बगलें झाँकना का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

बगलें झाँकना मुहावरे का अर्थ bangle jhankna muhavare ka arth – इधर उधर देखना या उत्तर होने पर इधर उधर देखना

दोस्तो अंग्रजी शब्द बगलें का अर्थ मकान से होता है । जिसके अन्दर आज मनुष्य रहता है । और झांकने का अर्थ उसे देखने से होता है ।‌‌‌ जब कोई व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति से कुछ प्रशन पूछता है तो वह उन प्रशनो के उत्तर ढूंढने लग जाता है मगर जब उसे उन प्रशनो के उत्तर नही मिलते है तो वह बगले को झांकने लग जाता है यानि बगलें को चारो और से देखने लग जाता है ।

तब समझ जाना चाहिए की इसे इन प्रशनो ‌‌‌के उत्तर का पता नही है । ‌‌‌ ‌‌‌इसी तरह से जब ‌‌‌किसी व्यक्ति उत्तर न आने पर इधर उधर देखने लग जाता है उसी समय इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की यह तो बगलें झांक रहा है ।

बगलें झाँकना का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

बगलें झाँकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग bangle jhankna muhavare ka vakya me prayog

  • ‌‌‌जब चाचाजी ने रामलाल से पूछा की तुमरा बेटा कितना कमाता है तो रामलाल बगलें झाकने लगा क्योकी उसका बेटा बिल्कुल भी नही कमाता था ।
  • IAS interview मे जब सुरज से सवाल जबाब हुआ तो वह बगले झाकने लगा जिसके कारण से उसे अधिकारियो ने कहा की यहां पर बगलें झांकने वालो को नोकरी नही मिलती ।
  • ‌‌‌गाव मे बिमारी के इलाज के लिए जब गाव के लोगो से सहयोग मागा गया तो सभी बगलें झांकने लगे ।
  • साहब ये लोग तो बगलें झांक रहे है ये हमारी मदद कैसे करेगे ।
  • सुरज से जब अधिकारी ने गुन्हेगारो की रीपोट मागी तो वह बगलें झाकने लगा क्योकी उसने अभी एक भी गुन्हेगार को पकडा नही था ।
  • सरपंच गाव के विकाश के नाम पर रूपय उठा कर खां गया मगर जब गाव के लोगो को इस बारे मे पता चला तो वे सरपंच से सवाल जबाब करने लगे जिसके कारण से सरपंच बगलें झाकने लगा ।
  • अगर ‌‌‌तुम्हे प्रशन के उत्तर का पता नही है तो सिधे सिधे बता दो ना इस तरह से बगलें झाकने से क्या होगा ।
  • दसवी कक्षा का पेपर देख कर सुसिला बगलें झांकने लगी ।
  • पहले से पढाई कर कर आई नही और जब पेपर मे प्रशनो को पढा तो बगलें झाक रही हो ।
  • आईआईटी का पेपर देकर घर लोटा रमेश से जब उसके पिता ने प्रशन के ‌‌‌उत्तर पूछे तो रमेश बगलें झांकने लगा ।

बगलें झाँकना मुहावरे पर कहानी bangle jhankna muhavare par kahani

एक समय की बात है किसी नगर मे एक सेठ रहा करता था । जिसके घर मे उसकी पत्नी और उसका एक बेटा रहा करता था । सेठ के बेटे का नाम गुलचंद था। सेठ नाम का ही सेठ था क्योकी वह इतने ही पैसे कमा पता था की उसका घर आसानी से चल ‌‌‌जाता था । ‌‌‌फिर भी उसने गुलचंद को पढाया लिखाया ताकी वह पढ लिख कर कोई बडा आदमी बन सके ।

मगर गुलचंद पढाई में बहुत ही कंमजोर था । जो उसके पिता को दिख नही रहा था बल्की वह तो उसे जबर्दस्ती पढाई करवाने लगा था । जिसके कारण से गुलचंद पढाई करता रहा था । जब गुलचंद पढाई करते हुए बडा हो गया तो सेठ ने उसे नोकरी की ‌‌‌तैयारी करने को कहा । अपने पिता की बात सुन कर गुलचंद नोकरी की तैयारी करने मे लगा था ।

साथ ही अब वह स्वयं भी चाहने लगा था की वह कोई अच्छी जोब मे लग जाए तो उसकी Life सेटल हो जाए । ऐसा सोच कर वह नोकरी की तैयारी करने लगा था । उसने कई वर्षो तब railway मे नोकरी की तैयारी करता था । ‌‌‌मगर वह जब भी ‌‌‌पेपर देने के लिए जाता तो उसे कुछ नही आता था।

लकीर पीटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कलंक का टीका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है

जब तक सांस तब तक आस का मतलब क्या होता है और वाक्य में प्रयोग

हाथों हाथ लेना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जैसे को तैसा मुहावरे का अर्थ और वाक्य

जिसके कारण से पूरे समय वह परिक्षा कमरे को झांकते रहता था । इस तरह से कई दिनो तक चलता था । मगर एक दिन सेठ को इस बारे मे पता चलने लगा था । तब सेठ ने उसे समझाया की बेटा अगर नोकरी लग जाएगा तो तुम आराम से पैसे कमा पाओगे । इस तरह से कह कर सेठ उसे नोकरी ‌‌‌का लालच देने लगा था ।

जिसके कारण से वह नोकरी की तैयारी करने मे जोरो सोरो से जुट गया । इस तरह से पढाई करने के कारण से गुलचंद की नोकरी रेलवे मे लग गई थी । मगर जब उसके चाचे के लडके को इस बारे मे पता चला तो उसने कहा की गुलचंद तुम रेलवे मे नोकरी कर कर क्या करोगे वहा पर तुम्हे दिन भर काम करना होगा ‌‌‌। इससे बेस्ट नोकरी तो मेरी है ।

उस समय गुलचंद के चाचे का लडका बैंक मे काम करता था । इस कारण से गलचंद ने उसकी बाते सुनी तो उसे भी लगा की रेलवे मे कोई भी इज्जत नही है । ऐसा सोच कर वह फिर बैंक की तैयारी मे लग गया । और रेलवे की नोकरी को ऐसे ही छोड दिया था । तब उसके पिता ने कहा की बेटा जब तक ‌‌‌तुम्हे बैंक मे नोकरी नही मिल जाती तुम रेलवे मे काम कर लो ।

मगर वह नही माना क्योकी उसके चाचे का लडका बडा ही सानदार तरह से दिखावा करता था । साथ ही गाडी मे जाता था ‌‌‌और गाडी मे आता था । यह देख कर गलचंद भी उसकी तरह बनने मे लगा रहा । इस तरह से बैंक की नोकरी मे भी वह एक ‌‌‌बार विफल हो गया ।

मगर अगली बार ‌‌‌उसने बैंक का पेपर तोड लिया । अब उसका इंट्रव्यू बचा था जिसके कारण से गुलचंद अपने चाचे के लडके से बात कर रहा था । तो उसने कह दिया की वह उसे इंट्रव्यू मे आसानी से पास करवा देगा । ऐसा सुन कर गुलचंद ने फिर पढाई करनी बंद कर दी थी । तब उसके पिता ने कहा की बेटा तुम अपनी तैयारी कर लो दूसरो ‌‌‌के भरोष मे मत रह जाना ।

मगर हुआ यह क्योकी गुलचंद अपने चाचे के लडके के भरोषे मे बिना तैयारी के इंट्रव्यू देने के लिए चला गया । जिसके कारण से जब अधिकारीयो ने उससे प्रशन पूछे तो उसे उनका उतर नही आ रहा था । जिसके कारण से वह इस इंट्रव्यू रूम को देखने लगा था । यह देख कर अधिकारी समझ गए की इसे ‌‌‌कुछ भी पता नही है ।

जिसके कारण से फिर अधिकारीयो ने उससे बहुत ही साधारण प्रशन पूछे मगर उसे उनका भी उत्तर नही आ रहा था बल्की वह अब भी इधर उधर देखर रहा था । तब अधिकारी ने गुलंचद से कहा की कुछ तैयारी कर कर आए हो की ऐसे ही आ गए हो । क्योकी हम जब भी तुम्हें प्रशन पूछते है तो तुम बगलें झाकने लग ‌‌‌जाते हो ।
अधिकारीयो की यह बात सुन कर भी गुलचंद कुछ नही बोला जिसके कारण से अधिकारियों ने उसे इंट्रव्यू से निकला दिया । जब गुलचंद अपने घर गया तो उसके पिता ने पूछा की क्या हुआ, इंट्रव्यू में पास हो गए थे क्या । तब उसने कुछ नही कहा जिसके कारण से सेठ आसानी से समझ गया की जरूर कुछ बात‌‌‌ हुई होगी ।

बगलें झाँकना मुहावरे पर कहानी bangle jhankna muhavare par kahani

तब सेठ ने अपने बेटे से पूछा की तुमने उनके प्रशनो का सही तरह से जबाब तो दिया था की बेठे बेठे बगलें झांक रहे थे । यह सुन कर गुलचंद ने कहा की मैंने तो सारे सवालो के जबाब दिए मगर उन्होने मुझे फिर भी निकाल दिया ।

यह सुन कर सेठ ने कहा की बेटा मुझे पता है क्या हुआ होगा । मैंने पहले ही ‌‌‌कहा था की किसी की बातों का विश्वास मत करना । इतना सुन कर गुलचंद अपने कमरे मे चला गया । वहा जाकर वह सोचने लगा की अगर उस दिन वह रेलवे मे नोकरी कर लेता तो आज उसे इस तरह से परेशान होने की जरूरत नही पडती ।

इस तरह से वह ‌‌‌पहले की गई गलती के बारे मे सोच सोच कर दूखी हो रहा था । इस तरह से गुलचंद को नोकरी ‌‌‌नही मिल पाई । अब आपको इस कहानी से पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

बगलें झांकना मुहावरे पर निबंध bangle jhankna muhavare par nibandh

साथियो कुछ लोग जब भी किसी के घर मे जाते है तो उनके घर को बडी ही गोर से देखने लग जाते है । साथ ही कुछ लोग बात करते समय दूसरो के घरो को देखते है की किसने अपने घर को किस तरह से सजा ‌‌‌रखा है । इस तरह से ‌‌‌देखने को ही बगलें झाकना कहा जाता है । साथ ही अध्यापक जब विधार्थी से कोई प्रशन पूछता है तो वह या तो प्रशन का उतर दे देता है मगर जब उसे उतर नही आता है तो वह कलाश रूप को इधर उधर देखता है ।

जिसके कारण से उत्तर न आने पर इधर उधर देखने पर भी इस मुहावरे का प्रयोग होता है । इस तरह ‌‌‌से संक्षिप्त में कह सकते है की इस मुहावरे का अर्थ उत्तर न होने पर इधर उधर देखना या इधर उधर देखना होता है ।

बगलें झाँकना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of bangle jhankna in Hindi

दोस्तो यहां पर जिस बगले शब्द का प्रयोग किया जा रहा है वह मकान को देखने के बारे में नही होता है । हालाकी आप ऐसा समझने के लिए मान सकते है । दरसल इधर उधर देखना ही इसका अर्थ होता है जो की आपने उपर जो कुछ पढा है उसके माध्यम से समझ गए है ।

और जब आप इधर उधर देखते है चाहे फिर किसी भी कारण से देखते हो तो उस समय इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

दरसल दोस्तो मुहावरा जो होता है उसका वही पर प्रयोग होता है जहां पर मुहावरे का अर्थ निकलता हो ।

दोस्तो आपको बता दे की यह जो मुहावरा है वह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है क्योकी इस मुहावरे को पीछले कुछ वर्षों में बार बार एग्जामों में पूछा जाता है और इसका मलतब हुआ की यह आपके लिए उपयोगी है ।

very very most important hindi muhavare

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अंगूर खट्टे होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अँधेरे घर का उजाला मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

इधर की उधर करना का अर्थ व निबंध व वाक्य मे प्रयोग

कलेजे का टुकड़ा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

उल्लू बनाना का मतलब और वाक्य मेप्रयोग

best hindi muhavare list

टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग

कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी

ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।