आओ समझें, लट्टू होना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लट्टू होना मुहावरे का अर्थ lattu hona muhavare ka arth – मोहित होना या फिदा होना

दोस्तो आज के जमाने मे हर किसी के जीवन मे कोई न कोई ऐसा होता है जो उसके लिए बहुत मायने रखता है । वह कोई भी हो सकता है । जिस तरह से आजकल हर लडके सुंदर सुसिल लडकियों पर फिदा हो जाते है ‌‌‌। उसी तरह से कोई फिल्म स्टार पर लट्टू होता है और कोई भगवान पर भी फिदा हो जाता है और उसका ही गुणगान गाने लग जाता है । इस तरह से जब कोई व्यक्ति किसी पर मोहित या फिर किसी पर फिदा हो जाता है तो इसे लट्टू होना कहा जाता है ।

लट्टू होना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लट्टू होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • मेरा भाई तो अजय देवगन पर ‌‌‌लट्टू है जब भी उनकी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो वह देखने के लिए जाता है ।
  • मैं तो भाई दुष्यंत कुमार पर लट्टू हूं उनके जैसा शायर कोई नही है ।
  • यह तो कवि जयशकर प्रशाद पर पूरा लट्टू है उनकी ही कविता पढने को पंसद करता है ।
  • ‌‌‌रमेश तो साउथ की एक एक्टर पर लट्टू है ।
  • आज कल के लडको का कहना क्या जब ‌‌‌देखो किसी न किसी के पिछे लट्टू होकर फिरते रहते है ।
  • रामलाल का बेटा शहर की एक लडकी पर लट्टू है और सारे दिन ‌‌‌उसके पिछे पिछे फिरता रहता है ।
  • तुम्हे यही लडकी मिली जो तुम इस पर लट्टू हो गए ।
  • ‌‌‌इस पुलिस वाले पर तो हर कोई लट्टू हो सकता है ।

‌‌‌लट्टू होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

एक समय की बात है किसी नगर मे राजवीर नाम का एक लडका रहा करता था । उसके घर मे उसके पिता के अलावा और कोई भी नही था । राजवीर की मां की मृत्यु उसके बचपन मे ही हो गई थी । इस कारण से राजवीर अब बिना अपनी मा के साहरे ही जीवन गुजारने लगा था । पर राजवीर के पिता ने उसे ‌‌‌कभी भी मां की कमी महसुस नही होने दी थी ।

राजवीर के पिता के पास इतना धन नही था की वे उसे शहर मे अच्छे स्कुल मे पढने के लिए भेज सके । पर वे चाहते थे की मेरा बेटा बडा होकर कुछ अच्छा काम करे । इस कारण से उन्होने गाव के ही एक सरकारी स्कुल मे उसका दाखिला करवाया था । राजवीर पढाई मे बहुत ही होसियार ‌‌‌था ।

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

राग अलापना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

रंग चढ़ना का मतलब और वाक्य व कहानी

रंग उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

वह उसी स्कुल मे पढ लिख कर बडा हुआ था । जब राजवीर पढ लिख कर बडा हो गया तो उसने कोई नोकरी करने के बारे मे सोचा । तब गाव के लोगो से उसने बात की की मै किस नोकरी की तैयारी करू ।

गाव के लोगो से पूछने पर हर किसी की अलग अलग राय थी कोई कहता की तुम अपना खुद का काम कर लो तो कोई कहता की तुम ‌‌‌अध्यापक बनने की तैयारी कर लो । इस तरह से अलग अलग राय आने के कारण उसे कुछ समझ मे नही आया की वह क्या बने ।

तब एक दिन की बात है राजवीर अपने गाव से शहर गया था । उस दिन जब वह शहर से वापस आ रहा था तो उसने देखा की एक पुलिस वाला कुछ गुंडो के पिछे भाग कर उन्हें पकडना चाहता है । तभी कुछ समय बात ‌‌‌राजवीर के सामने से ही वह पुलिस वाला गुंडो को पकड कर ले जा रहा था ।

यह देखकर राजवीर ‌‌‌ने सोचा की वह भी एक पुलिस वाला बनेगा और ‌‌‌ऐसे जुर्म करने वाले लोगो को पकडेगा । ऐसा सोच कर वह अपने पिता से जिद कर कर किसी तरह से शहर रहने के लिए ‌‌‌चला गया था। शहर जाने के कारण उसे हर दिन उसी पुलिस वाले को देखने का मोका मिलता‌‌‌ रहता था ।

तब राजवीर उसकी बहादुरी और सचाई के रास्ते पर जाते देखकर उस पर लट्टू हो गया था । इस कारण से वह उसके बारे मे जानने की कोशिश करने लगा था । जिसके लिए वह लोगो से पूछता रहता था की यह पुलिस वाला कैसे बना था ।

तब राजवीर को पता चला की यह बहुत ही गरीब घर का लडका था और इसने अपनी तैयारी करने के ‌‌‌लिए एक ‌‌‌हॉटल खोला था जिसमे यह दिन मे लोगो को खाना देता और रात को पढाई करता था । पुलिस वाले के बारे मे इतना जानकर राजवीर तो उसके ही ‌‌‌जैसा ही बनने के बारे मे सोचने लगा था ।

इस कारण से राजवीर ने भी शहर मे एक हॉटल खोली जिसके अंदर ‌‌‌वह दिन मे लोगो का पेट भरता और रात को पढाई करता था । यह सब जब उसके आस‌‌‌पास के लोगो ने देखा तो उन्हे पता चल गया की यह तो उस पुलिस वाले पर फिदा हो गया है और उसके जैसा ही बनने के लिए यह उसकी तरह ही कर कर पढाई करता है ।

जब इस बारे में राजवीर के पिता को पता चला की उसने एक हॉटल खोली है और उसमे वह खाना बनाकर लोगो का पेट भरता है और रात को पढता है तब राजवीर के पिता ने ‌‌‌उसे यह सब करने से बहुत मना किया था । पर राजवीर नही माना और ‌‌‌वैसा ही करता था ।

तब राजवीर के पिता ने कहा की उस पुलिस वाले के घर मे तो इतने पैसे नही थे की वह आराम से पढ सके पर तुम्हे मैं पढाने के लिए तैयार हूं । जब राजवीर नही माना तो राजवीर के पिता ने उससे कहा की लगता है की तुम तो उस पुलिस वाले ‌‌‌पर लट्टू हो गए हो जो उसकी तरह ही कर रहे हो ।

आखिर मे राजवीर ने उसकी तरह ही पढाई कर कर नोकरी हासिल कर ली थी और उस पुलिस वाले की तरह ही जुर्म करने वालो को पकडने लगा था । जब उस पुलिस वाले को पता चला की राजवीर ने उसके जैसा बनने के लिए एक हॉटल खोल कर पढाई की है तो उसे बहुत ही अच्छा लगा और उसने ‌‌‌राजवीर से मिलने की सोची ।

तब एक दिन की बात है राजवीर के घर वह पुलिस वाला गया । उस समय राजवीर का पिता भी वहीं था और राजवीर भी वहीं पर था । तब उस पुलिस वाले ने राजवीर से पूछा की तुमने मेरे जैसे ही तैयारी क्यो की ‌‌‌थी । तभी उसके पिता बोल पडे की एक बार यह शहर गया था तब इसने आपको देख लिया ‌‌‌था ।

‌‌‌लट्टू होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

और फिर यह शहर मे रहने लगा और जब इसने आपके बारे मे जाना की आप सचाई के लिए अपने आप को भी खतरे मे डाल सकते हो तो यह आप पर लट्टू हो गया था । तब से यह आपकी तरह ही पढाई करने लगा था ।

यह सब जानकर पुलिस वाले ने राजवीर से कहा की तुम भी कभी भी किसी जुर्म करने वाले को क्षमा ‌‌‌मत करना । और ‌‌‌ऐसा कह कर वह पुलिस वाला वहां से चला गया था । उस दिन के बाद राजवीर उसके बताए अनुसार ही काम करता था । इस तरह से आप लोग इस कहानी से समझ गए होगे की लट्टू होना मुहावरे का अर्थ फिदा होना होता है ।

लट्टू होना मुहावरे पर निबंध || lattu hona essay on idioms in Hindi

दोस्तो lattu hona एक मुहावरा है जिसके बारे मे जानने के लिए आपने कहानी और इसे समझा भी है । आपको बात दे की आज के समय में ऐसा बहुत बार होता है जब लोग एक दूसरे के लट्टू होने लग जाते है । दरसल आपको यहां पर पता चल चुका है की इसका अर्थ मोहित होना या फिदा होना होता है ।

अब इस दुनिया मे जब भी मोहित होना या फिदा होना की बात होती है तो एक कन्या की याद आती है जिसके पीछे एक युवक फिरता रहता है । और यह आज के समय में बहुत लोगो के साथ होता है ।

और जब उनसे पूछा जाता है तो कहा जाता है की वे उस कन्या पर फिदा है और इसी तरह से बहुत से काम ऐसे होते है जिन्हे देख कर बहुत से लोग करने की कोशिश करते है मगर कुछ लोग तो ऐसे होते है जो की उन काम को इस तरह से करने पर मोहित हो जाते है की दिन रात उसी काम में लगे रहते है और असल में वही लट्टू हो चुके है । तो आप समझ चुके है की मुहावरा क्या है ।

‌‌‌निचे बेस्ट हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।

चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंग अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आवाज उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चैन की बंशी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लाल पीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाल न गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कमर कसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ऊंट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा मानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।