कलेजा टूक टूक हो जाना मुहावरे का अर्थ

कलेजा टूक टूक हो जाना मुहावरे का अर्थ kaleja tuk tuk ho jana muhavare ka arth बहुत दुःख होना ।

दोस्तो वैसे कलेजा जो होता है वह असल में लीवर को कहा जाता है और लीवर के जब टूकडे हो जाते है तो आप समझ जाइए की कितना कष्ट होता होगा ।

मगर मुहावरो की दुनिया में केलेज का मतलब लीवर से नही होता है दरसल मुहावरे में कलेजे का मतलब दिल से होता है । और दिल के जब टूट जाता है तो इससे बहुत दुख होता है।

क्योकी मुहावरा कलेजा टूक टूक हो जाना है और यह इसी अवस्था को बताता है जिसमें दिल टूटने की बात होती है और दिल टूटने से बहुत दुख होता ही है तो इनसभी बातो के आधार पर कहा जा सकता है की कलेजा टूक टूक हो जाना मुहावरे का अर्थ बहुत दुख होना होता है ।

कलेजा टूक टूक हो जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग प्रयोग  || kaleja tuk tuk ho jana use of idioms in sentences in Hindi

1.   संतोष के पति का देहांत हो गया खबर सुन कर मेरा तो कलेजा टूक टूक हो गया ।

2.   जब रजनी ने सुरज के प्यार को ठुकरा दिया तो सुरज का कलेजा टूक टूक हो गया ।

3.   कृतिका राहुल से प्रेम करती थी और जब राहुल से अपने प्रेम का इजहार किया तो राहुल घर वाले नही मानेगे कह कर मना कर दिया जिसके कारण  से कृतिका का कलेजा टूक टूक हो गया ।

4.   जब भगवान राम को पता चला की सिता का हरण हो गया है तो श्री राम का कुछ क्षण के लिए कलेजा टूक टूक हो गया ।

5.   देश के वीर जवान के सहिद होने की खबर को सुन कर सभी देशवासियो का कलेजा टूक टूक हो गया ।

6.   प्रिय मित्र राहुल की मृत्यु का खबर सुन कर मेरा तो केलेजा टूक टूक हो गया ।

7.   जब मुझे पता चला की ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 300 के करीब लोगो की जान चली गई है तो मेरा तो कलेजा टूक टूक हो गया ।

कलेजा टूक टूक होना मुहावरे पर कहानी || kaleja tuk tuk ho jana story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक काफी बड़ा नगर हुआ करता था जहां पर अनेक लोग थे ही मगर उनमे से दो ऐसे थे जो की एक दूसरे के दोस्त थे और दोनो की दोस्ती काफी मिशाल बनी हुई थी ।

क्योकी दोनो की जो दोस्ती थी वह एक तो बचपन से चली आ रही थी और दूसरा की दोनो में से किसी ने भी दोस्ती को मतलब के लिए यूज नही किया और एक दूसरे से झगड़ा तक नही​ किया था ।और यही कारण था की जब 60 की उम्र में दोनो थे तो भी उनकी दोस्ती बनी हुई थी ।

दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जबान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

खाली हाथ रहना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग और मुहावरे का सही अर्थ

कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

दरसल उन दोनो आदमी का नाम धनमल और सुरजमल था । दोनो नाम की तरह की काफी धनवान थे धनमल के दो बेटे थे और दोनो ही नोकरी करते थे और इधर सुरजमल का एक बेटा था जो की नोकरी करता था । इस तरह के धनवान परिवार में ही वे पहले थे । मगर आज केवल फर्क इतना है की धनमल और सुरजमल के बेटो के पास नोकरी है ।

दरसल बात उस समय की है जब दोनो की उम्र 60 के करीब थी और दोनो ही एक दूसरे के साथ अभी भीसमय बिता रहे थे जिसके कारण से न केवल दूसरे यह देख कर दोस्ती अच्छ होने का दाव करते थे बल्की उनके जो बेटे थे वे भ कहा करते की दोस्ती हो तो ऐसी जो की उम्र भर साथ रहे  ।

 मगर कहते है की कभ कभार तो इस भौतिक शरीर को त्याग कर अपने असली शरीर में आना ही होता है और असली शरीर आत्मा होती है जो की मरने के बाद ही मिलता है । उसी तरह से धनमल जो था उसका जो दोस्त था सुरजमल उसकी मृत्यु हो गई थी ।

मगर इस बारे में धनमल को कुछ पता नही था यह रात के समय की बात है जब सुरजमल की मृत्यु हुई थी अगले दिन जब उसके बेटे ने सुरजमल को संभाला तो पता चला की इनका देहांत हो गया है । क्योकी वे एक हार्ट मरीज भी थे तो उनका मराना पहले से ही तय था ।

मगर धनमल को इस बारे में पता नही था और वह सुबह उठ कर चाय ही पी रहा था की उसका पड़ोसी धनमल के पास आया और बोला की दादाजी कैसे हो । तब धनमल ने कहा की ठिक है चल रहा है जीवन । तब पड़ोसी ने कहा की अगर ठिक हो तो एक बुरी खबर सुनाउ ।

यह सुन कर धनमल ने कहा की क्या हुआ । तब धनमल के पड़ोसी ने कहा की आपका जो दोस्त था उसकी कल रात को देहांत हो यगा है और यह खबर सुन कर धनमल का कलेजा टूक टूक हो गया और आंखे से आसू बहार आने लगे थे तब पड़ोसी ने उसे संभाला और इतने में दोनो बेटे भी वहां पर आ गए तब धनमल ने पूछा की ऐसा क्या हुआ थो की रात को ही चले गए ।

 तब पड़ोसी ने बताया की लोग कह रहे है की हार्ट का अटैंक आया था और वे चल बसे । तब दोनो बेटो ने पड़ोसी से पूछा की कोन चल बसे और यह सुन कर पड़ोसी ने कहा की आपके पिताजी का सबसे अच्छा दोस्त यह सुन कर दोनो बेटो ने कहा क्या।

और फिर कहा की सुन कर हमारा तो कलेजा टूक टूक हो गया । इसके बाद मे धनमल और उसका पुरा परिवार सुरजमल के देहांत पर उसके घर शोक मनाने के लिए चले जाते है वहां परजाने के बाद में धनमल के आंखो से आसू गिरने लगे थे मगर किसी तरह से वह अपने आप को संभाल रहा था और वहां पर बैठा रहा था ।

वहां पर बात करते समय लोग कह रहे है की इनकी मोत की खबर सुन कर हमारा कलेजा तो टूक टूक हो गया बिचारो के साथ काफी बुरा हुआ और इस तरह से बाते चलरही थी और फिर सुरजमल के शरीर का अंतिम संस्कार किया गया और इस तरह से सुरजमल अब भगवान के पास चले गएथे।

इस तरहसे दोस्तो अपने दोस्ती की मोती की खबर सुन कर धनमल का कलेजा टूक टूक हो गया था । जिसका मतलब है की धनमल को बहुत दुख हुआ ।

वैसे कहानी से आप समझ चुके है अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर दे ।

very very most important hindi muhavare

हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी