उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ udatee chidiya pahachaanana muhaavare ka arth – रहस्य की बात दूर से जान लेना या भांप लेना।

दोस्तो अगर कोई आपके मन मै क्या चल रहा है यह बता देता है या सही गलत का पहले ही पता चल जाता है तो उसके लिए कहा जाता है की यह तो उड़ती चिड़िया पहचा लेता है । उड़ती चिड़िया पहचानना  हर किसी के बस मे नही होता है । इसके लिए अनुभव होना आवश्यक होता है ।

अगर अनुभव न हो तो वह यह नही जान सकता की सामने वाला क्या चहाता है । ऐसे लोग इस संसार मे बहुत कम मिलते है । पर जो भी मिलते है वे अनुभवी तो होते ही है । ऐसे लोगो को आसानी से धोका नही दिया जा सकता है ।

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || udti chidiya pahachanana use of idioms in sentences in Hindi

  • ‌‌‌पुराने जमाने के लोग उड़ती चिड़िया को पहचानने मे देर नही लगाते थे ।
  • श्यामलाल उड़ती चिड़िया को पहचानना हर किसी के बस की बात नही होती है ।
  • अपनी मा की बाते सुनकर राधा बोली की माते अब मे बच्ची तो रही नही हूं जो उड़ती चिड़िया नही पहचानुगी ।
  • आज के जमाने मे हर कोई उड़ती चिड़िया नही पहचान सकता है ।
  • ‌‌‌श्यामलाल को धोका देना इतना आसान नही है वह तो उड़ती चिड़िया को भी पहचान सकता है ।

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी || udti chidiya pahachanana story on idiom in Hindi

‌‌‌एक गाव मे श्यामलाल नाम का एक किसान हुआ करता था । उसके पास किसी चिज की कमी नही थी जो भी चाहिए ‌‌‌होता वह उसके पास अवश्य आ ‌‌‌जाता था । पर वह जितना होता था उसी मे खुस रहा करता था । किसान के खेत मे बहुत ही ज्यादा फसल हुआ करती थी । इसके कारण हर कोई उसके खेत पर बुरी नजर रखता था ।

‌‌‌उसके खेत मे इतना ज्यदा फसल हुआ करती थी कि वह और उसका पुरा परिवार एक साल तक आराम से बेठ कर खा सकते थे । उसके परिवार मे उसकी पत्नी व एक बेटा था । श्यामलाल की एक खुबी थी की वह हर किसी के मन मै क्या चल रहा है आसनी से पता लगा सकता था । उसके खेत मे फसल अच्छी होने के कारण उसके गाव का सेठ उसके ‌‌‌खेत को खरीदना चहाता था ।

जिसके लिए वह कुछ भी कर सकता था । ऐक दिन की बात है श्याम लाल के घर मे सेठ जाकर कहने लगा की तुम्हारी जमिन मे बहुत ही अच्छी मिट्टी है जिसके लिए मुझे तुम्हारे खेत को खरीदना होगा वरना सरकार तुम्हारे खेत पर ‌‌‌कब्जा कर लेगी । क्योकी तुम्हारे पास इतनी ज्यादा जमिन नही ‌‌‌हो सकती है ।

‌‌‌यह सुनकर श्यामलाल बोला की ऐसे कैसे कब्जा कर सकती है यह जमिन तो मेरे बाप दादाओ के जमाने से मेरे पास है । चाहे कुछ भी हो जाए यह जमिन मै किसी को नही  दूगा और आपको भी नही दुगा । चहाए फिर मुझे कुछ भी करना पड जाए । श्यामलाल की बात सुनकर सेठ को बहुत ही दुख हुआ पर वह क्या कर सकता था ।

जब श्यामलाल ‌‌‌को पता चला की सेठ उसकी जमिन खरीदने के लिए उससे ऐसा कहा तो श्यामलाल को बहुत घुस्सा आया और कहने लगा की जब तक मै हूं तब तक यह जमिन किसी के बाप की भी नही हो सकती है । यह सुनकर सेठ वहा से चुप चाप चला गया और जाते समय सोचने लगा की मै किसी भी हालत मे इस जमिन को पाकर रहुगा ।

इस कारण सेठ ने पुलिस ‌‌‌वालो को कहा की आप मुझे श्यामलाल की जमिन दिला दोगे तो मै आपको कुछ पैसे दुगा । सेठ की बात सुनकर पुलिस वालो को लालच आ गया और वे उसका काम करने के लिए चल पडे ।

गाव मे जाकर सेठ के पुलिस वालो ने श्यामलाल ‌‌‌को जमिन ‌‌‌पर से घर हटाने के लिए कहा और कहा की यह जमिन पहले सरकारी जमिन थी और जब सरकार ने इसे ‌‌‌नही सम्भाला तो आपने इसे ‌‌‌अपने कब्जे मे ले लिया है । यह सुनकर श्यामलाल ने कहा की यह जमिन हमारी ही है आप लोग यहा से चले जाओ वरना अच्छा नही होगा ।

जब पुलिस वाले नही माने तो श्यामलाल ने एक आदमी को बुलाया जो उस पुलिस थाने का कमिश्नर था । उसे देखकर कर पुलिस वाले वहा से जाने लगे । जब कमिश्नर ‌‌‌ने पूछा की आप किसके कहने पर इसका खेत पर कब्जा करने के लिए यहा पर आए हो । तब पुलिस वालो के बालने से पहले ही श्यामलाल बोला की और कोन हो सकता है इस गाव का सेठ ही हो सकता है ।

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी

यह सुनकर कमिश्नर ने पुलिस वालो से पुछा की क्या यह जो कह रहा है यह सही है । अपने अपसर को देखकर पुलिस वाले घबराकर बोले ‌‌‌हां हमने सेठ के कहने पर ही ऐसा ‌‌‌करने के लिए यहा पर आ गए । तब कमिश्नर ने सेठ के साथ साथ पुलिस वालो को भी थाने मे ढाल दिया । और कमिश्नर ने कहा की श्यामलाल ने मुझे पहले ही कह दिया था कि सेठ कुछ ऐसा ही करेगा ।

यह तो उड़ती चिड़िया पहचानने मे ‌‌‌माहिर है और सेठ ने इससे ही पगा ले लिया । इस तरह से आप समझ गए हागे ‌‌‌इस कहानी से क्या तात्पर्य है ।

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे ‌‌‌पर निबंध || udti chidiya pahachanana essay on idioms in Hindi

साथियो आज के समय मे हर कोई तो इतना माहिर नही होता की वह यह बता सके की सामने वाले के मन मे क्या चल रहा है । पर कुछ लोग ऐसे होते है जो यह बता पाते है की सामने वाला क्या चहाता है । वह किस कारण से हमारे साथ ऐसा कर रहा है ।और आगे क्या करने वाला है ।

‌‌‌पर ऐसे लोगो की सख्या बहुत ही कम है । इन लोगो को बाहर से देखने पर कुछ भी नही पता चलता की वे हमारे बारे मे क्या जानते है पर वे जानते बहूत है पर वे यह भी जानते है की कब क्या बोलना है । सही समय आने पर ही वे बताते है की तुम क्या करने वाले हो मुझे पहले से ही पता है ।

‌‌‌इन लोगो से जितनी ज्यादा दुरीया हो उतना ही अच्छा रहता है । ऐसे लोगो को ऐसे ही कुछ नही पता चलता । इसके लिए उन्हे अभयास करना पडता है । इन लोगो की परस्थितिया ऐसे ही होती है की ये यह जानने मे पुरी तरह से सक्षम हो जाते है की सामने वाला क्या चहाता है । पर वे इस बात को अपनी जुबान तक नही आने देते। ‌‌‌इस तरह से आप समझ गए होगे की उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का क्या मतलब है ।

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे ‌‌‌का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of udti chidiya pahachanana in Hindi

वैसे जीवन में कोई छोटे तो कोई बड़े लोग होते है । मगर जो लोग बड़े होते है यानि उम्र में तो उन्हे हमारे से काफी ज्यादा अनुभव होता है । और इस बात के बारे में तो आपको पता ही होगा । तो ऐसे जो लोग होते है ‌‌‌वे अपने जीवन में कुछ ऐसी बातो के बारे में सिख चुके है जो की उन्हे अब यह सब आसान लगता है ।

 और ऐसी बातो के बारे में वे दूर से ही जान लेते है । जैसे की कोई रहस्य होता है । तो ऐसे अनुभवी लोग जो होते है वे दूर से ही इस रहस्य को जान लेते है । तो यह कोई बड़ी बात नही है हम कह नही सकते है ‌‌‌क्योकी यह असल में काफी बड़ी बात है ।

मुहावरो की दुनिया में इसे  रहस्य की बात दूर से जान लेना या भांप लेना कहा जाता है । और इस अर्थ पर एक अलग मुहावरा बना हुआ है । जो की उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरा होता है । तो इस बात का मतलब यह होता है की जो यह उड़ती चिड़िया पहचानने की बात होती है उस मुहावरे ‌‌‌का एक अलग ही अर्थ होता है  जो की बताता है की हस्य की बात दूर से जान लेने वाले व्यक्ति के लिए इस मुहावरे का प्रयोग होता है ।

वैसे सच बताए तो आज के जीवन में आपको ऐसे लोगो को देखना आसान नही है । क्योकी आज के लोगो की बुद्धि भ्रष्ट होती जा रही है ।वे ऐसी बातो की तरफ तो ध्यान तक नही देते है।

‌‌‌हालाकी इसका कारण क्या है यह तो हमे नही पता है । मगर ऐसा होता जरूर है ।

अब बात करे की इस मुहावरे का मतलब क्या है तो इसके बारे में हमने पहले ही इस लेख में आपको बता दिया है । और अच्छी तरह से समझाने का प्रयास भी किया है तो हमे आशा है की आपको लेख सब समझ में आ गया है।

क्या आप उड़ती चिड़िया पहचान सकते है, Can you recognize a flying bird? in Hindi

जी हां, अगर आप चाहे तो आप भी उड़ती चिड़िया पहचान सकते है । मगर यह कैसे होगा यह बताने से पहले आपको पता होना चाहिए की उड़ती चिड़िया पहचानना  का अर्थ क्या है जो कीलेख के माध्यम से अब तक आपको पता चल गया है ।

अब अगर आपको उड़ती चिड़िया पहचाननी है तो आपके पास इसके लिए अनुभव होना चाहिए । क्योकी अगर आपके पास काफी अनुभव होगा तभी आप उड़ती चिड़िया पहचान सकते है ।

इसके अलावा आपके पास कुछ ऐसा होना चाहिए जो की आपको दूसर से ही यह ऐसा सकेंत मिल जाए की वहां पर क्या हो रहा है । जैसे की मैं अपने जीवन में किसी रहस्य को छूपाने की कोशिश कर रहा हूं मगर ऐसे मे आपको इसके बारे में कुछ शंका हो जाती है तो आप इस रहस्य के बारे में जानने की कोशिश करेगे और कुछ ही समय में आप इसे जान लेगे तो इसका मतलब हुआ की आप उड़ती चिड़िया पहचानने में समक्षम है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।