भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ bheegee billee banana muhaavare ka arth – डर जाना ।

दोस्तो आज इस संसार मे बलवानो की कोई कमी नही है और न जाने कितने छोटे मोटे जा‌‌‌न‌‌‌वर ऐसे है जिनको देखने से भी हम डर जाते है और उसका सामना नही कर सकते है  । अगर कोई बलवान व्यक्ति को देखकर उससे कुछ नही ‌‌‌कहता और उससे डर जाता है चाहे फिर उसकी कितनी भी गलती क्यो न हो । ऐसे लोगो को देखकर चुप रहते है तो उसके लिए कहा जाता है की यह तो इसे देखकर भीगी बिल्ली बन गया है । जिसका सिधा सा अर्थ होता है की यह इसे देखकर बहुत डर गया है ।

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग || bheegi billi banna use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌रोहन अपने घर के लोगो के सामने शेर बना रहता है पर जब उसके पिता आ जाते है तो वह भीगी बिल्ली बन जाता है ।

राजेश ने पुलिस को देखा तो वह भीगी बिल्ली बन गया ।

जब राहुल ने एक आदमी को खुन करते देख लिया तो वह भीगी बिल्ली बन गया ।

रामचन्द्र पहलवान के सामने सभी भीगी बिल्ली बन जाते है ।

class="has-vivid-red-color has-text-color wp-block-heading">भीगी बिल्ली बनना मुहावरे पर कहानी ||  bheegi billi banna story on idiom in Hindi

‌‌‌बहुत समय पहले की बात है राजेश नाम का एक लडका किसी गाव मे रहता था । उसके घर मे उसके पिता के अलवा एक बहन भी ‌‌‌रहती थी । राजेश गाव मे सबसे ज्यादा पडा लिखा था और सभी लोगो से ज्यादा ज्ञान था । इस कारण कोई भी उसे कुछ नही कहते थे और उसका ही कहना मानते थे । गाव के लडको के सामने राजेश अपना सिर उठाकर चलता था।

‌‌‌राजेश गाव के लोगो को कहता था की मै किसी से नही डरता हूं और हर ‌‌‌खेल मे मै ही जितता हूं । यह बात सो सही थी जितने खेल राजेश को आते थे उनमे से वह ही जितता था । एक बार की बात है राजेश ने गाव के किसी आदमी को जम कर मारा वह आदमी गाव ‌‌‌की पहलवानी मे हमेश ही जितता था ।

राजेश ने नशे की दवा पिलाकर ‌‌‌उस पर हमला बोल दिया था । इस कारण गाव के सभी लोग राजेश से डरते थे लोग कहते थे की राजेश बहुत ही बलवान है वह किसे से नही डरता है । राजेश गाव के लोगो के सामने हीरो बना फिरता था पर जब वह अपने पिता के सामने जाता तो वह भी भीगी बिल्ली बन जाया करता था ।

इस बारे मे उसके गाव के लोगो को पता नही था की वह ‌‌‌अपने पिता से डरता है । गाव के लोगो को तो लगता था कि राजेश अपने पिता की इज्जत करता है । इस कारण वह उन्हे कुछ नही कहता है । जब भी कोई काम होता तो लोग राजेश को बुलाकर लाते और उससे वह काम कराया करते ‌‌‌थे।

इस तरहे से राजेश को गाव के लोग बहुत ही बलवान व किसी भी ‌‌‌मुश्बित मे नही डरने वाला मानते थे । राजेश भी गाव के लोगो के सामने ऐसा ढोग करता रहता था । एक दिन की बात है गाव मे एक शेर आ गया  तो सभी लोग इधर उधर भागने लगे थे। ‌‌‌किसी को समझ मे नही आ रहा था की शेर से केसे बचा जाए।

तभी गाव के लोगो ‌‌‌को‌‌‌ ख्याल आया था की राजेश ही इस शेर का मुकाबला कर सकता है । गाव के लोग राजेश को ढूंढने लगे तो राजेश एक कमरे मे बंद मिला । राजेश को ऐसे देखकर लोगो को लगा की यह भी शेर को देखकर भीगी बिल्ली बन गया है  यह गाव के लोगो को क्या बचाऐगा ।

जब राजेश को पता चला की ये लोग मुझको शेर के सामने गेरने वाले है ‌‌‌उसे भगाने के लिए । ‌‌‌तभी राजेश को सभी गाव के लोग कहने लगे की तुम जाओ और उस शेर का सामना करो । तब राजेश ने कहा की अभी लो मे उस शेर से डरता थोडे हूं । तब उसके पिता ने कहा की यह और शेर को भगाएगा ।

यह तो एक मच्छर भी नही मार सकता और आप लोग इसे शेर को भगाने के लिए कह रहे हो । गाव के लोगो ने राजेश के ‌‌‌पिता की एक भी नही सुनी और उसे शेर के सामने भेज दिया । शेर की जब दहाड राजेश ने सुनी तो वह रोने लगा और ‌‌‌चिलाने लगा की बचाओ बचाओ । तब गाव के लोगो को समझ मे आया की यह तो शेर के सामने जाकर भीगी बिल्ली बन गया है ।

गाव के लोगो ने उसे बचाकर वापस लाया और कहा की तुम तो कह रहे थे की तुम इस शेर को भगा दोगे । ‌‌‌तब राजेश ने कहा की मै भी तो इंसान हूं मुझे भी डर लगता है । गाव के लोगो ने कहा की तो तुम उस पहलवान को केसे मार पाए । राजेश इतना डर गया था की वह पुरी सच्चाई बता दि और कहने लगा की मै तो एक साधारण आदमी को भी मारने से डरता‌‌‌ हूं ।

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे पर कहानी

तब गाव के लोगो को पता चला की राजेश तो हर किसी से डरता है वह तो पहलवान को ‌‌‌को देख भी ले तो भीगी बिल्ली बन जाता है। और यह तो शेर है इसके सामने तो यह डरगा ही और बादमे पुरे गाव के लोगो साथ होकर उस शेर को मारा ‌‌‌डाला । इस कहानी से आप समझ गए होगे की राजेश हर किसी से डर जाता ‌‌‌था और शेर के सामने आने से वह भीगी बिल्ली बन गया जिस तरह से गाव के लोग बने थे ।

‌‌‌भीगी बिल्ली बनना मुहावरे पर निबंध|| bheegi billi banana essay on idioms in Hindi

साथियो इस संसार मे ऐसे अनेक जन्तु है जिन्हे देखने से हम डर जाते है उनका सामना नही कर पाते कुछ ही लोग ऐसे होते है जो उनका डटकर सामना करते है बाकी तो उन के सामने भीगी बिल्ली बन जाते है । अनेक लोग तो ऐसे होते है की वह हर किसी से डरते है वे दुसरो से ‌‌‌मुकाबला करने से डरते है ।

यहा तक की जब भी किसी पर मुसीबत आती है तो वे लोग बस सामने से चुप चाप निकल जाते है ऐसे ‌‌‌लोगो को लगता है की अगर वह उन लोगो से कुछ कह ‌‌‌दगा तो वे लोग उसे हानी पहूंचा देगे । आज के समय मे तो यह आम बात है क्योकी आज हर कोई अपने आप से काम रखता है

जब तक खुद पर बात नही आती तब तक ऐसे लोग ‌‌‌कुछ नही बोलते है कुछ लोग तो ऐसे होते है चाहे उन्हे मार ही क्यो न दिया जाए वे कुछ नही बोलते है । ऐसे लोगो को लगता है की अगर हम इस तरह के लोगो का सामना करेगे तो यह हमे मार डालेगा ।

पर उन्हे यह नही पता की हमे इस तरह के समय मे सोच समझ कर काम करना चाहिए । बल्की वे ‌‌‌लोग तो उनके सामने भीगी बिल्ली बन जाते है जिसका सिधा सा अर्थ होता है डर जाना । हम किसी भी कारण से डर सकते है । इस तरहे से आप इस मुहावरे का सही अर्थ समझ गए होगे ।

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का तात्पर्य क्या होगा || What is the meaning ofbheegi billi banana in Hindi

दोस्तो अगर कभी भीगी बिल्ली बनने का नाम सुने तो उसके मतलब के बारे में तो आपको पता होना बनता ही है । तो इस कारण से आपको बता दे की इसका तात्पर्य उस स्थिति से होता है जब मानव डर जाता है । यानि जब कोई ऐसी स्थिति सामने आती है जिसमें डर लगता है या ‌‌‌डरावना होता है तो ऐसे में भिगी बिल्ली बनना मुहावरे का प्रयोग होता है ।


वैसे डर जो होता है वह मानव के अंदर बैठ चुका है जिसे अब निकालना आसान नही होता है । क्योकी आज बच्चे को उसके बचपन मे ही डर के बारे में बता दिया जाता है तो जब तक वह हमारी उम्र तक का होता है तो डर उसके अंदर बैठ जाता है । ‌‌‌

वैसे दोस्तो डरना गलत बात नही है मगर डर किस कारण से रहे हो यह बहुत ही मायने रखता है । अगर आप इस दुनिया में अन्याय को देख कर डर रहे हो तो आपको नही डरना चाहिए हमेशा बुराईयो के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । मगर आपको पता है की आज ऐसा नही हो रहा है और इसका मुल कारण डर लगना ही होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।