छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ chhota munh badee baat muhaavare ka arth – छोटे होकर बडी बात करना ।

दोस्तो अगर कोई उर्म या फिर कद या हम कह सकते है की अपनी हैसियत से जब कोई बढकर बात करता है कहने का अर्थ यह है की अगर कोई अपने से बढे चाहे वह किसी भी चिज मे बडा हो सकता है उसे ‌‌‌अपने से बडी बात कहता है जो वह कहने के लायक ही नही है तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और ऐसे लोगो को कहते है की तुम तो छोटा मुँह बडी बात कर रहे हो ।

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || chhota munh badi baat use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌राम अपने पिता को कमाने के बारे मे बताने लगा तो उसकी मा ने कहा की बेटा छोटा मुँह बडी बात मत करो ।

अपने बोस की गलती बताने के लिए रमेश बोलने लगा तो रमेश को बोस बोला की तुम छोटा मुँह बडी बात मत करो ।

आजकाल हर कोई छोटा मुँह बडी बात करता है ।

‌‌‌महेश के पिता को लोगो ने कहा की आपका बेटा छोटा मुँह बडी बात करता है जरा उसे समझाया करो ।

class="has-vivid-red-color has-text-color wp-block-heading">छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे पर कहानी || chhota munh badi baat story on idiom in Hindi

‌‌‌कुछ समय पहले की बात है एक गाव मे राजेश नाम का एक लडका अपने माता पिता के साथ रहा करता था उसका पिता  बहुत ही गरीब था इस कारण वह लोगो की गालिया भी सुन लिया करता था । राजेश बहुत ही घुस्से वाला आदमी था अगर कोई उसे कुछ कह देता तो वह झगडा करने लग जाता था । राजेश के पिता के पास पैसे नही थे इस ‌‌‌कारण राजेश को खाना भी समय पर नही मिलता था ।

राजेश का पिता एक आदमी के पास काम करता था जिसके पास बहुत पैसे थे और वह गाव के लोगो मे सबसे धनवान था । राजेश का पिता वहा पर कुछ छोटा मोटा काम कर लिया करता था । और फिर राजेश को ‌‌‌पढाने के लिए उसका पिता विधालय भेजने लगा । उसका पिता चहाता था की उसका ‌‌‌बेटा अगर पड लिख लिया तो कम से कम वह अपना पेट तो आसानी से भर सकता है ।

राजेश से एक बार विधालय मे एक लडके ने झगडा कर लिया इस कारण राजेश भी उसे माने लगा था । जब लडको को लडते हुए उसके अध्यापको ने देखा तो अध्यापक उन दोनो को बुलकार पुछने लगा की तुममे से सबसे पहले किसने लडाई शुरू की थी । ‌‌‌तभी उस लडके ने कहा की इसने की थी ।

इतना सुन कर वह अध्यापक राजेश को मारने लगा । राजेश से मार ‌‌‌सहन नही हुई और वह बोलने लगा की आप मुझे क्यो मार रहे हो मेने तो झगडा शुरू भी नही किया था उसने किया था । पर उस अध्यापक ने उसकी एक भी नही सुनी । क्योकी वह लडका जो राजेश के साथ लडाई कर रहा था वह और कोई ‌‌‌नही वह उस सेठ का बेटा ही था जिसके पास राजेश का पिता काम करता था ।

उस समय के ‌‌‌बाद राजेश ‌‌‌को दिखता की वह अध्यापक आ ‌‌‌रह है तो वह अपनी कलाश के लडको से बात करने लग जाता था की इस अध्यापक को तो कुछ पढाना भी नही आता है । इसी तरह से वह अपने गाव मे उस अध्यापक की बुराई करने लगता और कहता की उसे तो कुछ पढाना भी नही ‌‌‌आता है ।

उसकी इस बात का जब उस अध्यापक को पता चला तो उस अध्यापक ने उससे ‌‌‌पूछा की मुझे मढाना नही आता है क्या तब राजेश ने कहा की नही आपको तो पढाना अता तो आप यहा पर थोडे होते । तब उस अध्यापक ने उसे पिता को बुलाकर कहा की आपका बेटा छोटा मुँह बडी बात कर रहा है ।

ऐसा कहते हुए ‌‌‌राजेश को वहा से निकाल दिया था । अब राजेश का पिता करभी क्या सकता था और इसी तरह से राजेश समय के साथ ‌‌‌बडा होता गया पर वह लोगो को प्रवचन देने लगा था वह छोटे मुँह बडी बात करने लगा था । जब वह बडा हो गया तो उसके पिता ने उसे सेठ के पास ले जाकर उसे नोकरी लगाने को कहा ।

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे पर कहानी

सेठ ने उसे कुछ काम दे दिया ‌‌‌राजेश को साफ सफाई करने का काम मिला था । राजेश जब भी दुसरे लोगो को काम करते देखता वह अपना काम छोड कर दुसरो को बताने लगता था की तुम ऐसा करो ऐसे काम थोडे होता है । जब इस बारे मे सेठ को पता चला तो सेठ ने उसे बुलाकर ‌‌‌पूछा की तुम्हे कोई अन्य काम आता है क्या तब राजेश बोलने लगता की हां जो ये लोग काम कर रहे ‌‌‌वह गलत कर रहे है ।

तब सेठ ने कहा की तुम्हे जितना काम दिया गया है उतना काम करो छोटे मुँह बडी बात करना बंद कर दो वरना यहा से निकल दुगा । इस तरहे से राजेश छोटे मुँह बडी बात करता रहता था ।

छोटा मुँह बड़ी बात करना मुहावरे पर निबंध || chhota munh badi baat essay on idioms in Hindi

‌‌‌साथियो आज इस दुनिया मे हर कोई दुसरे लोगो को बताने मे लगा रहता है की इस तरह से करना चाहिए इस तरह से नही करना चाहिए पर वह खुद वेसा नही करता । जिस तरह से एक मकान बनाने वाले को पता होता है की इसे कैसे बनाया जाता है पर अगर कोई और आदमी जिसे मकान बनाने के बारे मे कुछ पता भी नही हो अगर वह आकर कहता ‌‌‌है की इस मकान को ऐसे नही ऐसे बनाना चाहिए था यह तो गलत बनाया है ।

इस तरह से कहकर उस मकान मे गलतिया काडने लग जाता है पर ‌‌‌सच मे उसे मकान के बारे मे कुछ भी पता नही होता और न ही गलतियो का पता होता है । वह ऐसे ही करने लग जाता है ऐसे लोगो के लिए ही कहा जाता है की छोटा मुँह बडी बात करना । ‌‌‌इस तरह के लोगो की इस दुनिया मे कोई कमी नही है

इस तरह के लोग आपको हर जगह पर मिल सकते है जो अपने से बढकर बात करते है कहने का अर्थ यह है की जिसका उसे पता भी नही है उसके बारे मे बात करते है । और दुसरे लोगो को यह ब्रहम लगाते है की मुझे इसके बारे मे पता है । ‌‌‌इस तरह के लोगो  के लिए ही कहा जाता है की छोटा मुँह बडी बात जिसका सिधा सा अर्थ है की खुद को जिसके बारे मे पता भी नही हो उसके बारे मे बात करना इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का तात्पर्य क्या होगा || What is the meaning of chhota munh badi baat in Hindi

वैसे आज के समय की बात करे तो जब भी छोटा होने की बात आती है तो जहां पर उम्र की सोच रखनी चाहिए थी वही पर हेसियत की सोच आती है । यानि मान ने की अमिताभ बच्चन है और उसके सामने कोई व्यक्ति चला जाता है तो उसमें से अमिताभ बच्चन जो होता है वह बड़ा ‌‌‌होते है

वही पर जो दूसरा आदमी होता है वह छोटा होता है तो इस बात को सुन कर आप केवल यही कहेगे की अमिताभ बच्चन जो है वे काफी अमीर होते है और दूसरा गरीब होगा । मतलब यहां पर हेसियत की बात हो गई है । मगर एक पल के लए उम्र का ख्याल नही आया दूसरा व्यक्ति उम्र के अनुसार छोटा होता है ।

तो इस तरह से जो ‌‌‌कोई हेसियत से छोटा होता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग होता है और कहा जाता है की वह तो छोटा मुंह बड़ी बात की तरह है । वैसे आप इस बात को आसानी से समझ सकते है क्योकी आपको पता जो चल गया है की इस मुहावरे का अर्थ छोटा होकर बड़ी बात करना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।