कलेजा काँपना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कलेजा काँपना मुहावरे का अर्थ kaleja kapna muhavare ka arth बहुत भयभीत होना ।

दोस्तो कांपना जो होता है वह एक ऐसी अवस्था को दर्शाता है जिसमें शरीर धिरे धिरे हिलने लग जाता है । जैसे की शर्दी के दिनो में जब अधिक शर्दी लग जाती है तो शरीर ठंड से कांपता है ठिक वह स्थिति कांपना की होती है। मगर इसके अलावा जब मानव भयभीत होता है यानि एक ऐसी अवस्था में जिसमें बहुत डर लगता है तो भी मानव इसी तरह से कांपने लग जाता है ।

और इस तरह से ही जब कोई बहुत भयभीत हो जाता है तो इसे कलेजा कांपना कहा जाता है ।

कलेजा काँपना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कलेजा कांपना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || kaleja kapna use of idioms in sentences in Hindi

1.   कंचन काफी सुंदर थी मगर जब विवाह के दिन अपने पति का मुंह देखा तो कलेजा कांप गया क्योकी वह तो तवे से भी काला था ।

2.   कुलदीप इस शहर का एक ऐसा पुलिसकर्मी है जिसके नाम मात्र बहुत से गुन्हेगार कांपने लग जाते है ।

3.   जैसे ही चोर ने चोरी करते समय पुलिस को अपने पास देखा तो चोर का कलेजा कांपने लगा ।

4.   जब लूटेरो ने राहुल के सिर पर बंदूक रख कर सब कुछ देने को कहा तो राहुल का कलेजा कांपने लगा और अपना सब धन दे दिया ।

5.   रामू और श्यामू कक्षा में झगड़ा कर रहे थे तभी अचानक अध्यापक आ गए और दोनो ने अध्यापक को देखा तो कलेजा कांपने लगा ।

6.   जब प्रताबवीर रीट के एग्जाम में चिटींग करता हुआ पकड़ा गया तो उसका कलेजा कांपने लगा ।

7.   अगर तुमने जुर्म नही किया है तो फिर पुलिस को देखने मात्र तुम्हारा कलेजा क्यो कांप रहा है ।

कलेजा कांपना मुहावरे पर कहानी || kaleja kapna story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक स्कूल हुआ करता था जहां पर बहुत सारे बच्चे पढने के लिए जाते थे और यह सुन कर आप कह सकते है की स्कूल में तो बच्चे ही पढते है ।

मजाक से हट कर, दोस्तो वहां पर जो बच्चे थे उनमे से दो ऐसे लड़के थे जो की हमेशा झगड़ा करते रहते थे । दोनो की एक तरह की गैंग सी बनी हुई थी । दरसल दोनो का नाम रामू और श्यामू था ।

अब रामू जो था वह गाव के जमीदार का बेटा था वही पर श्यामू जो था वह गांव के धनवान सेठ का बेटा था । तो दोनो ही अपने आप को काफी बड़ा मानते थे । और दोनो हमेशा स्कूल के लिए कुछ न कुछ कर दिया करते थे जिसके कारण से अध्यापक भी दोनो को कुछ नही कह पाते थे ।

वही पर अध्यापक जो थे वे इस बारे मे दोनो के पिता को भी नही बताया करते थे  । मगर एक बार स्कूल मे रामचंद्र नाम के अध्यापक का प्रवेश हो गया था और आपको बता दे की रामचंद्र एक ऐसा अध्यापक था ​जो की काफी कठोर ​हृदय का था और बच्चो कोपढने के अलावा कुछ और करते देखता था तो उन पर गुस्सा निकालने लग जाता था ।

अब रामचंद्र सभी अध्यापको की तरह की कक्षा मे बच्चो को पढाते और अपने घर चले जाते थे । मगर एक महिने के बाद में अचानक से रामचंद्र ने दूसरी कलाश सेबहार निकलते हुए देखा की रामू और श्यामू झगड़ा कर रहे है और यह देख कर रामचंद्र ने दोनो की और डाट लगाई और दोनो को पास आने को कहा ।

अब दोनो लड़के अध्यापक के पास आ गए और रामचंद्र जो थे वे उन दोनो को एक एक सपाट जोर से मारा और मारने के कारण से दोनो रोने लगे थे और यह देख कर फिर से एक एक मारा और अब वे चुप हो गए और फिर उन दोनो को रामचंद्र कलाश में शांति से बैठने को कह दिया था।

अध्यापक के ऐसा कहने के कारण से दोनो कलाश में गए और आराम से बैठ गए थे दोनो ने फिर पूरे दिन झगड़ा नही किया था ।

जब हेडमास्टर को इस बारे में पता चला तो वे डर गए की अगर बच्चो ने अपने पिताजी को इस बारे में बता दिया तो फिर स्कूल के लिए वह कुछ अलग नही कर पाएगे ।

दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जबान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

खाली हाथ रहना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग और मुहावरे का सही अर्थ

कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

तब हेडमास्टर ने रामचंद्र को बुला कर इस बारे में समझाया की उन्हे फिर कभी नही पीटना । मगर रामचंद्र ने कहा की नही ऐसे लड़को को मैं अपने ही तरीके से देखूगा । अब हेडमास्टर को समझ में नही आ रहा था की आखिर क्या किया जाए ।

दूसरे दिन की बात है हेडमास्टर टेंसन में था की रामू और श्यामू के पिता आने वाले होगे। मगर पूरा दिन बित गया वे नही आए और यह देख कर हेडमास्टर की सांस में सांस आई । समय बितता गया और अब दोनो जो थे वे सही तरह से पढने लगे थे ।

हालाकी जब और अध्यापक कलाश में होते थे तो रामू और श्यामू  इसी तरह से झगड़ा कर लेते थे और शरारत कर लेते थे । क्योकी बच्चे थे तो आसानी से सुधरने वाले भीनही थी ।

मगर एक दिन फिर से रामचंद्र जो अध्यापक था उसने देखा की रामू और श्यामू झगड़ा कर रहे है और तभी बच्चो ने उन्हे देख लिया और उनका कलेजा कांपने लगा मगर तुरन्त कक्षा में जाकर दोस्त की तरह बैठ गए और एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए खेलने लगे थे ।

रामचंद्र ने कक्षा में जाकर देखा तो पता चला की यह तो दोनो दोस्त की तरह बैठे हुए है और यह परिवर्तन देख कर रामचंद्र जो था वह खुश हुआ । क्योकीवह बच्चो को सुधारना चाहता था जो की कुछ सुधर भी गए थे ।

मगर यह तो रामचंद्र को भी पता था की दोनो बच्चे सुधरे नही है बल्की उसे आते देख कर हर ही दोनो कांपने लग जाते है और फिर दोस्त बनने का नाटक करते है । मगर यह रामचंद्र को सही लगा क्योकी एक अध्यापक से बच्चो का डरना भी जरूरी है।

कलेजा काँपना मुहावरे का अर्थ

इसके बाद में जब भी रामू ओर श्यामू दोने एक साथ झगड़ा करते हुए दिखते थे तो दोनो यह ध्यान रखते थे की कही पर रामचंद्र सर नही आ जाए और जैसे ही उन्हे आते देखते तो उनका कलेजा कापने लग जाता था और दोस्त बन जाते थे और इसी तरह से फिर चलता रहा था

 और यह सब देखने के कारण से बाकी सभी अध्यापको को भी पता चलाक की रामचंद्र ने बिल्कुल सही किया है बच्चे अब रामचंद्र का कहना भी मानने लगे है और वे झगड़ा भी कम करते है । बाकी स्कूल था तो इस तरह से ही आगे बढता रहा था । और इसका हमे क्या करना हमारी कहानी पूरी हो गई है ।

कहानी मे हमने बता की है कीकलेजा कांपना मुहावरे का अर्थ क्या होता है तो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में बता देना ।

very very most important hindi muhavare

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।