गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरा का अर्थ goli marna muhavare ka arth – छोड देना

दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा की जब कोई ‌‌‌व्यक्ति बेमतलब की बाते करता है ‌‌‌जिसका कोई मोल नही होता है। इसी कारण से कभी कभी यह कहा जाता है की इन बैकार की बातो को गोली मारो यानि ऐसी वैसी बातो को त्याग दो या छोड दो । ‌‌‌दोस्तो इससे यह पता चलता है की जब किसी को छोडा जाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इसी कारण से इस मुहावरे का अर्थ छोड देना होता है ।

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग goli marna muhavare ka vakya me prayog

  • इधर उधर की बातो से हमको क्या लेना देना इनको गोली मारो ।
  • आजकल लोग ज्ञान की बातो को गोली मार रहे है और बेमतलब ‌‌‌की बातो मे मन लगा रहे है ।
  • इस खटारा बाईक को गाली मारो हम तो बस से ही चले जाएगे ।
  • रामलाल की बातो को गोली मारो और यह जो कह रहा है उसकी बात पर जरा गोर करो ।
  • इसकी बातो को गोली मारो और अपने घर के लिए रवाना हो जाओ क्योकी रात बहुत हो गई है ।
  • महेश के दोस्त इधर उधर की बाते करने लगे तो महेश ने कहा ‌‌‌की मेरे पिताजी ने कहा की ऐसी वैसी बातो को गाली मार देनी चाहिए और कुछ काम की बात करनी चाहिए ।
  • ‌‌‌यह तो ऐसे ही अपनी बडाई करता रहता है इसकी बात को गाली मारो ‌‌‌और अपना काम करो ।

‌‌‌गोली मारना मुहावरे पर कहानी

एक बार की बात है राजवीर नाम का एक आदमी था । जो पेशे से एक अध्यापक का काम करता था । राजवीर बहुत ही शांत स्वभाव का अध्यापक था । उसने कभी भी किसी लडके को डाटा नही था । कहने का अर्थ है की वह किसी को कुछ नही कहता था ।

इस कारण से उसे पूरा स्कुल अच्छा मानता था । ‌‌‌साथ ही राजवीर जब भी किसी को लडाई करते देख लेता तो वह उनसे कुछ नही कह सकता था और चुप चाप वहां से चला जाया करता था । लोग भी सोचते थे की इस तरह के इंसान देखने को बहुत ही कम मिलते है ।

इस कारण से इस पर भी कभी मुसीबत न आए । राजवीर के घर मे दो लडके और दो लडकिया था । उनमे से एक लडका सबसे बडा और दुसरा ‌‌‌लडका सबसे छोटा । राजवीर की पत्नी जो थी वह राजवीर से बिल्कुल अलग थी ।

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

गर्दन पर सवार होना का अर्थ और वाक्य व कहानी

‌‌‌घी के दिए जलाना मुहावरे का मतलब व कहानी व वाक्य मे प्रयोग

रंगा सियार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कंधे से कंधा मिलाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग व कहानी

यानि राजवीर को जहां लोगो से कोई लेना देना नही था वही पर राजवीर की पत्नी तो सारे दिन किसी न किसी की बाते करती ही रहती थी । इस तरह से जब भी राजवीर के घर कोई और औरत आ जाया करती तो राजवीर की पत्नी और वह दोनो देर तक गप सप ‌‌‌किया करती थी ।

पर फिर भी राजवीर उन्हे कुछ नही कहता और अपना काम करता रहता था । इस तरह से कुछ नही कहने के कारण राजवीर की पत्नी घर मे लम्बे समय तक किसी और की बात करती रहती थी। इस तरह से सुन सुन कर कभी कभी राजवीर थक जाया करता था ।

इस कारण से वह कहता की इन बेकार बातो को गोली मारो और अपना काम कर ‌‌‌लो । जब राजवीर की बात उसकी पत्नी नही सुनती तो राजवीर को लगा की अगर मैंने अभी से इसे कुछ नही कहा तो यह इसी तरह से बाते करने लग जाएगी ।

साथ ही राजवीर ने यह भी सोचा की मुझे स्कुल मे भी लडको को कुछ कहना चाहिए । ऐसा सोच कर एक दिन की बात है राजवीर अपने विधालय मे गया हुआ था । और कलाश मे बच्चो को ‌‌‌पढा कर ‌‌‌उनसे कहा की अब तुम इस पाठ के प्रशनो के उतर याद कर लो कल मैं तुम से पूछूगा अगर तुममे से किसी को भी नही आया तो सबको मुर्गा बनना पडेगा ।

उस समय बच्चो को लग रहा था की यह हमे कुछ नही कहेगा इस कारण से वे पढाई न कर कर बाते करने लगे थे । काफी समय बित गया था पर बच्चे पढाई नही कर रहे थे । ‌‌‌तब राजवीर ने कहा की तुम सभी क्या बाते कर रहे हो ।

इस तरह की बातो को गोली मार कर तुम इस पाठ के प्रशन के उत्तर याद कर लो वरना तुम्हे मार पडेगी साथ ही मैं किसी और अध्यापक को प्रशन के उत्तर सुनने को कह दुगा । इतना कहने के कारण बच्चे सोचने लगे की आज से पहले इस अध्यापक ने हमे कुछ नही कहा पर आज ‌‌‌हमे ऐसा कह रहा है ।

इस तरह से सोच कर जो बच्चे समझदार थे वे तो पढने लगे और बाकी उसी तरह से बाते करने लगे थे । इस तरह से जब अगले दिन सभी बच्चे विधालय मे आए तो उस अध्यापक ने किसी ‌‌‌ओर अध्यापक को प्रशन के उत्तर सुनने को कहा ।

जब दुसरा अध्यापक प्रशन के उत्तर सुनने लगा तो जिन बच्चो ने ‌‌‌प्रशन के उत्तर याद नही किए थे वे बहुत डर गए और सोचने लगे की आज तो हमे मार पडेगी । और ऐसा ही हुआ जिनको नही याद था उन्हे मार पडी ।

जिसके कारण से फिर जब भी राजवीर बच्चो को पढने के लिए कहता तो वे तुरंत पडने लग जाते थे । इस तरह से राजवीर को पता चल गया की इन बच्चो को डरा कर ही पढाया जाता है ‌‌‌मैं तो बच्चो को नही डराता था।

उस दिन के बाद राजवीर बच्चो को बात बात पर टोकने लगा और कहने लगा की पढाई कर लो । जिसके कारण बच्चे उसकी बात मानने लगे । साथ ही इसी तरह से राजवीर जब अपनी पत्नी को इधर उधर की बात करते देखता तो वह कहता की इन बातो को गोली मारो, और अपना काम कर लो ।

‌‌‌गोली मारना मुहावरे पर कहानी

इस तरह से बार बार कहने ‌‌‌के कारण उसकी पत्नी भी उसकी बात सुनने लगी और उसके सामने इधर उधर की बात नही करती थी । इस तरह से राजवीर का जीवन कुछ सही हो गया था । इस तरह से आप लोगो को इस कहानी से यह समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌गोली मारना मुहावरे पर निबंध

साथियो आप लोगो को पता है की जब कोई व्यक्ति किसी को गोली मारता है तो उसकी गन के द्वारा गोली त्याग दी जाती है । या यह कह सकते है की उसकी गन से गोली छोड दी जाती है । इस तरह से गोली मारना को गोली छोड देना भी कहा जा सकता है ।

पर यहां पर इस मुहावरे का अर्थ गोली छोड ‌‌‌देना नही है बल्की व्यक्ति के जीवन मे बहुत से कार्य ऐसे होते है जिनका कोई मोल नही होता है । और ऐसी बाते भी अनेक है जिनका भी कोई मोल नही होता है । ऐसी बातो को छोड देने को ही गोली मारना कहा जाता है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ छोड देना होता है ।

गोली मारना मुहावरा का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of goli marna in Hindi

साथियों गोली मारना मुहावरे को समझना काफी आसान होता है । क्योकी आपको पता है की जब किसी को गोली मारी जाती है तो बंदुक गोली छोड़ देती है और फिर वह दूसरे को जाकर लगती है । तो इसका मतलब हुआ की जब तक गोली को छोड़ा नही जाता है तब तक वह किसी को लगती नही है ओर जैसे ही छोडी जाती है तब वह लग जाती है ।

इससे समझ में यह बात आती है की जब छोड़ देने की बात होती है तो इस मुहावरे का उपयोग हो सकता है क्योकी असल में goli marna muhavare ka arth – छोड देना ही होता है ।

जैसे की आपको पता है की आज का वह समय है जब लोग ज्ञान भरी बातो को सुनते नही है बल्की बेमतलब की बातो को सुनते है तो ऐसे में अगर कोई कहे की चलो ज्ञान की बात सुनते है , मगर उनमें से किसी को ज्ञान भरी बाते सुनना पसंद नही होता है तो वह कहेगा की ज्ञान की बातो को गोली मारो हम तो मोज करेगे । तो इस तरह से ज्ञान भरी बातो को छोड देने की बात हो रही है ओर फिर इस मुहावरे का प्रयोग किया जा रहा है तो आप इससे समझ सकते है की मुहावरे का मतलब छोड देना है ।

‌‌‌निचे बेस्ट हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।

हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कागज काला करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ और वाकय मे प्रयोग

कान काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उँगली उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

श्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।