गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ gaagar mein saagar bharana muhaavare ka arth – थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहना ।

दोस्तो पुराने जमाने मे अनेक लोग ऐसे थे जो एक लाईन मे कुछ कहते थे तो उसका अर्थ अनेक लाईनो मे निकलता ‌‌‌था। अगर ऐसे शब्द कोई कहता है ‌‌‌जिसे सुनने मे वह बहुत ही छोटा लगे पर जब उसका अर्थ निकाला जाता है तब हमे पता चलता है की इसने एक लाईन या एक शब्द मे ही बहुत कुछ समझा दिया है । इसे ही गागर मे सागर भरना कहते है।

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गागर में सागर भरना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌कृष्ण जी की वाणी सुनकर ऐसा लगता है की उन्होने गागर में सागर भर दिया हो ।

प्रधान मंत्री को पता है गागर में सागर केसे भरा जाता है तभी तो उनके भाषण को सुनकर सभी लोग उत्साहित हो जाते है।

पुराने जमाने के ऋषियो की बात सुनकर ऐसा लगता था की वे गागर में सागर भरना जानते हों ।

राम जी ने एक शब्द ‌‌‌से लोगो को अपना भग्त बना लिया था इसे ही गागर मे सागर भरना कहते है।

class="has-vivid-red-color has-text-color wp-block-heading">गागर में सागर भरना मुहावरे पर कहानी ||  story on idiom in Hindi

‌‌‌प्राचिन समय की बात है एक गाव मे एक साधू रहता था साधू को खाने के अलावा और कुछ भी नही चाहिए होता था । साधू को देखकर कुछ लोग उसकी सेवा करने के लिए चले जाते थे तो कुछ लोग उसे ऐसा वेसा साधू कह कर उसके पास तक नही जाते थे । साधू को इस बात से कोई भी फर्क नही पडता था की लोग उसके बारे मे क्या सोचते है ।

‌‌‌साधू सवेरे जल्दी उठकर ध्यान करने के लिए बैठ जाता था । उस समय तो गाव के लोग सोते ही रहते थे पर कुछ लोग उस समय जाग जाते थे तो वे अपने घर से बाहर घुमने के लिए आ जाया करते थे । साधू को ध्यान करते देखकर लोग सोचने लगे की यह साधू क्या करता है  साधू के पास कोई भी नही जा सकता था ।

लोगो को लगता था की ‌‌‌अगर वे साधू के पास चले गए और गलती से उनके इस काम मे बाधा पड जाएगी तो वे घुस्सा हो जाएगे । साधू को पता था की लोग उसे देखते है रोजाना आते है पर वे ‌‌‌उसके पास आने से डरते है इस कारण उसने एक दिन एक आदमी को जब आते देखा तो साधू ने अपने ध्यान को बंद कर कर उस आदमी को अपने पास बुला लिया और कहा की ‌‌‌मेने तुम्हे ‌‌‌रोजाना यहा आते ‌‌‌देखता हूं पर तुम मेरी तरफ न आकर वापस चले जाते थे ।

तब उस आदमी ने काहा की महाराज आपने तो उस समय से आंखे बंद कर रखी थी तो आपने मुझे वहा कैसे देख लिया । उस आदमी का जबाब देते समय साधू ने कहा की मेरा शरीर उस समय आंखे बंद कर रखा था पर मेने उस समय आंखे बंद नही कर रखी थी मेने तो तुम्हे ‌‌‌यहा आते देखा था ।

उस आदमी को साधू की बात बिल्कुल भी समझ मे नही आई तब उस आदमी ने कहा की महाराज आप आंखे बंद कर कर करते क्या हो । साधू जबाब देने ही वाला था की वहा पर कुछ लोग और आ गए । जब उन लोगो को लगा की साधू कुछ बाते बता रहा है तो वे लोग भी उसके पास आ गए और आकर बोले की महाराज हमे भी आपकी बाते सुननी ‌‌‌है ।

तब साधू ने कहा की क्यो नही तभी वह आदमी बोला की महाराज आप यहा पर रोजाना ही सवेरे उठ कर आंखे बंद कर कर कर करते क्या हो । तब साधू ने कहा की मै यहा पर ध्यान करता हूं अपने मन को सांत करता हू । तभी दुसरा आदमी बोल पडा की महाराज आप यह करते कैसे हो । तब साधू ने ‌‌‌उन लोगो को सारी बाते बता ‌‌‌दी ।

अगले दिन ‌‌‌सभी लोग साधू के सामने आकर ध्यान करने लग गए । ‌‌‌अब उन लोगो को जब भी समय मिलता तो वे साधू के पास आकर उनकी सेवा करते थे और उनसे बाते सुनते थे । साधू की बात सुनकर उन लोगो को लगता था की गागर में सागर भरने के बारे मे साधू कहते है जिसका अर्थ है साधू की बातो का अर्थ बहुत बडा है ।

धिरे धिरे ‌‌‌कुछ अन्य लोग भी साधू के पास आने लगे और साधू से जानने लगे की इस दुनिया मे क्या क्या होता है । साधू उन लोगो को एक ही बात मे बताता तो उन लोगो को कुछ भी समझ मे नही आता था । तब साधू से वे कहते की महाराज हमे पुरी तरह से समझाए । साधू बादमे उन लोगो को ‌‌‌विस्तार से समझाता था । 

लोगो को साधू की बात बहुत ‌‌‌छोटी व साधारण लगती थी पर उसका अर्थ बहुत बडा व हर किसी के समझ मे नही आने वाला था । साधू कृष्ण जी का भग्त था तो वह लोगो को कृष्ण जी की कथा भी सुनाता था पर कथा सुनाने से पहले लोगो को एक शब्द मे उसका अर्थ बताता था । जो लोगो को समझ मे नही आता तब साधू लोगो को उस बात को सामझाने के लिए एक कथा सुनाता ‌‌‌था ।

गागर में सागर भरना मुहावरे पर कहानी

साधू की बात सुनकर लोगो को लगता की जिस तरह से कृष्ण जी के हर वाक्य अनमोल है उसी तरह से साधू के वाक्य भी अनमोल है । इसी तरह से साधू लोगो को प्रवचन देता रहता था । इस तरह से आप समझ गए होगे की गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ क्या है।

‌‌‌गागर में सागर भरना मुहावरे पर निबंध || gagar me sagar bharna essay on idioms in Hindi

साथियो ऐसा माना जाता है की पुराने समय मे साधू लोग बहुत ही ज्ञानी होते थे उनको आज के समय के मुकाबले ज्यादा ज्ञान था पर उनके इस ज्ञान को कोई भी समझ नही पा रहा था। इस कारण वह ज्ञान धिरे धिरे कुछ नष्ट हो गया है । अगर वे साधू कुछ कह देते थे तो हर किसी के समझ ‌‌‌मे भी नही आता क्योकी साधू एक शब्द मे ही बहुत बडी बात कह देते थे ।

उसके अर्थ को हर कोई नही समझ सकता था क्योकी उस अर्थ को समझने के लिए भी ज्ञान चाहिए होता है । जिस तरह से कबीर जी के दोहे जब सुनते है तो वे साधारण व बहुत ही छोटे लगते है पर जब उसके अर्थ को समझा जाए तो वही दोहा बहुत बडा लगता ‌‌‌है साथ ही उसका अर्थ भी महत्वपुर्ण होता है ।

उस तरह के लोग आज भी आपको मिल जाएगे पर ऐसे लोगो की सख्या बहुत ही कम है। ‌‌‌ज्यादातर लोग तो ऐसे होते है जो आपको सही तरह से किसी चिज का अर्थ नही समझा पाते है । जिस तरह से गीता मे जो लिखा है उसे आज के समय मे अनेक लोग अनेक तरह से बताएगे जो उस समय ‌‌‌लिखा गया था वेसा अर्थ आज के जमाने मे बताने वाले कम है

अगर ऐसे लोग है भी तो वे किसी के सामने नही आते है हां कुछ लोग आपको ऐसे मिल भी जाएगे जिन लोगो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । उन लोगो का एक छोटा सा शब्द भी अनमोल होता है जिसका अर्थ बहुत बडा है । उनके लिए ही कहा जाता है यह साधू गागर में सागर भरना जानता है इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

गागर में सागर भरना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of gagar me sagar bharna in Hindi

दोस्तो वैसे तो हमने इस मुहावरे के बारे मे आपको काफी कुछ समझा दिया है मगर आपको फिर से बता दे की गागर जो हाता है उसमें सागर भरना बिल्कुल वैसे ही होता है जैसे की कोई थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहता है । वैसे आपको सच बताए तो मुझे ऐसे लोग बहुत पंसद ‌‌‌है जो की थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहते हो ।

वैसे इसी तरह से सभी को थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहना चाहिए । क्योकी इससे एक तो बात करने के लिए समय की बचत होती है और दूसरा की जो कुछ कहा जा रहा है उस बात में काफी वजन होता है । यानि बात जो होती है वह मुल्यवान होती है ओर आप इस तरह से गागर में सागर भर सकते हो ।

वैसे सच कहे तो आज के समाज में आपको ऐसा कोई देखने को नही मिलने वाला है जो की गागर में सागर भरने का काम करता है तो इस कारण से जब भी आप ऐसा कुछ देखते हो तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते हो ।
वैसे कमेंट में बताना की आप किसके लिए इसका प्रयोग करना चाहोगे ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।