चैन की सांस लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

चैन की सांस लेना मुहावरे का अर्थ chain ki saans lena muhavare ka arth – निश्चिंत हो जाना ।

दोस्तो आज मनुष्य जीवन में अनेक तरह के कष्ट आते ही रहते है । जिनके कारण से मनुष्य बहुत ही दुखी रहता है । उन्ही कष्टो में से कोई कष्ट ऐसा हो जिसके कारण से मनुष्य काफी अधिक परेशान हो गया ‌‌‌था । जैसे जब किसी व्यक्ति के पिछे शेर पड जाता है तो वह व्यक्ति अपने प्राणो को बचाने के लिए भागता रहता है ।

मगर जब वह व्यक्ति शेर से बच जाता है यानि उसे पूरा यकिन हो जाता है की वह अब शेर से बच गया है तो वह अपनी थकावट की लंबी सांस लेता है । और वह तब निश्चित हो जाता है की अब वह शेर से ‌‌‌अपनी जान बंचा चुका है । इस तरह से जब वह व्यक्ति निश्चित हो जाता है तो इसे चैंन की सांस लेना कहा जाता है ।

चैन की सांस लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

‌‌‌चैंन की सांस लेना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग अर्थ // chain ki saans lena idioms use of in sentences in Hindi

  • रिया बहुत समय से गुंडो से बच कर भाग रही थी मगर जब उसे पुलिस दिखी तो वह पुलिस के पास चली गई और चैन की सांस लेने लगी ।
  • आधी रात को किशोरी अकेले ही अपने घर जा रही थी जिसके कारण से वह बहुत डर रही थी मगर तभी उसकी नजर अपने भाई पर पडी तो वह चैंन की ‌‌‌सांस लेने लगी और अपने भाई के साथ घर जाने लगी ।
  • भरे बाजार में कंचन ने अपने पिता को देख कर चैंन की सांस ली ।
  • जब राहुल भयानक जंगल से बाहर निकल गया तो उसने चैंन की सांस ली ।
  • महेश को अपनी कंपनी सभालने में बहुत पेरशानी आ रही थी मगर तभी उसके पिता आ गए जिसके कारण से महेश ने चैंन की सांस ली ।
  • ‌‌‌अपने घर की जीमेदारी के कारण से किशोर काफी अधिक परेशान हो गया था मगर तभी उसका भाई घर की जीमेदारी संभालने लगा तो किशोर ने चैंन की सांस ली ।
  • जब चौर को पुलिस ने पकड लिया तो शहर में रहने वाले लोगो ने चैंन की सांस ली ।

‌‌‌चैंन की सांस लेना मुहावरे पर कहानी Story on Idiom

दोस्तो प्राचीन समय की बात है किसी नगर में एक बहुत ही सातिर चोर रहा करता था जो की ‌‌‌बहुत से घरो में चोरी करता था और उसे कोई नही पकड पा रहा था । जिसके कारण से हर कोई काफी अधिक परेशान रहता था और रात को सही तरह से निंद भी नही आती थी क्योकी सभी को यह डर लगा रहता ‌‌‌था की चोर उनके घर में चोरी कर लेगा और सारा धन चुरा लेगा ।

यही बात सभी को रात को सोने नही देती थी । मगर चोर इतना अधिक सातिर था की वह लोगो ‌‌‌के जागते हुए भी उनके घर में चोरी कर लेता था और लोगो को पता भी नही चलता था । मगर एक बार क्या हुआ की वह चोर शहर किसी काम के लिए गया था और उसे पता चला की शहर मे ‌‌‌जो भी लोग रहते है । वे बहुत ही धनवान है ।

अग्नि परीक्षा देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास मुहावरे का अर्थ

ताँता लगना (लगाना) मुहावरे का अर्थ और वाक्य

पांचों उंगली घी में होना मुहावरे का मतलब और अर्थ

अंगारों पर लोटना मुहावरे का अर्थ (angaro par lotna meaning of idiom in hindi)

बस चोर को पता चला की लोगो के पास धन है तो चोर से कैसे रूका जाता बल्की वह तो चोरी करने की योजना बनाने लगा था । पहले ही दिन जब चोर चोरी करने के लिए गया तो वह एक ऐसे घर में पहुंचा जहां पर काफी अधिक सोने के आभूषण रखे हुए थे । तो चोर ने वह सब चुरा लिया ।

‌‌‌मगर अगले ही दिन चोर ने खबर देखी की रात को जीस घर में चोरी की थी वह घर एक पुलिस वाले की बहन का था जो की इसी शरह में काम करता था । यह सुन कर चोर के चेहरे पर पसिना आ गया । मगर पुलिस उसे नही पकड पाई । मगर यह देख कर चोर को लगा की उसे कोई नही पकड सकता है ।

इसी कारण से चोर चोरी करता रहा और शहर के ‌‌‌लोगो के मन में डर बैठाने लगा की उनके घर में भी चोरी हो जाएगी । धिरे धिरे समय बित रहा था और चोर भी धिरे धिरे कर कर शहर के घरो में चोरी करता जा रहा था । जिसके कारण से पुलिस के पास इसकी शिकायत काफी अधिक बढने लगी थी ।

मगर पुलिस उस चोर को नही पकड सकी थी क्योकी एक तो चोर अकेला था दुसरा चोर ‌‌‌सातिर था ।‌‌‌ मगर पुलिस चोर को पकड नही पा रही थी इसका फायदा उठा कर चोर शहर में खुब चोरी कर रहा था जिसके कारण से लोग परेशान होकर अपने अपने घरो के बाहर पहरा लगाने लगे थे ।

अगर पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते तो वह कुछ नही कर पा रही थी बल्की वे कारवाई तो करती मगर चोर का पता नही चल पाता था । मगर जब लोग पहरा देने‌‌‌ लगे तो एक रात को कुछ लोगो ने ‌‌‌देखा की एक व्यक्ति है जो की किसी के घर में से पाईप के जरीय निचे आ रहा है ।

यह देख कर लोगो ने तुरत पुलिस को बुलाया और सभी लोग उसे पकडने को खडे हो गए । मगर तभी चोर को इस बारे में पता चल गया तो वह वहां से भागने लगा था । ‌‌‌तभी कुछ लोगो ने उसे पकड लिया था । फिर भी चोर उन्हे अपना ‌‌‌चहरा नही देखने दिया और किसी तरह से वहां से भाग निकला ।

मगर तभी पुलिस उसके पिछे लग गई और अंत में चोर पुलिस के चगुल में फस गया यानि वह पुलिस की पकड में आ गया । जिसके कारण से चोर को पुलिस ने जेल में डाल दिया । और उसे अगले ही दिन ‌‌‌अदालत में भेज दिया और वहां पर उसे सजा के रूप में 9 वर्षों की जेल हुई थी ।

जिसके कारण से चोर को कारागार में डाल दिया । यह खबर जब लोगो को पता चला तो लोगो ने चैंन की सांस ली । और सोचने लगे की अब चोर पकड गया और अब उनके घरो में चोरी नही होगी । इस तरह से फिर वे लोग आराम से अपना जीवन पहले की तरह ही ‌‌‌गुजारने लगे थे ।

क्योकी उन्हे पता चल गया था की चोर पकडा गया है जिसके कारण से उनके घर में चोरी करने वाला कोई नही है । मगर हैरानी की बात यह रही की चोर ने जो धन चुराया था उसका अभी तक किसी को पता नही चला था । क्योकी चोर ने उसे छुपा दिया ।‌‌‌

मगर जो भी हो चोर तो पकडा गया यह लोगो को बहुत ही पसंद आया जिसके कारण से लोग आराम से अपने घरो में रहने लगे थे और लोगो ने चैंन की सांस ली और रात को बडी ही आराम से सोते थे ।

‌‌‌इस तरह से चैन की सांस लेना मुहावरे पर कहानी होती है जिससे आप इस मुहावरे के अर्थ को समझ सकते है ।

‌‌‌चैंन की सांस लेना मुहावरे पर कहानी Story on Idiom

‌‌‌चैंन की सांस लेना मुहावरे पर निबंध

‌‌‌साथियो क्योकी उपर कहानी में यह बताया गया की एक चोर ने शहर के लोगो को काफी अधिक परेशान कर रखा था क्योकी वह लोगो के घरो में चोरी करता था । जिसके कारण से लोग अपने घर में चोरी हो जाने के कारण से आराम से सो भी नही पा रहे थे ।

‌‌‌मगर जब चोर को पुलिस ने पकड लिया तो यह खबर पा कर शहर का हर व्यक्ति निश्चित हो गया था की अब उनके घर में चोरी नही होगी । क्योकी चोर पकडा गया था । और निश्चित हो जाने के कारण से वे लोग आराम से अपना जीवन गुजारने लगे थे । जब व्यक्ति निश्चित हो गए थे तो वहां पर चैन की सांस लेना मुहावरे का ‌‌‌प्रयोग किया गया था ।

जिससे समझ में आता है की जब भी कही पर निश्चित होने की बात होती है वही इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किया जाता है ।

दोस्तो अब किसी भी कारण से अगर कही पर निश्चित होने की बात होती है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है यह हमे कहानी बताती है ।

और इससे एक बात ‌‌‌और समझ में आ जाती है की इस मुहावरे का अर्थ भी यही होता है यानि निश्चित होना ।

‌‌‌इस तरह से आप इस मुहावरे के बारे में बहुत ही अधिक जान गए है । मैं आसा करता हूं की आप ‌‌‌अपने जीवन में इस मुहावरे को नही भूल पाओगे ।

धन्यवाद मिलेगे अगले लेख में ।

very very most important hindi muhavare

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी

आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

खोदा पहाड़ निकली चुहिया का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी

ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

नाच न जाने आंगन टेडा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

‌‌‌नाक काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मिट्टी में मिलाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

नजर चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चुल्लू भर पानी में डूब मरना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

बाल बाँका न होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।