कागज काला करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कागज काला करना मुहावरे का अर्थ kagaj kala karna muhavare ka arth – व्यर्थ लिखना ।

दोस्तो अगर किसी को लिखना like है पर किसी कारण से उसका लिखा हुआ किसी को भी like नही आता है तो उसके द्वारा लिखा गया व्यर्थ ही होता है और इस तरह से लिखने को कही कागज black करना कहते है । जिसका ‌‌‌अर्थ होता है कि ऐसी लिखावट जो केवल कागज काला करे यानि लिखने और न लिखने का कोई मतलब न होना ।

कागज काला करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कागज काला करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌जब तुम्हारी रचनाए प्रकाशित नही हो रही है तो क्यो कागज काले कर रहे हो ।
  • इस तरह से कागज काला करने से कुछ भी नही हो सकता इन्हे लोगो तक पहुंचाने के लिए प्रकाशित कराना पडता है ।
  • इस ‌‌‌दुनिया मे कागज काला करने ‌‌‌वाले लोगो का कोई समान नही होता ।
  • अगा इसी तरह से कागज काला करते रहोगे तो पेट कैसे भरोगे कुछ काम ‌‌‌भी कर लिया करो ।

कागज काला करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌कुछ time पहले की बात है रमेश नाम का एक boy अपने village मे अपने father के साथ रहता था । उसके father उसे पढाने के लिए बहुत मेहनत कर कर स्कुल ‌‌‌भेजते थे । पर रमेश अपने School तो चला जाता था पर वह वहा पर जाकर पढता कम और लिखता बहुत ज्यादा था । इसी कारण उसके लिखावट बहुत ही अच्छी हो गई थी ।  

रमेश को वैसे ‌‌‌तो कुछ भी नही आता था क्योकी उसने कभी भी अपनी कलाश पर ध्यान नही दिया और जो book मे था वह सब लिख लेता था । और जब exam होता तो वह प्रशन के उतर न लिखकर ऐसे ही लिख कर आ जाता था । इस कारण जब पेपर का result आता तो उसके अध्यापक कहते ही रमेश अगर कुछ नही आता तो पढ कर पेपर देना चाहिए ।

इस तरह से कागज ‌‌‌काला करने से बार बार पास कोई नही करेगा । उस time तो उसे कुछ भी समझ मे नही आता था पर जब वह बोर्ड की class मे गया तो भी वह इसी तरह से कागज black कर कर अपने घर आ जाता था । और जब उसका result आया तो वह फैल हो गया था । तब उसके अध्यापको ने कहा की इस तरह से कागज काला करने से कोई तुम्हे पास नही करने वाला  ‌‌‌है ।

तब रमेश को समझ मे आ गया था की पढना जरुरी है और फिर उसने पढना शुरु कर दिया था पर इस बार वह school मे नही जाता था । क्योकी फैल हो जाने के कारण उसके father ने उसे विधालय भेजना बंद कर दिया था । फिर वह इसी तरह से पढ कर हर समय बस कुछ न कुछ लिखता ही रहता था । धिरे धिरे वह सब अच्छा ‌‌‌लिखने लगा था ।

फिर भी उसके गाव के people और उसके गाव के अध्यापको को लगता की यह तो कागज काला करता है अगर इसे ही लिखना आता तो यह class पास कर लेता। इस कारण कोई भी उसका लिखा हुआ नही पढता था । फिर भी उसने लिखना नही छोडा । time के साथ वह भी बडा हो गया पर उसने लिखना अभी भी नही छोडा था । ‌‌‌

एक बार की बात है गाव का एक man रमेश के father के पास आया वह ‌‌‌उम्र मे बहुत ही बडा था और पढा लिखा भी था । जब उसने देखा की रमेश कुछ लिख रहा है तो उसने सोचा की देखे तो ‌‌‌सरु की यह क्या लिख रहा है

उसने किसी तरह से उसके लिखे गए पन्नो को देखा तो उसे लगा की यह तो बहुत ही अच्छा लिखता है । ‌‌‌तब उसने उसे ‌‌‌कहा की बेटा तुम इस तरह से लिखते रहते हो पर इससे कुछ भी नही हो सकता तुम ऐसा करो की इसे प्रकाशित ‌‌‌कराओ फिर तुम्हारा लिखा गया सफल होगा ।

रमेश ने उस man से सारी बाते जान ली और कहा की मै अब से ही प्रकाशित कराने के लिए भेजने लगुगा । रमेश ने अगले ही day से अच्छी अच्छी Poem लिखनी शुरु कर दि ‌‌‌और उन्हे प्रकाशित कराने के लिए भेजने लगा । उसने बहुत सी कविताए भेजी पर उनमे से one छप सकी थी बाकी सभी वापस आ गई थी ।

फिर वह निरास होने लगा क्योकी उसने बहुत कविता भेजी पर उनमे से एक ही छप पाई थी । उसने इस बारे मे जानने के लिए अपने school के अध्यापको के पास गया और उनसे इस बारे मे पुछा ‌‌‌तो उन्होने कहा की इस तरह से काला कगज ही छप जाता तो हर कोई आज लेखक बनकर बैठ जाता था ।

यह सुनकर वह वहा से आ गया पर उसने फिर भी हार नही मानी और उसने Poem न छपने का कारण जान लिया । जब उसे पता चला की Poem भी छपाने के लिए केवल कविता अच्छी होनी ही जरुरी नही है बल्की Money भी चाहिए होते है  ‌‌‌जो उसके पास नही है ।

कागज काला करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

इस कारण से उसने ‌‌‌फिर से कभी भी कविता छपाने के लिए नही ‌‌‌भेजी । ‌‌‌फिर अपने home पर ही बस लिखता रहता था । उसके father ने भी उसे एक बार कह दिया की son इस तरह से कागज काला करने से कोई भी फायदा नही होने वाला है क्योकी यह जब प्रकाशित ही नही होगी तो यह सब व्यर्थ है इस लिए तुम कल से मेरे साथ work पर चलना ।

अब रमेश को भी पता था की कितने days तक home पर बैठे रहेगे work भी तो करना पडेगा ‌‌‌। तब उसने लिखना छोड कर work करना Start कर दिया था । इस कहानी से आप कागज काला करना मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌कागज काला करना मुहावरे पर निबंध Essay on idioms

साथियो इस world मे न जाने कैसे ऐसे people है जिनको जब भी time मिलता है कुछ न कुछ लिखते ही रहते है । जिनमे से किसी को लिखना आता है तो किसी को नही आता । चाहे कितना भी अच्छा किसी ‌‌‌का लिखना क्यो न ‌‌‌हो। जब तक उसका लेख Published नही हो जाता तब तक सभी उसके द्वारा ‌‌‌लिखने को कागज काला करना ही कहते है ।

चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस world मे ऐसे peoples की कोई कमी नही है जो इसी तरह से लिखते है और उनका यह सब लिखा गया व्यर्थ ही होता है क्योकी वह किसी के भी work मे नही आ सकता और जो व्यर्थ लिखता है यानि जिससे कोई फायदा नही हो उसे लिखने को कागज काला करना ही कहा जाता है । ‌‌‌इस तरह से आप इस idioms का अर्थ समझ गए होगे ।

कागज काला करना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of kagaj kala karna in Hindi

यह एक ऐसार मुहावरा है जिसे समझना काफी आसान होता है और शायद आप अभी तक इस लेख को पढने के बाद में यह जान चुके है । अगर नही जान पाए है तो इसे इस तरह से समझे जैसे की —

आपको पता है की अगर कोई व्यक्ति कागज को अपनी पैन से काला करने लग जाता है तो यह असल में व्यर्थ में किया जाने वाला काम होता है । और यह व्यर्थ का काम कोई नही करना चाहता है । और यह सच भी है क्योकी ऐसा कोई करता तक नही है ।

मगर कुछ लोग होते है जो की कुछ लिखते रहते है जिसके कारण से जो कुछ लिखा जाता है उसके कारण से कागज पूरा का पूरा काला बन जाता है । मगर जब यह लिखा हुआ किसी काम का नही होता है तो इसे केवल काला रंग माना जाता है ।

जैसे की आप एक कविता लिखते है मगर जब उस कविता का कोई मोल नही होता है तो देखने वाला इसे काला किया हुआ कागज ही कहेगा । और इसका मतलब है की आपने इसे व्यर्थ में लिखा है ।

और कागज काला करने का तात्पर्य असल में व्यर्थ लिखना से ही होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।