नाम निशान न रहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

नाम निशान रहना मुहावरे का अर्थ है naam nishan na rehna muhavare ka arth – अस्तित्व रहना या अस्तित्व खत्म हो जाना

‌‌‌दोस्तो संसार के इस जीवन में अलग अलग तरह के लोग रहते है और इन ही लोगो को एक नाम दिया गया है ‌‌‌जिसे नाम के आधार पर ही जाना जाता है । बिना नाम के बताने पर लोग उसे जानते तक नही है । क्योकी आज स्वयं के होने की बात करने के लिए पहचान की जरूरत हो गई है जिसके लिए आधार कार्ड जैसा कुछ होना चाहिए ‌‌‌ ।

मगर कभी अगर कोई व्यक्ति इस नाम को ही नष्ट कर देता है तो वह व्यक्ति खत्म हुआ समझा जाता है क्योकी बगेर नाम के कोई अस्थित्व नही होता है । इस तरह से अस्थित्व न रहने को नाम निशान न रहना कहा जाता है ।

नाम निशान न रहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

‌‌‌नाम निशान न रहना मुहावरे के अन्य रूप

दोस्तो इस मुहावरे को एक अन्य रूप में भी जाना जाता है मगर इन दोनो को एक भी समझ सकते है और अलग अलग भी समझ सकते है जैसे –

नामो निशान मिटाना – अस्थित्व खत्म करना ।

नाम निशान न रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • ‌‌‌जब रावण का राम के साथ युद्ध हुआ तो राम ने उनका नाम निशान न रहने दिया ।
  • कृष्ण ने कंस को जीवन जीने के अनेक अवसर दिए मगर वह नही माना जिसके कारण से उसका नाम निशान न रहा ।
  • ‌‌‌महाराणा प्रताब ने बहुत से राजाओ का नाम निशान न रहने दिया ।
  • ‌‌‌राजा चक्रवीर ने जीस जीस राजा ने युद्ध किया है उसका नाम निशान न रहा ।
  • ‌‌‌महारानी लक्ष्मी बाई ने अनेक अंग्रेजो का सिर धड से अलग कर कर उनका नाम निशान न रहने दिया ।
  • यूद्ध भूमि में बहुत से सेनिको का नाम निशान न रहता है  ।
  • सम्राट विक्रमादित्य ने इतने पापियो का अंत किया है की आज उनका नाम निशान न रहा ।

‌‌‌नाम निशान न रहना मुहावरे पर कहानी (‌‌‌राजा का बदला)

प्राचीन समय की बात है किसी नगर में एक राजा रहा करता था जिसका नाम ‌‌‌अजगर सिंह था । राजा नाम की तरह ही बहुत जहरिला था और अपना यह जहर युद्ध भूमि में शत्रुओ पर बरसाता था । जिसके कारण से हर कोई राजा से युद्ध करने के लिए डरता रहाता था । मगर इसके अलावा राजा अपनी ‌‌‌प्रजा के लिए बहुत ही दयालु था और उनकी मदद करने से कभी भी पिछे नही हटता था ।

अजगरसिंह के जीवन की एक ऐसी कथा के बारे में बात करते है जिसमें राजा ने तीन तीन राजाओ के साथ एक साथ यूद्ध किया और आज उन्हे कोई जानता तक नही है ।

एक समय की बात है राजा अजगरसिंह अपने राज्य से बाहर गए हुए थे तो उन्होने ‌‌‌एक राज्य में देखा की किसी गरीब को वहां के कुछ सैनिक जान से मारने की कोशिश कर रहे है । जब राजा अजगर सिंह ने पूरा मामला जाना तो उन्हे पता चला की सेनिक बेवजह इस गरीब को मार रह है । राजा से यह अन्याय देखा न गया और उसने सेनिको को ऐसा ‌‌‌करने से मना कर दिया ।

दूध की मक्खी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

नीलाम होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दिमाग होना मुहावरे का अर्थ क्या है और कहानी

मन न लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

लार टपकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व एक कहानी

मगर सेनिक ठहरे अपने राज्य में वे ‌‌‌कहा अजगरसिंह की बात मानने वाले थे । और उस आदमी को मारने के लिए जैसे ही अपनी तलवार मारी तो अजगरसिंह ने उसे पकड लिया और उस सेनिक को दूर फैंक दिया । यह देख कर अन्य सेनिक भी राजा अंजगरसिंह को पकडने लगे । मगर राजा अजगर सिंह ने उन्हे भी पछाड दिया ।

तभी इस बारे में वहां के राजा के पास सुचना ‌‌‌पहुंच गई । जिसके कारण से राजा ने अपने सेनापति के साथ कुछ सेनिको को भेजा और राजा को बंदी बना कर लाने के लिए । जिसके कारण से राजा के सेनिको ने राजा अजगरसिंह को बंदी बना लिया । क्योकी अजगरसिंह उस राजा से मिलना चाहता था और उस समय अजगर सिंह ने भेष भी बदल रखा था मगर उसके पास उसके भी सेनिक ‌‌‌थे

जिसके कारण से राजा ने अपने सेनिको को इशारा कर दिया और बहुत सी सेना को लेकर आने को कहा । क्योकी राजा अजगरसिंह ने इस तरह की विपत्ति से कैसे निपटना है यह पहले ही सोच रखा था । जिसके कारण से राजा अजगरसिंह की सेना में से कुछ लोग अपने राज्य जाकर यह सुचना देने लगे तो कुछ राजा के पिछे पिछे ‌‌‌रह कर उनके बारे में जानने लगे ।

वही राजा अंजगरसिंह को बंदी बनाते हुए राजमहल लेकर चले गए । तब वहां के राजा ने राजा अजगरसिंह के द्वारा किए गए गुनाह के तोर पर उसे सजाए मोत देने की घोषणा की ओर कहा की गाव के बिचो बिच यह सब होगा ‌‌‌ताकी कोई फिर ऐसा करने की सोचे तक न । ‌‌‌यह मजा बडा दिलचस्प होने वाला था जिसके कारण से उस नगर के राजा के दो मित्र भी उसके पास आ गए और यह नजारा देखने लगे। अगले ही दिन राजा ने राजा अजगरसिंह को कारखाने से निकाल कर जंता के सामने पेश किया और उसे सुली पर लटकाने की तैयारी कर ली ।

मगर इस बिच में राजा अजगरसिंह पर जोरो सोरो से कडो की बरसात ‌‌‌हुई । जिसे राजा अजगर सिंह के सेनिक बडी आराम से देख रहे थे तभी राजा ने जंता की और इशारा कर दिया जिसे देख कर सेनिक समझ गए अब हमला करना होगा । यह सब उस नगर के राजा ने भी देख लिया मगर उसे कुछ समझ नही आया तो वह राजा अजगर सिंह से पूछने लगा ।

तब राजा अजगर ने कहा की देखो भाई अगर तुमने मुझे जाने नही ‌‌‌दिया तो तुम्हारे प्राण जाने वाले है । यह सुन कर राजा हसने लगा और कहने लगा की सुली पर लटका हुआ एक आदमी हमे मारने चला । और इस तरह से फिर राजा अजगर सिंह पर और अधिक ‌‌‌कोडो की बरसात हुई ।

जंता यह देख देख कर अंदर ही अंदर दुखी हो रही थी क्योकी उन्हे उस राजा ने बहुत से कष्ट दिए है और यह बात राजा ‌‌‌अजगर के समझ में आ गई । तब फिर राजा अजगर ने कहा की देखो भाई आखरी बार कह रहा हूं अगर मुझे मारोगे तो तुम्हारा अंत निश्चित है ।

‌‌‌नाम निशान न रहना मुहावरे पर कहानी (‌‌‌राजा का बदला)

यह सुन कर वहां के राजा को ‌‌‌क्रोध आ गया और उसने कहा की कोन है जो तुम्हारी यहां पर मदद करने वाला है यह बोला ही था की इतने में राजा के पास सुचना पहुंची की उन पर किसी ने हमला ‌‌‌कर दिया है । तब राजा अजगर ने कहा की देखो भाई अंतिम बार कह रहा हूं । मगर वहां का राजा मानने को तैयार नही था की इसी ने हमला करवाया है क्योकी वह देखने में साधारण लग रहा था ।

जिसके कारण से वहां के राजा ने अपने सेनिको को ही युद्ध करने के लिए भेजा । मगर तभी हमला करने वाली सेना राजा के पास पहुचं गई ‌‌‌और वही घमासाम युद्ध होने लगा । जिसके कारण से राजा अजगर जोरो सोरो से हंसने लगा थ क्योकी अब भी वहां का राजा अपने आप को ताक्तवर समझता था क्योकी उसे दो मित्र भी उसके पास थे तो वह अपने मित्रो से साहयता पा कर युद्ध करने की बात करने लगा ।

तभी उन्होने देखा की राजा अजगर पूरी तरह से आजाद हो गया है तब ‌‌‌राजा अजगर ने उन तीनो को अपनी सच्चाई बताई और कहा की तुम तीनो का आज अंत है । राजा की सचाई जान कर वहां का राजा डर गया क्योकी उन्होने इसी तरह से राजा अजगरसिंह के मंत्री को मारा था जो की किसी समझोते से इस राज्य में आया था ।

राजा अजगरसिंह का यही मूल कारण था की वह इसी राज्य में गया था। तब राजा अजगर ‌‌‌ने अपना कमाल दिखाते हुए उन्ही राजाओ में से तलवार छिन ली और उनके साथ ही युद्ध करने लगा था । जिसके कारण से अंत में राजा अजगर ने उन तीनो को पकड लिया । जिसे देख कर जंता ‌‌‌काफी अधिक खुश थी क्योकी अब उनके कष्ट भी तो दूर होगे ।

क्योकी उन्हे भी इस राजा ने बहुत कष्ट दिए थे । ‌‌‌तब राजा अजगर ने जन्ता से ही पूछा की क्या करना है इनका जो बेवजह लोगो को मारते रहते है । तब जंता मे से आवाज आई की मार डालो । मगर राजा अजगर ने उस राजा को एक और मोंका दिया और कहा की युद्ध करो अगर हार गए तो ‌‌‌मारे जाओगे और जीत गए तो जीवन पाओगे ।

इस तरह का अवसर सुन कर दोनो मित्र राजा तो वहां से जाने की ‌‌‌भिख मागने लगे तो राजा अजगर ने उन्हे जाने दिया क्योकी उनका इस लडाई में कोई महत्व नही था । मगर वहां के राजा ने युद्ध किया और मारा गया । जिसके कारण से वहां की जन्ता काफी अधिक खुश थी । ‌‌‌

इस युद्ध के बाद में वहा के लोगो के लोग उस राजा का नाम तक याद नही रखना चाहते थे । जिसके कारण से हर कोई उस राजा की बात तक नही करता था । और सभी राजा अजगरसिंह को जानने लगे थे । इस युद्ध के बाद में राजा अजगरसिंह ही उस राज्य पर राज करने लगा था ।

इस तरह से राजा ने अपने मंत्री के हत्या करने वाले राजा‌‌‌ का नाम निशान न रहने दिया । इस तरह से राजा की ‌‌‌काहनी खत्म होती है और आप इस कहानी से मुहावरे के अर्थ को समझे होगे ।

‌‌‌नाम निशान न रहना मुहावरे पर कहानी (‌‌‌राजा का बदला)

नाम निशान न रहना मुहावरे पर निबंध

‌‌‌दोस्तो संसार में आज हर किसी को अपना जीवन जीने के लिए एक नाम की जरूरत हो गई है । क्योकी आज लोग नाम से जानते है न की चरित्र से । और यही कारण है की बच्चे के जन्म से ही उसे एक नाम दिया जाता है और लोग उसे उसी नाम से जानते है । अगर बिना नाम के उस बच्चे की बात की जाए तो कुछ ही लोग उसे जान पाएगे ‌‌‌।

इस तरह से जब बच्चा अपना जीवन जीता हुआ बडा होता है और वृद्ध होकर खत्म हो जाता है तब भी लोग उस व्यक्ति को उसी नाम से जानते है । जिसके कारण से कुछ लोग मरने के बाद में भी अपने आप को उसी नाम से जानते है ।

जैसे हम महात्मा गांधी की बात करे तो ‌‌‌हमे उनका नाम लेने पर ही पता चलता है की वे महात्मा ‌‌‌गांधी है जो की देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । इस तरह से महात्मागांधी को भी बिना नाम के हम जानते नही है । अगर इस नाम को ही खत्म कर दिया जाए तो फिर कोन महात्मागांधी को जान पाएगा ।

इसी तरह से अगर मनुष्य के नाम का ही अंत कर दिया जाए तो कोई भी उसे जान नही पाता है । ‌‌‌और इस तरह से नाम खत्म हो जाने का मतलब अस्तित्व न रहना होता है यानि उस व्यक्ति के बारे में कुछ न रहा । और इस तरह से नाम निशान मिटाना मुहावरे का अर्थ अस्तित्व न रहना या अस्तित्व खत्म हो जाना होता है । इस तरह से आप समझगए होगे ।

साथियो मुहावरे ‌‌‌को मैंने बडी ही आसानी से समझाने का प्रयास किया ‌‌‌अगर फिर भी किसी प्रकार का प्रशन है तो कमेंट कर कर पूछ सकते है ।

‌‌‌धन्यवाद, मिलेगे अगले लेख में

very very most important hindi muhavare

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

नाच न जाने आंगन टेडा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

‌‌‌नाक काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मिट्टी में मिलाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

नजर चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चुल्लू भर पानी में डूब मरना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

बाल बाँका न होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।