सठिया जाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

सठिया जाना मुहावरे का अर्थ  sathiya jana muhavare ka arth – बुद्धि नष्ट हो जाना

दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा की कभी कभी जब किसी का दिमाग काम नही करता तो वह एक पागल की तरह करने लग जाता है । या यह कह सकते है की वह क्या बोलता है उसे स्वयं को भी पता नही होता है । जब इस तरह से कोई करने लग ‌‌‌जाता है तब उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की यह तो सटिया गया है ।

sathiya jaana ka arth va vaaky me prayog

सठिया जाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • लगता है की यह सठिया गया है तभी तो ऐसी बाते कह रहा है ।
  • जब कोई सठिया जाता है तो उसकी बात का बूरा नही माना जाता है ।
  • आदमी बुढापे मे सठिया जाता है ।
  • ‌‌‌प्रताब क्या तुम सठिया गये हो जो मरने की बाते कर रहे हो ।
  • अगर तुम जैसे पढे लिखे लोग भी सठिया जाएगे तो हम लोगो का तो कहना ही क्या ।
  • तुम क्या सठिया गए हो जो रघुवीर जैसे महान आदमी के बारे मे अनाप सनाप बक रहे हो ।
  • ‌‌‌प्रिता को दो बाते क्या कह दी वह तो सठिया गई मरने की कोशिश करने लगी है ।

‌‌‌ सठिया जाना मुहावरे पर कहानी  Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे प्रताबसिंह नाम का एक लडका रहा करता था । उसके घर मे उसके माता पिता के अलावा और कोई भी नही रहता था । प्रताबसिह के पिता के पास इतना अधिक धन नही था पर उन्होने उसे कभी भी किसी चिज की कमी महसुस नही होने दी थी।

वह जब भी किसी चिज की ‌‌‌जीद करता तो उसके पिता उसे लाकर दे देते थे । साथ ही उसके पिता उससे बहुत ही प्रेम करते थे इस कारण से उसकी हर छोटी मोटी गलती माफ करते रहे थे । उस गाव मे कोई भी विधालय नही था इस कारण से प्रतबासिंह को उसके पिता ने नही पढाया था । प्रताबसिंह के पास खेत के अलावा और कोई कमाई का चारा नही था ।

हजामत बनाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ बटाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

हक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खींचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

इस कारण से वे केवल खेती ही ‌‌‌किया करते थे । जिसके कारण से ज्यादा कुछा फायदा नही होता था फिर भी उनका घरा आराम से चल जाया चलता था ।

प्रताब सिंह को उसके पिता ने कुछ नही कहा था इस कारण से उसे जब भी कोई भला बुरा कह देता तो उसकी बुद्धि नष्ट हो जाती और वह उसे भी अनाप सनाप बकने लग जाता था और कभी कभी वह अपने आप को ही नुकसान ‌‌‌पहुचाने की सोचने लग जाता था ।

इसी तरह से एक बार की बात है प्रताब गाव मे कुछ लडको के साथ बाच चित कर रहा था और अचानक वह किसी से लडने लगा था । तभी उसके पिता वही से आ रहे थे यह सब देख कर उसके पिता ने अपने बेटे को कहा की बेटा तुम क्यो लड रहे हो चलो घर आ जाओ ।

इतना कहने के कारण तो प्रताब को कुछ ‌‌‌भी नही हुआ पर एक दिन फिर प्रताब ने किसी के साथ झगडा कर लिया था । जिसके कारण से उसने जिसके साथ झगडा किया था उसके पिता प्रताब के पिता के पास उसकी शिकायत लेकर आए थे ।

उस आदमी ने प्रताब के पिता से कहा की आपके लडके ने मेरे बेटे को खुब मारा है । जिसके कारण से उसके सिर से खून निकलने लगा है ‌‌‌। इस तरह की ‌‌‌शिकायत प्रताब के पिता के पास पहली बार आई थी इस कारण से प्रताब के पिता ने अपने बेटे की गलती के लिए उस आदमी से माफी मागी ।

तो उस आदमी ने कहा की माफी मागने से कुछ नही होगा जो इसने गलती की है वह जब तक ठिक नही हो जाता तक तक आपको ही उसका ख्याल रखना होगा । तब प्रताब के पिता ने उसे कुछ ‌‌‌रूपय ‌‌‌दिए और वहा से उसे भेज दिया था ।

फिर प्रताब के पिता ने प्रताब को अपने पास बुलाया और कहा की अगर तुम किसी के साथ सही तरह से बात चित नही कर सकते तो कम से कम तुम उनसे दूर तो रहे सकते हो । साथ ही उसके पिता ने कहा की मैंने कभी भी तुम्हे कुछ नही कहा था पर आज तुमने तो हद ही कर दी तुमने एक लडके का ‌‌‌सर फोड दिया है ।

इस तरह से अपने पिता की बातो को सुन कर वह वहां से भाग कर एक कमरे मे बंद हो गया था और जोर जोर से रोने लगा था । साथ ही कुछ समय के बाद वह अपने कमरे से बाहर निकला और गाव मे चला गया था ।

गाव मे जाकर अपने दोस्तो को कहने लगा की आज मेरे पिता ने मुझे बहुत सुनाया है मैं तो इस ‌‌‌दुनिया से चला जाउगा । मैं मर जाउगा । मुझे ऐसे पिता नही चाहिए जो मेरे को ऐसी वैसी बातो पर डाट देते है । यह सुन कर उसके दोस्तो ने उसे कहा की तुम ऐसी बाते क्यो कह रहे हो ।

ऐसा तो सभी पिता अपने बेटो को कहते है । फिर भी वह नही समझा और मरने की बात करने लगा था । तब उसके दोस्तो ने कहा की ‌‌‌तुम क्या सठिया गए हो जो जरा भी बुद्धि की बात नही कर हरे हो ।

फिर किसी तरह से उसके मित्रो ने उसे समझा बुझा कर उसे ‌‌‌उसके घर छोड कर आए थे । और फिर उसके माता पिता से कहा की आपने प्रताब को क्या कहा था जो ‌‌‌यह सठिया गया है और यह मरने की बात करने लगा था ।

यह सुनते ही उसकी माता ने ‌‌‌अपने पति से कहा की आपने इसे क्या कहा था । तब उसके पति ने अपनी पत्नी से कहा की मैंने तो इसे कहा था की किसी के साथ आराम से ‌‌‌बात नही रह सकते तो उनसे दूर रहो । तभी प्रताब के मित्र बोलने लगे की यह भी ऐसा ही कह रहा था ।

तब उसके माता पिता को पता चला की इसे तो थोडा बहुत कहने पर भी इसकी ‌‌‌बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। साथ ही उन्हे यह भी पता चल गया की यह तभी लोगो के साथ लडाई करने लग जाता है ।

‌‌‌ सठिया जाना मुहावरे पर कहानी  Idiom story

उस दिन के बाद जो भी लोग प्रताब के पिता के पास ‌‌‌शिकायत लेकर आते तो वे कहते की अगर प्रताब को कोई कुछ कह देता है तो वह सठिया जाता है और वह लोगो के साथ ऐसा वैसा करने लग जाता है आप इसकी बातो का बूरा मत माना करो ।

इस ‌‌‌तरह से फिर प्रताब आराम से रहता और जब भी कोई उसे कुछ कहता तो वह अनाप सनाप बकने लग जाता था । इस तरह से आप लोगो को यह समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ बुद्धि नष्ट होना होता है । क्योकी बुद्धि नष्ट होने के कारण ही मनुष्य ऐसा वैसा करने लग जाता है । इस तरह से आप लोग समझ गए होगे ।

सठिया जाना मुहावरे पर निबंध || sathiya jana  essay on idioms in Hindi

साथियों आज के समय में बहुत से लोग है की जो अपना जीवन मोज मस्ती के साथ बिताना चाहते है । कुछ ऐस लोग है जो की अपने जीवन में शांति के साथ बिताना चाहते है तो कुछ ऐसे भी है जो की दुसरो के साथ हमेशा अच्छा करते है ।

मान ले की कोई ऐसा व्यक्ति है जो की दुसरो के साथ हमेशा अच्छे से पेश आता है और किसी को कुछ गलत नही कहता है तो ऐसे व्यकित को समान मे अच्छा व्यक्ति और नेक दिल व्यक्ति माना जाता है और यह आपको पता है ।

मगर मान ले की एक दिन वही व्यक्ति दूसरो को किसी बात पर अनाप सनाप कहने लग जाता है और यह सब सुन कर लोग केवल एक ही बात कहेगे की आज तो इसकी बुद्धि नष्ट हो गई है । क्योकी जो पहले कभी ऐसा करता नही था अगर वह आज कर रहा है तो इसका मतलब हुआ की बुद्धि नष्ट हो गई है और यही पर सठिया जाना का प्रयोग होता है तो इस बात से आप समझ सकते है की इस मुहावरे का अर्थ बुद्धि नष्ट हो जाना ही होता है ।  

‌‌‌निचे बेस्ट हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ और वाकय मे प्रयोग

कान काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उँगली उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

श्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंग अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।