आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ aankhon mein khatakna muhaavare ka arth  – चुभना या बुरा लगना ।

‌‌‌दोस्तो अगर कोई अच्छा कार्य कर रहा है जिसे देखकर दुसरे लोग जल रहे है या फिर किसी कि तुलना किसी और आदमी के साथ कि जा रही है तो उस आदमी को बहुत बुरा लगेगा की वह इतना अच्छा है जिसके कारण मेरी तुलना उसके साथ कि जा रहीहै ।

तो वह उस आदमी की आंखों मे खटकने लगेगा यानि उस आदमी को वह बुरा लगने ‌‌‌लगेगा । ‌‌‌इस तरह से हमारी अच्छाई के कारण भी हम किसी की आंखों मे खटकने लग जाते है । और उसे हम बुरे लगने लगते है जिससे उसे जब भी मोका मिलगा वह हमे बुरा साबित करने मे लग जाएगा ।

आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आंखों में खटकना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || aankhon mein khatakna use of idioms in sentences in Hindi

  1. ‌‌‌अपना काम करते देखकर मै मरे पडोसी की आंखों मे खटकने लगा हूं ।
  2. अपनी सोतेली मां की आंखों मे हमेशा से ही रीया खटकती रही है ।
  3. मुझे उपर चढते देखकर राहुत की आंखों मे मै खटकने लगा हूं ।
  4. ‌‌‌राजेश की नोकरी लग जाने पर उसकी काकी की आंखों मे वह खटकने लगा ।

‌‌‌आंखों मे खटकना मुहावरे पर कहानी ||  story on idiom aankhon mein khatakna in Hindi

एक समय की बात है महिपाल नाम का एक लडका किसी नगर मे रहा करता था । उसके घर मे उसकी मां व पिता के अलावा और कोई भी नही था । महिपाल का पिता बहुत ही गरीब था जिसके कारण उसके पडोसी उसे भला बुरा कह देते थे पर वह किसी से कुछ भी नही कहता था । महिपाल भी अपने पिता की तरह ‌‌‌हि था ।

वह भी किसी को कुछ नही कहता था । वह 10 ‌‌‌वी कक्षा पास था आगे नही पडा था । क्योकी उसके गाव मे इसके बागे की स्कुल नही थी आगे पढने के लिए दुसरे गाव मे जाना पडता था और महिपाल वहा पर जा नही सकता था क्योकी दुसरे गाव जाने के लिए बहुत पैसो की जरुरत पडती थी । इस कारण वह आगे की पढाई नही कर ‌‌‌सका ।

‌‌‌वह अपने घर ही रहकर पढाई करता था और नोकरी लगना चहाता था । उसके पडोसी की आंखों मे वह चुभने लगा था क्योकी उनके पडोसी को लगने लगा की वह नोकरी लग जाएगा और गाव के लोगो मे वह हमसे अमीर भी बन जाएगा । इस कारण उसके पडोसी उसे पढाई नही करने को कहते थे ।

उसे कहते थे की बेटे आगे पढाई तो करता नहीहै तो तैयारी करने से क्या होगा । तुम अपने पिता के साथ काम करने के लिए जाया करो । महिपाल ‌‌‌को रास्ता ‌‌‌भटकाने की सारी कोसीस कर रहे थे पर वह कहता की नही मुझे तो पढना अच्छा लगता है इस कारण ही मै पढता हूं । मेरे पिताजी भी यही चहाते है की मै नोकरी लग जाउ उनकी इंच्छा पूरी करना मेरा कर्तव्य है । जिसे मै पुरा करुगा ।

‌‌‌धीरे धीरे पुरे गाव को लगने लगा की महिपाल नोकरी लग जाएगा । इस कारण उसके दुश्मनो की आंखों मे वह और ज्यादा खटकने लगा । उसके पडोसी उसका बुरा चहाने लगे ।लोगो को कहने लगे की वह और नोकरी लग जाएगा वह तो रात ‌‌‌कुछ नही पडता है और लोगो को दिखाता है की वह पढ रहा है ।

इस तरह से वह हम लोगो को ‌‌‌बेवकुफ ‌‌‌बना रहा है । इस तरह से वे लोग उसे निचा दिखाने मे लगे रहते थे । एक दिन वह नोकरी का पेपर देने के लिए गया तो गाव के भी अनेक लडके गए थे । महिपाल के पडोसी भी उसके साथ गए थे । पेपर देकर वापस आते समय महिपाल के पडोसियो ने उससे पूछा की पेपर कैसा हुआ नम्बर आ जाएगा क्या ‌‌‌।

तब महिपाल ने कहा की लगता तो है की नम्बर पक्का आ जाएगा । इस तरह से बात करते हुए वे घर आए घर आते ही महिपाल के पडोसी ने अपने घर के लोगो से कहा की पेपर तो अच्छा नही गया पर महिपाल कह रहा था की पेपर अच्छा गया है वह तो यह भी कह रहा है की नम्बर आ जाएगा ।

यह सुनकर महिपाल के पडोसियो की ‌‌‌को भी लगा की वह सच कह रहा है पर वे इस बात को मानना नही चहाते थे । उसके पडोसी उसके बारे मे गलत बात फेलाने लगे उसकी बुराई करने लगे थे । लोगो को कहने लगे की महिपाल कह रहा था की पेपर मै उसे टिपाया भी था । तब तो लगता है की उसका नम्बर आ ही जाएगा ।

‌‌‌आंखों मे खटकना मुहावरे पर कहानी

जब महिपाल की नोकरी लग गई तो उसके पडोसी उसे कहने लगे की ‌‌‌नोकरी करने के लिए मत जाना जहा पर तुम्हारी नोकरी लगी है वह जगह अच्छी नही है । उसे किसी तरह से जाने से रोकने लगे थे तब जाकर महिपाल व उसके घर के लोगो को पता चला की हम तो इनकी आंखों मे खटक रहे है । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

आंखों मे खटकना मुहावरे पर निबंध || aankhon mein khatakna essay on idioms in Hindi

साथियो जब आप किसी को बुरे लगने लग जाते हो तो आप उसकी आंखों मे खटकने लग जाते हो । यानि आप उन लोगो की आंखों मे चुभने लग जाते हो जिसके कारण वे आपका बुरा चहाने लग जाते है । वे आपको बुरा साबित करने मे कोई भी कसर नही छोडते है ।

ऐसे लोग आपको उपर उठते हुए नही देख सकते है ‌‌‌यहा तक कि जब भी आपके याह कोई शुभ कार्य होता है तो वे विघन ढालने का काम करते है । वे आपको बुरा बताते है । ऐसे लोग चहाते है की आपकी कोई इज्जत ना हो । जिस तरह से आंख मे तिनका पड जाता है और आंख मे खुजली आने लग जाती है जिसके कारण दर्द होता है उससे भी अधीक बुरा लगता है ।

इस तरह के लोगो की कोई कमी नही है । इस तरह के लोगो का स्वभाव ही ऐसा होता है की वे किसी को अपने से उपर नही जाने देते वे चहाते है की जब हम भी उपर नही उठ सकते तो यह कैसे उठ सकता है ।

अगर आप किसी काम को करना ‌‌‌जानते है तो वे लोग अफवा फेलाते है की आपको ‌‌‌यह काम सही तरह से नही आता है जिससे आपके काम मे बाधा आ जाती है कुछ लोग आपसे काम कराते है कुछ लोग नही कराते है । इस तरह से आप ऐसे लोगो की आंखों मे चुभने लग जाते है । इस तरह से आप समझ गए होगे की आंखों मे चुभना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

आंखों में खटकना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aankhon mein khatakna in Hindi

दोस्तो आंखो में खटना तो सभी ने सुन रखा है मगर जब इसके मतलब की बात आती है तो बहुत से लोगो को पता नही होता है । वैसे आपको बता दे की इस बारे में हमने आपको पहले भी बताया था और एक बार फिर से बता दे की इसका अर्थ होता है चुभना या बुरा लगना ।

जैसे की ‌‌‌अगर बात करे पुलिस की तो उन्हे हमेशा गुन्हा करने वाले लोग बुरे लगते है । तो यह कह सकते है की पुलिस की आंखो में गुन्हेगार हमेशा चुभते रहते है । और इसी तरह से इस समाज में बहुत कुछ ऐसा होता है जो की हमेशा चुभता रहता है और आपके जीवन में और हमारे जीवन में भी बहुत से ऐसे लोग है जो की आंखो में खटकते ‌‌‌रहते है ।

‌‌‌वैसे दोस्तो आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है जो की दूसरो को देख कर ईर्ष्या करते है और ऐसे लोग जब उन लोगो को देखते है जिनसे वे ईर्ष्या करते है तो वह आंखो में खटकने लग जाता है ।
इसी तरह से बहुत से लोग है जो की एक दूसरे की आंखो में खटकते रहते है और आप इस बारे में समझ सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।