मुँह में खून लगना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

मुँह में खून लगना मुहावरे का अर्थ muh me khoon lagana muhavare ka arth – किसी चिज की आदत पडना

‌‌‌दोस्तो जब शेर अपना शिकार करता है तो शिकार के कारण से उसके मुंह मे रक्त चला जाता है । जिसके कारण से उसे शिकार बडा ही स्वादिष्ट लगता है । जिससे वह बार बार शिकार करना चाहता है । साथ ही उसे भुख लगने पर उसे अपने पहले ‌‌‌का शिकार याद आ जाता है और वह फिर अपने शिकार की तलाश मे चला जाता है । और ‌‌‌जब उसे अपना शिकार मिल जाता है तो वह पहले की तरह ही उसे मार कर खा जाता है । ‌‌‌यह शेर अपने जीवन में बार बार करता है ।

इसी तरह से मनुष्य अपने अनेक कार्य करता है जिनके कारण से वह भी उन्हे बार बार करना चाहता है और उन कार्यो को बार बार करता है । इस तरह से जब मनुष्य बार बार कोई कार्य करता है तो उसे लत पडना या आदद पडना कहा जाता है । क्योकी शेर भी बार बार शिकार कर कर खुन पीता है तो ‌‌‌उसे खून पीने की तल पड जाती है ‌‌‌और लत पडने को ही आदद पडना कहा जाता है । इस कारण से जब मनुष्य कोई कार्य बार बार करता है तो इसे मुँह में खून लगना कहा जाता है जिसका अर्थ आदद पडना होता है ।

मुँह में खून लगना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

मुँह में खून लगना  मुहावरे का वाक्य में प्रयोग muh me khoon lagna muhavare ka vakya mein prayog

  • वर्तमान मे भ्रष्टाचार इस तरह से बढ रहा है की हर कोई घुस खा कर ही काम करता है जैसे मानो उनके मुंह मे खूल लग गया हो ।
  • रामकिसन बडी इमानदारी से अपना काम कर रहा था मगर एक बार किसी से काम करने के पैसे ले लिए तब से वह पैसे लिए बिना किसी का काम नही करता ‌‌‌है जैसे मानो की उसके मुंह मे खून लग गया हो ।
  • एक बार गुंडे कालू से डर महेश ने उसे पैसे दे कर पिछा छुटा लिया मगर जब कालू गुंडा बार बार आने लगा तो महेश को समझ मे आ गया की इसके मुंह में खून लग गया है ।
  • जनाब हरीदेव बडा ही इमानदार आदमी है वह किसी से किसी प्रकार की ‌‌‌घूस नही लेता है क्योकी उसे ‌‌‌पता है की एक बार घूस लेने के बाद मे मुंह मे खून लगते देर नही लगेगी ।
  • राजवीर को जब उसके दोस्तो ने शराब पिला दी तब वह बहुत ही उदास हुआ मगर उस दिन के बाद मे वह रोजाना शराब पीने लगा है जैसे मानो की मुंह मे खून लग गया हो ।
  • डायन चुडेल ने जब से गाव के एक व्यक्ति ‌‌‌का खून पिया है तब से वह रोजाना गाव ‌‌‌के किसी न किसी व्यक्ति को मार ही देती है जैसे मानो की उसके मुंह में खून लग गया हो  ।

मुंह मे खून लगना मुहावरे पर कहानी muh me khoon lagana muhavare par kahani

एक समय की बात है किसी नगर मे एक बुडिया रहा करता था । बुडिया के घर मे उसका एक बेटा व उसका बेटा रहा करता था । इसके अलावा उस घर मे और कोई नही रहता था । बुडिया बहुत ही ‌‌‌शांत स्वभाव की थी और किसी के डराने पर आसानी से डर जाती थी ।

मगर इसी के विपरीत बुडिया का बेटा था जो बहुत ही निर्दय था वह किसी चिज के लिए लडाई करने को तैयार हो जाता था । इस तरह के व्यक्ति को जब मालूम पडा की वह बहुत ही कमजोर हो रहा है तो उसने इस बारे मे डॉक्टर से बात की ।

तब डॉक्टर ने ‌‌‌उसे बताया की तुम्हारे शरीर का पूरा रक्त खराब हो चुका है क्योकी उसमे वायरस फिर रहा है जो आने वाले समय मे कैंसर का कारण बन कर तुम्हारे पूरे शरीर को नष्ट कर सकता है । यह सुन कर वह बुडिया का बेटा घबरा गया । मगर फिर उसने इसका इलाज डॉक्टर से पूछा ।

गिरगिट की तरह रंग बदलना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

भृकुटि तन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

पेट में चूहे दौड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

काम चांदी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

फलना फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

तब डॉक्टर ने कहा की इसका एक ही इलाज है की ‌‌‌तुम्हे अपने शरीर का पूरा रक्त निकाल कर दूसरा भरना होगा । डॉक्टर के ऐसा कहने पर बुडिया का बेटा घबरा गया । जिसके कारण से डॉक्टर ने उसे काफी समझाया । मगर वह नही समझा बल्की अपने घर मे आकर एक कमरे में बंद हो गया ।

जब इस बारे मे उसने अपने बेटे को बताया तो वह भी डर गया और सोचने लगा की अगर ‌‌‌मेरे पिता को कुछ हो गया तो मेरा क्या होगा । उस समय बुडिया का पोता पढा लिखा था जिसके कारण से उसे पता था की  इसका इलाज कैसे होगा ।

इस कारण से उसने तुरन्त अपने पिता को एक सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवा दिया । जिसके बाद मे उसका इस बीमारी का इलाज शुरू हो गया था । मगर जब बुडिया का पोता डॉक्टर से ‌‌‌बात करने के लिए उसके पास गया तो ‌‌‌डॉक्टर ने उससे कहा की रक्त तो तुम ब्लड बैंक से ले लेना मगर ।

इतना सुन कर बुडिया का पोता बोल पडा की मगर क्या । तब डॉक्टर ने कहा की बेटा तुम्हे अपने पिता का इलाज करवाना है तो कुछ लगेगा । इतना सुन कर वह समझ गया की डॉक्टर पैसो की बात कर रहा है । तब उसने ‌‌‌डॉक्टर को पैसे लाकर देने का वादा किया ।

मगर डॉक्टर सातिर था जिसके कारण से उसने कहा की बेटा मुझे यह काम करते हुए बहुत वर्ष बित गए है तुम्हे पहले ही पैसे देने होगे । यह सुन कर बुडिया के पोते को लगा की इनका इलाज करवाना जरूरी है और पैसे देने से कुछ नही होगा वे तो मैं वापस कमा लूगा ।

ऐसा सोच ‌‌‌कर उसने डॉक्टर को पैस दे दिए । जिसके कारण से डॉक्टर इलाज करने लगा था । जब डॉक्टर ने रक्त बैंक से रक्त मगवाया तो बुडिया का ‌‌‌पोता अपने पिता के लिए रक्त लाने के लिए चला गया । मगर जैसे ही ब्लड बैंक मे पहुचा तो उसने भी कहा की नही पहले कुछ देना होगा ।

तब उसने कहा की यह सरकारी अस्पताल है इसमे ‌‌‌पैसे नही लग सकते है । तब ब्लड बैंक वाले ने रक्त देने से मना कर दिया । यह सुन कर बुडिया का पोता समझ गया की यह रक्त पैसे लेकर ही देगा । जिसके कारण से उसने पैसे दे दिए मगर साथ ही कहा की लगता है की तुम लोगो को घूस लेते हुए मुंह मे खून लग गया है ।  

यह सुन कर ब्लड बैंक वाला हंसने लगा और कहा की ‌‌‌हां ऐसा ही है। इस तरह से फिर उसे जाकर रक्त मिला जिसके कारण से उसके पिता का इलाज हो सका । इलाज हो जाने के बाद मे बुडिया का बेटा और पोता दोनो अपने घर चले गए । तब तक गाव के लोगो को भी इस बारे मे पता चल गया था ।

जिससे गाव के लोग उससे मिलने के लिए आने लगे थे । उस गाव मे पुलिस वाले भी थे साथ ‌‌‌ही बडी ‌‌‌पोस्ट पर काम करने वाले भी रहा करते थे । जब उन्हे पता चला की सरकारी अस्पताल मे घुस लेकर काम कर रहे है तो उन्होने उन्हे पकडने की ठान ली ।

मुंह मे खून लगना मुहावरे पर कहानी muh me khoon lagana muhavare par kahani

क्योकी उन्हे पता था की वे पैसे बहुत समय से ले रहे है जिसके कारण से पैसो को देखने मात्र उन्हे ऐसे लगता है जैसे वे आसमान मे पहुंच गए हो । इस तहर से उन ‌‌‌पुलिस वालो ने घूस लेते हुए उन दोनो को रंगे हाथो पकड लिए । तब ‌‌‌डॉक्टर और उस ब्लड बैंक वाले ने कहा की साहब हमने एक बार पैसे लिए थे ।

उसके बाद मे हमारे मुंह मे खूनलग गया जिसके कारण से ही आज हम घूस लेते हुए पकडे गए । ऐसा सुन कर पुलिस वालो को पता चला की जब किसी व्यक्ति को किसी चिज की ‌‌‌बुरी लत या ‌‌‌बुरी आदद ‌‌‌पडती है तो वह कभी न कभी पकडा ही जाता है क्योकी वह अपनी इस आदद से बच नही सकता है। इस तरह से यह कहानी पूरी होती है और इस मुहावरे का अर्थ कहानी से देख सकते है।

मुंह मे खून लगना मुहावरे पर निबंध muh me khoon lagana muhavare par nibandh

साथियो आपने उपर दी गई कहानी मे पढा की किस तरह से एक बार घूस लेने के बाद मे वे बार बार धूस लेते गए और ‌‌‌एक दिन वे दोनो पकडे गए थे । इस तरह से पकडे जाने का कारण उनकी यही आदत थी जो वे घूस लेने से बच नही सके ।

इसी तरह की आदद मनुष्य के जीवन मे एक ही नही है बल्की बहुत सी आदते है जो वे बार बार करते है । इस तरह से बार बार किए जाने वाले उन कार्यो की आदद के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ‌‌‌अर्थात् इस मुहावरे का अर्थ किसी कार्य की आदद पडना होता है ।

मुँह में खून लगना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of muh me khoon lagana in Hindi

दोस्तो कहते है की अगर घर मे किसी कुत्ते को पाला जाता है तो उसे कभी भी खून वाला भोजन नही करने देना चाहिए। क्योकी अगर उसे खून वालाभोजन करने दिया गया तो फिर वह उसी भोजन को करना चाहेगा और उसे इसकी आदत पड़ जाएगी ।

और यह एक ऐसी बात है जिसे आप आसानी से समझ सकते है ।

और इस बात का मतलब यह होता है की अगर किसी के मुंह में खून लग जाए तो उसे उसी चिज की आदत पड़ जाती है और इसी से आप शायद समझ गए है की muh me khoon lagana muhavare ka arth – किसी चिज की आदत पडना होता है।

अब अगर कही पर किसी चिज की आदत पड़ने की बात होती है तो वहां परभी इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है जो की आप काफी आसानी से समझ सकते है।

very very most important hindi muhavare

टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग

कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी

ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

चार चाँद लगाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

झक मारना का अर्थ व वाक्य व निबंध

जी चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काठ का उल्लू मुहावरे का मतलब व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

चौकड़ी भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

छाती पर मूँग दलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठोकर खाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गांठ बांधना का मतलब और वाक्य व कहानी

जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ व वाक्य‌‌‌ मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

गर्दन पर सवार होना का अर्थ और वाक्य व कहानी

घी के दिए जलाना मुहावरे का मतलब व कहानी व वाक्य मे प्रयोग

रंगा सियार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कंधे से कंधा मिलाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सावन हरे न भादों सूखे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सठिया जाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हजामत बनाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ बटाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

हक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खींचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।