आटे में नमक के बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य

आटे में नमक के बराबर मुहावरे का अर्थ aate mein namak ke barabar muhavare ka arth — अपेक्षाकृत थोड़ी मात्रा में ।

दोस्तो जब आटे से रोटियां बनाई जाती है तो उस समय आटे के अंदर नमक को डाला जाता है । अगर आपने यह स्वयं किया है या देखा है तो आपको पता होगा की आटे की तुलना में नमक बहुत थोड़ा डाला जाता है और फिर भी आटे में नमक बराबर हो जाता है ।

यानि इस बात से समझ में आ रहा है की किसी की तुलना में थोड़ी मात्रा ही आटे में नमक के बराबर है । क्योकी किसी की तुलना में जो है वह अपेक्षाकृत के अर्थ को दर्शाता है और हम इसे इस तरह से कह सकते है की अपेक्षाकृत थोड़ी मात्रा में होना ही इस मुहावरे का अर्थ है ।

आटे में नमक के बराबर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग ||  aate mein namak ke barabar use of idioms in sentences in Hindi

1.        सुरज एक पहलवान है और आप उसे दिन में एक लिटर दूध ही पीने को देते हो यह तो उसके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

2.        पहलवान को एक रोटी खाने के लिए दे रहे हो अरे साहब यह तो उनके लिए आटे में नमक बराबर हुआ ।

3.        फोजी भाई को चूहो को मारने का काम दे रहे हो यह तो उनके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

4.        इंडियन आर्मी के लिए आतंकवादियो को मारना तो ऐसा है जैसे मानो आटे में नमक के बराबर ।

5.        अरे साहब मुझे अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए 30 हजार रूपय चाहिए मगर आप जो हो केवल 5000 रूपय दे रहे हो यह तो आटे में नमक के बराबर वाली बात हुई ।

6.        इतने हट्ठे कट्ठे पहलवानो को केवल दो रोटी ही दी गई है यह तो आटे में नमक के बराबर है ।

7.        विवाह के समय में लोगो को भोजन के लिए केवल एक प्लेट नाश्ता देना तो आटे में नमक के बराबर है ।

8.        कंचन के विवाह में उसके पिता ने लोगो को पेट भर कर भोजन करवाने की बजाए एक प्लेट नाश्ता ही दिया यह तो आटे में नमक के बराबर हुआ ।

9.        साहब यह मजदूर का पेट है आधा कप दूध तो इसके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

10.      जनाब मजदूर को भर पेट खाना चाहिए मगर आप इसे एक रोटी देकर आटे में नमक के बराबर वाली बात कर रहे हो ।

आटे में नमक के बराबर मुहावरे पर कहानी || aate mein namak ke barabar story on idiom in Hindi

दोस्तो बहुत समय पहले की बात है एक गाव हुआ करता था जहां पर रहने वाले बहुत सारे लोग जो थे वे मजदूरी का काम ही करते थे । और उन ही लोगो में से घिसाचंद नाम का एक आदमी हुआ करता था जो की काफी हट्ठा कट्ठा था

मगर फिर भी वह मजदूरी का काम करता था और इसका कारण यह था की उसे कोई और काम आता नही था और दूसरा की आस पास किसी तरह का अन्य काम भी नही था । इस कारण से मजबूर घिसाचंद को यह काम करना ही पड़ता था ।

सिर खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

मचल उठना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग और कहानी

पलक झपकना का अर्थ और वाक्य

जल-भुन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दांत काटी रोटी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मगर आपको भी पता होगा की जो मजदूरी का काम करता है उसे भर पेट भोजन चाहिए क्योकी अगर भर पेट भोजन नही मिल पाता है तो काम सही तरह से नही होता है । और घिसाचंद के साथ एक बार ऐसा हो गया था ।

दरसल एक बार की बात है घिसाचंद जो था वह शहर में काम करने के लिए गया हुआ था । वह जिस व्यक्ति के घर पर काम कर रहा था वहां का जो आदमी था या ​मालिक था वह उसे नाश्ते के समय में केवल दूध दिया करता था ।

मगर घिसाचंद जो था वह नाश्ते के समय में कुल 3 रोटिया खा जाता था और उसके बाद ही काम करता था । मगर जब से वह उस आदमी के पास काम करने के लिए गया था उसे यह सब मिल नही पा रहा था ।

इस तरह से ​उस आदमी के पास घिसाचंद को काम करते हुए करीब 7 दिन बित गए थे मगर एक दिन घिसाचंद ने कहा की अब हमेशा इस तरह से काम नही चलने वाला है क्योकी उसका पेट भर नही पाता था और ऐसे में काम सही तरह से नही हो पाता था । और अब घिसाचंद मोके की तलास में था ।

एक दिन ​उस आदमी ने घिसाचंद को नाश्ते के समय बुलाया और दूध का गिलास दे दिया और फिर कहा की काम सही तरह से नही कर रहे हो यह सुन कर घिसाचंद ने कहा की साहब यह मजदूर का पेट है आधा कप दूध तो इसके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

और यह सुन कर फिर उस आदमी ने कहा की फिर तुम्हे क्या चाहिए । यह सुन कर घिसाचंद ने कहा की इसी समय एक दूध का गिलास जो की पूरा का पूरा भरा हो और साथ में तीन रोटिया भी लेकर आ जाना और फिर जो काम होगा उसे देख कर बताना की काम हो रहा है की नही ।

अगले दिन की बात है उस आदमी ने यानि घिसाचंद का मालिक जो था उसने घिसाचंद के लिए ऐसा ही किया यानि तीन रोटिया और एक गिलाश दूध का । और जिसे घिसाचंद ने अपने पेट में डाल लिया और फिर काम करने लग गया ।   

अब जिस तरह से काम हो रहा था वह देख कर वह आदमी समझ गया की अगर मजदूरो का पेट भरा हुआ रहा जाए तो वह काम अच्छा करते है क्योकी अब दो आदमी का केवल घिसाचंद अकेला ही काम कर चुका था और यह सब देख कर मालिक खुश हुआ और फिर उसने हमेशा घिसाचंद को खाने के लिए अच्छी रोटिया और दूध दिया

और इससे जो काम 20 दिन में पूरा होना था वह केवल 15 दिन में पूरा हो गया और फिर घिसाचंद काम कर कर अपने घर जाने लगा तो उस आदमी ने भी कहा की भाई घिसाचंद हम मान गए की मजदूर का पेट भरने के लिए काफी कुछ चाहिए केवल आधा कप तो आटे में नमक के बराबर है और यह सुन कर घिसाचंद ने कहा की जी हां ऐसा ही है । और इस तर हसे फिर घिसाचंद काम पूरा कर कर अपने घर चला गया ।

तो इस तरह से मजदूर का पेट भरा होगा तभ वह काम अच्छा कर सकता है और यह कहानी बताती है । मगर आपको तो केवल इस मुहावरे के अर्थ के बारे में समझना चाहिए जिसे समझाने के लिए यह कहानी आपको बताई गई है ।

very very most important hindi muhavare

चूड़ियां पहनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

बात का बतंगड़ बनाना मुहावारे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

पैरों तले जमीन खिसकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी