वह सावधानी के साथ देखता रहता था और जब भी उसके गाव के लोग या फिर उसके गाव मे आने जाने वाले लोग ‌‌‌उसे मिलते तो वह उनसे रिश्वत नही लेता था ।

वह हर आदमी से पूछता रहता था की आप कहा से आ रहे हो और कहा पर जा रहे हो । साथ उनका गाव भी पूछ लेता था जिसके कारण उसे पता चल जाता था की यह कोनसे गाव का है । इस तरह से पुलिस वाला सावधान होकर अपना काम करता था । वह तो इतना लालची था की अगर कोई सही भी होता ‌‌‌उससे किसी तरह से पैसे ले लेता था ।

इस तरह से पुलिस वाला जिस शहर मे काम करता था । वहां के लोग उसे बहुत ही करप्ट ऑफिसर मानते थे और उसकी शिकायत करने के बारे मे सोचते रहते थे । इसी तरह से एक दिन की बात है पुलिस वाला रस्ते पर खडा था और ‌‌‌जो भी कोई वहां से आता या जाता रोक लेता था ।

उस दिन उसके ‌‌‌सामने से चार लोग दो बाईक पर जा रहे थे । तो उस पुलिस वाले ने उन्हे रोक लिया था । और उनसे पूछने लगा की आपके पास बाईक के कागजात है क्या । उस दिन उन दोनो बाईक वालो के पास हेलमेंट नही था । इस कारण से पुलिस वाले ने उन्हे पकडना ‌‌‌चाहा और कहा की अगर आप कुछ पैसे दे दो तो हम आपको छोड देगे ।

तब उन लडको ने ‌‌‌उसे पैसे दे दिए थे । उन लडको मे से एक लडका बहुत बडे घर का था । इस बारे मे पुलिस वाले को पता नही था । पुलिस वाले के पैसे लेने से उन लडको को बुरा लगा और सोचने लगे की किसी तरह से इसके बारे मे इसके अधिकारीयो को बताना होगा ।

इस कारण से उन्होने ‌‌‌योजना बनाई और एक दिन कुछ लोगो को उसके पास एफ आई आर ‌‌‌लिखवाने को भेज दिया था । जिसमे उन लोगो ने लिखवाया की इन लडको ने हमारे घर को तोड दिया है । फिर पुलिस वाले ने उन लडको को पकडा और जेल मे बंद कर दिया था ।

जब रात्री होने लगी तब पुलिस वाले ने उन्हे कहा की अगर तुम रुपय दे दो तो मै तुम चारो को छोड दुगा । तब उन्होने उसे रुपय दे दिए थे । ‌‌‌रुपय देते समय उन लडको ने चुपके से उस पुलिस वाले का विडियो बना लिया था । और फिर उस विडियो को कमिश्नर के पास भेज दिया था ।

तब कमिश्नर ने उन्हे कहा की इसे रगे हाथो पकडना होगा । कमिश्नर की बात सुनकर ‌‌‌उन लडको ने कहा ने की ठिक है इसमे हम आपकी मदद कर देगे । फिर वे लडके मारपीट ‌‌‌के जुर्म मे उसी पुलिस वाले के पास पहुंच गए थे ।

तब उस पुलिस वाले ने उनसे मोटी रकम मागी । ‌‌‌तब पैसे लेते समय उस पुलिस वाले को कमिश्नर ने देख लिया था । जब पुलिस वाले को पता चला की मै तो रिश्वत लेता हुआ रगे हाथो पकडा गया हूं । तो उस पर घडों पानी पडने लगा ।

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

साथ ही रिश्वत लेने के जुर्म मे उसकी ‌‌‌नोकरी चली गई और उसे मोटी रकम जुर्माने के तोर पर भरनी पडी । जब वह अपने गाव मे पहुंचाल तो लोग भी उससे ‌‌‌पूछने लगे की आपने ऐसा क्यो किया था । सरकार क्या कम रुपय देती है आप को जो आपने ऐसा कर दिया ।

गाव के लोगो की बात सुनकर पुलिस वाले और उसके परिवार पर घड़ों पानी पडने लगा । इस तरह से पुलिस वाले की ‌‌‌सच्चाई ‌‌‌पूरे गाव के लोगो के सामने आई थी । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌घड़ों पानी पड़ना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आज के जमाने मे हर कोई गलत ही काम करता जा रहा है । अच्छे लोगो की तो इस संसार मे भी कमी होती जा रही है । पर जो लोग अच्छे है उन्हे किसी से कुछ लेना देना नही होता । पर ‌‌‌उन लोगो को ‌‌‌जब पता चलता है की कोई अपना गलत है तो उन्हे बहुत लज्जित ‌‌‌होना पड जात है ।

इसी तरह से लज्जित होने को ही घडों पानी ‌‌‌पडना कहते है । साथ ही जिसकी बुराईया अपनो के सामने आती है तो अपने तो लज्जित होते ही है साथ ही जिसने बुरा किया है वह भी लज्जित हो जाता है ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कहने का अर्थ है की इस मुहावरे का प्रयोग वही किया जाता है ‌‌‌जहां कोई किसी कारण से लज्जित हो ‌‌‌जाता है और जिसके कारण लोगो से नजरे भी मिलाने से डरने लग जाता है ।

इस तरह से जब किसी के साथ होता है तो उसके लिए कहा जाता है की इसकी सचाई सब सामने आने पर इस पर घडों पानी पडा होगा । यानि वह बहुत लज्जित हुआ होगा । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है और इस मुहावरे का प्रयोग कहा पर होता है ।

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of ghado pani padna in Hindi

दोस्तो आपने अभी तक इस लेख में जो कुछ पढा है उसके आधार पर आपने काफी कुछ सिख लिया है । आपने यह जान लिया है की घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ।

इस कारण से दोस्तो आपको इस बारे में ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नही है। दोस्तो आपको बात दे की घड़ों पानी पड़ना एक ऐसा मुहावरा है जो की उस स्थिति को दर्शाता है जब मानव किसी कारण से बहुत ही अधिक लज्जित हो जाता है । जैसे की भरी सभा में आपको कोई भला बुरा कह दे तो इसके कारण से आप लज्जित हो जाते है तो इसे ही घड़ो पानी पड़ना कहा जाता है ।

और इसी तरह से आप इस मुहावरे को समझ सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।