दबे पाँव आना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

दबे पाँव आना मुहावरे का अर्थ dabe pav aana muhavare ka arth – बिना आहट किए आना या चुप चाप आना

दोस्तो आप लोगो को यह तो पता ही होगा की चोर जब चोरी करने के लिए आता है तो वह बिलकुल भी आवाज नही करता है । यानि वह चुप चाप आता है । उसी तरह से जब कोई व्यक्ति बिना आहट या आवाज ‌‌‌किये आता है तब उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जलाता है की यह तो दबे पाँव आ गया है ।

दबे पाँव आना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • रात को दबे पाँव घर मे जाना क्योकी घर के लोग सो रहे है ।
  • इस तरह से दबे पाँव क्यो आ रहे हो तुम कोई चोर थोडे हो ।
  • अपने घर मे कभी दबे पाँव नही जाना चाहिए ।
  • आजकल चोर दबे पाँव आकर चोरी करते है और किसी को पता  भी नही चलता जरा सावधान रहना ।
  • ‌‌‌सेठ ‌‌‌के घर मे दबे पाँव जाकर प्रशांत ने हमारे घर के कागजात चुरा कर ले आया और सेठ को पता भी नही चला ।
  • पुलिस को कैसे पता चलता वह दबे पाँव जो आया था ।
  • महावीर ने दबे पाव आकर अपराधी को फरार कर दिया और पुलिस सोती रह गई ।
  • अगर इसी तरह से काम करोगे तो कोई दबे पाँव आकर चोरी कर लगा ।

दबे पाँव आना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक चोर रहता था ।  चोर बहुत ही सातीर था वह जब भी कही पर चोरी करने के लिए जाता तो लोगो को एहसास तक नही होता की हमारे घर मे चोरी हो गई है ।

चोर चोरी करने के बाद तिजोर बिलकुल वैसे ही वापस जड देता था । जिसके कारण जब तक कोई उसे खोल न ले तब तक उसे पता नही ‌‌‌चलता की हमारे घर मे चोरी हो गई है । इस कारण से जब वह कही पर चोरी करने के लिए जाता तो वह पहले देखता की इस घर मे लोग सो गए है की नही । जब घर के सभी लोग सो जाते है तो वह दबे पाँव घर मे जाता और घर का सारा रुपया चुराकर ले जाता था ।

दिल बाग बाग होना मुहावरे का मतलब व वाक्य और कहानी

आसमान टूट पडना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

तिलमिला उठना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग व निबंध

ठन ठन गोपाल का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग और कहानी

जमीन पर पाँव न पड़ना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जिस घर मे चोरी होती वे लोग जब उनको पैसो की जरुरत पडती तो वे अपनी ‌‌‌तिजोरी खोलते है । तब उन्हे पता चलता की इसमे तो पैसे है ही नही । तब वे लोग सोचने लग जाते की हमारे पैसे आखिर गये कहा । किसी को भी कुछ समझ मे नही आता था की पैसे कहा जाते है ।

इस कारण से जिस गाव मे चोर रहा था और जहां पर चोर चोरी करता था । उस गाव मे कुछ लोग कहते की चोरी हो गए और कुछ लोग कहते की ‌‌‌भूत ने गायब कर दिए है । इस तरह की बातो मे भूत ने गायब कर दिए यह ज्यादा लोग मानते थे ।

क्योकी उनका मानना था की चोर अगर पैसे चुराने के लिए आता तो किसी को तो पता चल जाता था । ‌‌‌इसी तरह से एक बार की बात है जिस गाव के वह चोर रहता था । उसी गाव मे एक धनवान सेठ रहता था । जिसके पास पैसो की कोई कमी नही थी ।

इस कारण से उस चोर ने ‌‌‌सेठ के पैसे चुराने की योजना बना ली थी । और एक दिन जब सेठ रात को सो रहा था । तब वह चोर सेठ के घर मे जा पहुंचा । वहां पर जाकर चोर ने देखा की सेठ ‌‌‌तिजोरी पर हाथ रख कर सो रहा है और उसके पास उसकी पत्नी भी नही है ।

तब उस चोर ने बड़ी सावधानी के साथ उस ‌‌‌तिजोरी को पिछे से तोड दिया और सारे पैसे निकाल कर ‌‌‌उस किजोरी को पिछे से वापस बंद कर कर वह वहां से चला गया था । जब शुबह हुई तो सेठ ‌‌‌की आखे खुली । तब उसे पता नही था की उसके पैसे चोरी हो गए है ।

इस बात का उसे जब पता चला जब एक आदमी उससे पैसे उधार लेने के लिए आया था । तब उसने देखा की उसकी तिजोरी मे एक फुटी कोडी भी नही है । यह जानकर सेठ बहुत हेरान ‌‌‌हुआ । उसे समझ मे नही आया की पैसे कहां गए ।

तब सेठ ने पैसे चोरी होने की ‌‌‌रिपोट पुलिस को दे दी थी । सेठ ‌‌‌ने पुलिस से कहा की वह चोर दबे पाँव आया और पैसे चुरा ले गया । सेठ के पैसे गए थे इस कारण से पुलिस ने भी उसका साथ दिया और उस चोर को पकडना चाहा ।

एक दिन की बात है जब वह चोर किसी के घर चोरी करने के लिए गया तो वापस जाते समय पुलिस ने उसे पकड लिया था । ‌‌‌जब पुलिस ने उसे पकडा और उससे चोरी का सच ‌‌‌उगलवाने लगे । ‌‌‌तब उस चोर ने मना कर दिया और कहा की मैने सेठ के घर मे चोरी नही की मै तो आज ही चोरी करने के लिए गया था ।

जब रात हो गई तो चोर पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया था । अगले दिन जब पुलिस चोकी पर गाव के लोग और सेठ आया तो उन्हे पता चला की चोर यहां ‌‌‌से भी भाग गया है और किसी को भी पता नही चला ।

इस तरह से लोगो को एक बात समझ मे आ गई की चोर दबे पाँव आता है और किसी को पता नही चलता है । इस कारण से उस गाव का कोई भी व्यक्ति अपने पास पैसे नही ‌‌‌रखने लगा था । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस कहानी से मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌दबे पाँव आना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आप लोग यह भली प्रकार से जानते ‌‌‌हो की जो भी कोई गलत होता है वह हमेशा दबे पाँव कही पर जाता है । इसी तरह से जब कोई व्यक्ति चाहे किसी भी कारण से कही पर बिना आवाज किए जाता है तक उसे दबे पाव जाना ही कहा जाता है ।

जिस तरह से एक चोर बिना सोर किय कही पर जाता है ‌‌‌बिलकुल उसी तरह से । इस तरह के लोगो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की वह दबे पाँव आता है ।

इस मुहावरे का प्रयोग उन लोगो के लिए ही किया जाता है जो कही पर बिना आवाज किए आते ‌‌‌या जाते  है । बल्की उन लोगो के लिए नही किया जाता है जो आवाज कर कर कही पर आते ‌‌‌या जाते  हो ।

साथ ही ‌‌‌अगर किसी को बिना आवाज किय कही पर बुलाया जाता है तब उससे कहा जाता है की दबे पाँव आना किसी को पता न चल जाए । इस तरह से आप यह समझ गए होगे की दबे पाँव आना मुहावरे का अर्थ चुप चाप आना होता है ।

दबे पाँव आना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of dabe pav aana in Hindi

जब भी इस मुहावरे की बात की जाती है तो हमे चोर की याद आ जाती है । दरसल चोर ही वह होता है जो की dabe pav आकर चोरी करता है ओर किसी को पता तक नही चलता है ।

इसका मतलब हुआ की चोर बिना आहट यानि आवाज किए आता है और वह चुप चाप आकर चोरी कर कर ले जाता है और किसी को यह पता तक नही चलता है । ओर शायद आप इस बात को समझ सकते है ।

तो अब आप यह समझे की दबे पांव चोर आता है और चोर के लिए ऐसा इस कारण से कहा जाता है क्योकी वह चोरी करने के लिए बिना आहट किए या चुप चाप आता है और इसी बात के आधार पर आप यह समझ सकते है की dabe pav aana muhavare ka arth – बिना आहट किए आना या चुप चाप आना होता है ।

‌‌‌निचे कुछ मुहावरों की लिंक दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

आँखें चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगारे बरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

आसमान से बातें करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

खाक में मिलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

‌‌आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

कान भरना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मेप्रयोग

हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌ अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

सौ सुनार की एक लुहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अपना हाथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अंत भला तो सब भला मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध