क्या होता है, नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

naam dubana muhavare ka arth नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ . मर्यादा को नष्ट करना ।

आज बहुत सारे इंसान ऐसे पैदा हो चुके हैं जो दिखने मे इंसान होते हैं लेकिन उनका दिमाग पूरी तरह से शैतान का होता है। वे किसी कानून को नहीं मानते हैं। और मर्यादा को तार तार करना अपना धर्म मानते हैं। ‌‌‌इस प्रकार के लोगों के पास खुद का दिमाग होता है लेकिन वे इसको एक कोने के अंदर रखते हैं और डेटाबेस के अंदर किसी दूसरे के डेटा को भरकर काम करते हैं।

वे कभी भी सही गलत का फैसला नहीं करते हैं। ‌‌‌क्योंकि उनके पास सही और गलत फैसला करने की क्षमता नहीं होती है। और ना ही वे इसके अंदर रूचि लेते हैं।

naam dubana muhavare ka arth

नाम डुबोना मुहावरे का वाक्य naam dubana muhavare ka arth

  • सारे स्टूडेंट ने फैल होकर स्कूल का नाम ही डूबो दिया ।
  • बाप तो पुलिस था और बेटा चोर निकला बाप का नाम डूबो दिया । कम से कम बाप की इज्जत का तो ख्याल रखना चाहिए था।
  • ‌‌‌क्यों बुरे काम करने अपने और अपने परिवार का नाम डूबो रहे हो ।
  • ‌‌‌जब कुपूत पैदा हो जाते हैं तो वे अपने बाप का नाम भी डूबो देते हैं। यही कुपूत की पहचान है।

‌‌‌चोर की कहानी नाम डूबो दिया था। ||  naam dubana story on idiom in Hindi

प्राचीन काल की बात है । एक नगर के अंदर एक राजा रहता था । उस राजा का नाम शांतुन था। उसका राज्य बेहद ही खुशहाल था और सब तरफ बस शांति ही थी। ‌‌‌राज्य के अंदर गरीबी जैसी कोई चीज नहीं थी। इस लिए अपराध भी नहीं होते थे । एक दिन राजा सभा के अंदर बैठे हुए थे कि एक आदमी रोता हुआ दरबार मे आया और बोला ………

‌‌‌महाराज मुझे बचा लो मैं लूट गया बरबाद हो गया ?

…….. राजा को समझ नहीं आया तो पूछा ………….क्या बात है सही सही बोलो ?

………कल रात मेरे घर के अंदर चोरी हो गई थी। और सारा सोना पता नहीं कौन लेकर चला गया । ‌‌‌………लेकिन हमारे राज्य मे तो चोर ही नहीं है यह कैसे हो गया ?राजा ने मंत्री से पूछा

मंत्री नें जवाब देते हुए कहा ………महाराज इसका तो पता लगाना ही पड़ेगा । आप हमे 2 दिन का समय दें । हम अवश्य ही पता लगालेंगे ।

‌‌‌और उसके बाद मंत्री अपने साथ कुछ सेनिक को लेकर गया और चोरी होने वाले स्थान के उपर पहुंचा । वहां पर बारीकी से मुयाना किया तो पता चला कि चोर काफी अजीब किस्म का है। ‌‌‌वह चोरी तो करता है लेकिन उसके बाद भी सोने के कुछ आभूषण यूंही छोड़कर चला जाता है। इसके अलावा वहां पर एक खास प्रकार की नशे की दवा भी मिली ।

‌‌‌उसके बाद मंत्री ने राज्य के बारह चोरो के खोज देखे तो । कुछ घोड़े बाहर की तरफ गए । लेकिन इसके अंदर समस्या यह थी।बाहर सिर्फ एक ही घोड़ा गया था। इससे एक बात तो साफ हो चुकी थी कि चोर कोई बाहरी था और एक घोड़ा उसके पास था।

‌‌‌लेकिन मंत्री इस बारे मे अधिक कुछ पता नहीं लगा पाया ।क्योंकि कुछ दूर आगे चलने के बाद घोड़े के पैरों के निशान गुम हो गए ।मंत्री को हताश होकर वापस आना ‌‌‌पड़ा । ‌‌‌दूसरे ही दिन लगभग दर्जनों घरो के अंदर चोरी हो गई और इतनी बड़ी चोरी होने के बाद पूरा राज्य हिल गया । सब हैरान थे कि यह सब कैसे हो रहा है ?

‌‌‌मंत्री को राजा ने बुलाया और उसके बाद राजा ने पूछा ……..अब आप इस पर क्या कहेंगे । वह चोर पूरे राज्य को लूट रहा है। और आप चुप बैठे हैं । देखो हमे हर हाल के अंदर वह चोर चाहिए । इसके लिए चाहे कुछ भी हो जाएगा । ‌‌‌जितनी चाहो उतनी सेना तुम ले सकते हो ।

‌‌‌मंत्री जानता था कि कि राजा को इस वक्त मना करने के मतलब होना मंत्री पद खोना और मंत्री ने कुछ सेना की टुकड़ी ली और चोरों को तलास करने के लिए निकल गया । ‌‌‌इसके अलावा मंत्री ने राज्य के चारो ओर सेनिकों का जाल बिछा दिया ।और बचे हुए सेनिकों को पूरे जंगल के अंदर चारो को तलास करने के लिए भेज दिया मंत्री खुद भी इसकी तलास कर रहा था।

‌‌‌अचानक से जमीन दसने से मंत्री किसी गहरे तहखाने के अंदर जा गिरा । तहखाना बहुत ही अजीब था। और उसके अंदर कई सारे लोग भी उसने देखे जो आवाज सुनकर उधर ही आ रहे थे । ‌‌‌मंत्री जल्दी से जाकर छुप गया और जैसे ही वे पास आए उनको मार दिया ।

उसके बाद वह तहखाने मे आगे बढ़ा तो  हैरान रह गया कि उसका बैटा भी वहां पर था। ‌‌‌मंत्री जान चुका था कि यह उसका नाम डूबो देगा अगर सबके सामने आ गया तो और कहना यह मानेगा नहीं तो इसको मौत के घाट उतारना ही सही होगा । 

  ‌‌‌उसके बाद मंत्री ने अपना चेहर ढका और अपने ही बेटे को ललकारा वह कोई लड़ाकू नहीं था कुछ ही समय मे धराशायी हो गया । अपने ही बेटे की गर्दन काट डाली और उसे वहीं पर जला दिया । ‌‌‌उसके बाद राजा को वहां पर बुलाया गया ।लेकिन राजा को यह कभी नहीं बताया गया कि देश का गददार उसी का बेटा था।

  नाम डुबोना मुहावरे पर निंबंध || naam dubana essay on idioms in Hindi

यदि आप एक अच्छे इंसान हैं तो आप कभी भी अपने देश या परिवार का नाम नहीं डूबो सकते हैं। लेकिन यदि आप एक बुरे इंसान है तो आपको खुद को सुधारने की जरूरत है।यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके सिर्फ अच्छे के लिए जाने तो आपको इसके लिए अच्छे काम करने होंगे । यदि आप बुरे काम ‌‌‌करेंगे तो आपको लोग बुरे नाम से जानेंगे । दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी होते हैं ,जो अपने पिता की कमाई पर ऐश करते हैं और उनका नाम डूबोते हैं। ‌‌‌यदि आप भी उन लोगो मे से एक हैं ,तो आपको यह समझना होगा कि जीवन बार बार नहीं आता है। आप उसका सही उपयोग करें आप सिर्फ कुछ ही समय तक इस धरती पर हैं। यदि आप अपने सही मकसद को नहीं पा सके तो फिर आपका जीवन किसी काम का नहीं होगा ।

नाम डुबोना का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of naam dubana in Hindi


दोस्तो नाम डुबोने का तात्पर्य है की नाम को पकड़ कर पानी में डूबा दे । हां हां …… दोस्तो मजाक कर रहे है ऐसा नही होता है । बल्की इसका मतलब होता है की मर्यादा को नष्ट करना ।
अब अगर आपको मर्यादा का मतलब नही मालूम है तो इसे गौरव, प्रतिष्ठा, मान भी कहते है ।

‌‌‌इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ गौरव, प्रतिष्ठा, मान नष्ट करना होगा ।
वैसे दोस्तो आज के इस संसार मे जो अहमियत व्यक्ति की स्वयं की नही है वह उसके नाम की होती है । जैसे की आपको बता दे की आज बहुत से लोग ऐसे है जो की इस धरती पर जीवित नही है । मगर उनका नाम आज भी इस धरती पर चल रहे है । तो आप इस ‌‌‌बात से यह समझ सकते है की नाम की अहमियत ज्यादा होती है ।

तो ऐसे में मुहावरा कह रहा है की नाम डूबोना । तो जो नाम की अहमियत बनी हुई है वह नष्ट हो जाती है । और नाम की अहमियत केवल मान सम्मान और प्रतिष्ठा होने पर ही बनती है । तो इस तरह से जब मान सम्मान और प्रतिष्ठा नष्ट हो जाती है तो इसे नाम ‌‌‌डूबोना कहा जाता है ।


हालाकी वह बात अलग है की आज के समय में लोग इस मुहावरे को सरल रूप में नही समझ पा रहे है । मगर हमने आपको पूरी तरह से समझाने की कोशिश की है । वैसे दोस्तो नाम डूबोना मुहावरा आप जीवन भर नही भूल पाएगे । और यह हमारा दावा है ।

नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ लेख के अंदर हमने यह जाना कि हर इंसान को अपनी मर्यादा के अंदर रहना चाहिए। और यदि कोई मर्यादा को लांघता है तो इसका अर्थ यह होगा कि ‌‌‌वह नाम डूबो रहा है। यही मुहावरा है।

मर्यादा नष्ट होने को नाम डुबोना क्यों कहते है, maryada nasht hone ko naam dubona kyon kahate hai

दोस्तो सबसे पहले तो यह समझे की मार्यादा का अर्थ होता है गौरव, प्रतिष्ठा, मान समान । यानि जब किसी व्यक्ति का मान सम्मान होता है तो इसका मतलब है की उसके पास मर्यादा है ।

वही पर अगर किसी की मर्यादा नष्ट हो जाती है तो उसके कारण से व्यकित का नाम ही डुब जाता है । क्योकी आपको पता है की व्यक्ति को आज के समय में केवल नाम से जाना जाता है अगर किसी की मर्यादा नही होगी तो लोग कहेगे की उसकी तो बात ही मत करो ।

यानि लोग नाम को सुन कर ऐसा बोलते है, तो इसका मतलब है की उस व्यक्ति का नाम ही असल में डुब चुका है जिसके कारण से लोग ऐसा बोल रहे है । मतलब नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ मर्यादा नष्ट होना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।