अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ angootha dikhaana muhaavare ka arth – इनकार करना ।

दोस्तो इस संसार मे जब भी किसी पर दुख आता है तो उसे पता चलता है की कोन है जो हमारा है और कोन है जो हमारा नही है वह तो दिखावट का ही हमारे साथ रहता है । ऐसे लोगो से हम जब मुसीबत मे सहायता मागते है तो वे ‌‌‌लोग हमे अंगुठा दिखा देते है जिन्हे हम अपना मानते है। उसी समय हमे पता चलता है की कोन हमारी मुसीबत मे साहयता कर सकता है । अंगुठा दिखाना मुहावरे का सिधा सा अर्थ यही है की मना कर देना ।

अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगूठा दिखाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || angutha dikhana use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌जिस पर ‌‌‌मै सबसे ज्यादा भरोसा करता था मुसीबत मे उसी मित्र ने मुझे अंगुठा दिखा दिया ।

‌‌‌राजा के राज्य पर हमला हुआ तो वह पडोसी राज्य से साहयता मागने गया तो सभी ने उसे अंगुठा दिखा दिया ।

अंगुठा दिखाने वाले कभी भी पक्के दोस्त नही बन सकते है।

जब राहुल को पुलिस पकड कर ले गई तो सभी ने उसे अंगुठा ‌‌‌दिखा दिया ।

अंगूठा
दिखाना मुहावरे पर कहानी
||  angutha dikhana story on idiom in Hindi

‌‌‌बहुत समय पहले की बात है एक गाव मे एक किसान रहता था। उसके पास बहुत धन दोलत ‌‌‌थी उसके पास खेत बहुत था इस कारण वह अपने खेतो मे ही काम करता था। इस तरह से उसके पास बहुत अन्न होता जिसे बेचकर वह पैसे ले आता था । वह बहुत ही दयालू था जब भी कोई उससे कुछ मागता तो वह उसे दे देता था।

उसके घर मे उसका ‌‌‌उसकी पत्नी के अलावा और कोई भी नही था। दोनो बहुत खुश थे और अपना जीवन चलते थे । जब भी गाव के लोगो को किसी चिज की जरुरत होती तो वे रात को ही उस किसान के पास जाकर पैसे मागने ‌‌‌लेते थे । किसान बहुत दयालू था वह किसी को भी मना नही करता उसे तो सभी अपने जैसे ही लगते थे  ।

उसका मानना था की अगर ‌‌‌हम इन लोगो की मदद करगे तो कल यही लोग हमारी भी मदद करेगे । इस किसान के तिन दोस्त थे जो बहुत ही अच्छे लगते थे । इस कारण किसान अपने दोस्तो को जब भी जरुरत पडती तो उनकी मदद कर देता था। किसान की पत्नी को यह सब अच्छा नही लगता था । उसे लगता था कि ये सभी लोग अपने काम के लिए ही हमारे पास रहते है

‌‌‌जब हमे इन लोगो की जरुरत होगी तो ये लोग हमारे पास तक नही आएगे । यह बात वह किसान को समझाने लगती थी तो वह किसान कहता की नही ऐसा यह लोग नही कर सकते है । और अगर हम इन लोगो की सहायता करेगे तो हमारा कुछ भी नही जाता है । भगवान हमे इस लिए ही तो धन देता है ताकी हम दुसरो की सहायता करते रहे ।

इस तरह से ‌‌‌किसान कभी भी यह नही सोचता था कि जब मुझे इन लोगो की जरुरत होगी तो ये लोग मेरी सहायता करेगे की नही । एक दिन उसी गाव मे कुछ लोग आए और वहा के सेठ के पास गए और कहा की हमे इस गाव मे सबसे ज्यादा फसल जिस खेत मे होती है वह खेत चाहिए । तब उस सेठ ने कहा की मुझे इसमे क्या मिलेगा ।

तब उन लोगो ने कहा की ‌‌‌हम उस खेत मे खेती कर कर शहर मे जाकर फसल बेचेगे तो हमे बहुत फायदा होगा उसमे से आप भी दस ‌‌‌प्रतिशत हमेशा रख लेना । यह सुनकर सेठ ने कहा की ठिक है आपका काम हो जाएगा। उसी दिन सेठ ने उस किसान को बुलाकर खेत बेचने को कहा तो किसान ने मना कर दिया।

तब सेठ ने सोचा की यह किसान तो अपना खेत नही बेचेगा मगर ‌‌‌इसके खेत पर कब्जा किया जाए तो यह हमारा कुछ भी नही ‌‌‌बिगाड सकेगा। तब सेठ ने उन लोगो को कहा की आप लोगो को मुझे 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा और आप लोगो को खेत का पैसा भी नही देना होगा । यह सुनकर उन लोगो ने कहा की ऐसा कैसे करोगे आप । सेठ ने कहा की गाव के लोगो मे से एक खेत मे बहुत ही अच्छी फसल होती है जिस पर हम कब्जा करेगे ।

तब उन लोगो ने कहा इससे गाव के लोग भडकेगे नही क्या । सेठ ने कहा की नही गाव के लोग कुछ भी नही कर सकते है । यहा पर जो भी कुछ है वह सब मेरा है । अगर वे कुछ बोलेगे तो उनका खाना पिना बंद हो जाएगा । तब सेठ व उस आदमी ने किसान के खेत पर कब्जा कर लिया था।

अंगूठा दिखाना मुहावरे पर कहानी

अपने खेत को आजाद ‌‌‌कराने के लिए किसान ने खुब कोशिश कि पर खेत नही छोडा । तब किसान गाव के लोगो से मदद मागने गया तो सभी लोगो ने उन्हे अंगुठा दिखा दिया । जब किसान अपने तिनो दोस्त के पास जाकर मदद मागने लगा तो दोस्तो ने भी किसान को अंगुठा दिख दिया और कहा की हम कुछ नही करेगे। इस तरहे से आप इस मुहावरे ‌‌‌का अर्थ इस कहानी से समझ गए होगे ।

अंगूठा दिखाना मुहावरे पर निबंध || angutha dikhana essay on idioms in Hindi

‌‌‌साथियो आज के समय मे अगर हम किसी से कोई मदद मागते है तो वह हमे मना कर देता है और हमे कहता है की हम इसमे क्या कर सकते है आप यहा से चले जाओ । फिर चाहे हमने उसके लिए कितना भी कुछ किया हो जब हमे उसकी जरुरत पडती है तो वह हमे अंगुठा दिखा ही देता है । ऐसे लोगो की इस दुनिया मे ‌‌‌कोई कमी नही है ।

इस तरह ‌‌‌के लोगो के लिए हम जो भी कर दे वे हमे अंत मे अंगुठा दिखा ही देते है । ऐसे लोगो को जब जरुरत होती है तब वे हमे बहुत प्यार के साथ बुलाते है और मदद मागते है और हम उनकी मददद कर भी देते है ।

हमे उस समय यह नही लगता की यह केसा है । हमे तो सामने वाला भी हामरे जैसा ही लगता है । ‌‌‌जिस दिन हमारे पर मुसीबत आती है तब हमे ज्ञात होता है की हम तो इसे हमारा सच्चा साथी मान ‌‌‌रहे थे जो हमारी मुश्किल मे साहता कर देगा पर यह तो ऐसा निकला ।

उन लोगो को इस बात से कोई लेना देना नही है की दुसरे उसके बारे मे क्या सोचेगे । वे तो बस अपना ही सिटा सेकते रहते है  इस तरह के लोग ही हमे अंगुठा दिखाते है । जिसका सिधा सा अर्थ है कि कोई काम करने से मना कर देना । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

अंगूठा दिखाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होगा || What is the meaning of angutha dikhana in Hindi

अगर कभी आपको कोई अंगूठा दिखाता है तो इसका मतलब यह नही होता है की वह आपको लाइक कर रहा है । बल्की इसका मतलब और ही होता है और इस बारे में तो आपको पता होना बनता है ।

दोस्तो आपको बता दे की अंगूठा तभी दिखाया जाता है जब कोई किसी कारण से और किसी बात के ‌‌‌लिए इनकार कर रहा होता है । यानि इनकार करने के लिए अंगूठा दिखाने का प्रयोग किया जाता है ।

वैसे जब आपसे कोई कुछ पूछे या फिर आपसे कोई काम करने के लिए कहता है मगर आप इनकार करना चाहते है तो इसके लिए आप अंगूठा दिखा देना । मगर अजय देवगन की तरह अगर कोई अंगूली दिखाने से अंगूली को तोड़ देता है ‌‌‌तो आपको सावधानी रखनी होगी ।

हमारा तो कहना यही है की अंगूठा दिखाने का मतलब इनकार करना होता है और आपको पता है की इनकार अलग अलग कारण से होता है और अलग अलग काम में होता है । तो इनकार करने का मतलब अनेक हो सकते है इस बारे में केवल आप ही सोचे की किस कारण से अंगूठा दिखाया जा रहा है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।