दो दो हाथ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

दो दो हाथ करना मुहावरे का अर्थ do do haath karna muhavare ka arth – लड़ाई झगड़ा करना या मुकाबला करना ।

दोस्तो जब किन्ही दो व्यक्तियो के बिच में लड़ाई झगड़ा  होता है तो इस स्थिति के अंदर क्या होता है की दोनो व्यक्ति के जो दो दो हाथ होते है वे आपस में एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश करते है ।

इसके साथ ही एक दूसरे के दोनो हाथ स्वयं को बचाने की भी कोशिश करते है । और ठिक ऐसे ही मुकाबला करते समय दोनो व्यक्तियो के दो दो हाथ कार्य करते है जो की एक दूसरे को हराने की कोशिश करते है । तो इस तरह से दो दो हाथो का उपयोग होता है ।

और इन्ही बातो के आधार पर कह सकते है की दो दो हाथ करना मुहावरे का सही अर्थ लड़ाई झगड़ा करना या मुकाबला करना होता है ।

दो दो हाथ करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग ||  do do haath karna use of idioms in sentences in Hindi

1.        श्याम और बलराम ने पता नही किस बात को लेकर दो दो हाथ कर लिए ।

2.        मक्खन को खाने के लिए कृष्ण और बलराम ने एक दूसरे से दो दो हाथ कर लिए ।

3.        पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर कर भारत से दो दो हाथ कर लिए और अंत में पाकिस्तान को ही बुरी हार का सामना करना पड़ा ।

4.        इंडियन आर्मी से दो दो हाथ करने का मतलब है अपनी बुरी हार होना ।

5.        दुश्मनो ने भारत की सिमा में घुस कर इंडियन आर्मी से दो दो हाथ कर लिया और अंत में दुश्मन मारे गए ।

6.        एक लड्डू को लेकर सुरज और महेश ने एक दूसरे से दो दो हाथ कर लिए ।

7.        बच्चो ने मिठाई के लिए एक दूसरे से दो दो हाथ कर लिए ।

8.        पड़ोसन अक्षर किसी न किसी बात को लकर हमसे दो दो हाथ करती रहती है।

9.        स्कूल में बच्चो ने दो दो हाथ कर लिए जिसके कारण से अध्यापक ने उन्हे सजा के रूप में तेज धूम में खड़ा कर दिया ।

10.      रामू और श्यामू को रास्ते में 100 रूपय मिल गए, जिसे लेने के लिए दोनो ने एक दूसरे से दो दो हाथ कर लिए और बिच में नोट फट गया ।

दो दो हाथ करना मुहावरे पर कहानी || do do haath karna story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक छोटा सा स्कूल एक छोटे से गाव में हुआ करता था जहां पर बहुत सारे बच्चे थे जो की ज्ञान हासिल करने के लिए उसी स्कूल में जाते थे ।

उन्ही बच्चो में से रामू और श्यामू नाम कर कर दो ऐसे बालक थे जो की एक दूसरे के पक्के दोस्त थे और वे हमेशा स्कूल में एक साथ आते थे और एक साथ बैठते थे यहां तक की अगर एक को सजा मिलती थी तो दूसरा भी कोई न कोई गलती कर देता और स्वयं ही सजा पा लेता था ।

इसी कारण से अध्यापक ज्यादातर दोनो को तेज धूप में खड़ा रहने को कहते रहते थे । मगर रामू और श्यामू की इस दोस्ती की सभी मिशाल दिया करते थे क्योकी किसी ने दोनो को कभी झगड़ा करते हुए नही देखा । मगर एक दिन एक अध्यापक ने रामू और श्यामू को झगड़ा करते हुए देख लिया ।

दरसल एक बार की बात है रामू और श्यामू स्कूल में आए हुए थे और स्कूल में अच्छी तरह से पढ रहे थे । और समय के साथ साथ स्कूल का समय पूरा हुआ जिसके कारण से अध्यापको ने सभी बच्चो को घर जाने के लिए कह दिया और सभी की छुट्टी कर दी ।

चाँदी काटना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

चूँ न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

गर्दन उठाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

जिसके कारण से सभी के सभी बच्चे जो थे वे जल्दी से अपने घर की और चले गए । मगर रामू और श्यामू जो थे वे उसी स्कूल में खेलने लग गए और अध्यापको को इस बारे में पता नही था क्योकी वे कक्षा के अंदर ही बैठे थे ।

मगर जब सभी कक्षाओ के आगे ताला लगाने के लिए चपरासी गया तो उसने दोनो को देख लिया और जिसके कारण से दोनो को कक्षा से बाहर भेज दिया । अब अध्यापको ने भी रामू और श्यामू को देखा तो उन्हे घर जाने के लिए कह दिया । जिसके कारण से रामू और श्यामू घर के लिए स्कूल से निकल चुके थे ।

वे अब रास्ते से जा रहे थे की कुछ दूर पर जाने के बाद में दोनो ने देखा की रास्ते में एक 100 का नोट पड़ा है जिसे रामू ने जल्दी से उठा लिया और यह देख कर श्यामू ने सोचा की यह अकेला ही 100 रूपय लेगा इस कारण से श्यामू ने कहा की मेने भी इन रूपयो को देखा है तो यह मेरे हुए और इसी बात को लेकर दोनो एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा करने लग गए थे ।

और इसी तरह वे करते जा रहे थे की अचानक से अध्यापक ने उन्हे देख लिया जो की अपने घर के लिए अब जा रहे थे तो अध्यापक ने रूप कर दोनो को रोकने के लिए आगे बढे ही थे की अचानक से रामू और श्यामू के हाथ में जो नोट था वह फट गया ।

और तब अध्यापक ने रामू और श्यामू के पास जाकर कहा की क्या बात है आत तुम दो दो हाथ क्यो कर रहे हो । तब दोनो ने 100 रूपय के बारे में बताया और फटा हुआ नोट दिखाया जो की एक दूसरे के पास आधा आधा था । यह देख कर अध्यापक हंसने लगे और कहने लगे की तुमने केवल 100 रूपय के कारण से आज एक दूसरे से दो दो हाथ कर लिए ।

अरे मुर्ख इन्हे आधा आधा बाट लेते और अब तो यह फट चुके है । और यह सुन कर रामू और श्यामू उदास हो गए । यह देख कर अध्यापक ने उनसे 100 रूपय के नोट को लिया जो की फटचुका था और बदले में दोनो को 50 , 50 रूपय दे दिए और कहा की जाओ अब अपने घर जाओ । और इस तरह से रामू और श्यामू खुश हो गए और दोनो एक दूसरे के साथ खुशी खुशी घर चले गए । अब अध्यापक भी उस फटे नोट को लेकर घर चले गए ।

तो इस तरह से रामू और श्यामू दो दो हाथ करने लगे थे । वैसे दोस्तो कहानी से आप समझ सकते है की दो दो हाथ करना मुहावरे का सही अर्थ क्या है ।

very very most important hindi muhavare

माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी