चकमा देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चकमा देना मुहावरे का अर्थ होता है chakma dena ka muhavare – धोखा देना

आजकल चकमा देने वालों की कमी नहीं है। हर इंसान आपको ऐसा मिलेगा जो चकमा देने की फिराक के अंदर है। यह बात अलग है कि उसको चकमा देने का मौका नहीं मिला ।

‌‌‌आप दुकान के उपर सामान लाने के लिए जाते हैं और वहां पर आपको पूरा सामान दिखाकर चकमा दिया जाता है , आपको कोई झूठ बोलकर चीजों को बेचा जाता है। मतलब की हर प्रकार का चकमा यहां पर मौजूद है।

‌‌‌चकमा शब्द का मतलब ही होता है चालाकी करना और दूसरे को मूर्ख बनाना चोर अक्सर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं यह बहुत ही पुरानी बात है।

chakma dena ka muhavare

चकमा देना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग chakma dena ka muhavare

  • चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई ।
  • ‌‌‌चोर ने दुकान के मालिक का ध्यान भटकाया और चोरी करली पकड़े जाने पर चकमा देकर फरार हो गया ।
  • ‌‌‌आज मैन परीक्षा के अंदर कुछ स्टूडेंट टीचर को चकमा देकर चिटिंग कर रहे थे ।
  • ‌‌‌सेना ने आतंकवादियों को पकड़ा लेकिन वे दुबारा सेना को ही चकमा देकर फरार हो गए ।
  • ‌‌‌कुछ राजनेतिक  प्रार्टी देश की जनता को चकमा देकर सता हाशिल कर लेती हैं और उसके बाद देश मे दंगा करवाती हैं।

चकमा देना मुहावरे पर कहानी chakma dena ka muhavare

‌‌‌प्राचीन काल की बात है । एक नगर के अंदर एक राजा राज्य करता था। वैसे तो उस नगर के अंदर पूरी सूख शांति थी लेकिन एक समस्या यह थी कि उसमे चोरी बहुत अधिक हो रही थी। राजा ‌‌‌इस समस्या की वजह  से बहुत परेशान था।उसने अपने मंत्रियों को बुलाया और कहा कि जो भी चोर को पकड़ कर लेकर आएगा उसको शानदार इनाम दिया जाएगा ।

‌‌‌और साथ ही राजा ने पूरे राज्य से यह बोला गया कि चोर को पकड़ जाए । अब हर नागरिक उस चोर को पकड़ने की फिराक के अंदर था। कोई रात को जाग कर चारो ओर देखने की कोशिश कर रहा था तो कोई उसे तलास कर रहा था ।

‌‌‌राजा का एक मंत्री बेहद ही समझदार था और उसने एक तरकीब सोची और किसी खाली पड़े घर का इस्तेमाल  किया उसके अंदर एक गहरा गडडा खोदा गया और उसके बाद उस गड़डे को इस प्रकार से बंद कर दिया गया जैसे वहां पर कुछ था ही नहीं । ‌‌‌और उसके बाद उसके पर अपने असली हीरे और जवाहरात डालकर छुपकर बैठ गया ।

‌‌‌रात को 1 बजे चोर उस घर के अंदर दाखिल हुआ तो उसे हीरे ऐसे ही पड़े देखे चोर को कुछ शंका हुई उसने आस पास देखा कि कहीं और व्यक्ति तो नहीं हैं जो पकड़ने के लिए यह जाल बिछाया हो । ‌‌‌चोर के बहुत देखने के बाद भी उसे कोई नहीं दिखा तो उसने सोचा चलो ले लेते हैं। ‌‌‌चोर जैसे ही वहां पर पड़े हुए हीरे और सोने को उठाने लगा वह एक गहरे गडडे के अंदर गिर गया । उसके बाद वह बुरी तरह से डर गया । ‌‌‌चोर भी यह जान चुका था कि वह जाल के अंदर फंस चुका है। इतने मे मंत्री वहां आकर चिल्लाने लगा कि चोर पकड़ा गया । मंत्री ने समझा कि उसने चोर को चकमा देकर फंसा लिया है।

‌‌‌बस कुछ ही समय लगा था।और राजा और बाकी के लोग भी यहां पर आ गये । सब खुशी मना रहे थे कि चोर पकड़ा गया । उसके बाद सब लोगों ने गडडे के अंदर देखा तो कोई चोर नहीं था । वह  एक इंसान का पुतला था। ‌‌‌हालांकि चोर मंत्री के गहने लेकर नहीं गया था। मंत्री जान चुका था कि चोर बहुत ही अधिक चालाक है और उसको पकड़ना इतना आसान काम नहीं है।

‌‌‌अब मंत्री भी पूरा जिददी था और यह ठान चुका था कि चोर को पकड़कर ही दम लेगा ।इस बार उसने बहुत ही भयंकर जाल बिछाया । ‌‌‌उसने राज्य के अंदर आने वाले पूरे रस्ते के उपर सुरंग की खुदाई करदी और यह काम बहुत अधिक सफाई से किया गया । और जब रात को सफेद घोड़े पर सवार होकर चोर इस रस्ते से आया तो सुरंग को नीचे धसका दिया गया चोर सुरंग मे गिर गया इतने मे ‌‌‌दूसरे सेनिकों ने उसको घेर लिया ।सेनिकों ने उसे राजा के सामने पेश किया । जब उस चोर का मुंह खोला गया तो राजा ने देखा कि यह एक बहुत खूबसूरत लड़की थी। राजा को यकीन नहीं हुआ कि यह लड़की एक चोर हो सकती है।

‌‌‌…….क्या आपको पका यकीन है कि यह लड़की चोर थी। राजा ने मंत्री से पूछा ।

………हां यही चोरी कर रही थी। मंत्री ने कहा ।

राजा ने उसके बंधनों को खोलने का आदेश दिया और उसके बाद जैसे ही लड़की के बंधन खोले गए । उसने एक तेज छलांग लगाई और वह वहां से भाग गई किसी को कुछ समझ नहीं आया । राजा को यह ‌‌‌समझ आ चुका था कि लड़की ने उसको चकमा दिया है। जिसको वह मासूम समझने की गलती कर रहा है वह कोई मासूम नहीं है।

चकमा देना मुहावरे पर निंबंध  || chakma dena essay on idioms in Hindi

दोस्तों यहां पर हर चीज आपको चकमा देती हुई ही नजर आती है। यह जिंदगी भी आपको इसी तरीके से एक दिन चकमा देदेगी । उस वक्त आप कुछ नहीं कर पाओगे । आपसे यह नहीं पूछा जाएगा कि आपने क्या किया क्या नहीं किया ? ‌‌‌बहुत से लोगों के साथ जिंदगी की हर चीज चकमा देती हुई नजर आती है। कुछ लोगों को यह लगता है कि वे दूसरों को चकमा दे रहे हैं लेकिन असल मे यह हमारा वहम होता है। दूसरे को चकमा ना देकर हम खुद को ही चकमा दे रहे होते हैं।

‌‌‌एक दूकानदार इसलिए कम तोलता है क्योंकि वह अपने बेटे के लिए चकमा देता है लेकिन अंत मे वही बेटा उसको लात मारता है। यही हकीकत है यहां पर हम चीजों का उपयोग करने के लिए हैं उनके साथ चिपकर बैठ जाने के लिए कभी नहीं हैं। ‌‌‌लेकिन जब हम चीजों को पकड़ कर बैठ जाते हैं तो फिर जिंदगी हमे चकमा देती है और फालतू के दुख दर्द हम मोल लेलेते हैं। अक्सर कुछ स्टूडेंट पढ़ने का चकमा अपने माता पिता को देते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता कि वे खुद को ही चकमा दे रहे हैं।

‌‌‌हालांकि उस समय उनको यह बात समझ नहीं आती है लेकिन बाद मे पता चलता है कि चकमा देना मुहावरे का अर्थ क्या है ?

चकमा देना का तात्पर्य क्या होता है  || What is the meaning of chakma dena in Hindi


दोस्तो आज के समय में सभी चकमा देने की सोच रखते है । वैसे आपको अब तक यह तो पता चल ही गया होगा की चकमा देना मुहावरे का अर्थ धोका देना होता है । मगर इसे समझने का प्रयास करते है ।
जैसे की आपने विक्रम वैताल की कहानी सुनी होगी । और उन कहानियो में क्या होता है की

‌‌‌विक्रम बार बार वेताल को पकड़ने के लिए जाता है । मगर वेताल विक्रम को कहानी सुनाता है और उसे इस तरह से फसा देता है की विक्रम भुल जाता है की वह वेताल को पकड़ कर ले जा रहा है और इस तरह से वेताल विक्रम को धोका दे देता है और वहां से भाग जाता है ।
यह ठिक वैसे ही है जैसे की एक पुलिस अधिकारी को

‌‌‌चोर इधर उधर की बाते कर कर भाग निकलता है । आपने यह तो देखा होगा की कुछ लोग ऐसे होते है जो की दुकानदार के पास जाते है और उसे इधर उधर की बाते करते हुए दुकान से समान ले लेते है और बदले में रूपय देते नही है । तो इस तरह से यह एक धोका होता है जिसे चकमा देना कहा जाता है ।
अब चकमा देना ही क्यो कहा जाता

‌‌‌है तो आप इसे इस तरह से समझ सकते है की एक जो चोर होता है वह पुलिस को धोका देकर भाग जाता है । तो उसके लिए अक्सर कहा जाता है की पुलिस को चोर चकमा देकर भाग गया । तो इस तरह से चकमा देने का मतलब धोका देना होता है ।
आशा है की आप इस मुहावरे को समझ गए होगे । वैसे साथी आप बता दे की आप किस कक्षा में ‌‌‌अध्ययन कर रहे हो ।

धोखा देना को चकमा देना क्यों कहते है

दोस्तो चकमा देना एक ऐसा शब्द होता है उसका प्रयोग ही असल मे धोका देने की जगह पर किया जाता है ।

दरसल इसे इस तरह से समझे की कोई व्यक्ति है जिसने आपसे उधार पैसे ले रखे है । और आप उससे पैसे मागने के लिए उसके घर में जाते है मगर वह घर पर नही मिलता है ।

अब आप निराश होकर वापस अपने घर को जाने लग जाते है । इस अवस्था में अब आप रास्ते में देखते है की वही व्यक्ति है और वह आपकी ओर ही आ रहा है और आप उससे मिलकर बात करने ही वाले थे मगर वह मोका पाते ही दूसरे रास्ते से निकल जाता है और आपको पता नही चलता है की वह किधर चला गया ।

इस अवस्था में अक्षर चकमा देना कहा जाता है । मतलब अब वह व्यक्ति सोचेगा की उसने आपको चकमा दे दिया है और इस तरह से आपको धोका मिल रहा है । तो यही कारण होता है की धोका देने को ही चकमा देना कहा जाता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।