गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ gular ka phool hona muhavare ka arth – दुर्लभ होना या दिखाई न देना ।

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति ऐसा हो जो कभी दिखाई देता है ‌‌‌तो कभी नही दिखाई देता है । जिस तरह से एक Employment करने वाला व्यक्ति Daily काम करने के लिए अपनी Office मे चला जाता है ‌‌‌या फिर ऐसा कह सकते है की कोई व्यक्ति अपने घर पर आवारा पडा रहता है

उसे जब चाहो वह House मे ही ‌‌‌पडा मिलेगा पर किसी कारण से वह कभी कही चला जाता है तो उसके लिए कहा जा सकता है आज तो तुम गूलर के फूल हो गए थे कहा चले गए थे । गूलर का फूल होना मुहावरे का सीधा सा अर्थ यह ही कोई पहले दिखाई देता था पर अब नही ‌‌‌देता ।

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गूलर का फूल होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌1. आज कोनसा काम आ गया था जो तुम गूलर का फूल हो गए ।

2. इस संसार मे पहले के जैसे लोगो का मिलना गूलर के फूल के समान होता जा रहा है ।

3. राम के जैसा इस गाव मे मिलना गूलर के फूल के समान है ।

4. रामलाल का बेटा तो आजकल ना जाने क्या करता है गूलर का फूल हो गया है ।

‌‌‌5. डायनासोर अब गूलर का फूल हो गया है ।

गूलर का फूल होना मुहावरे पर कहानी ||  story on idiom in Hindi

‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक woman रहती थी उसके घर मे उसके अलवा उसका एक son और रहता था  । उस औरत के एक ही बेटा था पर वह भी बहुत नालायक था । उस woman के बेटे का नाम रामलाल था । रामलाल कुछ भी work नही करता था और सारे दिन अपने House मे ही पडा रहाता था । घर मे रहने के कारण खाना खाने के लिए ‌‌‌पैसो की जरुरत भी पडती है पर वह उनके पास नही होते थे इस कारण उसकी Mother ही लोगो के घरो मे कुछ work धाम कर कर पैसे कमा कर ले आती थी ।

जिससे वे दोनो अपना पेट भर पाते थे । रामलाल का Father पहले ही मर चुका था और Father के मरने के बाद से ही उसकी मा ‌‌‌ने ही उसे पाल पोस कर इतना बडा किया था । जब उसकी Mother ‌‌‌लोगो के घरो मे काम करती थी तो लोग उसे बहुत कहते की तेरा बेटा अगर work करता तो तुम्हे इस तरह से नही रहना पडता था ।

इस तरह की बाते लोगो से सुनती रहती थी और कहती की जब मै मर जाउगी तो वह अपने आप ही work करने लग जाएगा । इसी तरह से उसकी Mother ने उसे बहुत पाला  । कुछ ही वर्षा मे ‌‌‌रामलाल की मां की death हो गई थी । अपनी Mother के मर जाने पर रामलाल बहुत ही दुखी था । कुछ दिनो तक तो वह अपने मां के बारे मे ही सोचता रहा पर जब House मे जो समाना था वह पुरा हो गया था तो रामलाल को खाने ‌‌‌की समस्या आने लगी थी ।

तब उसने सोचा की जब तक Mother थी तब तक तो मुझे कही जाने की जरुरत ही नही पडी पर अब तो ‌‌‌मुझे कमाने के लिए कही जाना ही होगा । रामलाल ने खुब सोचा फिर फैसला लिया की मै city जाकर work करुगा । अगले दिन ही शुबह soon उठ कर रामलाल city के लिए निकल गया । Village के लोगो को भी पता भी नही चला की रामलाल Village मे नही है वे तो यही सोचते थे की रामलाल Village मे ही अपने घर मे पडा होगा ।

रामलाल ‌‌‌ने शहर जाकर work करना शुरु कर दिया था । उसे कुछ दिनो तक तो very कठिनायो का सामना करना पडा था पर कुछ ही Days मे वह सारे work ‌‌‌आसानी से करने लगा था । जिससे रामलाल को थकावट नही होती थी । वह Daily ही अपने work पर जाता था ।

इसी तरह  से Village के लोगो को जब लगने लगा की रामलाल घर पर नही है तो रामलाल के कुछ पडोसी उसे देखने के ‌‌‌लिए उसके House मे गए । रामलाल ‌‌‌के वहा पर नही मिलने के कारण Village के लोगो मे भी talk ‌‌‌फेल गई थी और लोग बात करने लगे थे की रामलाल तो गूलर का फूल हो गया है ना जाने कहा चला गया । इसी तरह से लोग आपस मे talk करने लगे थे ।

पर उनको कैसे मालूम होता की वह city मे काम कर रहा है । एक वर्ष तक उसने शहर मे ही work किया और फिर अपने ‌‌‌गाव गया । Village मे जाते ही people उसे ऐसे देख रहे थे की मानो कोई अजनबी आ रहा हो क्योकी रामलाल के पास बहुत समान था और फिर वह अपने Village मे कई दिनो से आया था । जब तक रामलाल अपने House मे गया तब तक तो सभी गाव के लोगो के पास खबर पहुच गई थी कि रामलाल Village मे व बहुत समान के साथ न जाने कहा से आया है ।

इस ‌‌‌बारे मे जानने के लिए सभी Village के लोग रामलाल के पास चले गए । रामलाल के पास जाकर Village के लोगो ने कहा की son हमने तो तुम्हे मान लिया की तुम तो गूलर का फूल हो गए हो पर तुम कहा गए थे । तब रामलाल ने कहा की मै तो city कमाने के लिए गया था ।

गूलर का फूल होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

तब गाव के लोगो को उसकी मां की बाते याद आ गई वह कहती थी की मरे ‌‌‌मर जाने पर यह work जरुर करने लग जाएगा । फिर गाव के लोग आपस मे बाते करने लग गए की रामलाल की मां के मरने के बाद रामलाल गूलर का फूल हो गया और बहुत पैसे कमा कर वापस अपने गाव मे आ गया । इसी तरह से रामलाल अपना  करता रहा । इस तरह से आप इस काहनी का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌गूलर का फूल होना मुहावरे पर निबंध || gular ka phool hona  essay on idioms in Hindi

साथियो जिस तरह से डायनासोर लूप्त हो गए है वे पहले थे पर today नही है अगर उसी तरह से अगर कोई पहले था पर आज नही है तो उसके लिए इस मुहावरे का Experiment किया जा सकता है और कहा जाता है की वह तो गूलर का फूल हो गया है यानि वह लूप्त हो गया है । ‌‌‌

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌‌‌‌ह से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

इसी तरह ‌‌‌के some लोग भी होते है जो गूलर का flower होने का नाटक या फिर ऐसा कह सकते है की लोगो को ऐसा लगता है की वह गूलर का flower हो गया है क्योकी वह उनकी नजर मे नही आता और कही और चला जाता है और वहा पर जाकर अपना work करने लग जाता है । work करने के लिए गया है इस बात के बारे मे किसी को भी कुछ नही पता होता ‌‌‌है ।

इस कारण सभी उसे गूलर का फूल मानने लग जाते है पर जब लोगो को Truth के बारे मे पता चलता है तो उन्हे अहसास होता है की वह गूलर का फूल तो हुआ था पर कुछ Time के लिए । इस तरह के लोगो के लिए भी इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है । इस तरह से आप गूलर का फूल होना मुहावरे का meaning समझ गए होगे ।

गूलर का फूल होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है बताइए || What is the meaning ofgular ka phool hona  in Hindi

दोस्तो आज के समय में अनेक तरह के ऐसे लोग है जो की पैसे कमाने के लिए अपने गाव शहर और देश को छोड़ देते है और आपको इस बारे में पता है । दोस्तो आपको बता दे की इस तरह से जो कोई होता है जो की अचानक से दिखाई देना बंद हो जाता है । हालाकी कारण कुछ भी हो सकता है तो इस तरह से होने को दुर्लभ होना या दिखाई न देना कहा जाता है ।

और आपको बता दे की इस तरह से जब कोई होता है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है क्योकी इस मुहावरे का तात्पर्य उस स्थिति से होता है जब कोई दिखाई नही देता है या दुर्लभ हो जाता है ।

वैसे आपको पता होगा की आज के समय में अनेक तरह के पौधे और जानवर ऐसे है जो की गूलर का फूल बनेते जा रहे है मतलब यह है की वे दिखाई देना बंद होते जा रहे है । तो आपको बता दे की जो भी दिखाई नही देता है या दिखाई देना बंद हो जाता है उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।