हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ haath saaph karana muhaavare ka arth – ठगना या चोरी करना।

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति हमे पता चले बिना हमारी ही वस्तु चुरा लेता है तो उसे हाथ साफ करना कहते है । जैसे माना जाए की आपके पास एक दुकान है जिसमे बहुत समान रखा है रोजाना आपकी दुकान मे अनेक लोग  ‌‌‌वस्तुए खरीदने के लिए आते है पर एक दिन एक छोटा सा बालक आपकी दुकान मे से आपके सामने से ही कुछ चुराकर ले जाए तो इसे हाथ साफ करना कहते है ।‌‌‌ इस तरह के लोग हमेसा ही दुसारो को ठगने मे ही लगे रहते है । इस तरह के लोगो की कोई कमी नही है ।

हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ साफ करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग || hath saaf karna use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌राहुल ने दुकानदार के सामने ही दुकान मे हाथ साफ कर लिया और दुकानदार को पता भी नही चला ।

राजेश ने पुलिस की जेब मे ही हाथ साफ कर लिया और पुलिस को पता भी नही चला ।

इससे बचकर रहना साहब यह अच्छे अच्छे लोगो के घरो मे हाथ साफ कर चुका है ।

तुम मुझे मत समझाऔ ‌‌‌मै तो पुलिस की ‌‌‌जेभ पर भी ‌‌‌हाथ साफ कर चुका हूं ।

class="has-vivid-red-color has-text-color wp-block-heading">हाथ साफ करना मुहावरे पर कहानी ||  hath saaf karna story on idiom in Hindi

एक ‌‌‌समय की बात है किसी नगर मे कालिया नाम का एक चोर रहा करता था । ‌‌‌जो देखने पर बहुत ही भोला लगता है उसे देखने पर ऐसा लगता है की इसे कुछ पता भी नही होगा की काम कैसे किया जाए । जिस गाव मे कालिया रहता था उस गाव के लोगो से हमेशा से ही कुछ न कुछ गायब होता ही रहता ‌‌‌था ।

लोगो को पता भी नही था की कालिया ही हर लोगो की जेब से कुछ न कुछ चुराता है । एक बार की बात है कालिया दुकान मे गया हुआ था तो दुकान दार दुसरे लोगो को समान दे रहा था ‌‌‌तब कालिया उस दुकान दार के सामने से ही कुछ वस्तुए चुराकर ले गया ।

जब दुकान दार को पता चला की मेरी दुकान से चोरी हो गई है तो दुकान ‌‌‌दार बहुत हल्ला करने लगा जिससे उसकी दुकान के सामने बहुत लोग आ गए । आकर लोगो ने कहा की क्या हुआ भाई तुम इस तरह से हल्ला क्यो कर रहे हो । तब उस दुकान दार ने कहा की मेरी दुकान से मेरे ही सामने से कोई हाथ साफ कर कर चला गया और मुझे पता भी नही चला ।

तब लोगो ने कहा की हमारे पास से ही रोजाना ना जाने ‌‌‌कोन है जो कुछ न कुछ चुराकर ले जाता है । और हमे पता भी नही चलता है । तब गाव के लोगो ने कहा की हमे इस बारे मे पुलिस से बात करनी चाहिए । तभी वहा से एक आदमी जा रहा था जो पुलिस चोकी मे काम करता था ।

सभी लोग उसके पास जाकर कहने लगे की हम लोगो से रोजाना ही कुछ न कुछ चोरी होती ही रहती है । और हमे पता ‌‌‌भी नही चलता की हमसे इतनी सावधानी से कोन चुराकर ले जाता है । यह सुनकर उस आदमी ने कहा की आप लोग पुलिस चौकी जाकर रिपोट लिखवा दो हम उस चोर को ढुंड लेगे ।

सभी लोगो ने वेसा ही किया जैसा उस आदमी ने कहा था । वे रिपोट लिखवा कर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते मे उन लोगो को कालिया मिल गया । कालिया ने ‌‌‌लोगो से पुछा की आप सभी कहा जाकर आ रहे हो । तब लोगो ने कहा कि कालिया हमारे गाव मे ना जाने कोन चोर है जो हमारी वस्तुए चुराता ही रहता है और हमे पता भी नही चलता ।

इस कारण हम लोग उस आदमी के बारे मे पुलिस मे रिपोट लिखवा कर आए है । ‌‌‌यह सुनकर कालिय घबरा गया और कहने लगा की उस आदमी ने तो मेरा भी बहुत नुकसान किया है जब भी वह मिल जाए तो मुझे भी बता देना । कुछ दिन बित गए पर गाव मे चोरी नही हुई और न ही किसी को ठगा गया । पर एक दिन घनश्यान नाम का एक आदमी गाव मे कुछ रुपय लेकर आया था ।

तब गाव के लोगो ने कहा की घनश्याम ‌‌‌यहा पर ‌‌‌एक चोर है तुम उससे अपने पैसे छुपाकर रखना वह तुम्हारे पैसो को कभी भी चुरा सकता है और तुम्हे पता भी नही चलेगा । तब घनश्यान ने कहा की मेरे पैसे चुराना कोई आसान काम नही है । मै अपने पैसे हमेसा ही अपने पास रखता हूं । अगर कोई इन्हे चुराने के लिए आएगा तो वह पकडा जाएगा ।

जब कालिया को पता चला की ‌‌‌गाव मे घनश्याम नाम का एक आदमी आया है जो अपने साथ बहुत रुपय लेकर आया है तो कालिया उससे पैसे चुराने के लिए उसका पिछा करने लगा । जब घनश्याम लोगो से बात कर रहा था तो कालिया ने बडी सावधानी से उसकी जेभ से पैसे चुरा लिए और घनश्याम को पता भी नही चला ।

हाथ साफ करना मुहावरे पर कहानी

रात हो गई तब घनश्याम अपने पैसे निकाले लगा ‌‌‌तब जाकर उसे पता चला की उसके पैसे चोरी हो गए है । इस तरह से कालिया दिन धाडे ही हाथ साफ करता रहता और किसी को पता भी नही चलता । इस तरह से आप समझ गए होग की इस मुहावरे का आर्थ क्या है ।

हाथ साफ करना मुहावरे पर निबंध || hath saaf karna essay on idioms in Hindi

साथियो अगर कोई इतना माहिर है की जब वह चोरी करता है तो हमे पता भी नही चलाता और वह हमारी आंखो के सामने ही हमारी वस्तुए चुरा लेता है । तो इसे हाथ साफ करना कहते है । इस तरह के लोग बहुत मिल जाएगे यह संसार चोरो और ठगने वालो से भरा हुआ है ।

‌‌‌जिस तरह से एक सेठ की आंखो के सामने ही उसे ठग लिया जाता है और सेठ को कुछ पता भी नही चलता की हमने उसे इस वस्तु को फायदे मे बेचा है की घाटे मे । इस तरह के कुछ लोग तो पुलिस को भी चुना लगा सकते है । हाथ साफ करना कोई आसान काम तो है नही जो हर कोई कर सकता है ।

इसेक करने के लिए बचपन से हि इस पर काम करने लग ‌‌‌जाते है । ऐसे लोग अगर हमारे हाथ मे कुछ होगा तो वह भी चुरा लेते है और हमे पता भी नही चलता की कोई हमारे हाथ से चुराकर ले गया है । इन लोगो की आंखे चारो और देख सकती है ।

ऐसे लोग पुरी सावधानी रखते है की हमे कोई देख तो नही रहा है । जब इन्हे लगता है की अब हमे कोई नही देख रहा है तो ‌‌‌ये हाथ साफ कर लेते है । इस तरहे से आप समझ गए होगे की हाथ साफ करना मुहावरे का सही ‌‌‌अर्थ क्या है ।

हाथ साफ करना मुहावरे का तात्पर्य क्या है || What is the meaning of hath saaf karna in Hindi

वैसे जैसे जैसे समय आगे की और बढता जा रहा है वैसे वैसे लोग चोरी और ठगाई ज्यादा करने लगे है और आपने भी यह सब देखा होगा की लोग एक दूसरे को ठग कर कुछ ले लेते है । वैसे जीवन में कुछ ऐसे लोग भी होते है जो की अपने फायदे के लिए चोरी भी कर लेते है ।

मगर भगवान का ‌‌‌का सुक्र है की हम और आप दोनो इस तरह के लोग नही है । मगर जो इस तरह के लोग होते है सच में भाई बहुत बुरे होते है । और ऐसे लोगो से जीतना दूर रहा जा सकता है उतना ही दूर रहना चाहिए । वैसे यह बात तो आप समझ सकते है क्योकी आप भी देखने में समझदा लग रहे है ।

‌‌‌आपको बता दे की हाथ साफ करना भी कुछ ऐसे ही लोगो के लिए प्रयोग होने वाला मुहावरा है । यानि आज के इस दुनिया में जो लोग चोरी करने का काम करते है या फिर यह कह सकते है की ठगने का काम करते है वे लोग ही असल में हाथ साफ करने का काम कर रहे है ।

हमारा सुझाव होगा की अगर आपके आस पास ऐसा कोई ‌‌‌भी है तो उससे दूर हो जाए । अत कुल मिलकार कहे तो इस मुहावरे का अर्थ चौरी करना या ठगना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।