दोनों हाथों में लड्डू होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ donon hathon me laddu hona muhavare ka arth – दोनों ओर लाभ प्राप्त करना ‌‌, ‌दोहरा लाभ प्राप्त करना

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति अपना नया काम ‌‌‌शुरू करता है तो वह उस कार्य मे नुकसान नही चाहता बल्की वह चाहता है की इस कार्य मे उसका लाभ हो  । इसी तरह से कुछ कार्य ऐसे भी होते ‌‌‌है की अगर कार्य मे ‌‌‌हानि हो रही हो तब भी लाभ होता है और कार्य मे लाभ होने पर भी लाभ होता है। इस तरह से उसे नुकसान होने पर और लाभ होने पर दोनो तरफ से लाभ प्राप्त हो जाता है । इसी तरह के कार्यो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है जिसमे दोनो ओर से लाभ प्राप्त हो ।

दोनों हाथों में लड्डू होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌दोनों हाथों मे लड्डू होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग donon hathon me laddu hona muhavare ka vakya me prayog

  • ‌‌‌रामू घर की जमीन भी लेना चाहता है और खेत की भी जमीन लेना चाहता है यह तो दोनो हाथों में लड्डू होने वाली बात हो गई ।
  • भाई तुम तो इस तरह से बात कर रहे हो जैस ‌‌‌तुम्हारे दोनो हाथों मे लड्डू हो ।
  • सरिता के B.Ed करते ही उसका नम्बर नोकरी मे आ गया और उधर उसकी एक लखपति लडके से विवाह की बात पक्की हो गई सच है सरिता के दोनो हाथों मे लड्डू है ।
  • रामकिसन ने अवैध तरीके से बीलडीग बनाई थी जिसे तोडने का नोटिस सरकार ने उसके पास भेजा ही था की अगले ही दिन किसी ने उसी अवैध बीलडीग को अच्छे दोमो मे खरीद लिया यही है दोनो हाथों मे लड्डू होना ।
  • रवी दो वर्षो से 12 वी कक्षा मे फैल हो रहा था मगर सरकार ने कोरोना के कारण से 12 वी वालो ‌‌‌को प्रमोट कर दिया जिसकी खबर जानने के बाद मे रवी एक अच्छी सी कंपनी मे काम मागने गया और उसे काम भी मिल गया यही है दोनो हाथों मे लड्डू होना ।
  • बॉस ने अजय को कहा की तुम नोकरी कर लो या फिर आराम से घर मे पडे रहो तब अजय ने कहा की मैं दोनो काम करूगा यह सुन कर बॉस कहने लगा तुम्हारे दोनो हाथों मे लड्डू है ।
  • जब मां ने किसन से कहा की या तो तुम लड्डू खा लो या चक्की खा लो दोनो मे से एक ही मिलेगा मगर किसन ने ‌‌‌दोनो लेने की बात कह कर दोनो हाथों मे लड्डू होने वाली बात कर दी ।
  • जब राजा का राज्य जाने लगा तब बीरबल ने राजा को योजना बताई और सामने वाले की कंमजोरी का पता लगा कर वार किया और ‌‌‌जिससे स्वयं भी बच गया और अपने राज्य को भी बचा ‌‌‌लिया यही है दोनो हाथों मे लड्डू होना ।
  • कल ही तो तुम्हारी 2 लाख रूपयों ‌‌‌की लोटरी लगी थी और आज फिर 4 लाख रूपयो की लोटरी लग गई यह तो वही बात हो गई दोनो हाथों मे लड्डू होना ।
  • वह तुम्हारा बडा भाई है तुम दोनो मे बाराबर का बटवारा होगा मगर तुम तो सब कुछ लेना चाहते है इस तरह से दोनो हाथों मे लड्डू होने से कोई नही मानेगा ।
  • सरीता बॉस से छुट्टी भी माग रही है और छुट्टी के पैसे ‌‌‌भी नही कटने देना चाह रही है सच है सरीता के दोनों हाथों मे लड्डू है ।

दोनो हाथों मे लड्डू होना मुहावरे पर कहानी donon hathon me laddu hona muhavare par kahani

कुछ समय पहले की बात है एक बहु‌‌‌त बडा शहर हुआ करता था जिसका नाम मणिकपुर था । मणिकपुर मे अनेक तरह के लोग रहा करते थे मगर ज्यादातर लोग अमीर ही देखने को मिलता था । मग जो अमीर नही  ‌‌‌होता वह अमीर बनने के लिए मेहनत करने मे लगा रहता था ।

मगर इस बिच मे कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपना जीवन तो आराम से बिताना चाहते थे और अमीर बनने के लिए पैसे भी कमाना चाहते थे । यानि घर पर रहने पर भी पैसे आते रहे इस तरह के लोग भी मणिकपुर मे रहते थे । इसी तरह के लोगो मे विशाखा नाम की एक औरत रहा करती ‌‌‌थी । जिसका विवाह हो गया था और वह अपने पति के साथ रहती थी ।

रंग लाना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

रट लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

डंका बजाना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सन्न रह जाना का वाक्य में प्रयोग और मुहावरे का अर्थ

इसके अलावा उनके घर मे और कोई नही रहता था । विशाखा एक कंपनी में काम किया करती थी जिसके कारण से उसे अच्छी पगार मिल जाती थी । और उधर उसका पति एक बैंक मे काम करता था । जिसके कारण से वह ज्यादातर शहर से बाहर ही रहता था । इस तरह से ‌‌‌दोनो पति पत्नी काम करते रहते थे । विशाखा काम पर तो जाती थी मगर वहा काम करने मे कंजुसी दिखाती रहती और आराम से अपना समय बिताने मे लग जाती ।

कभी कभी समय बिताने के लिए वह अपना फोन चला लिया करती थी और कभी कभी अपने रिश्तेदारो से बात कर लेती थी । इस बारे मे कंपनी के बॉस को कुछ पता नही ‌‌‌था । क्योकी जैसे ही बॉस विशाखा के सामने आते तो वह तुरन्त काम करने लग जाती जिसके कारण से बॉस को लगता की विशाखा बहुत काम करती है । इसके अलावा वह अपनी कंपनी के काम काजो को दखता ‌‌‌भी नही था।

जिसके कारण से उसे कुछ पता नही था । मगर एक दिन बॉस ने ऐसे ही सभी कर्मचारियो ‌‌‌का रिकोल्ड देखना शुरू ‌‌‌दिया ‌‌‌तब उसे पता चला की विशाखा काम बहुत कम करती है । इतने मे विशाखा अपने बॉस के पास आ गई और अपने बॉस से कहने लगी की बॉस मुझे 1 महिने की छुट्टी चाहिए क्योक मेरा पति 6 महिनो से घर आ रहा है । जिसके कारण से मैं अपने पति के साथ समय बिताउगी। यह सुन कर बॉस ने कहा की 1 महिने की तब विशाखा ने कहा की ‌‌‌हां एक महिने की छुट्टी । तब बॉस ने कहा और कुछ चाहिए तो बता देना । यह सुन कर विशाखा को लगा की बॉस सच मे उसकी बात मान रहे है । जिसके कारण से उसने अपने बॉस से कहा की आप छुट्टी के पैसे भी मत काटना । क्योकी अब उसकी तनख्वाह 15 हजार से कम नही थी । ‌‌‌विशाखा की बात सुन कर बॉस ने विशाखा से कहा की एक महिने से क्या होगा ।

यह सुन कर विशाखा ने कहा की फिर आप 2 महिने की छुट्टी दे दिजीए । अब बॉस को क्रोध आ गया जिसके कारण से वह विशाखा पर भडकने लगा और कहा की यहां आकर कुछ काम करती नही हो और अब तुम्हे दो महिने की छुट्टी चाहिए साथ ही पैसे भी नही कटने चाहिए तुम्हारे तो दोनो हाथों मे लड्डू है ।

साथ ही बॉस ने कहा की ऐसे काम नही चलेगा तुम्हे 5 दिनो से ज्यादा छुट्टी नही मिलेगी साथ ही उनके पैसे भी कट जाएगे । अब बॉस ने कहा की अगर तुम 5 दिनो के बाद मे वापस काम करने के लिए नही आई तो तुम्हारी इस महिने की पुरी की पुरी तनख्वाह कट जाएगी । इस तरह से ‌‌‌फिर बॉस ने उसे भेज दिया ।

अब विशाखा को 5 दिनो की छुट्टी मिली थी तो वह बहुत ही उदास थी । जब वह अपने पति के पास गई तो उसने पुछ लिया की आज उदास किस कारण से हो । मगर विशाखा ने कोई जबाब नही दिया । तब फिर से उसके पति ने कहा की बॉस ने कुछ कहा था क्या ।

यह सुन कर विशाखा ने अपने पति को पूरी ‌‌‌बात बताई । तब विशाखा के पति ने कहा की अगर तुम छुट्टी और पैसे दोनो मागोगी तो कोन तुम्हे घर पर रहने के पैसे देगा, पैसे कोई पेड पर तो उगते नही है । मगर तुमने बॉस के सामने दोनो हाथों मे लड्डू होने वाली बात कर दी। इसी कारण से तुम्हारे बॉस ने तुम्हे डाटा था ।

अपने पति के ऐसे समझाने के कारण से ‌‌‌विशाखा समझ गई । और जैसे ही 6 वा दिन आया तो वह काम करने के लिए कंपनी मे चली गई । मगर अब उसका बॉस उस पर नजर जमाए रखता था । जिसके कारण से विशाखा सही तरह से काम करने लगी थी। इस तरह से विशाखा के बारे मे आपको पता चल गया होगा साथ ही इस मुहावरे का अर्थ भी पता चल गया होगा ।

दोनों हाथों मे लड्डू होना ‌‌‌मुहावरे पर निबंध donon hathon me laddu hona muhavare par nibandh

साथियो मनुष्य दोहरा लाभ प्राप्त करने से कभी पिछे नही हटता है । और जहां उसे लगे की यहां मैं दोहरा लाभ आसानी से प्राप्त सकता हूं तो वह ऐसा ही करता है । मगर कभी कभी न चाहते हुए भी दोहरा लाभ प्राप्त हो जाता है। जिसके कारण से मनुष्य बडा ही खुश होता है । जैसे लोटरी की टिगट बहुत ‌‌‌अधिक खरीद लेने पर उसकी आधी से ज्यादा लोटरी लग गई ।

तो वह इस तरह से दोहरा नही बल्की कई गुनाह लाभ प्राप्त कर सकता है । मगर वही उसकी एक लोटरी निकलने के बाद दुसरी और निकल जाती है तो इसे दोहरा लाभ प्राप्त होना कहा जाता है । इसी तरह से कहानी मे विशाखा नाम की औरत चाहती थी । जो पैसे भी लेना चाहती ‌‌‌थी और छुट्टी भी । इस तरह से दो लाभ प्राप्त करने को ही या दोहरा लाभ प्राप्त होने को ही दोनो हाथों मे लड्डू होना कहा जाता है और इसी समय इस मुहावरे का प्रयोग होता है । इस तरह से आप समझ गए होगे ।

दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of donon hathon me laddu hona in Hindi

अगर आप किसी तरह का काम करते है और उस काम के कारण से आपको एक लाभ न मिल कर दो तरह का लाभ मिलता है ।

यानि वैसे तो आप जो काम कर रहे है उसका केवल एक ही लाभ मिलना चाहिए । मगर उसका कोई दूसरा लाभ ​भी मिल जाता है तो इसे दोहरा लाभ प्राप्त होना कहा जाता है ।

और इस तरह से अगर किसी को दोहरा लाभ प्राप्त होता है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की इसके तो दोनों हाथों में लड्डू है । और इसी बात से आप समझ ले की donon hathon me laddu hona muhavare ka arth – दोनों ओर लाभ प्राप्त करना ‌‌, ‌दोहरा लाभ प्राप्त करना होता है ।

जैसे की मान ले की आप आम बेचते है और आप उसकी गूठलियों को भी अच्छी किमत में बेच देते है तो इसका मतलब हुआ की आपको दोहरा लाभ प्राप्त हो गया । और इस स्थान पर मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है ।

very very most important hindi muhavare

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अंगूर खट्टे होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अँधेरे घर का उजाला मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

इधर की उधर करना का अर्थ व निबंध व वाक्य मे प्रयोग

कलेजे का टुकड़ा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

उल्लू बनाना का मतलब और वाक्य मेप्रयोग

best hindi muhavare list

टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग

कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी

ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

चार चाँद लगाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

झक मारना का अर्थ व वाक्य व निबंध

जी चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काठ का उल्लू मुहावरे का मतलब व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

चौकड़ी भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

छाती पर मूँग दलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठोकर खाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गांठ बांधना का मतलब और वाक्य व कहानी

जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ व वाक्य‌‌‌ मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

गर्दन पर सवार होना का अर्थ और वाक्य व कहानी

घी के दिए जलाना मुहावरे का मतलब व कहानी व वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।