ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ eid ka chand hona muhavare ka arth

eid ka chand hona muhavare ka arth ईद का चांद होना मुहावरे का अर्थ होता है – बहुत दिनो बाद दिखाई देना ।

जैसे कोई किसी से बहुत दिनो बाद मिलने के लिए आता है तो उसे ईद का चांद कहा जाता है। दरसअल ईद बहुत दिन बाद आती है। ‌‌‌और उस दिन चांद भी स्पैसल माना जाता है। इसी वजह से यह कहा जाता है कि ईद का चांद होना । खैर जब हम किसी व्यक्ति से लंबे समय बाद मिलने के लिए जाते हैं तो उसके लिए यही उधबोधन दिया जाता है।

ईद का चाँद होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग eid ka chand hona vakya prayog

ईद का चाँद होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग eid ka chand hona vakya prayog

  • ‌‌‌आजकल टीचर दो ईद के चांद हो गए हैं दिखाई ही नहीं देते हैं।
  • रमेश तो ईद का चांद हो चुका है सो नजर ही नहीं आता है।
  • देस का प्रधान मंत्री तो ईद का चांद है । कम ही नजर आता है।
  • ‌‌‌जब से पुलिस तेरे पीछे पड़ी है तब से तू कम ही नजर आता है ईद का चांद हो गया है।

ईद का चाँद होना स्टोरी || eid ka chand hona essay on idioms in Hindi

दोस्तों प्राचीन काल की बात है। एक बढ़िया योगेश्वर भगवान क्रष्ण की भगत हुआ करती थी। वह दिन रात भगवान क्रष्ण का भजन करती थी । उसे किसी भी चीज से कोई मतलब नहीं था। जिस जगह पर वह रहती थी। वहां पर दूसरे धर्म के लोग थे । और वे लोग नहीं चाहते थे कि ‌‌‌बुढ़िया क्रष्ण का नाम ले और उनकी फोटो अपने पास रखे ।एक दिन उसके घर राजा के सैनिक आए और उसे बोले की तुमको हिंदु धर्म छोड़कर हमारे धर्म के अंदर आ जाना चाहिए । लेकिन उस बुढ़िया ने साफ साफ इनकार कर दिया ।

class="wp-block-embed is-type-video is-provider-youtube wp-block-embed-youtube wp-embed-aspect-4-3 wp-has-aspect-ratio">

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे का अर्थ

पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌जब वह महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे पकड़कर वहां के राजा के पास लेकर जाया गया । और राजा से सैनिकों ने कहा कि महाराज हमारे राज्य के अंदर यह महिला हमारे देवताओं को मानती ही नहीं है। इसका क्या करना चाहिए ? तो राजा ने उस महिला को जेल के अंदर बंद करने का आदेश देदिया ।

‌‌‌महिला जब जेल के अंदर बंद हो गई तो उसे समय पर ना तो खाना ही मिलता था और ना ही उसे कोई पूछने वाला था। वह बेचारी दिन और रात भगवान क्रष्ण का नाम लेती थी।

‌‌‌एक दिन जब वह भगवान क्रष्ण का नाम ले रही थी तो अचानक से भगवान वहां पर प्रकट हुए। जब उस महिला ने भगवान को देखा तो अपना शीश झुका लिया और आंखों से आंसूओं की झड़ी लग गई ।‌‌‌वह मन ही मन बोली भगवान आप तो ईद के चांद हो गए ।आप कभी दिखाई ही नहीं देते हो । उसके बाद भगवान ने महिला से पूछा कि उसे क्या चाहिए , सोना , गाड़ी बंगला या कुछ और । महिला  ने भगवान से कहा कि हे प्रभु

‌‌‌ना मुझे गाड़ी कि ख्वाहिश है ना मुझे किसी और की बस मैं चाहती हूं कि आप मुझे सदा सदा के लिए जन्म मरण के चक्र से ‌‌‌मुक्ति  प्रदान करें और मेरा कल्याण करें । ‌‌‌और उसके बाद भगवान ने उस को आशीर्वाद दिया और चले गए । इस बार महिला बहुत खुश थी। और जोर जोर से चिल्लाने लगी कि भगवान क्रष्ण की जय हो । उसे इस बात की परवाह नहीं थी कि कोई उसके साथ क्या करेगा । क्योंकि वह उसको पा चुकी थी जिसको वह पाना चाहती थी।

‌‌‌जब महिला के शब्द  पूरे महल के अंदर गूंजे तो राजा बहुत अधिक डर गया । उसे इस बात पर यकीन हो गया कि अवश्य ही महिला के पास ऐसी कोई शक्ति है जो कि उसके पूरे राज्य को नेस्तनाबूद कर सकती है। ‌‌‌और उसके बाद जैसे ही राजा तलवार लेकर महिला के पास आया राजा ने देखा कि महिला का शरीर नीचे पड़ा हुआ है लेकिन उसके बाद भी महिला को वह देख सकता था।

‌‌‌वह उस महिला की आत्मा थी।राजा बुरी तरह से डर गया और वहां से भागने लगा तो वह हंसकर राजा के सामने आई और बोली जिसके रक्षक भगवान क्रष्ण हो उसे कोई कष्ट कैसे पहुंचा सकता है। ‌‌‌देख आज भी मैं जिंदा हूं मुझे कोई नहीं मार सकता है।तेरी तलवार मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। अरे मुर्ख यदि तू सही रस्ते पर नहीं आया तो तेरी दुर्गति होगी । और उसके बाद उस महिला की आत्मा गायब हो गई।

‌‌‌इस घटना के बाद राजा यह जान गया कि ना तन के अंदर वो है ,ना मन के अंदर वो है ना किसी भौतिक चीज के अंदर वो है । इन सबका तो क्षय होता है। वह एक आत्मा ही है जिसका क्षय नहीं होता है ,जो सदा रहती है। वही मेरा स्वरूप है । और मुझे उसी को पाने का प्रयास करना चाहिए ।

ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ आप जान ही चुके हैं। वे इस मुहावरे पर कोई लेख बनता ही नहीं है तो लेख लिखने का कोई मतलब ही नहीं निकलता है।ईद के चांद का मुहावरा हम किसी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग करते हैं जो हमे काफी समय बाद मिलता है। ‌‌‌जैसे आपका पड़ोसी घर से बाहर रहता है और बहुत ही कम घर मे आता है और जब हम उससे मिलते हैं तो कहते हैं कि यार आप तो ईद का चांद हो गए हो बहुत ही कम दिखाई देते हो ।

‌‌‌यदि आप घर से बाहर काम करते हो और कम ही घर के अंदर आते हो तो यह शब्द लोग आपके लिए भी इस्तेमाल करेंगे । जब मैं घर के अंदर रहता हूं और बाहर निकलता हूं तो अचानक से पूराने दोस्त मिल जाते हैं तो कहते हैं ईद का चांद हो गया है कभी दिखता ही नहीं ।

ईद का चाँद होना स्टोरी

ईद का चाँद होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of eid ka chand hona in Hindi


अब यह तो सभी को मालूम होना चाहिए की ईद का चाँद होना एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है की बहुत दिनो बाद दिखाई देना । अब ऐसा अर्थ होता क्यो है जरा इसे समझने का प्रयास करते है ।
अब आप ऐसे समझे की जो दिन का चांद होता है वह कितने दिनो के बाद में ‌‌‌दिखाई देता है ।


वैसे तो मानव को इस धरती से चांद हमेशा नजर आता रहता है । मगर हम ऐसे ही किसी चांद की बात नही कर रहे है बल्की ईद के चांद की बात कर रहे है । जो की इस्लाम धर्म में काफी अच्छा माना जाता है । और ईंद इस्लाम धर्म में कितनी अहमियत रखती है यह आप अपने मुश्लिम भाई से पूछ सकते हो ।

‌‌‌वैसे अगर आप मुश्लिम धर्म से है तो आप इस मुहावरे को जितनी अच्छी तरह से समझ सकते है शायद ही कोई समझ पाएगा । क्योकी हमारे इस धर्म में ईद को काफी पवित्र माना जाता है और इस दिन जो चांद दिखाई देता है वह एक अलग ही चांद होता है । जो की अगले वर्ष आने वाली ईद के समय ही दिखाई देता है ।

तो इस तरह से ‌‌‌अगली बार चांद दिखाई देने का समय काफी अधिक हो जाता है । तो यही कारण होता है की कहा जाता है की ईद का चांद होना । अब ऐसा क्यो कहा जाता है यह तो आप समझ गए होगे । और यही कारण होता है की ईद काचांद होना मुहावरे का अर्थ बहुत दिनो के बाद में दिखाई देना होता है ।

‌‌‌अब दोस्तो आपको कुछ इस मुहावरे के बारे में बता दे की यह जो मुहावरा है वह अनेक बार एसएससी जीडी के एग्जाम में पूछा गया है । तो अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे है तो इस मुहावरे को पक्का याद रखे ।
दोस्तो ईद आने वाली है तो आप सभी को ईद मुबारख ।

ईद का चाँद होना को समझे, eid ka chand hona

दोस्तो ईंद मुश्लिम धर्म मे एक तरह का प्रसिद्ध त्योहार होता है और इसके बारे में पूरे भारत के लोगो को पता है । मगर जिस दिन ईद होती है उस दिन आसामन मे जो चांद नजर आता है उसे ईद का चांद कहा जाता है ।

अब आपको पता है की ईद का त्यौंहार काफी समय के बाद में आता है मतलब अगर माने की आज ईद है तोइसका मतलब है की अगली बार जब ईद आएगी तो इसमें काफी समय लगेगा । यानि ईद बहुत दिन बाद आएगी ।

ओर इसी तरह से ईद का जो चांद होता है वह भी बहुत दिन बात आता है और यही कारण होता है कहा जाता है की ईद का चांद होना मुहावरे का सही अर्थ बहुत दिन बाद दिखाई देना होता है ।


अब कमेंट में अपने अनमोल शब्दो से कुछ बता देना ‌‌‌जैसे की आप किस कक्षा में अध्ययन करते हो ?

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।