हवा हो जाना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ hava ho jaana muhavare ka arth – गायब हो जाना

दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा की देखते देखते जब कोई व्यक्ति अचानक भाग जाता है और किसी को भी उसके बारे मे पता नही होता तब लोग उसके लिए कहते है की वह तो हवा हो गया । क्योकी एक हवा ही ऐसी है जो ‌‌‌अचान का आ जाती है और अचानक चली भी जाती है । पर वह हमे दिखाई नही देती है ।

उसी तरह से जब कोई ‌‌‌अचानक चला जाता है जिसके बारे मे किसी को भी पता नही चलता है तो उसके लिए कहा जाता है की वह हवा हो गया । जिसका अर्थ होता है की वह हवा के समान गायब हो गया । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ गायब होना होता है ।

हवा हो जाना मुहावरे का मतलब या अर्थ और  वाक्य मे प्रयोग

हवा हो जाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌ गुंडो को देख कर सरोज तुरन्त हवा हो गई ।
  • बैंक लूटते चोरो ने जब पुलिस की गाडी की आवाज सुनी तो वे सभी हवा हो गए और पुलिस वालो को पता भी नही चला की वे कहा गए ।
  • जब मार पडने की बारी आई तो महेश हवा हो गया ।
  • बलवत सिंह के सामने हर गुंडा हवा हो जाता है ।
  • मनोज अभी अभी तो यही पर था पर अब यह हवा होकर कहा चला गया ।
  • ‌‌‌तुम कहा पर हवा हो गए थे हम कब से तुम्हे ढूढ रहे थे ।
  • जब प्रताब को पता चला की ‌‌‌साहुकार अपने रूपय लेने के लिए आ रहा है तो वह वहां से वहा होकर शहर चला गया ।
  • मैं जब भी तुमसे पैसे मागने के लिए आता हूं पता नही तुम कहा हवा हो जाते हो ।
  • पिताजी से मार पडने लगी तो रिया हवा हो गई ।

‌‌‌हवा हो जाना मुहावरे पर कहानी Idiom story

एक समय की बात है किसी नगर मे रणवीर नाम का एक आदमी रहा करता था । उसके घर मे उसके अलावा और कोई भी नही था । उसके माता पिता लम्बे समय से बिमार होने के कारण मर गए थे । उसके पिता बहुत ही गरीब थे इस कारण से वे रणवीर को अच्छा भविष्य नही दे पाए थे ।

रणवीर  को अपना ‌‌‌पेट भरने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पडता था । इस कारण से वह मजदुरी करता था और अपना पेट भरता था । इस तरह से उसका जीवन बडी सानदार तरीके से चल रहा था । धिरे धिरे समय बितता गया और एक समय के बाद रणवीर को लगने लगा की उसका इस तरह से पेट नही भर पाएगा ।

हाथ को हाथ न सूझना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हरी झंडी दिखाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हथेली पर सरसों जमाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

सुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

वह सोचने लगा की काम तो कुछ ऐसा होना चाहिए ‌‌‌जिसके कारण कभी भी पैसो की कमी न हो और आराम से मौज मस्ती के साथ अपना जीवन गुजार पाए । ऐसा सोच कर वह शहर मे नोकरी की तलाश मे चला गया था ।

वहां पर जाने के बाद उसे पता चला की मेरे जैसे आदमी तो यहां पर बहुत फिर रहे है । तब उसने सोचा की उसे कोई अच्छी नोकरी नही मिलेगी । इस तहर से सोच कर वह नोकरी ‌‌‌की तलाश मे जाता भी नही था ।

इसी तरह से एक दिन रणवीर शहर की गलियो मे फिर रहा था तो उसने देखा की कुछ लोग काले पोशाक पहन कर भाग रहे है । साथ ही उन्हाने अपना चेहरा भी ढक रखा था । इस कारण से वह उनकी शक्ल देखने के लिए पिछा करने लगा था ।

काफी दूरी तक पिछा करने के बाद ‌‌‌उसने देखा की जिन लोगो ने ‌‌‌काली पोशाक पहन रखी थी वे चोर है । और उनके पास काफी अधिक पैसा है । इतने मे उन लोगो ने उसे देख लिया था ।

उसे देखने पर ऐसा लग रहा था की मानो वह एक पुलिस वाला हो क्योकी वह देखने मे काफी अधिक हट्टा खट्टा दिख रहा था । और एक पुलिस वाला ऐसा ही होता है । ‌‌‌जब रणवीर को उन लोगो ने देख लिया तो वह उनके पास चला गया था ।

इतने मे उन लोगो ने जमीन पर अपना सिर रख कर रणवीर को पुलिस वाला समझा और उससे माफी मागने लगे थे । तब रणवीर को पता नही चल पा रहा था की ये लोग मुझसे माफी क्यो माग रहे है । जब उन लोगो ने रणवीर से कहा की हमे थाने मत ले जाए चाहो तो आप भी इन ‌‌‌रूपयो मे से आधे रख सकते हो ।

तब जाकर रणवीर को पता चला की उसे ये चोर पुलिस वाला समझ रहे है । वे चोर रणवीर को पुलिस वाला समझ कर पैसे देने को तैयार हो गए थे । इस कारण से रणवीर ने उनसे कहा की ‌‌‌आप हमेशा जितने भी पैसे चुराओगे उनमे से ‌‌‌हमेशा ‌‌‌मै पैसे 30 प्रतिशत लूगा और अब मैं 50 प्रतिशत लूगा ।

उन चोरो को लगने ‌‌‌लगा की अगर इसे रूपय नही दिए गए तो यह हमेशा के लिए थाने मे डाल देगा इस कारण से उन्हाने उसकी बात मानी और उसे रूपय दे दिए थे । इस तरह से रूपय पाने के बाद रणवीर जहां पर रहता था वहां चला गया था । ‌‌‌और उन रूपयो को वहां पर छुपा दिया था ।

इसी तरह से जब भी चोर चोरी करने के लिए जाते तो वह रणवीर को बताने ‌‌‌लगा। जिसके कारण से रणवीर भी पुलिस ‌‌‌थाने के सामने खडा होकर बताता रहता की पुलिस अब तक नही निकली है और जैसे ही पुलिस निकलती तो वह फोन कर कर उन चोरो को सुचना दे देते थे ।

जिसके कारण से जब भी पुलिस चोरो को पकडने के लिए जाती तो वे हवा हो जाते थे । इस तरह से काफी समय तक उन लोगो ने खूल कर चोरियां की जिसके कारण से पुलिस वाले बहुत ‌‌‌थक गए थे । इस कारण से उन चोरो को पकडने के लिए पुलिस के एक नोजवान और होनहार आदमी को उस शहर मे भेजा जो खास कर चोरो से बहुत नफरत करता था ।

उसके आने के बाद की बात है । वे सभी चोर पहले की तरह ही चोरी करने के लिए गए थे । तभी उस पुलिस वाले को पता चला की वे सभी चोर उस बैंक मे चोरी कर रहे है । तब उसने अपने ‌‌‌थाने मे फोन किया और कहा की आप किसी को भी भाग कर नही आना है और दो पहले पैदल निकलो और फिर दो गाडी मे आओ ।

‌‌‌पुलिस वालो के उसके बताए अनुसार जाने के कारण से रणवीर को समझ मे नही आया की वे सभी चोर को पडकने के लिए जा रहे है की अपने घर । इस कारण से ‌‌‌उसने किसी को भी फोन कर कर नही बताया ।

‌‌‌उस ‌‌‌समय जब वे सभी पुलिस वाले ‌‌‌बैंक के पास पहुंचे तो उन्होने ‌‌‌चोरो को पकड लिया था और थाने मे डाल दिया था । तब उन चोरो ने यह भी कह दिया की हमारे साथ एक आदमी आपके थाने का है । यह सुनते ही वह पुलिस वाला बोला की कोन है उसका नाम बताओ ।

तब उन लोगो ने कहा की उसका नाम रणवीर है । यह सुनकर उन पुलिस वालो ने कहा की इस नाम का तो काई भी हमारे थाने का नही है लगता है की वह तो एक ठगाखोर था जिसने तुम लोगो को ठग लिया । यह सुन कर उन लोगो ने कहा की पैसे चुराने मे भी उसने हमारी मदद की थी ।

यह जान कर वह पुलिस वाला उसे पूरे शहर मे ढूंढने लगा था पर उसे रणवीर नही मिल पा रहा था । जहां पर वह रहता था वहां पर जब पुलिस वाले गए तो उन्हे पता चला की वह तो रातो रात ‌‌‌गायब हो गया था । इस तरह से उन पुलिस वालो को एक महिना बित गया था पर वह नजर ही नही आया ।

साथ ही शहर मे फिर से चोरी नही हुई थी । तब उन पुलिस वालो ने उन चोरो से कहा की वह तुम्हारा साथी हवा हो गया अब तुम ही अपनी सजा काटो ।

‌‌‌हवा हो जाना मुहावरे पर कहानी Idiom story

इस तरह से रणवीर पैसे लेकर अपने गाव मे चला था और किसी को भी उसके बारे मे पता ‌‌‌न होने के कारण से वह अपना खुद का काम करने लगा था । जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी ।

पर उसे यह पता चल गया था की अगर वह उन चोरो का साथ अब कभी देगा तो वह पकडा जाएगा । इस कारण से वह शहर मे भी नही जाता था और सारा जीवन वही पर बिताया था । इस तरह से आप लोगो को समझ मे आ गया होगा की इस ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या है ।

हवा हो जाना मुहावरे पर निबंध || hava ho jaana essay on idioms in Hindi

दोस्तो आज के समय में सच कहे तो किसी को भी उधार रूपय नही देना चाहिए । क्योकी जब पैसे वापस चुकाने का समय आता है तो लोग गायब हो जाते है ।

दरसल आपको बता दे की गायब होने का मतलब यह नही है की वे किसी को भी दिखाई नही देगे । बल्की जिस किसी से पैसे लिए होते है उनके सामने नही आते है और ऐसा देखा गया है ।

वही पर अगर एक चोर की बात करते है तो वह भी पैसे चुराने के बाद में किसी के सामने नही आता है क्योकी वह भी छीप जाता है ओर इस तरह से अनेक ऐसे कारण होते है जिससे लोग गायब हो जाते है । जैसे की आपने कहानी में भी पढा है की किस तरह से लोग गायब हो जाते है ।

और जब कोई व्यक्ति गायब हो जाता है तो इसे हवा हो जाना कहते है । क्योकी हवा ही वह है जो दिखाई नही देती है मगर होती जरूर है ओर इसी तरह के लोग बन जाते है ।

वैसे दोस्तो आपने इस लेख के माध्यम से यह समझ लिया होगा की मुहावरे का अर्थ क्या है तो कमेंट में इस बारे मे बताना की क्या आपको समझ में आया ।

‌‌‌निचे बेस्ट हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उँगली उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

श्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंग अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आवाज उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चैन की बंशी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।