कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ kolhoo ka bail muhaavare ka arth – कठिन परिश्रम करने वाला ।

दोस्तो इस world मे कुछ लोग ऐसे होते है जो Day and night काम करते रहते है । जिस तरह से कोल्हू का बैल ‌‌‌रिजता है उसी तरह से वे काम करते है । इस तरह का work हर कोई नही कर सकता पर जो लोग ऐसा कठिन काम ‌‌‌करते रहते है तो ऐसे Peoples के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || kolhu ka bail use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌1. इतना काम क्यो कर रहे हो भाई इस तरह से तो कोल्हू को बैल रिजता है ।

2. रमेश इतने पैसे को लेकर तुम कहा जाओगे क्यो कोल्हू की बैल की तरह काम करते हो ।

3. बेटा वहा जाकर तुम कोल्हू के बैल की तरह काम मत करने लग जाना ।

4. जब तक मैं कोल्हू के बैल की तरह काम नही करता तब तक मेरे घर के लोगो का पेट नही भरता ।

कोल्हू का बैल मुहावरे पर कहानी || kolhu ka bail story on idiom in Hindi

प्राचिन समय की बात है एक गाव मे महेंद्र नाम का एक man रहता था उसके घर मे उसका पिता व उसकी माता के अलावा और कोई भी नही था । एक बार बचपन मे महेंद्र बिमार हो गया तो उसके Father ने लोगो से पैसे उधार लेकर उसका इलाज कराया था  । इलाज मे पैसे इतने ज्यादा लिए थे की वे ‌‌‌सब महेंद्र के पिता ने नही उतरे और जब तक महेंद्र बडा हुआ तब उसके Father की मृत्यु हो ‌‌‌गई थी ।

अपने Father को खो देने के कारण House का सारा काम व जो पैसे महेंद्र के पिता ने लिए थे उन सब की जिमेदारी महेंद पर आ गई थी । इस कारण महेंद्र से जब Peoples ने पैसे मागे तो महेंद्र ने कहा की ठिक है आप लोगो के पैसे ‌‌‌आपको मिल जाएगे पर आप लोग मुझे one year का समय तो दे दे ताकी मे आप लोगो के पैसे उतार सकु ।

लोगो को भी पता था की इसके पास फिलहाल देने के लिए कुछ भी नही है इस कारण लोगो ने कहा ठिक है अगर one year के अंदर तुम हमारे पैसे नही दे सके तो तुम्हारे घर व खेत हमारे हो जाएगे । इतना कह कर वे लोग तो वहा से ‌‌‌चले गए पर महेंद्र सोचने लगा की मेने एक वर्ष का समय तो माग लिय है पर इतने समय मे मै पैसे केसे दे सकुगा ।

इसी think के साथ अगल ही day वह काम की तलास मे city की और चला गया वहा जाकर उसने दो माह तक ही काम किया था की वर्षा होने लगी । Rain को देखकर महेंद्र को याद आया की उसके पास भी फिलहाल Farm है क्यो ‌‌‌न वह भी खेत मे काम करे जिससे उसके पास बहुत Money ‌‌‌होगी ।

ऐसा सोचकर महेंद्र शहर से Village मे आ गया और अपने साथ खेत मे फसल बोने के लिए बिच लेकर आ गया । अगले ही दिन उसने अपने खेत मे बिज गेर दिए थे । और फिर वह अपने Village मे काम करने लगा था । रात्री को अपने खत मे जाकर खेत मे work करता था ।

इसी ‌‌‌तरह से वह काम करता रहा और जब फसल तैयार हो गई तो ‌‌‌उसने दिन व रात एक कर कर अपनी फसल को सबसे पहले ‌‌‌काट ली और crop को शहर मे जाकर बेच आया । फिर वह दुसरे लोगो के खेतो मे work करने के लिए चला गया इसी तरह से वह दिन व रात उन लोगो के खेतो मे काम करता रहा था जिससे जो लोग उससे work करवाते थे वे भी बहुत ‌‌‌होते गए ।

जब खेतो मे काम पुरा हो गया तो महेंद्र ने सोचा की क्यो न city मे जाकर फिर से काम किया जाए । वह अगले ही day शहर जाकर काम करने लगा इस बिच उसने कभी food खाया तो कभी नही खाया और work करने वाला वह अकेला ही था क्योकी उसकी मां बहुत कमजोर थी इस कारण वह कुछ भी काम नही कर सकती थी।

city मे उसका ‌‌‌मित्र था जो बहुत ही Rich था उसने उसकी इस मेहनत को देखकर कहा की भाई तुम इस तरह से कोल्हू के बैल की तरह काम करोगे तो Die जाओगे कभी आराम भी कर लिया करो और फिर तुम इतना कमाना क्यो चहाते हो । तब महेंद्र ने उसे अपने बारे मे सारी talk बता दी ।

कोल्हू का बैल मुहावरे पर कहानी Idiom story

महेद्र के बारे मे जानकर उसे भी बहुत दुख हुआ । तब उसके friend ने कहा की brother अगर तुम्हे पैसो की जरुरत हो तो माग लेना । इसी तरह से गाव के लोगो का दिया हुआ समय End हो गया तो Village के लोग उसके घर मे आने लगे जिसकी खबर महेंद्र को पडी तो वह उन लोगो के पास जाकर उन सभी का पैसा चुका दिया था । पैसे मिल जाने के कारण सभी People वहा से चले गए थे ।

और फिर जब भी ‌‌‌बात चलती की वह आदमी उसका पैस खा गया है तब Village के लोग कहते की सभी लोग महेंद्र ही थोडे है जो Money चुका देगे । उसके पास भी पैसे नही थे पर वह कोल्हू का बैल बना और सभी Peoples के पैसे चुका दिए । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे ।

कोल्हू का बैल मुहावरे पर निबंध || kolhu ka bail essay on idioms in Hindi

साथियो अगर कोई इतना मेहनत करने वाला हो की वह Day and night एक कर अपना काम पुरा करने मे लगा रहता है । और उसके जैसा हर कोई नही कर सकता है । तो इसे ही कोल्हू का बैल कहा जाता है जिसका अर्थ है की जिस तरह से कोल्हू का बैल थकता नही है और बहुत Hard ‌‌‌परिश्रम करता है उसी तरह ‌‌‌से वह भी ‌‌‌परिश्रम करता है ।

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌‌‌‌ह से शुरु होने वाले मुहावरे list-1‌‌‌

स से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 ‌‌‌

‌‌‌‌‌‌श से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ष से शुरु होने वाले मुहावरे

इस तरह के कार्य करने वाले बहुत ही कम लोग होते है और वे भी जरुरत पडने पर करते है जिस तरह से महेंद्र ने पैसे चुकाने ‌‌‌के लिए कोल्हू का बैल बन गया था ठिक उसी तरह से पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने आप को निखारने, rich बनने के लिए कठिन परिश्रम करता है ।

कहने का अर्थ ‌‌‌तो यह ही है की चाहे कोई भी उदश्य क्यो न हो पर अगर कोई कोल्हू के बैल की तरह work करता है और दिन व रात एक कर लेता है साथ ही खाना पिना भूल जाता है । बस उस काम मे ही मगन होकर work करता है जिसके जैसा हर कोई work नही कर सकता तो ऐसे लोगो के लिय ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस तरह से आप ‌‌‌कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ सकमझ गए होगे ।

कोल्हू का बैल मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of kolhu ka bail in Hindi

दोस्तो आपको पता है की आज के जीवन में अगर किसी को सफल होना होता है तो उसे काफी अधिक कठिन परिश्रम करना होता है और तभी वह जीवन में सफल हो सकता है । मगर आपको बता दे की जो कठिन परिश्रम करने वाला होता है उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग होता है ।

क्योकी असल में कोल्हू का बेल होना मुहावरे का अर्थ होता ही कठिन परिश्रम करने वाला है । और इसका मतलब हुआ की जो लोग अपने जीवन में कठिन परिश्रम करते है । मतलब दिन रात काम करते रहते है और सफल होने की कोशिश कर रहे है तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है और यह बात आपकेा समझ में आ जाती है ।

वैसे दोस्तो आप अब कमेंट में यह बताना की आप इस मुहावरे का प्रयोग किसके लिए करने वाले है । क्योकी आपके आस पास रहने वाला भी कोई ऐसा होगा जो की कठिन परिश्रम करता है और आपको बता दे की आप उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है । मगर प्रयोग करने से पहले उसे इसका अर्थ बता दे वरना वह समझेगा की आप उसे बैल कह रहे हो ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।