शह देना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

शह देना मुहावरे का अर्थ shah dena muhavare ka arth – उत्साह बढाना

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति किसी बात के लिए सामने वाले को उकसाता है जैसे अगर किसी ने किसी ‌‌‌के साथ मार पिट कर दी हों तो जिसके मार पडी है अगर कोई उसे उकसाह रहा है की तुम जाकर वापस उसे मार कर आओ तो वह उकसाह ‌‌‌जाता है और उसे मारता है । इस तरह से जब किसी ‌‌‌के उकसाने से वह उकसाह जाता है तो उसे शह देना कहा जाता है यानि उत्साह बढाने को ही शह देना कहा जाता है ।

शह देना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

‌‌‌शह देना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • अगर आज तुमने उसे शह दी होती तो वह कभी भी सही रास्ते पर नही जाता ।
  • यह शह देने का ही फल है की आज उसने किसी का सर फोड दिया ।
  • राजपाल को उसके मित्रो ने इतनी शह दि की वह पुलिस को ही मार आया ।
  • चोर को चोरी करने के लिए शह क्या मिल गई वह तो ‌‌‌सेठ के घर मे ही घुस गया ।
  • शह मिल ‌‌‌जाने के कारण हर कोई गलत रास्ते पर जा सकता है ।
  • महेश ने रविन्द्र को शह दी थी तभी इसने मेरा ‌‌‌पैर तोड दिया है ।
  • जनाब इसमे मेरी कोई गलती नही है मुझे महावीर ने ही शह दी थी ।

‌‌‌‌‌‌शह देना मुहावरे पर कहानी Idiom story

किसी समय की बात है किसी नगर मे राजेन्द्र नाम का एक आदमी रहता था। उसके घर मे उसकी माता के अलावा और कोई भी नही था । राजेन्द्र के चार मित्र थे जो बहुत ही झगडालू थे । इस तरह के मित्रो के साथ रहने से राजेंद्र की मां ने उसे मना किया था । पर ‌‌‌उसने अपनी मां की एक भी नही सुनी और वह उनके साथ ही ‌‌‌रहता था ।

राजेंद्र के घर मे कोई कमाने वाला नही था इस कारण से वह काम करने के लिए शहर गया था । शहर चले ‌‌‌जाने के कारण राजेंद्र वहां पर अपना काम करता और पैसे कमाता था । इस बिच अगर किसी ने उसे कुछ कहा तो वह उससे सुन लेता था। वह एक शांत स्वभाव का लडका था।

नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठहाका लगाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दूध के दांत न टूटना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

पेट पर लात मारना का मतलब, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

दबे पाँव आना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

उसे शहर मे काम करते हुए काफी समय बित गया ‌‌‌था । पर आज तक उसने कुछ गलत नही किया था । तब एक दिन उसके पास खबर पहुंची की उसकी मां की मृत्यु हो गई है अपनी मां के मर जोने के कारण वह बहुत ही दुखी था । और मां को अग्नि देने के लिए अपने गाव मे उसके पास चला गया था ।

वहां जाकर उसने अपनी मां की चिता को आग ‌‌‌दी । जब एक महिना बित गया तो वह काम ‌‌‌करने के लिए वापस उसी शहर मे जाने लगा था । पर इस बार उसने अपने चारो मित्रो को भी सथ ले लिया था । इस तरह से पांचो मित्र एक साथ शहर मे काम करने लगे थे ।

वे लोग काम तो करते थे पर जब भी काम से छुट्टी होती तो वे शहर मे इधर उधर ‌‌‌घूमने के लिए निकल जाते थे । एक बार की बात है  जब राजेंद्र और उसके मित्र ‌‌‌शहर मे ‌‌‌घूम रहे थे तब एक आदमी ने उन लडको को गालिया दे दी थी । तब चारो लडको ने महेश को उकसाया और कहा की उसने तुम्हारे सामने हमे गालिया दी है तुम जाओ और उसे मार कर आओ ।

इस तरह से बार बार कहने के कारण वह उकसाह गया और उस आदमी को अच्छी तरह से मारा । जिसके कारण उसके मित्र खुश हो गए थे । पर राजेंद्र ‌‌‌ने पहले किसी को नही मारा था इस कारण से वह बहुत ही दुखी था ।

जिस आदमी को राजेंद्र ने मारा था वह बहुत ही अमीर घर का था । इस कारण से उसने राजेंद्र के खिलाफ पुलिस मे FIR दर्ज करावा दी थी । जिसके कारण पुलिस ने राजेंद्र को पकड लिया था । पुलिस ने ‌‌‌उसे पकड कर अच्छी तरह से मारा और फिर रास्ते ‌‌‌पर छोड दिया था।

जब वह कुछ दिनो के बाद अच्छा हुआ तो वह वापस अपने काम पर जाने लगा था । तब उसके बॉस ने उसे बहुत सुनाया जिसके कारण राजेंद्र के दोस्तो ने उससे कहा की जाओ और उसे मार आओ । इस तरह से राजेंद्र के उसके दोस्तो ने शह दी जिसके कारण वह उसे मार आया और काम छोड दिया ।

इस बार राजेंद्र ‌‌‌को कुछ भी गलत नही लग रहा था और राजेंद्र अपने दोस्तो के जैसा ही झगडा करने वाला बन गया था । अब जब भी कोई राजेंद्र को कुछ कह देता तो उसके मित्र उसे उकसाह देते और वह उसे पिट आता था । इसी तरह से एक बार की बात है जब रात का समय था राजेंद्र और ‌‌‌उसके मित्र रास्ते पर टहल रहे थे ।

तभी वह पुलिस वाल रास्ते ‌‌‌से जा रहा था जैसे ही उस पुलिस वाले ने देखा की यह राजेंद्र है उसने अपनी गाडी रोकी और कहा की राजेंद्र कहा जा रहे हो चुप चाप अपने घर मे चले जाओ पिछली बार की मार भूल गए हो क्या । तब राजेंद्र ने कहा की जी साहब चला जाउगा ।

तभी उस पुलिस वाले को फोन आ गया था इस कारण से वह बात करने लगा था और पिछे से ‌‌‌राजेंद्र को उसके मित्रो ने उकसाह दिया । जिसके कारण राजेंद्र ने पुलिस वाले का सर फोड दिया और वहां से भाग गए थे । सर फुट जाने के कारण उसका खुन बह रहा था तभी कुछ समय बात एक आदमी ने उसे देख और अस्पताल मे पहुंचा आया था ।

सर फुट जाने के कारण पुलिस वाले को ठिक होने मे काफी समय लगा था और जब वह ठिक ‌‌‌हो गया तो राजेंद्र के पास गया और उसे घसीटते हुए थाने ले आया था । वहां पर राजेंद्र को उस पुलिस वाले ने खुब मारा तब राजेंद्र ने पुलिस वाले से कहा ‌‌‌की मेरे दोस्तो ने मुझे शह दी थी इस कारण से ही मैंने आपको मारा था ।

‌‌‌‌‌‌शह देना मुहावरे पर कहानी Idiom story

यह सुनकर पुलिस वाले ने उसके दोस्तो को भी पकड लिया और उन्हे मार पिट कर सजा दिला दी थी । पुलिस ‌‌‌वाले को ‌‌‌जान से ‌‌‌मारने की कोशिश करने के कारण उन सभी को सजा हो गई थी । इस तरह से वह बादमे अपनी सजा काटने ‌‌‌लगे थे । इस तरह से आप यह समझ गए होगे की इस कहानी का अर्थ क्या है । 

‌‌‌शह देना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आज की दुनिया मे ऐसे लोगो की कोई कमी नही है जिन्हे अगर कोई उकसाह देता है तो वह कुछ भी कर देते है । इस तरह के लोगो को उकसाने को ही शह देना कहा जाता है । दोस्तो अगर किसी व्यक्ति को गलत काम के लिए शह दी जाता है तो वह गलत बन जाता है और कुछ गलत कर देता है ‌‌‌जिसका परिणाम उसे बादमे भुगतना पडता है ।

पर ऐसे लोग उस समय यह नही समझ पाते की वे जो करने जा रहे है वह सही है की नही । क्योकी वे लोग किसी के द्वारा उकसाह दिए जाते है । इस तरह के लोगो के द्वारा उकसाने पर ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ भली प्रकार से समझ ‌‌‌गए होगे ।

शह देना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of shah dena in Hindi

दोस्तो आज के समय में अगर आप किसी तरह का काम करते हो तो आपको सफल बनाने के लिए आपका जो कोई उत्साह बढाता है वह सच में आपके साथ होता है । वैसे ज्यादातर माता पिता ही अपने बच्चे का काम के लिए उत्साह बढाते रहते है ।

अगर आप काम कर रहे हो और आपके माता पिता कहते है की इसी तरह से काम करोगे तो एक दिन जरूर सफल हो जाओगे तो इसका मतलब है की वे आपका उत्साह बढा रहे है । वैसे उत्साह बढाने के अनेको तरीके हो सकते है तो जब भी कोई व्यक्ति आपका उत्साह बढाने का काम करता है तो इसका मतलब है की वह आपको शह दे रहा है ।

मतलब वह आपको कह रहा है की आप अच्छा कर रहे हो और इसी को शह देना कहा जाता है । इसका मतलब हुआ की पूरे लेख के अनुसार shah dena muhavare ka arth – उत्साह बढाना होता है और लेख में यही समझाया जा रहा है ।

‌‌‌निचे कुछ मुहावरों की लिंक दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ऊंट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा मानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगारे बरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

आसमान से बातें करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

खाक में मिलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

‌‌आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

कान भरना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मेप्रयोग

हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌ अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

सौ सुनार की एक लुहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अपना हाथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अंत भला तो सब भला मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।