आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ aasman par thukna muhavare ka arthकिसी अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना

दोस्तो अगर कोई ऐसे व्यक्ति को बुरा बताता जिसने कभी भी बुराई का साथ नही दिया हो बल्की हमेशा से अच्छाई का साथ देता आ रहा हो । तो ऐस ‌‌‌लोगो को बुरा भला कहना आसमान ‌‌‌पर थुकना कहा जाता है । क्योकी जिस तरह से आसमान को किसी ने नही देखा की वह ‌‌‌केसा है और फिर भी लोग बनावटी बातो के जरीय उसे गलत बता रहे है ।

‌‌‌जो उसके बारे मे गलत है की नही यह हम नही बता पाते और जब हम किसी को गलत नही मान सकते तो वह अच्छा ही होता है । ‌‌‌उसी तरह से जिन लोगो के बारे मे हमे पता है की यह कभी गलत हो ही नही सकता । तो ऐसे लोगो के बारे मे गलत बताने को ही आसमान पर थूकना कहते है ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग ‌‌‌Use in sentence

  • ‌‌‌ इन्होने कभी भी गलत काम नही किया और तुम इन्हे ही गलत ठहरा रहे हो यह तो आसमान पर थूकना हुआ ।
  • हमारे महाराज के बारे मे कुछ गलत कहना आसमान पर थूकने के समान है ।
  • अगर तुमने आसमान पर थूकने की कोशिश भी की तो तुम ही गलत बन जाओगे ।
  • जिन्होने देश को आजाद कराया था आज तुम उन्हे ही गलत बता रहे हो इस तरह से ‌‌‌आसमान पर थूकने से कुछ नही होगा ।
  • तुमने हामारे सामने ही हमारे राजा के विषय मे गलत कह कर आसमान पर थूका है ।

आसमान पर थूकना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌एक समय की बात है किसी नगरे किशोर नाम का एक आदमी रहता था । उसके घर मे उसकी पत्नी और एक बेटा रहता था । किशोर एक सरकानी नोकरी करता था । इस कारण से गाव के लोग भी उनसे हमेशा मदद मागते रहते थे । किशोर एक पुलिस कांस्टेबल था । इस कारण से वह लोगो की मदद कर देता था पर कभी भी किसी गलत की मदद नही करता ‌‌‌था।

चाहे फिर वह उनके परिवार का क्यो न हो । इस बात के कारण अनेक लोग उनसे नाराज रहते थे । पर किशोर ‌‌‌को उन लोगो से कोई लेना देना नही था की वे लोग उसके बारे मे क्या सोचते है । किशोर के पास एक साइकिल थी और ‌‌‌वह उससे अपने दफतर जाया ‌‌‌करता था ।

पुलिस मे होने के कारण भी किशोर का घर एक साधारण सा था । ‌‌‌एक बार किशोर शहर मे अपना काम कर रहा था । और उसका बेटा भी उसी शहर मे पढता था । किशोर का बेटा अपने पिता के सामने ही बाईक पर जा रहा था । जब किशोर ने चेक किया की बाईक के कागजात है की नही तब उन्हे पता चला की कागजात तो नही है ।

इस कारण से किशोर ने अपने बेटे को ही जेल मे डाल दिया था । यह देखकर ‌‌‌किशोर के अफसरो ने उसे छोडने को कहा पर उसने अपने अफसरो की बाद नही मानी और उससे चलान भरवा कर माना । चाहे फिर वह ‌‌‌उसकी जेभ से ही क्यो न ‌‌‌लगे हो । उसका मानना था जो गलत है उसे सजा मिले ।

उसके अफसर उसके सामने ही रिश्वत लेते थे पर वह नही लेता था । वह एक ईमानदार पुलिस वाला था । इसी तरह से एक बार गाव ‌‌‌के एक आदमी को किशोर ने पकड लिया था । क्योकी वह शहर मे मार पिट कर रहा था ।

तब उस आदमी ने उसे छोडने के लिए कहा पर किशोर नही माना और उसे सजा दिलवाकर माना । जब उस आदमी की सजा पूरी हो गई तो वह आदमी और उसके साथी किशोर को गलत ठहराने के लिए गाव मे अफवा फैलाने लगे की किशोर ने लोगो से रिश्वत ली ‌‌‌थी मुझे जेल मे डालने के लिए ।

और इसने मेरे से भी पैसे मागे थे पर जब मेने इसे नही दि तो इसने मुझे नही छोडा । इस तरह से कह कर वह लोगो की नजरो मे किशोर को गलत साबित करना चाहता था । तभी कुछ लोग बोल पडे की ‌‌‌इसने कभी भी किसी आदमी से रिश्वत नही ली है यह बात हमे पता है क्योकी हमने इसे अच्छी तरह जान रखा है ।

यहां तक की ‌‌‌यह काम करने के लिए भी जाता है तो साईकल से जाता है । तुम इस तरह के सरल आदमी के बारे मे आसमान पर थूक कर अच्छा नही कर रहे हो । जब लोगो ने उसकी बात नही मानी तो वह बहुत ही क्रोधित हो गया था ।

कुछ दिनो के बाद एक दिन उस आदमी ने उसके पास किसी ओर को भेजा और कहा की तुम उसके पास से पैसे लेकर आ जाना । ‌‌‌और फिर उसे कहना की मै कल तुम्हे पैसे दे दूगा । जैसा उस आदमी ने कहा था उसने किशोर से पैसे ले लिए थे ।

पैसे लेते समय उस आदमी ने किशोर से कहा की किसी को कहना मत की मैने तुमसे पैसे लिए है । उसकी बात सुनकर किशोर ने कहा की कल पैसे वापस दे देना । अगले दिन वह आदमी शहर गया और किशोर को पैसे वापस ‌‌‌दे दिया था ।

जब उस आदमी ने उसे पैसे दिए तो वह पुलिस थाने मे था । इस कारण से वहां के लोगो को लगा की यह तो रिश्वत लेता है । इस तरह की अफवा उसके शहर मे व उसके गाव मे फैल गई थी । पर लोगो को पता था की वह कभी भी ऐसा काम नही कर सकता है ।

इस कारण से लोगो ने उसे कभी गलत नही समझा । जब उस आदमी ने गाव ‌‌‌के लोगो ‌‌‌पर जोर दे कर कहने लगा की आप कहते थे की यह रिश्वत नही लेता है और इसने रिश्वत ली है । तब लोगो को पता चल गया था की यह काम इसी का है ।

आसमान पर थूकना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

तब लोगो ने उससे कहा की जब इसने तुम्हे जेल मे डाला था । तब से तुम इसे गलत साबित करना चाहते हो । इस तरह से बार बार आसमान पर थूकोगे तो हम तुम्हे छोडेगे नही । ‌‌‌इस तरह से गाव के लोगो ने उसे बहुत डरा दिया था । जिसके कारण से उसने फिर कभी भी किशोर को गलत नही बताया ।

इस तरह से गाव के लोगो को पता था की किशोर जैसे आदमी के विषय मे आसमान पर थूकने से कुछ नही होगा यह तो पूरा सच्चा है । इस तरह से आप लोगो को समझ मे आ गया होगा की इस ‌‌‌कहानी का अर्थ क्या है ।

‌‌‌आसमान पर थूकना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

 साथियो हमारे देश मे ऐसे लोगो की कोई कमी नही है जो महान हो और उनके बारे मे अगर कोई गलत कहता हो यानि उन्हे बुरा कहता हो तो उस व्यक्ति के लिए कहा जाता है की यह तो आसमान पर थूक रहा है ।यहां पर आसमान उन लोगो को कहा जाता है जो महान हो ।

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

महान कोई भी हो सकता है ‌‌‌वह हमारे आस पास भी रहने वाला हो सकता है । इस तरह से महान लोगो के लिए भुरा भला कहने पर ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । और इस मुहावरे का अर्थ ही यह है की किसी ऐसे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना जो अच्छा हो । इस तरह से आप समझ गए होगे ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aasman par thukna in Hindi

दोस्तो आज के समय में मानव के द्वारा बहुत से ऐसे तरीके या फिर कहे की कारण होते है जिनके कारण से मानव आसमान को अच्छा मानता है । जैसे की दुनिया में अगर कोई अच्छा व्यक्ति होता है तो उसे आसमान की तरह साफ और नेक दिल माना जाता है और ऐसा आपने भी बहुत बार सुना होगा ।

वही पर मानव जिस किसी पर थुकता है वह बुरा होता है । जैसे की आप किसी वस्तु पर थुकते हो तो वह बुरी या गंदी वस्तु होती है । और यही कारण है की कहा जाता है की किसी नेक दिल आदमी पर कभी थुकना नही चाहिए ।

अगर aasman par thukna की बात करे तो यह उस अच्छे और नेक व्यक्ति के बारे में बुरा भला कहने के समान माना जाता है जो की इस दुनिया मे है । और यही कारण है की आप समझ सकते है की aasman par thukna muhavare ka arth – किसी अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।