कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का मतलब और वाक्य व कहानी

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे का अर्थ kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare ka arth – दो या अधिक लोगो में तुलना होना ‌‌‌या अधिक अंतर होना

दोस्तो वर्तमान मे धन के कारण से गरीब और अमीर लोगो में बहुत तुलना हो रही है । मगर यही हाल प्राचीन समय में था उस समय भी धन के कारण से लोगो मे तुलना होती थी मगर वही  ‌‌‌राजाओ में भी बलशाली होना और विशाल होने जैसे कारणो मे तुलना की जाती थी । उस समय भी राजा भोज और गंगु तेली मे इन्ही कारणो से तुलना की गई थी। जिसके कारण से आज जब कभी दो या अधिक लोगो के बिच मे तुलना होती है तब इसे कहां राजा भोज कहां गंगू तेली कहा जाता है ।

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का मतलब और वाक्य व कहानी

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे का ‌‌‌‌‌‌वाक्य में प्रयोग kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare ka vakya me prayog

  • राजा सुरवीर एक छोटा सा राजा होने के बाद मे भी विशाल और ताक्तवर राजाओं से नही हार हरा है सच है कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • 5 पाण्व और 100 कोरवो के बिच मे जब युद्ध हुआ तो 100 कोरव ही हार गए जो ताक्तवर थे इसे ही कहते है कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • ‌‌‌तुम ठहरे राजा सुरवीर के बेटे और वह ठहरा एक धोबी का लडका तुम दोनो को देख कर तो हर कोई कहेगा कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • जब धनवान बीजनेश मेन के लडके ने एक ठेले वाले की लडकी से सादी कर ली तो हर कोई कहने लगा कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • सुरेश भले ही अमीर घरआने का होगा मगर वह मेरे काबिल नही है ‌‌‌इस कारण से मैं उसके साथ नही रहुगी कहा राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • तुम तो करोडमल की चंपल के बराबर भी नही हो और उनके साथ खाना खा रहे हो कहां राजा भोज कंहा गंगू तेली ।
  • तुम जैसे गुनहगारो के साथ हमारे सहाब बात तक करना पंसद नही करते कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • तुम तो ऐसे बात कर रहे हो ‌‌‌जैसे कोई महान आदमी हो कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।
  • मैं अपनी बेटी का हाथ उस नीच आदमी के हाथ मे नही दूगा क्योकी कहां राजा भोज कहां गंगू तेली ।

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे पर कहानी kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare par kahani

प्राचीन समय की बात है किसी नगर मे एक राजा रहा करता था । जिसका नाम परमार भोज था और इन्हे राजा‌‌‌भोज के नाम से जाना जाता था । राजा भोज बहुत ही बुद्धिमान और ताक्तवर थे । जिसके कारण से हर कोई उनका सामना नही कर पाता था । मगर राजा जिस राज्य मे राज करता था वह राज्य ज्यदा बडा नही था ।

साथ ही उनकी सेना इतनी ज्यादा विशाल नही थी फिर भी राजा का सामना हर कोई नही कर पाता था । बल्की जो राजा के ‌‌‌राज्य पर हमला करने की सोचता वह राजा के हाथों से अराम से हार जाता था । राजा की सेना अलग अलग टुकडो मे बंटी हुई थी जो अपने राज्य की चारो दिशाओ से रक्षा करने का काम करती थी ।

ताकी जब भी किसी दिशा से हमला हो तो उनका मुकाबला किया जा सके । इसके अलावा राजा बहुत ही दयालू थे जो अपनी प्रजा के लिए ‌‌‌हमेशा ही तैयार रहा करते थे । साथ ही वे धर्म की मिशाल थे जिन्होने अपने राज्य मे कई मंद्रिरो को बनया था । इसी तरह की ‌‌‌एक बार की बात है पडोसी राज्य मे गांगेय, तैलंग नाम के दो राजा और रहा करते थे ।

बात बनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दोनों हाथों में लड्डू होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रंग लाना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

रट लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

बजाना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

गांगेय, तैलंग की सेना काफी अधिक विशल थी जिसके कारण से वे हर किसी को आराम से हरा सकते थे । इसी ‌‌‌कारण से गांगेय, तैलंग को लगा की अगर वे राजा भोज के राज्य पर हमला कर कर जीत लेगे तो उनका राज्य बढ जाएगा । साथ ही गांगेय, तैलंग को लगा की वे राजा भोज जैसे छोटे से राजा को पल भर में हरा सकते है । इस कारण से गांगेय, तैलंग ने राजा भोज पर राज्य ‌‌‌पर राज करने का सपना देखना शुरू कर दिया ।

और इसी के चलते एक गांगेय और तैलंग राजा भोज के राज्य पर हमला करने की योजना बनाने लगे । और योजना के तहत उन्होने हमला भी कर दिया था । क्योकी राजा भोज की सेना चारो दिशाओ से अपने राज्य की रक्षा करने का काम करती थी ।

जिसके कारण से जैसे ही गांगेय, तैलंग ने राजा भोज के राज्य पर हमला किया तो राजा भोज की सेना ने यह ‌‌‌सुचना राजा भोज के पास भेज दी । राजा ‌‌‌की एक सेना जो राज्य मे हमले के वक्त ही बाहर जाती थी उसे गंगेय तेलग का सामना करने के लिए भेज दिया । साथ ही स्वयं भी उनके साथ चला गया ।

क्योकी अब राजा के पास एक छोटी सी सेना ही थी जिसे देखने के बाद भी गंगेय और तेलंग को लग रहा था की वे ‌‌‌जीत जाएगे । मगर ऐसा नही हुआ यानि राजा भोज उनकी सेना का बहुत समय तक सामना किया और फिर उन्हे अपने घुटनो पर टिकने को मजबुर कर दिया । यानि गंगेय और तेलंग को हरा दिया । जिसके कारण से गंगेय और तेलंग राजा भोज के पैरो मे पड गए और उनसे माफी मागने लगे ।

मगर राजा भोज दयालू थे जिसके कारण से उन्होने ‌‌‌दयूलता दिखाते हुए दोनो को माफ कर दिया और जाने दिया । मगर जब इस बारे मे राजा भोज और गंगेय और तेलंग की प्रजा को पता चला तो वे कहने लगे की कहां राजा भोज कहां गंगेय तेलंग फिर भी वे राजा भोज से हार गए ।

इस युद्ध के बाद मे राजा भोज के बलवान होने का किशा चारो ओर फैल गए और इस बात को जान कर कहने लगे ‌‌‌की कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली । यानि गंगू और तेली जैसे विशाल सेना वाले राजा भी राजा भोज जैसे छोटे राजा से कैसे हार गए । इस तरह से उन्हे विश्वास नही हुआ मगर सच यही था ।

क्योकी अब दोनो पक्ष वाले राजाओ यानि गंगू, तेली और राजा भोज मे तुलना होने लगी थी । जिसके कारण से समय के साथ जब ‌‌‌कभी दो या अधिक लोगो मे तुलना होती तब ऐसा ही कहा जाने लगा । जिसके कारण से समय के साथ यह एक मुहावरा बन गया । और लोगो के दिलो मे राजा भोज के बलवान होने के सबुत जीवित बने रहे ।

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे पर कहानी kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare par kahani

इस युद्ध के कारण से राजा के महानता को जीने का मोका मिला और आज लोग इस बारे मे भली भाति जानते है । इस तरह से इस कहानी ‌‌‌से इस मुहावरे का मतलब आप जान गए होगे ।

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे पर निबंध kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare par nibandh

साथियो आपको बतादू की राजा भोज एक बलवान राजा थे जिन्हे पंवार वंश के 9 वे राजा के रूप मे जाना जाता है । इनका राज्य 8 वी शताब्दी ‌‌‌मे शुरू हुआ और 14 वी शताब्दी तक चला । इस काल मे राजा भोज ने कई तरह के कार्य किए ‌‌‌जिनके कारण से उनके ‌‌‌हर एक गुण का पता चलता है । उन्ही कार्यो मे से एक युद्ध था जो राजा भोज और गंगू तेली के बीच मे हुआ था ।

जिसके कारण से ही इस मुहावरे की उत्पत्ति हुई थी । जिस तरह से उपर कहानी में बताया गया है इसी तरह से इस मुहावरे का जन्म माना जाता है । क्योकी लोग अपनी बोल चाल मे कुछ बदलाव ‌‌‌करते रहते है जिसके कारण से ही गंगेय , तेलंग को गंगू तेली के नाम से बुलाया जाने लगा ।

मगर उस समय दो लोगो के बिच मे तुलना करते हुए ही इस मुहावरे की उत्पत्ति हुई थी जिसके कारण से इस मुहावरे का अर्थ दो या अधिक लोगो मे तुलना के समय ही इस मुहावरे का वर्तमान मे प्रयोग किया जाता है । संक्षिप्त ‌‌‌मे कहा जा सकता है की इस मुहावरे का अर्थ दो या अधिक लोगो में तुलना होना ‌‌‌या अधिक अंतर होना होता है ।

कहां राजा भोज कहां गंगू तेली मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of in Hindi

दोस्तो राजा भोज और गंगू तेली की एक प्रसिद्ध कहानी है जिसकें अंदर से ही यह मुहावरा निकला है । वैसे आपको बात दे की गंगू तेली को यहां पर गरीब माना गया है और राजा भोज एक अमीर है । और दोनो के बिच में काफी बड़ा अंतर है ।

इसके अलावा दोनो की बात की जा रही है तो जाहिर है की मुहावरे के रूप में दोनो की तुलना की जा रही है और आप केवल इसी बात से यह समझ ले की kahaan raja bhoj kaha gangu teli muhavare ka arth – दो या अधिक लोगो में तुलना होना ‌‌‌या अधिक अंतर होना होता है ।

और इस बात का मतलब यह होता है की जहां पर भी अंतर निकालने या तुलना करने की बात होती है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है और इस बात को आप अच्छे से समझ सकते है ।

very very most important hindi muhavare

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अंगूर खट्टे होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अँधेरे घर का उजाला मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

इधर की उधर करना का अर्थ व निबंध व वाक्य मे प्रयोग

कलेजे का टुकड़ा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

उल्लू बनाना का मतलब और वाक्य मेप्रयोग

best hindi muhavare list

टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग

कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी

ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

चार चाँद लगाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

झक मारना का अर्थ व वाक्य व निबंध

जी चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काठ का उल्लू मुहावरे का मतलब व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

चौकड़ी भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

छाती पर मूँग दलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठोकर खाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गांठ बांधना का मतलब और वाक्य व कहानी

जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ व वाक्य‌‌‌ मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।