गोटी लाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

गोटी लाल होना मुहावरे का अर्थ goti lal hona muhavare ka arth hai लाभ होना।

दोस्तो जब मानव किसी काम को करता है तो उससे लाभ प्राप्त करने की आशा हमेशा बनाए रखता है । वह सोचता है की यह काम जब पूरा होगा तो मुझे लाभ मिलेगा ।

और किसी को किया जा रहा है और उससे लाभ मिलता है तो यह मानव के लिए किसी खुशी से कम नही होता है और ऐसे में मानव खुशी से उछलने लग जाता है ।

और जब किसी को किसी भी तरह से लाभ ​की प्राप्ति है तो इसे ही गोटी लाल होना कहा जाता है ।

गोटी लाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

गोटी लाल होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  ||  goti lal hona use of idioms in sentences in Hindi

1.        संगिता की नोकरी लगने के कारण से उसकी गोटी लाल हो गई ।

2.        कोविड 19 के चलते बहुत से लोगो की गोटी लाल हो गई ।

3.        वैसे तो कोविड 19 के कारण से बहुत से लोगो को व्यापार में नुकसान हुआ मगर मास्क बनाने वाली कंपनियो की गोटी लाल हो गई ।

4.        कोविड 19 के समय में सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनी की गोटी लाल हो गई ।

5.        अभी विवाह का माहोल चल रहा है तो सुरेंद्र के बहुत सारे गहने जैवरात बिक गए और सुरेंद्र की गोटी लाल हो गई ।

6.        अगर इस बार समय समय पर वर्षा होती रही तो किसानो के अच्छा अनाज हो जाएगा और उनकी गोअी लाल हो जाएगी ।

7.        चंदन प्रसाद ने अपने ही भाई की जमीन हड़प ली जिसके कारण से चंदनप्रसाद की गोटी लाल हो गई ।

8.        अगर इसी तरह से नेताजी हमेशा अपनी गोटी लाल करते रहे तो वह दिन दूर नही होगा जब देश के नागरीक गरीबी में चले जाएगे ।

9.        दुकानदान काफी समय से ग्राहको को खराब समाच बेचकर अपनी गोटी लाल करने में लगा है ।

गोटी लाल होना मुहावरे पर कहानी ||  goti lal hona story on idiom in Hindi

दोस्तो दुनिया में वैसे तो कई राजा और साधू हुए है मगर एक राजा ऐसा था जो की अपने उपयोगी की वस्तु या ज्ञान को प्राप्त कर कर जो ज्ञान दे रहा है या वस्तु दे रहा है उसे काफी सारा धन दे देता थ ।

वही पर एक साधू भी ऐसा था जो की पैसो का लालची था । वैसे तो साधू असल में पैसो के लालची नही होते है मगर वह साधू था और उस साधू के पास ज्ञान भी अच्छी मात्रा में था जिसके कारण से वह अपना ज्ञान लोगो को देता और पैसे ले लेता था ।

दांत काटी रोटी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जबान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

खाली हाथ रहना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग और मुहावरे का सही अर्थ

कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

मगर वह इस तर हसे सभी के साथ नही करता था बल्की कुछ ही लोग थे जैसे की राजा की तरह धनवान लोग हो गए तो उन लोगो के साथ ही साधू ऐसा करता था । दरसल एक बार की बात है वह जो साधू था उसने एक बार उस राजा सुरजीत के साथ ही ऐसा कर दिया था ।

दरसल एक बार साधू जो था वह राजा के राज्य से होकर दूसरे राज्य में जा रहा था तो उसने देखा की यहां का जो राजा है वह ज्ञान को हासिल कर कर सामने वाले को कुछ भी देस सकता है।

साधू ने सोचा की अगर मै अपने ज्ञान को राजा को दे दू यानि अपने ज्ञान से राजा की समस्याओ ओर उनकी परेशानियो को दूर कर दू और ऐसी बाते बताउ जो की उनके लिए उपयोगी हो तो शायद हो सकता है की राजा जो है वह मुझे धन दे दे ।

और यही सोच कर साधू जो था वह राजा के महल में चला गया । वहां पर जाने के बाद में राजा ने पूछा की साधू आखिर तुम यहां पर किस काम से आए हो । तब साधू ने कहा की महाराज मैंने सुन रखा है की आप अपने उपयोग के लिए ज्ञान की तलास कर रहे हो और वह ज्ञान मैं आपको दूगा ।

और यह सुन कर राजा ने कहा की मुझे बड़े बड़े लोगो ने ज्ञान देने की कोशिश की थी मगर उन्होने ज्ञान नही दिया और बदले में आज वे महल में नोकर बन कर काम कर रहे है। मगर तुम एकसाधू हो तो तुम्हे नोकर तो नही बनाया जाएगा बल्की तुमको हमारे साथ ही रहना होगा ।

यह सुन कर साधू कुछ समय के लिए सोचने लगा । मगर फिर साधू ने कहा की ठिक है राजा साहब आप जैसा कहो हम आपको ज्ञान देना शुरू करते है। आप जो पूछना चाहते हो वह पूछ सकते हो ।

राजा ने साधू से पूछा की मेरा जन्म क्यो हुआ है । यह सुन कर साधू ने कहा की इसका कोई प्रमाण तो नही है मगर जिस तरह से सभी का जन्म हुआ है उसी तरह से आपका जन्म हुआ है ।

साधू ने कहा की पुराणो में लिखा है की मनुष्य जीवन कई योनियो में जीवन बिताने के बाद में लिमता है और मनुष्य बनने के बाद में कर्म कर कर और मन को शांत कर कर मोक्ष की और जाना होता है ओर मोक्ष प्राप्ति के लिए ही सभी को तैयारी करनी होती है जिसमे सभी तरह की इच्छाओ को मार गिराना होता है और पूरी तरह से शुन्य होना होता है ।

 तो यही सब करने के लिए आपका जन्म हुआ है । यह सब सुन कर राजा चौंक पड़ अब राजा समझ नही पा रहा था की यह सही है की गलत तो राजा ने अपने मंत्री से इस बारे में बात की तो मंत्री ने कहा की महाराज सुन तो मैंने भी ऐसा ही रख रखा है । और यह सुन कर राजा प्रसन्न हो गया ।

राजा ​ने दूसरा सवाल पूछा की मरने के बाद मे क्या होता है तो साधू ने उत्तर देत हुए कहा की मरने के बाद में व्यक्ति शरीर को छोड़ देता है ओर करीब 12 दिनो तक घर में रहता है ओर फिर अपने पाप पुण्य के अनुसार स्वर्ग या नरक में जाता है ।

अगर मानव पूरी तरह से शुन्य है यानि उसका मन शांत है तो उसका मोक्ष होता है । और सुन कर फिर से राजा को लगा की साधू सही कह रहा है ।

गोटी लाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

 इसके बाद में राजा ने पूछा की मन को शांत कैसे किया जाए तब साधू ने कहा की योग ही एक एक ऐसा मार्ग है जिसमें मन को पूरी तरह से शांत किया जा सकता है और इस बारे में राजा को पता था तो उन्हे पता  चल गया की साधू सही कह रहा है।

 तब राजा ने कहा की साधू तुम्हारी बाते सही है अब तुम जो मागते हो वह तुम्हे मिलेगा । तभी साधू ने एक पोटली भरी हुई सोने के सिक्के मागे और राजा ने उसे दे भी दिए थे जिसके कारण से साधू की गोटी लाल हो गई और वह वहां से चला गया ।

साधू के जाने के बाद में मंत्री ने राजा से कहा की साधू ने तो ज्ञान देकर अपनी गोटी लाल कर ली और यह सुन कर राजा ने कहा की ज्ञान प्राप्त करने में उनको समय लगा है ओर यह उनके बराबर कुछ  नही है । तो इस तरह से साधू को लाभ हुआ था ।

कहानी से अर्थ समझ गए होगे । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करे

very very most important hindi muhavare

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।