हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ hath paon marna muhavare ka arth‌‌‌कोशिश करना या प्रयत्न करना

दोस्तो जब कोई किसी कारण से किसी काम को पाने के लिए अपने दिलो दिमाग से पूरी ‌‌‌कोशिश करता है तो इसे हाथ पाँव मारना कहते है । क्योकी जब कोई अपने हाथ पाँव मारता है ‌‌‌तभी उसे कुछ प्राप्त होता है । इस कारण से जब किसी काम मे वह अपने हाथ पाँव मारता है तो वह उसे अवश्य मिल जाता है । पर जब वही काम कठिन हो तो उसे अपना पूरा बल उसी को पाने मे लगाना पडाता है।  इस तरह से अपने तन मन से किसी चिज को पाने का प्रयास ही हाथ पाँव मारना कहते है ।

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग ‌‌‌Use in sentence

  • ‌‌‌इस बार चुनाव मे जितने के लिए अनेक लोगो ने अपने हाथ पाँव मारा पर राम ही विजय हो पाया ।
  • मैने तो इस काम मे बहुत हाथ पाँव मार लिया पर फिर भी यह नही हो रहा है ।
  • जब तक तुम अपने मन से हाथ पाँव नही मारोगे तब तक तुम्हे ‌‌‌नोकरी नही मिलेगी ।
  • बेचारा नदी मे डुबने लगा तो उसने बहुत हाथ पाँव मारे पर वह बच नही सका ।
  • हरलाल जी अपने बेटे से कह दो जरा अच्छी तरह से हाथ पाँव मारे वरना मेरा काम नही होगा ।
  • ‌‌‌बेचारे ने अपने पिता का ईलाज कराने के लिए बहुत हाथ पाँव मारे तब जाकर इसके पिताजी ठिक हो सके ।

‌‌‌हाथ पाँव मारना मुहावरे पर कहानी Idiom story

‌‌‌एक समय की बात है किसी नगर मे हरलाल नाम का एक आदमी रहता था । उसका एक बेटा था और वही भी पढाई मे बहुत होसिया था । क्योकी हरलाल ने उसे बहुत पढाया था । उसके पिता के पास इतने रुपय तो नही थे पर उन्हे रोजाना काम मिलता रहता था । इस कारण से वे अपना घर आराम से चला सकते थे ।

‌‌‌जब हरलाल के बेटे ने गाव मे पढाई पूरी कर ली तो उसने अपने बेटे को शहर पढने के लिए भेज दिया था । ‌‌‌शहर मे जाने के कारण वह कुछ ऐसे लडको के साथ रहने लगा था जो बेमतलब ही इधर उधर फिरते रहते थे । कहने का अर्थ है की वे पढाई नही करते थे बल्की गलियो मे फिरते रहते थे ।

बुरी संगती के कारण हरलाल का बेटा ‌‌‌भी धीरे धिरे उनकी तरह बनने लगा था । और एक समय ऐसा आ गया था की वह भी उनके साथ गलियो मे फिरने लगा था । उस वर्ष जो लडके उससे पिछे थे वे सभी आगे निकल गए ।

तब उसके पिता को ‌‌‌लगने लगा की जरुर मेरा बेटा पढाई कम करता है । क्योकी ‌‌‌इस वर्ष उसके नम्बर कम आए ‌‌‌है । तब हरलाल ने अपने बेटे को कहा की ‌‌‌बेटा मै तुम्हे इतनी अच्छी तरह से पढाता हूं पर तुम इधर उधर फिर कर अपना समय बर्बाद कर रहे हो । इस तरह से समझाने के कारण उसने अपने पिता से कहा की अब से ऐसा नही होगा ।

तब उसने अपने पिता की बातो का कुछ दिनो तक तो लिहाज रखा पर फिर से वह वैसा ही करने लगा था । ‌‌‌जब उसकी पढाई पूरी हो गई थी तो उसके पिता ने उसे नोकरी की तैयारी करने को कहा । वह नोकरी नही लगना चाहता था बल्की अपने पिता के पैसो पर ऐस करना चाहता था ।

इस कारण से उसने अपने मन से तैयारी नही की थी । इस तरह से उसे एक वर्ष बित गया था पर वह नोकरी नही लगा था। तब उसके पिता ने उसे अपने पास ‌‌‌गाव मे अपने पास आने को कहा । ‌‌‌अपने पिता के बुलाने पर वह अपने घर मे आया ही था की तभी उसके घर मे एक ‌‌‌आदमी आया जो बेंक मे नोकरी करता था ।

जब उसे पता चला की यह नोकरी नही लग पा रहा है तो उसने हरलाल के सामने उसके बेटे को कहा की बेटा जब तक तुम अपने मन से अपने हाथ पाँव नही मारोगे तब तक तुम नोकरी नही लग पाओगे । उसके इस तरह से कहने पर उसे समझ मे आ गया था ।

इस कारण से उसने अगले ही दिन से सब ‌‌‌काम छोड ‌‌‌कर नोकरी की तैयारी करनी शुरु कर दी थी । इसी तहर से उसे तैयारी करते हुए बहुत समय बित गया था । पर अभी तक वह नोकरी नही लग ‌‌‌सका । इस कारण से जो भी लोग उससे पूछते की तुम तो तैयारी कर रहे थे नोकरी क्यो नही लगे ।

तब वह उन लोगो से केवल एक ही बात कहता की मै अभी भी नोकरी के लिए अपने हाथ पाँव मार रहा ‌‌‌हूं । इस तरह से वह लोगो को कहता कहता थक गया था । ‌‌‌उसके बाद भी वह तैयारी करता रहा था पर वह अभी तक नोकरी नही लगा था ।

इस तरह से तैयारी करने के कारण भी उसे सफलता नही मिली तो वह निरास हो गया और अपने घर पर ही बैठा रहता । अगर उसके पिता उसे काम करने को कहते तो वह काम करने के लिए भी चला जाता था । इसी तरह ‌‌‌से एक दिन वह आदमी फिर हरलाल के घर आया जो बेंक मे काम करता था ।

वहां पर आने पर उसे पता चला की हरलाल के बेटे ‌‌‌ने नोकरी के लिए बहुत हांथ पाँव मारे पर उसे नोकरी नही मिली । तब उस आदमी ने कहा की बेटा निरास मत हो तुम ‌‌‌कुछ और काम कर लो ।

इसत रह से फिर गाव के लोगो को भी पता चला की हरलाल ‌‌‌के बेटे ने नोकरी के लिए बहुत कोशिश की पर वह नोकरी नही लग पाया । इस तरह से आप यह समझ गए होगे की इस कहानी का मतलब क्या है ।

‌‌‌हाथ पाँव मारना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो जब कोई अपने मन से किसी को पाने की कोशिश करता है तो उसे हाथ पाँव मारना कहते है । यहां पर इस मुहावरे का प्रयोग इस कारण से किया जाता है क्योकी जब तक कोई अपने हाथ और पैर से काम नही करता तो उसे कोई भी कामयाबी नही मिलतीहै ।

‌‌‌दोस्तो इस संसार मे ऐसे लोगो की कमी नही है जिन्होने अपने हाथ पाँव नही मारे हो पर उन्हे कामयबी नही मिल पाई । साथ ही ऐसे लोगो की भी कमी नही है जिन्होन अपने हाथ पाँव मारे हो उसे अपनी कामयाबी मिल गए होगी ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

इस तरह से हाथ पांव मारने का अर्थ तो यही होता है की अपने मन से बहुत कोशिश करना चाहे फिर ‌‌‌कुछ भी पाने के लिए हो । मेरे कहने का अर्थ है की यह मुहावरा केवल नोकरी की कोशिश करने वालो पर ही लागू नही होता है बल्की उन सभी कार्यो के लिए होता है जिनमे मनुष्य अपने मन से कोशिश करता है चाहे फिर वह उसे प्राप्त हो या न हो । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

हाथ पाँव मारना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of hath paon marna in Hindi

दोस्तो हिंदी मुहावरो की दुनिया में आपको अनेक तरह के ऐसे मुहावरे मिल जाएगे जो की हाथ पर आधारित होते है ।

और ऐसा ही एक मुहावरा hath paon marna होता है और शायद आपने hath paon marna मुहावरे के बारे में काफी कुछ जान लिया है । जिसके कारण से आपको यह पता चल गया है की कोशिश करना या प्रयत्न करना ही इस मुहावरे का अर्थ होता है ।

दरसल इसे समझने के लिए हमने आपको उपर एक उदहारण दिया था जो की hath paon marna पर ही जुड़ा है । और आप इस उदहारण के माध्यम से समझ सकते है की इसका सही अर्थ कोशिश करना या प्रयत्न करना ही होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।