आसन है, रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य के अंदर प्रयोग

रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ rasta saaf hona muhavara… होता है किसी काम के अंदर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना ।

जैसे हम कोई काम करते हैं और उस काम के अंदर कई सारी समस्याएं आती हैं तो हम यह कहते हैं कि रस्ता साफ नहीं है। लेकिन यदि उस कार्य के अंदर हमे किसी प्रकार की समस्याएं नहीं आती दिख रही होती हैं तो हम ‌‌‌कहते हैं कि रस्ता साफ है।वैसे आजकल रास्ते को साफ करना आसान काम नहीं है। और यदि आप रास्ते को साफ करने बैठे जाओगे तो यह बहुत ही कठिन हो जाएगा ।

‌‌‌यदि हम किसी नौकरी लगने वाले इंसान को ही लें तो उसे अपना रास्ता को साफ करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करना पड़ता है और उसके बाद भी उसका रास्ता साफ नहीं होता है क्योंकि कम्पीटिशन बहुत अधिक बढ़ चुका है।‌‌‌आप किसी भी क्षेत्र के अंदर चले जाएं रस्ता साफ होना बहुत ही मुश्किल काम होता है। यदि आप थोड़ी मेहनत करते हैं तो काम बन सकता है।

रास्ता साफ होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग rasta saaf hona muhavara

  • ‌‌‌रमेश ने परीक्षा मे इतनी मेहनत की है कि उसका पास होने का रास्ता साफ हो चुका है।
  • अब चोरी करने वाला चोर पकड़ा जा चुका है सारे भेद खुलने का रास्ता साफ हो चुका है।
  • कल ओले पड़े थे और पूरा रास्ता जाम हो गया था लेकिन अब रास्ता साफ हो चुका है। आप सफर कर सकते हो ।
  • ‌‌‌आज एक धर्म अपने धर्म को बढ़ाने के लिए रास्ता साफ करने मे लगा है।
  • ‌‌‌इस दुनिया के अंदर जो झूठ और फेरब करते हैं उनके आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो जाता है।

रास्ता साफ होना मुहावरे पर कहानी rasta saaf hona muhavara story

rasta saaf hona muhavara

‌‌‌दोस्तों प्राचीन काल की बात है एक नगर के अंदर एक राजा रहता था । उस राजा के एक ही पुत्र था। राजा अब बूढा होने लगा था। और वह अपने पुत्र को राज गददी के उपर बैठाना चाहता था लेकिन राजा का दूसरा भाई अपने पुत्र को इस गददी के उपर बैठाना चाहता था।‌‌‌लेकिन वह यह जानता था कि यह सब इतना आसान नहीं होगा क्योंकि पूरे राज्य के अंदर सब लोग राजा के उपर ही विश्वास करते हैं और उसके उपर तो कोई विश्वास ही नहीं करता है।

‌‌‌उसके बाद राजा के भाई ने एक चाल चली और फिर वह एक दिन राजा के पास गया और बोला …….महाराज आपके बेटे ने मुझे मारा है और राजा को अपशब्द कह कर गुस्सा दिला दिया । राजा ने गुस्से के अंदर अपने भाई को जेल के अंदर डलवादिया ।

‌‌‌उधर अपने पिता के जेल मे जाने के बाद बेटे ने पूरे राज्य के अंदर अफवाह फैला दी की राजा ने अपने निर्दोश भाई को जेल मे डाल दिया ।‌‌‌कुछ समय तक तो लोगों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया ।उसके बाद 3 व्यक्ति उसी प्रकार से राजा के दरबार मे आए और बोले कि उसके बेटे ने उनको मारा आपका बेटा पागल हो गया है। जबकि राजा ने अपने बेटे को इसके बारे मे पूछा तो उसने इनकार कर दिया ।

 ‌‌‌वे लोग राजा को गालियां देने लगे तो उनको भी राजा ने जेल मे डाल दिया । इसी बात को फिर पूरे राज्य के अंदर आग की तरह फैलाया गया कि राजा का बेटा पागल हो गया है। उस समय भी राज्य के लोगों ने विश्वास नहीं किया ।

‌‌‌इसी प्रकार से कुछ दिन और बीत गए और कुछ और लोगों को को इसी प्रकार से षडयंत्र की तरह भेजा गया राजा को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है और उसके बाद अफवाह फैलाई गई। और एक समय ऐसा आया कि सारीसहानूभूति जनता की राजा के भाई के बेटे की तरफ हो गई ।‌‌‌

और उस तरह से उस राजा के भाई के बेटे ने अपना राजा बनने का रस्ता साफ कर लिया था। और एक समय उसने बहुत से लोगों को साथ लिया और राजा के महल के अंदर जा पहुंचा । पूरे शहर के लोग वहां आ चुके थे और ‌‌‌उसी के समर्थन मे नारे लगाने लगे ।और इन्हीं लोगों के हाथ मे धार धार हथियार भी थे । राजा अब यह भी जान चुका था कि अब यदि वह राज गदी से नहीं हटा तो उसकी मौत हो जाएगी ।‌‌‌और उसके बाद उसने अपने उसी भाई के बेटे को राजा घोषित कर दिया ।कुछ ही दिनों बाद राजा और उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया । कुल मिलाकर अंत बुरा हुआ । तो इस तरह से लोग रस्ते साफ कर लेते हैं।

‌‌‌रस्ता साफ करना निंबंध || rasta saaf hona essay on idioms in Hindi

दोस्तों जिंदगी के अंदर रस्ता साफ करना बहुत जरूरी होता है। मैं आपको गलत तरीके से रस्ता साफ करने की सलाह नहीं देता हूं । लेकिन आप कोई भी काम कर रहे हैं उसके अंदर आपको रस्ता साफ करना ही होगा ।‌‌‌रस्ता साफ करने के लिए जो सबसे  आवश्यक चीज है उसका नाम काबिलियत है। यदि आपके पास काबिलियत है तो उसके बाद आप आसानी से रस्ता साफ कर सकते हैं। और यदि यही आपके पास नहीं है तो आपको रस्ता साफ करने मे परेशानी आएगी ।

‌‌‌रस्ता साफ करना निंबंध

‌‌‌और यदि आप काबिलियत हाशिल करना चाहते हैं तो आपको चीजों को सीखना होगा । भले ही गलत तरीके से रस्ता साफ करें या सही तरीके से लेकिन काबिलियत के बिना यह संभव ही नहीं हो सकता है।‌‌‌यदि आप काफी बार रस्ता साफ करने का प्रयास कर चुके हैं और बार बार हार जाते हैं तो इसका मतलब यही है कि आपके अंदर काबिलियत नहीं है और आपको अपने अंदर सुधार करने की आवश्यकता है तभी काम बन सकता है।

  • ‌‌‌जिदगी मे वही आगे बढ़ पाते हैं जो अपना रास्ता खुद साफ करना जानते हैं ।
  • किसी के साफ किये हुए रस्ते पर चलना बेहद आसान होता है लेकिन वीर वो होता है जो खुद रास्ता साफ करना जानता हो ।
  • दूसरों के लिए रस्ता साफ करने वाले लोग इस दुनिया मे बेहद मुश्किल से मिलते हैं।
  • ‌‌‌सक्सेस होने का मतलब है कि आप कंटिले रस्ते से चल कर आएं हैं।
  • यदि कोई इस दुनिया मे अलग ही सक्सेस की उंचाईयों को छू रहा है तो उसका यही अर्थ है कि वह खुद रास्ता साफ करके आया है।
  • खुद रास्ता साफ करने वाले लोगों के पीछे भीड़ चलती है वे खुद तो आगे ही रहते हैं।

रास्ता साफ होना का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of rasta saaf hona in Hindi


अब जब हम रास्ता साफ होने की बात करते है तो हमारे मन में उन लोगो का ध्यान आता है जो की रास्ता साफ करते है । जैसे की नगरपालिका विभाग से जुड़े कुछ ऐसे मजदुर होते है जो की शहर मे रास्ता साफ करने का काम करते है । तो दोस्तो इस मुहावरे का मतलब यह नही होगा ‌‌‌की रास्ता साफा करने लग जाए । नही ऐसा नही होता है।


बल्की रास्ता साफ होने का मतलब है की काम के अंदर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना । जैसे की आप किसी रास्ते से चल कर दूसरे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करते है । और आपके रास्ते में कई तरह के कांटे होते है तो आप ऐसे रास्ते पर चल कर अपने ‌‌‌स्थान पर पहुंचोगे तो आपको कई तरह की समस्याओ का समाना करना होगा । या यह कह सकते है की आपके रास्ते में कठिनाई है । वैसे जीवन में जो कार्य कर रहे हो उस कार्य में किसी तरह की कठिनाई या समस्या होती है तो इसे रास्ता साफ नही होना कहते है ।


मगर जब आप जो काम कर रहे हो उस काम को पूरा कर सकते हो ‌‌‌और इसमें किसी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़ता है तो दोस्तो यह कह सकते है की रास्ता साफ है ।
वैसे यह आपने सुना होगा की भाई तेरा तो रास्ता साफ है जीवन में आगे जाकर अच्छे पैसे कमा पाएगा । तो इस सब का मतलब यही होता है की इस मुहावरे का अर्थ काम के अंदर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना ।

आखिर रास्ता साफ होना जीवन में क्यो जरूरी है, rasta saaf hona

दोस्तो सभी को पता है की मानव अपनेजीवन में सफल होना चाहता है मगर सफलता को हासिल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में आपको पता है । अगर कोई अपने जीवन में किसी तरह की परेशानी का सामना करता है और वह सफल नही हो पता है तो मतलब साफ है की उस व्यक्ति के जीवन में रास्ता साफ नही है ।

अगर रास्ता साफ होगा को सफलता हासिल करने में कोई व्यवधान नही होगा ।

जैसे की आप रास्ते से जा रहे है अगर रास्ता बिल्कुल साफ है तो आप जल्दी से आगे बढ जाएगे और जब उसी रास्ते में परेशानी होती है तो आप रास्ते से आगे नही बढ पाते है और ऐसे में रास्ता साफ नही है कहा जाता है ।

तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की रास्ता साफ होना का अर्थ किसी काम के अंदर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना होता है ।

रास्ता साफ होना मुहावरे  आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बताएं ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।